दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 मई। महापौर नीरज पाल स्वयं निकले तेज आंधी पानी आने से सडक़ों पर जो पेड़ की डालियां होर्डिंग इत्यादि गिर गए हैं। उसे व्यवस्थित करवाने के लिए लिए। आवागमन को दुरुस्त करने के लिए। जहां कहीं भी रास्ता अवरुद्ध हो गया था उसे व्यवस्थित करवाने का प्रयास किये।
उन्होंने बताया कि आंधी पानी इतना तेज था कि बहुत सारे पेड़ होर्डिंग इत्यादि सडक़ों पर गिर गए है। उनके पास लोगों के फोन आ रहे थे। जानकारी मिलते ही वह खुद निरीक्षण करने के लिए निकले। अपने साथ टीम भी रखे थे, जिनके माध्यम से ठीक कराया जा रहा था। यातायात विभाग के तरफ से भी पुलिस प्रशासन भी अपने तरफ से मदद कर रहा था। कुछ जगहों पर लाइट नहीं होने के कारण काम में बाधा उत्पन्न हो रहा था। नगर निगम भिलाई द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि ऐतिहाद बनाए रखें। जहां तक प्रयास हो अपने घरों में रहे, सडक़ों पर ध्यान पूर्वक चले।