दुर्ग

पुलिस स्मृति दिवस: शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि
22-Oct-2024 4:22 PM
पुलिस स्मृति दिवस: शहीदों  को याद कर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 अक्टूबर। सोमवार को रिसाली सेक्टर स्थित महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छ.ग., में आनंद प्रताप सिंह, भापुसे, महानिरीक्षक के मार्ग दर्शन में समस्त अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दिवस को सीआरपीएफ के उन अमर शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होने 21 अक्टूबर 1959 में भारत तिब्बत सीमा पर चीनी सेना के हमले के दौरान अपना सबकुछ न्यौछावर कर शहादत प्राप्त की थी। इसे देश भर में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जनवरी, 1960 में आयोजित राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिरिक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में फैसला लिया गया कि लद्दाख में शहीद होने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों और कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की स्मृति में हर वर्ष 21 अक्टूबर को स्मृति दिवस मनाया जाएगा।

इस श्रृंखला में रमेश कुमार, उप महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छग, ने गत एक वर्ष की अवधि में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी अमर शहीदों को याद किया और देश की सुरक्षा में अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद जॉबाजो को उनकी शहादत पर शत् शत् नमन किया।

ज्ञात हो कि पिछले एक वर्ष में 214 पुलिस कर्मियों ने अपना बलिदान दिया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के 19 कार्मिक शामिल है।


अन्य पोस्ट