दुर्ग
कव्वाल शारिक अली मन्नी भाई का दूरदर्शन में 15-16 को प्रसारण
14-Sep-2024 8:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एवं मशहूर कव्वाल शारिक अली मन्नी भाई का 15 एवं 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर दूरदर्शन डी डी छत्तीसगढ़ में शाम 4 बजे प्रसारण किया जाएगा। 15 सितंबर को दो कव्वाली एवं 16 सितंबर को को दो कव्वाली का प्रसारण शाम 4 बजे किया जाएगा। ज्ञात हो कि दुर्ग शहर के कव्वाल शारिक अली मन्नी भाई छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, झारखंड के अलावा कई राज्यों में कव्वाली का कार्यक्रम देते रहते हैं। जो कि दुर्ग शहर के लिए गौरव की बात है। शारीक अली एक कव्वाल के साथ साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक भी है। कव्वाल शारिक अली मन्नी भाई के बी साथ अतीक अहमद खान कोरस में प्रदीप वर्मा, एजाज पटेल,ऑक्टोपैड में कविंद्र बर्मन,ढोलक कन्हैया सोनी, ऑर्गन रतन बारीक,हेंडसोनिक में मनीष कुमार शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे