दुर्ग

विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
15-Sep-2024 2:35 PM
विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 15 सितंबर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों जंजगिरी बोरीगारका, कातरो, डूमरडीह, उमरपोटी में आयोजित नवीन विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल होकर नवीन विकास कार्यों की पूजा-अर्चना के साथ आधारशिला रखी ।

ग्राम जांजगीरी मुक्तिधाम में शेड निर्माण कार्य अनुमानित राशि 6.32 लाख रूपये ग्राम बोरीगारका सीसी रोड जय स्तंभ के पास 4.00लाख रूपये समुदाय के लिए तटबंध निर्माण योगनारायण के खेत के पास 6.91लाख रूपये आदि  विकास कार्य निर्माण का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। जंजगिरी बोरीगारका, कातरो, डूमरडीह, उमरपोटी, ग्रामवासियों ने चुनाव प्रचार प्रसार अभियान के समय अपनी समस्या से अवगत कराया था। बारिश के दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उसको देखते हुए आज सीसी रोड निर्माण कार्य भवन शेड निर्माण की आधार शिला रखी है कुछ दिनों में बन कर तैयार हो जायेगा और लोगों को सुविधा मिलेगी।


अन्य पोस्ट