दुर्ग

दुर्ग, 22 अक्टूबर। पद्मश्रीस्व.पुनाराम निषाद द्वारा स्थापित संस्था लोक कला मंच पंडवानी रिंगनी का वर्ष 2024-29 हेतु पंचवर्षीय चुनाव 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से कार्यालय रिंगनी दुर्ग में किया जाएगा। जिसमें समिति के समस्त सदस्यगणों को इस चुनाव में भाग लेने की पात्रता होगी। चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पर्वेक्षक ओमप्रकाश निषाद मोहलाई, मुख्य चुनाव अधिकारी राम कुमार वर्मा भिलाई एवं सह चुनाव अधिकारी गौतम साहू को अधिकृत किया गया है। चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने का समय 1 से 2 बजे तक लिया जाएगा। प्रत्याशी, प्रस्तावक एवं समर्थक अपने साथ पहचानपत्र (आधार कार्ड) अवश्य लेते आवें। प्रत्याशी 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं नामांकन शुल्क जमा करेंगे। यह जानकारी समिति के सचिव रोहित निषाद ने दी है।
शदाणी सेवा एवं युवा मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर
दुर्ग, 22 अक्टूबर। 20 अक्टूबर जिला हॉस्पिटल दुर्ग में सतगुरु साई गोबिंद राम साहिब के 80 साला अवतरण दिवस के अवसर पर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल साहिब के सानिध्य में शदाणी सेवा मण्डल एवं शदाणी युवा मण्डल, सिंधी समाज दुर्ग नवदृष्टि फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा 101 यूनिट ब्लड जरुरतमंद मरीजों के लिए डोनेशन हुआ। इस अवसर पर डॉ. मनोज दानी (सीएमओ), डॉ. हेमंत साहू (सिविल सर्जन), डॉ. प्रवीण अग्रवाल (नोडल अधिकारी ब्लड बैंक), डॉ. पियूष श्रीवास्तव (ब्लड बैंक ऑफिसर), आसनदास मोहनानी (अध्यक्ष पूज्य सिंधी जनरल पंचायत), सेवकराम खत्री (अध्यक्ष पूज्य शदाणी सेवा मण्डल), राजू पाहुजा (अध्यक्ष शदाणी युवा मण्डल), राज अड़तिया, जितेंद्र हासवानी, प्रेम शोभानी (नवदृष्टि फाउंडेशन) विशेष रूप से उपस्थित थे।