दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 मई। घर के पास खड़े प्रार्थी के साथ मोहल्ले की आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और धारदार वस्तु से वार किया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुकेश ठाकुर बजरंग नगर कंडरा पारा वार्ड 34 निवासी है। उसका सरस्वती नगर दुर्ग में स्वयं का डिजिटल सेवा के नाम से चॉइस सेंटर है। 29 अप्रैल की रात 9.30 बजे वह अपने घर के पास खड़ा था। उसी समय मोहल्ले के आरोपी चीकू यादव, निखिल यादव, अरविंद यादव एवं अन्य आये और बिना कारण प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जब प्रार्थी ने उन्हें गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने हाथ मुक्के से मारपीट किए। शोर शराबा सुनकर प्रार्थी का भाई महेश ठाकुर आया तो दोनों के साथ आरोपियों ने मारपीट की। इसके बाद निखिल यादव ने अपने पास रखे नुकीली वस्तु से एवं अन्य लोगों ने पत्थर एवं से मारपीट किए इससे प्रार्थी एवं उसके भाई को चोटे आई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।