दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा का समापन रायपुर के गांधी मैदान में विशाल आमसभा के रूप में हुआ जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता एकत्र हुए और न्याय यात्रा की इस अभूतपूर्व सफलता का जश्न मनाया।
सभा में एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। आज यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने सभा में कहा, यह न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के इतिहास में सुनहरे पन्नों में दर्ज होगी। जब-जब छत्तीसगढ़ की धरती पर अन्याय अपने चरम पर होगा, इस यात्रा को याद किया जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, यह यात्रा भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ उठी जनता की आवाज है, जिसे हमने इस यात्रा के माध्यम से बुलंद करने का प्रयास किया और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। अरुण वोरा जिन्होंने सक्रिय रूप से पूरे 6 दिन यात्रा में भाग लिया।
उन्होंने न्याय यात्रा की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा, हमने लाखों कदमों की यह यात्रा प्रदेश के हर पीडि़त की आवाज बनने के लिए की। यह लड़ाई सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की लड़ाई बन चुकी है। यात्रा के पांचवें दिन लोहारीडीह हत्याकांड के पीडि़त परिवार और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की माता ने भी न्याय यात्रा में अपना समर्थन देकर इसे और मजबूती दी। न्याय यात्रा के समापन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेन्द्र साहू, जितेन्द्र साहू, सचिव अय्यूब खान, धर्मेन्द्र यादव, युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग के संयोजक मुकेश साहू, कांग्रेस नेता प्रमोद साहू, रूपेश साहू समेत भारी संख्या में कांग्रेस सदस्यों सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए ।