दुर्ग

केमिकल इंडस्ट्री संचालिका और पति से मारपीट, जुर्म दर्ज
02-May-2025 4:11 PM
केमिकल इंडस्ट्री संचालिका और पति से मारपीट, जुर्म दर्ज

भिलाई नगर, 2 मई। एसीसी चौक स्थित केमिकल इंडस्ट्री संचालिका और उसके पति से नंदिनी रोड पावर हाऊस में कल शाम मारपीट हुई है। विवाद सडक़ पर कार जाने के लिए रास्ता मांगने से शुरू हुआ।

छावनी पुलिस ने मारपीट के इस मामले में दो लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। मामले की जानकारी देते हुए छावनी पुलिस ने बताया कि शहीद भगत सिंह मार्ग इंदिरा चौक राम नगर निवासी पूजा सिंह कल शाम अपनी केमिकल इंडस्ट्री एसीसी चौक से पति रंजीत सिंह के साथ कार क्रमांक सीजी 04 एलएल 9111 से पावर हाऊस चौक तरफ से नंदनी रोड होते हुए अपने घर जा रही थी। इस बीच आईडीबीआई बैंक के सामने नंदिनी रोड के पास सरजू मौर्या बीच रोड में खड़ा था। रंजीत सिंह ने उसे साईड हो जाने कहा तो सरजू मौर्या और उसका दोस्त सुनील कुमार उर्फ दीपू ने एक राय होकर रंजीत सिंह से गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे।

बीच बचाव करने आई पूजा से भी मारपीट की जिससे उसकी कमर और बाएं सिर में अंदरूनी चोट आई है। रंजीत सिंह के मुंह, गाल, कान, कमर और सिर में अंदरूनी चोट लगी है।


अन्य पोस्ट