दुर्ग

अक्षय तृतीया पर 85 जोड़ों की शादी
01-May-2025 2:58 PM
अक्षय तृतीया पर 85 जोड़ों की शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 मई।
स्वर्गीय भगवती प्रसाद रायका की स्मृति में लगातार चतुर्थ वर्ष में भारत विकास परिषद अग्रसेन जनकल्याण समिति अग्रसेन महिला समिति श्री राधे बिहारी ट्रस्ट नेहरू नगर एवं अन्य सामाजिक  संस्थाओं के सहयोग से 30 अप्रैल को अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में अक्षय तृतीय के अवसर पर 85 जोड़ों का सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें चार जोडे दिव्यांग  भी शामिल है ।

अग्रसेन जनकल्याण समिति एवं समिति के सभी पदाधिकारी व समाज के गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थित से विवाह को अत्यधिक भव्यता प्रदान की। अग्रवाल समाज की महिला पदाधिकारियों ने नवनिवेश नव विवाहित जोड़ों को काफी संख्या में उपहार प्रदान कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 

अग्रसेन महिला समाज की अध्यक्ष गायत्री अग्रवाल ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन करने के लिए अग्रवाल समाज हमेशा तत्पर रहते हैं। 
कार्यक्रम में अग्रसेन जनकल्याण समिति के दिलीप अग्रवाल व शरद अग्रवाल भी उपस्थित थे ।

 

 

जिन्होंने भी अपना आशीर्वाद नव विवाहित जोड़ों को प्रदान किया। विवाह आर्य समाज द्वारा विधि विधान से कराया गया।
विवाह के पश्चात शानदार भजन की व्यवस्था की गई थी, जिसका आनंद सभी ने ग्रहण किया। उक्त जानकारी अग्रसेन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल एवं महासचिव अनिल अग्रवाल ने दी है ।


अन्य पोस्ट