दुर्ग

जनदर्शन में 114 आवेदन
22-Oct-2024 4:24 PM
जनदर्शन में 114 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 अक्टूबर। कलेक्टर जनदर्शन में जनसामान्य की ओर से कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें बेजा कब्जे एवं सीमांकन को लेकर आवेदनों की भरमार रही। आधे से ज्यादा आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित थे। इनमें ज्यादातर अवैध कब्जे की शिकायत संबंधित थे।

ग्राम चंदखुरी निवासी कृषक रमेश वर्मा ने बताया कि उनके एवं अन्य 5 के नाम से संयुक्त जमीन है, जिसका रकबा 4.14 है। सीमांकन हेतु वे लोग पिछले 4 वर्षों से आवेदन कर रहे हैं। पटवारी और राजस्व निरिक्षक इन तीन-चार वर्षों 5 से 6 बार जमीन का नाप किये है। इसमे 70 डिसमिल जमीन उनकी कम है। जो उनके चाचा के बेटे के कब्जे में है। उन्होंने भी सीमांकन के साथ अपनी जमीन को पटवारी और राजस्व निरिक्षक को नापने की सहमति दी थी मगर तहसीलदार बिसेन साहब ने 2 आपत्ति लगाकर प्रकरण को निरस्त कर दिया है। इससे वे लोग पिछले 3-4 वर्षों से मानसिक तौर पर परेशान है। उन्होंने जमीन पर कब्जा दिलाने मांग की है ऐसे सीमांकन को लेकर और अनेक लोगों ने आवेदन किए हैं।

स्वास्तिक कॉलोनीवासियों ने पहुंच मार्ग से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि विगत कुछ वर्षों से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पहुंच मार्ग अतिक्रमित होने के कारण आवागमन एवं परिवहन बाधित हो रहा है। बीमार को चिकित्सा सुविधा देने के लिए एम्बुलेंस, स्कूल बसे एवं मूलभूत कार्यों में संलग्न वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय स्तर पर संवाद के माध्यम से समस्या के निराकरण हेतु प्रयास भी किया गया। इस पर एडीएम ने एसडीएम भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया।

इसी प्रकार बोरसी निवासियों ने न्यू सुन्दर नगर वार्ड में सडक़ निर्माण के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि कदम प्लाजा के सामने न्यू सुन्दर नगर वार्ड 52 बोरसी की सडक़ बहुत खराब हो गई है। जगह-जगह सडक़ों में गड्ढे होने के कारण पानी भरा रहता है। पैदल चलने वालों स्कूली बच्चों, बुजुर्ग नागरिकों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्राम सोमनी के निवासियों ने पट्टा प्रदाय करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि पिछले साल लगभग 100 परिवारों को पट्टा प्रदान किया गया, परंतु कुछ परिवारों को पट्टा प्रदान नहीं किया गया। यह परिवार 70 वर्ष से यहां जीवन-यापन कर रहें हैं। पट्टा प्राप्त नही होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नही मिल पा रहा है

एडीएम अरविंद एक्का एवं डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई कर आवश्यक पहल करने कहा।


अन्य पोस्ट