दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 मई। अवैध रूप से अधिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से हरा पत्ती दानेदार नमी एवं बीज युक्त मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 20 बी, 27 ए नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 29 अप्रैल की शाम को नवकार परिसर पुलगांव नाका के पास शिव मंदिर दुर्ग से लगकर एक आरोपी बीज युक्त मादक पदार्थ गांजा बेच रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी राजकुमार यादव (65 वर्ष) निवासी नवकार परिसर पुलगांव नाला के पास को पकड़ा। उसके पास से 2000 रुपए कीमत का 420 ग्राम बीज युक्त मादक पदार्थ गांजा, 38 नग छोटे-छोटे प्लास्टिक पाउच एवं बिक्री से प्राप्त 46,480 रुपए को जब्त किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।