दुर्ग

स्कूटी चोरी, अपराध दर्ज
13-Mar-2025 2:13 PM
स्कूटी चोरी, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 मार्च। घर के सामने खड़ी एक्टिवा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अगर आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक सिंधी कॉलोनी दुर्ग निवासी प्रकाश सिंह कपड़े का व्यवसाय करता है। 7 मार्च को वह अपनी दुकान  इंदिरा मार्केट दुर्ग से रात लगभग 11.30 बजे वापस आया और अपनी एक्टिवा को घर के बाहर खड़ी कर घर के अंदर चला गया था। दूसरे दिन सवेरे 6 बजे वह घर के बाहर निकाला तो देखा उसकी एक्टिवा सीजी 07 एल एक्स 6300  गायब थी। आसपास पता  तलाश करने पर जब उसकी वाहन नहीं मिली तब प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट