दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 30 अप्रैल। स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय, कुम्हारी में कृषि विज्ञान केंद्र पहन्दा (अ) का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोनिता सत्संगी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
यह शैक्षणिक भ्रमण बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के दक्षता विकास पाठ्यक्रम (एस ई सी) के अंतर्गत संचालित वर्मिकल्चर एवं वर्मिकम्पोस्टिंग हेतु आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने वर्मिकल्चर के तकनीकों जैसे फ्लोर हिप विधि, ग्रो बैग विधि एवं टैंक विधि का अवलोकन किया साथ ही केंचुए की प्रजातियों का अध्ययन किया। कृषि विज्ञान केंद्र की मृदा विशेषज्ञ डॉ. ललिता रामटेके के द्वारा मृदा परीक्षण हेतु सैंपल का संग्रहण, विश्लेषण करने की बारीकियों को समझाया गया। क्षेत्रीय भ्रमण विद्यार्थियों को जैविक खेती की महत्ता को समझने तथा रासायनिक खाद के लगातार प्रयोग से हो रहे मृदा की गुणवत्ता क्षति के प्रति जागरूक करने हेतु उपयोगी रहा द्य भ्रमण का नेतृत्व एसईसी कोर्स कॉर्डिनेटर नेहा कुमारी सहायक प्राध्यापक, जंतुविज्ञान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।