दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 सितंबर। अमेरिका प्रवास के दौरान राहुल गांधी द्वारा भारत में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता पैदा करके भारत को नुकसान पहुंचाने वाली विदेशी ताकतों के प्रतिनिधियों से भेंट करने और सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी और कड़ा को लेकर अमर्यादित और अप्रासंगिक टिप्पणी करके भारतीय लोकतंत्र भारत की सर्वसमावेशी सर्वस्पर्शी संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाने के साथ-साथ सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच जाने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार की रात्रि 8.30 बजे सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।
राहुल गांधी के कृत्यों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान परस्त भारत विरोधी लोगों के साथ गलबहियाँ कर रहे हैं, वे आतंकियों के समर्थन वाले कार्यक्रम में जाकर खड़े हो जाते हैं, देश को तोडऩे वाली ताकतों से समर्थन मांगते हैं और विदेशी ताकतों से देश के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं।
राहुल गांधी देश में आरक्षण और जाति की राजनीति कर एक समाज को दूसरे समाज से खिलाफ भडक़ाते हैं। राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर आरक्षण को खत्म कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छिनने की मंशा जाहिर करते हैं, राहुल गांधी की ऐसे सारे कृत्य गंभीरतम अपराध की श्रेणी में आते हैं अत: भाजपा के आवेदन को स्वीकार कर तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।