‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 अगस्त। रायगढ़ जिला वन विभाग द्वारा गोमर्डा अभ्यारण वन विभाग कार्यालय खेलभाटा रोड सारंगढ़ में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना कृष्ण कुंजका लोकार्पण एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के करकमलों से संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनु जाति आयोग, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष व सभापति, सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, पार्षदों एवं जिला वन मंडल अधिकारी स्टायलो मंडावी जी ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी ने कृष्ण भगवान की पालकी रूपी झूले को झुलाकर शिलान्यास किया और कार्यक्रम की शुभारंभ की। कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी एवं उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने बरगद पीपल कदम कृष्ण वट, कल्पतरु, पारस पीपल जैसे फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया। उक्त अवसर पर नन्हे - नन्हे बच्चे जो कृष्ण और राधा की वेश - भूषा में थे उन्होंने मंत्री उमेश पटेल जी के साथ वहां टंगी दही मटकी फोड़ी, जिन्हें मंत्री जी ने चॉकलेट और आकर्षक गिफ्ट दिए।
उमेश पटेल ने कहा कि शासन की मंशानुसार आज कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज के रूप में उद्यान विकसित किया जा रहा है। यहां प्रकृति के साथ संस्कृति का मेल देखने को मिलेगा। उन्होंने श्री कृष्ण के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका जीवन समस्त मानव जाति के लिए कई सीखों से भरा हुआ है। जीवन में विपरीत परिस्थितियों के बिना विचलित हुए किस प्रकार सामना करना हैं यह उनके जीवन से सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण और संवर्धन करना ही हमारा उद्देश्य है। कृष्ण कुंज पौधों के संरक्षण की दिशा में माननीय भूपेश बघेल जी के सरकार की विशेष योजना हैं। इससे शहर में हरियाली प्रसार के साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य होगा।
पदमा मनहर ने कहा कि शासन की योजना आम जनता के लिए सरल और शुभम रहे योजना के तहत अच्छे कार्य हो।
सारंगढ़ की विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहां की भूपेश बघेल जी ने कृष्ण कुंज की सौगात पूरे प्रदेश में दी है आज हम सबके लिए यह बड़ा अवसर है कि सारंगढ़ में कृष्ण कुंज विकसित होने जा रहा है, कृष्ण कुंज में जहां प्रकृति की मनोरम स्वच्छ पर्यावरण आम जनता को मिलेगी वही वाटिका के रूप में कृष्ण कुंज विकसित होगा। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का हम आभारी हैं कृष्ण कुंज को विभाग के साथ-साथ आप और हम सभी मिलकर विकसित करेंगे।
अंतिम में श्रीमती अमिता गुप्ता एसडीओ वन विभाग सारंगढ़ ने आगंतुक मुख्य अतिथि उमेश पटेल जी उच्च शिक्षा मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक, मंच पर आसीन सभी अतिथियों व आगंतुक जनों, अधिकारी कर्मचारियों का और मीडिया का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। मंच का सफल संचालन गोपाल स्वर्णकार पूर्व शिक्षक जी ने किया तत्पश्चात उमेश पटेल जी वहां उपस्थित जन से मेल मुलाकात कर सीधे राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए।
युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने मंत्री उमेश पटेल का किया आतिशी स्वागत* - सारंगढ़ भारत माता चौक में जैसे ही मंत्री उमेश पटेल जी का काफिला पहुंचा विधायक जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसियों के नेतृत्व में युवा तुर्क नेता शुभम वाजपेई जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बम पटाखे फोड़ कर गगनचुंबी नारे लगाते हुए मंत्री उमेश पटेल जी का भव्य स्वागत किया, शहीद नंद कुमार पटेल अमर रहे भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगे। सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते मंत्री उमेश पटेल जी से मुलाकात की और फिर उन्हें बाइक रैली से सीधे कार्यक्रम स्थल वन विभाग के कार्यालय खेलभाटा लेकर पहुंचे।
इनकी रही उपस्थिति - उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी प्रभात पटेल, तहसीलदार लोमस मिरी, सीता राम ध्रुव थाना प्रभारी, जीवन यादव सीएमओ नपा, उपयंत्री, वन विभाग से राजू सिदार रेंजर, जोगेंद्र सिंह ठाकुर, वन विभाग स्टाफ, खेममराज पटेल मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष, कांग्रेस नेता प्रमोद मिश्रा पूर्व सोसायटी अध्यक्ष, अशोक लेपटी अग्रवाल, राधे जयसवाल, जगदीश अजगल्ले मजदूर संघ अध्यक्ष, पार्षद प्रतिनिधिगण महेंद्र थवाईत, किशोर निराला, शंकर चंद्रा नंदू मल्होत्रा, दामोदर देवांगन, भूपेंद्र सिंह, बबलू बहीदार एल्डरमैन, विजेंद्र पटनायक, कॉलेज जनभागीदारी सदस्य गोपाल केडिया, कमलकांत यादव अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता, दुर्गेश स्वर्णकार विधायक प्रतिनिधि महावि, मीडिया से नागेश्वर महंत, रामेश्वर चंद्रा, मिलनदास महंत, अरुण निषाद, केशव महिलाने, भगत मालाकार, कुलदीप आहूजा, सत्यम बाजपाई आईटी सेल अध्यक्ष, चारू शर्मा, रामसिंह ठाकुर, राम भोला, धनेश भारद्वाज, खूबचंद यादव, हेमंत चंद्रा, अरविंद साहू, अभिषेक शर्मा, योगेश सोनवानी, हारून खान अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रकाश साहू, धनेश साहू, विकास मालाकार, योगेश मनहर, शाहजहां खान, मिथिलेश गोस्वामी, बिलाल खान, आशीष नंदे, विशाल आनंद, राहुल मैत्री, हर्ष, सिद्धू गोपाल रूपेंद्र दास, आता यादव, महाजन जी, अजय भारद्वाज, राकेश रात्रे, तरुण सोनी आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।