दुर्ग

गूगल पर ढूंढा डॉक्टर का नंबर, ठगी का शिकार
14-Sep-2024 3:29 PM
गूगल पर ढूंढा डॉक्टर का नंबर, ठगी  का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 सितंबर।
पत्नी का इलाज कराने डॉक्टर का ऑनलाइन गूगल से कांटेक्ट करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन ठगी करते हुए प्रार्थी के खाते से 54,236 रुपए की ठगी कर लिया। 

प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक सुंदर नगर बोरसी निवासी नरेंद्र कुमार साहू की पत्नी के आंख में तकलीफ होने पर उसने डॉ. अनिल जैन को दिखाने के लिए ऑनलाइन गूगल से मोबाइल ढूंढ कर 4 अगस्त की शाम को संपर्क किया। 

उक्त मोबाइल धारक ने कहा कि आज नहीं हो पाएगा। फिर प्रार्थी ने 5 अगस्त को संपर्क किया तो आरोपी ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग के लिए 10 रुपए का अमाउंट जमा करिए। इस पर प्रार्थी ने ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से 10 रुपए जमा किया। थोड़ी देर बाद उसके खाते से 54,236 रुपए पार हो गए। प्रार्थी ने इसका आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया जांच के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 


अन्य पोस्ट