‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी। बेलादुला-खर्रा घाट पर हजारों भक्तों द्वारा केलो मैया के तट पर इक_ा होकर धूप-दीप, मंत्र- उपचार करके विधि विधान से पूजा पाठ करके मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी तरह मोहल्ले के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है और उन्हें संस्था के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है।
ज्ञात हो कि मोहल्लेवासियों के द्वारा दिसंबर के महीने से श्रमदान करके केलो तट की सफाई की जाती है और इसका रंग- रोगन भी प्रति वर्ष किया जाता है।
इस वर्ष संस्था के द्वारा प्रसिद्ध गायक भजन सम्राट देवेश शर्मा का सम्मान शाल, श्रीफल देकर किया गया। ज्ञात रहो कि श्री शर्मा ने कुछ वर्ष पूर्व रायगढ़ तहसील के गांव गेरवानी में केलो तट पर सर्वप्रथम केलो आरती करके जागृति लाई थी और इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने किया था।
बेलादुला- खर्राघाट में केलो तट पर कार्यक्रम करने वालों में ’बेलादुला युवा समिति ’ के मनोज पटनायक,अनुज पटनायक, संजय दास, तहसिल पटेल, क्षीरिस डनसेना,शशि सिंह, बद्री साव,प्रताप यादव,विशाल वर्मा, राम सिंह सिदार,नागेश यादव,नवीन साव (निक्कू), रितेश यादव, सिद्धांत पटनायक, भवानी सिदार,विकाश दास,नवल यादव, अखिलेश मिश्रा, चंद्रासेन यादव,आनंद यादव, चंदर बरेठ,कन्हैया यादव, प्रशांत सिदार,नीरज वर्मा,कृष्णा मिश्रा,जेठू राम मनहर,नागेंद्र नेगी,संतोष राय,गौतम अग्रवाल,दीपक अमलडीहा, संरक्षक में रमेश नंदे, आलोक सिंह,अरविंद चैबे,अनिल चीकू ,महिला मंडल में रेखा सिदार,संधिया सिदार,रीता यादव,शारदा यादव,गीता पटनायक,गणेशी,लता यादव, पुष्पा यादव,आरती साहू , सुखरिता सिंह,संतोषी सिंह, गुरबारी,सीमा,वंदना यादव, आदि शामिल रहे।