दुर्ग

परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
02-May-2025 5:01 PM
परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 मई।
बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर खुर्सीपार स्थित आईटीआई के पीछे भगवान परशुराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन परशुराम सेवा समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ।  गत वर्ष स्थापित भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में सकल ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे थे, जबकि अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने की।  विशिष्ट अतिथियों में शंकराचार्य एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आई.पी. मिश्र एवं शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संचालक संजय ओझा उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ परशुराम सेवा समिति के संयोजक पीयूष मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए हुआ।  अपने स्वागत भाषण में श्री मिश्रा ने भगवान परशुराम जी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल ब्राह्मणों के आराध्य नहीं, बल्कि सम्पूर्ण सनातन धर्म के ध्वजवाहक थे। उन्होंने वामपंथियों द्वारा फैलाए गए उस भ्रांतिपूर्ण विचार का खंडन किया जिसमें कहा गया कि भगवान परशुराम ने 21 बार क्षत्रियों का संहार किया।  श्री मिश्रा ने स्पष्ट किया कि भगवान परशुराम ने उन शासकों का विनाश किया जो समाज का शोषण करते थे, जबकि धर्म और न्यायप्रिय शासकों को भूमि दान में देकर स्वयं कभी शासन नहीं किया। 

सरयूपारी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा एवं संजय ओझा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।  प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज का कर्तव्य है कि वह समाज को शिक्षा प्रदान कर उसे उचित दिशा में अग्रसर करे। 

 

मुख्य अतिथि  संतोष पांडे ने भगवान परशुराम के जीवन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज से आग्रह किया कि वह एकजुट होकर सनातन धर्म की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विजय शर्मा, सरजूपारी ब्राह्मण समाज के महासचिव रामलखन मिश्र कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज से संतोष दीक्षित ,रवींद्र मिश्रा , छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज से सुरेंद्र दुबे , नगर निगम भिलाई के पार्षद अभिषेक मिश्रा, शुभम झा , रामजन्म उत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडे , विष्णु पाठक , महेश तिवारी, महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज से हेमंत नाइक , प्रवीण पाण्डेय, रामउपकार तिवारी, सी के तिवारी , स्वदेश शुक्ला , दिनेश मिश्रा , राजेश शर्मा,चंद्रिका तिवारी, विष्णु मिश्रा , पिंटू ओझा , बबलू ओझा , मुकेश पांडे अनुराग द्विवेदी , बृजेश शर्मा , शरद मिश्रा, सुनील मिश्र, आदि अन्य लोगों की उपस्थिति थी।


अन्य पोस्ट