दुर्ग

स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, पुरस्कृत
03-Oct-2024 2:51 PM
स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमधा, 3 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत गाँधी जयंतीपर स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन वार्ड क्रमांक 01 स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में किया गया।

शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन पूरे निकाय में किया गया है जिसके तहत नगर पंचायत धमधा द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम जैसे वृक्षारोपण, सफाई अभियान, निबंध पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता स्वच्छता रैली जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 नगर में स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्कूली छात्र एवं छात्राओं को व स्वच्छता दीदी व सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों में स्वच्छता के प्रति हौसला बढ़ाया, साथ ही नगर के सेन समाज व निर्मलकर समाज प्रमुखों को तालाब सफाई अभियान में योगदान देने पर सम्मानित किया गया।

 मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओ पी ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह से अपील की है कि गांधीजी स्वच्छता के प्रेरक एवं मार्गदर्शक थे, हमें प्रतिदिन निरंतर सफाई के लिये समय देना होगा सभी को अपने घर से शुरुवात कर आस पास चौक -चौराहों में गली मोहल्लो में ऑफिस कार्यालय में स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा।

कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, उप अभियंता मंजू साहू वार्ड 09 के पार्सद चन्द्रिका भट्ट डॉ. दिनेश साहू स्वच्छता दीदी गण सफाई कर्मचारी गण व स्कूली छात्र छात्राएं एवं निकाय के समस्त कर्मचारी व आम नागरिक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट