दुर्ग

छत्तीसगढ़ का पहला डायग्नोस्टिक सेंटर बना लाइफ केयर
14-Apr-2025 3:18 PM
छत्तीसगढ़ का पहला डायग्नोस्टिक सेंटर बना लाइफ केयर

राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता के मुहर लाइफकेयर डायग्नोसिस को हृ्रक्चरुकी मान्यता

मेट्रो सिटी जैसे सटीक और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं हमारे अपने शहर में- मनीष पारख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 अप्रैल।
लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के चेयरमेन मनीष पारख ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ का पहला डायग्नोसिस सेंटर बना लाइफकेयर भिलाई, जिसे सबसे अधिक पैरामीटर में मिला, हृ्रक्चरु से मान्यता, भिलाई-दुर्ग के नागरिकों के लिए एक गर्वपूर्ण क्षण अब शहर को मिली एक ऐसी स्वास्थ्य सेवा, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता की मुहर मिल चुकी है।

अब हर रिपोर्ट सिर्फ एक कागज़ नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उत्तरता प्रमाण होगी। हमारी कोशिश अब यही है कि मेट्रो सिटी जैसी सटीक और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं हमारे अपने शहर में ही मिलें।

यह सम्मान पूरे भिलाई-दुर्ग शहर के लिए है। जब हमने रुद्बद्घद्गष्टड्डह्म्द्ग की शुरुआत की थी, हमारा सपना था कि हर व्यक्ति को बड़े शहरों जैसी क्वालिटी जांच सुविधा अपने ही शहर में मिल सके वो सपना आज हृ्रक्चरुकी मान्यता से और मजबूत हुआ है। यह सिर्फ हमारी टीम की मेहनत का फल नहीं, बल्कि शहरवासियों के विश्वास की जीत है।

भिलाई के लाइफकेयर डायग्नोसिस सेंटर को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वच्छता के उच्च मानकों के लिए सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया, जिसमें लाइफकेयर की स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता की सराहना की गई।

यह पुरस्कार चेयरमैन मनीष पारख, वाइस चेयरमैन निलेश पारख, और लाइफकेयर भिलाई सेंटर के निदेशक जमशेद ने प्राप्त किया। इस पहल का निरीक्षण और समर्थन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और उनकी टीम ने किया, जिनके प्रयासों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वच्छता ही सेवा है की प्रेरणा से प्रेरित होकर, मनीष पारख हमेशा से स्वच्छता को लाइफकेयर के संचालन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इसी सिद्धांत ने उन्हें और उनकी टीम को स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया, जिससे लाइफकेयर स्वास्थ्य सेवा में एक विश्वसनीय नाम बना रहा और इसी क्रम में हृ्रक्चरुके मान्यता की तरफ हम एक कदम और जागे बढ़ते गए।

क्या है हृ्रक्चरुऔर इसका महत्व
हृ्रक्चरुएक राष्ट्रीय स्तर की मान्यता है, जो केवल उन्हीं लैब्स को दी जाती है जो ढ्ढस्ह्र 15189 जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर सटीकता, गुणवता और रिपोटिंग प्रणाली में उत्कृष्टता दिखाती हैं। 

मेघ गंगा ग्रुप दुर्ग शहर की एक प्रख्यात व्यवसायिक समूह है, जिसके नींव मनीष पारख द्वारा रखा गया, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने प्रतिबद्ध है। जिसके अंतर्गतअविश एडुकॉम शिक्षा के क्षेत्र में एनिमेशन, वीएफएक्स, ग्राफिक्स और फैशन एवं इंटीरियर डिजाइन के कोर्स प्रदान करता है। जो की दुर्ग रायपुर और भुबनेश्वर में अपनी विश्वसनीयता का पर्याय बन चुका है।

मनीष पारख शहर के चर्चित उद्योगपतियों में शामिल है। इस सम्मान को अपनी टीम के सामूहिक प्रयास, समर्पण और अटूट समर्थन का प्रतीक बताते हुए इस उपलब्धि को मेघ गंगा ग्रुप परिवार को समर्पित किया।
 


अन्य पोस्ट