दुर्ग

श्रमिक साथियों के मेहनत-समर्पण के सम्मान का दिन है-भूपेश बघेल
02-May-2025 4:53 PM
श्रमिक साथियों के मेहनत-समर्पण के सम्मान का दिन है-भूपेश बघेल

बोरे बासी तिहार में दुर्ग पहुंचे पूर्व सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 मई।
जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण व दुर्ग शहर कमेटी द्वारा 1 मई मजदूर दिवस पर राजीव भवन दुर्ग में बोरे बासी तिहार मनाया गया । जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाया। भूपेश बघेल ने कहा कि आज का यह दिन हमारे श्रमिक साथियों के मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है इसलिए इस दिन को हम बोरे-बासी तिहार के रूप में भी मनाते हैं। हमारी सरकार ने मजदूरों के सम्मान में 1 मई  मजदूर दिवस पर बोरे बासी तिहार मनाकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा दिया है । जो आज भी कायम है ।

जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मजदूर गरीब लोगों का सम्मान किया है। कांग्रेस ही ने मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की थी जो योजना मजदूरों और ग्रामीण के विकास में मिल का पत्थर साबित हुई है। कोरोना के समय कांग्रेस सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे मजदूर साथियों को सुरक्षित प्रदेश लाया गया कांग्रेस हमेशा मजदूरों , किसानों और गरीबों  के साथ रही है । बोरे बासी तिहार में जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर, शहर अध्यक्ष गया पटेल, भिलाई अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर,  प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन, राजेंद्र साहू, जितेंद्र साहू , दीपक दुबे, आरएन वर्मा, केशव बंटी हरमुख, क्षितिज चंद्राकर, महापौर शशि सिन्हा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव,  संदीप वोरा, प्रतिपक्ष नेता संजय कोहले , दीपक साहू, भास्कर कुंडल, ज्ञानदस बंजारे, प्रेमलता साहू, पोषण साहू,  राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, प्रवक्ता नासिर खोखर, अनूप वर्मा, संदीप वोरा,  भोला महोबिया,  अजय गोलू गुप्ता, आनंद ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, मुकेश साहू, शिशिरकांत कसार, मोहित वाल्दे, बृजमोहन तिवारी, अय्यूब खान, निखिल खिंचिरिया, राजकुमार वर्मा , कौशल किशोर, दुष्यंत देवांगन, ऋतिक रंजन नायक, अभिनव बघेल, धनंजय , सुशील भारद्वाज, प्रदीप चंद्राकर, आयुष शर्मा, बिजेंद्र भारद्वाज,   योगिता चंद्राकर, कन्या ढीमर, संजू धनकर, अनीश रजा, रत्ना नारमदेव, निकिता मिलिंद, अश्वनी जांगड़े , मीना पॉल, वाहिद चौहान, कृष्णा चंद्राकर, बृज लाल पटेल,सहित दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट