‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 18 जुलाई। नाबालिगों में अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति का नमूना तब देखने को मिला जब कोरबा पुलिस ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग मामलों में 12 अवयस्क लडक़ों को हिरासत में लिया। चोरी के मामले में शामिल बच्चों को उनके परिजनों को समझा बुझाकर सौंप दिया गया है। हत्या की कोशिश और रेप में शामिल नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।
बीते 16 जुलाई को रात लगभग 8 बजे करतला थाने के नोनबिर्रा ग्राम में एक नाबालिग अपने भाइयों के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में जलाए गए अलाव को देखने के लिए गया था। इसी बीच 8 बालकों ने उसे अलाव में जबरदस्ती करते हुए धकेल दिया और भाग गए। आहत नाबालिग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 191 तथा 190 के तहत अपराध दर्ज कर सभी 8 बालकों को हिरासत में लिया और किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया। इधर बालको नगर में एक अपचारी बालक के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। बाद में उसने बताया कि वह और उसके दो साथी मोबाइल दुकानों से मोबाइल फोन चुरा लेते हैं। पुलिस ने परिजनों से लिखित में आश्वासन लिया और तीनों नाबालिगों को उनके सुपुर्द कर दिया। कोरबा जिले की मोरगा पुलिस चौकी में एक नाबालिग को नाबालिग लडक़ी के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पिता ने अपनी बेटी के गायब होने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 24 घंटे के भीतर आरोपी नाबालिग को खोज लिया।
उसके पास नाबालिग लडक़ी भी थी, जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया है। आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चोरी के मामले में पकड़े गए तीन नाबालिगों को छोडक़र बाकी 9 को बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया गया था। उन्हें संप्रेक्षण गृह दाखिल कराया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 9 जुलाई। झाड़-फूंक के नाम पर डरा-धमका कर अपनी ही बहू का शारीरिक शोषण करने के आरोपी को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीडि़ता की शिकायत के मुताबिक उसका ससुर गांव में झाड़-फूंक का काम करता था। शादी के बाद से ही ससुर की उस पर गलत नजर थी। बीच में जब वह बीमार हुई तो उसने झाड़-फूंक के बहाने उसके साथ रेप किया। इसके बाद डरा-धमकाकर उसने कई बार शारीरिक शोषण किया। जब उसने अपने पति को यह बात बताई तो उसने अपने पिता के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से मना कर दिया। तब वह परेशान होकर मायके आ गई। यहां मां के साथ वह उरगा थाने गई और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 जुलाई। रामपुर स्थित दुकान से खरीदी गई देशी शराब की बोतल में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है। ग्राहकों के अनुसार कई बोतलों के अंदर में कीड़े मिल रहे हैं। उनका कहना है कि कीड़े के साथ ही मिलावटी शराब भी बेची जा रही है। उन्होंने सेल्समैन को कीड़ा मिलने की जानकारी दी तो कहा गया कि हम कुछ नहीं कर सकते। सरकार पैक करवा कर भेजती है जिसे हम बेचते हैं।
एक और मदिरा प्रेमी ने देसी शराब दुकान परिसर में बड़ी तादात में पड़े ढक्कन को दिखाते हुए बताया कि बोतल के ऊपर यह ढक्कन सिर्फ रख दी जाती हैइ सकी सील टूटी होती है। उन्हें शराब मिलावटी पिलाई जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 जुलाई। कोरबा के सोन गुढ़ा गांव में सर्पदंश की एक घटना सामने आई है। एक जहरीले सांप के काटने से एक साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई।
रात के समय बच्ची अर्पिता अपने घर पर सो रही थी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
72 एटीएम, 21 मोबाइल फोन, 26 सिम, 37 चेकबुक और दो बाइक जब्त, 85 बैंक खातों के डिटेल मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 जून। जिले की बालको पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के पहले सटोरियों के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खातों से 5 करोड़ से अधिक के लेनदेन का खुलासा हुआ। इनके बैंक खातों में जमा रकम होल्ड कराई जा रही है। मामले में सरगना फरार है।
सायबर सेल तथा रजगामार चौकी पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि रजगामार निवासी अर्पित अग्रवाल और आदित्य चौहान नाम के व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा अपने साथियों के जरिए खिला रहे है। पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। अर्पित अग्रवाल घर पर नहीं मिला। आदित्य चौहान के बारे में सूचना मिली कि वह अपने घर पोड़ी बहार में है। घर के पास आदित्य चौहान को पकडा गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने अंबिकापुर गांधी चौक वसुंधरा सिटी में पुलिस टीम ने दबिश दी और 4 लोगों को ऑनलाइन पैनल चलाते हुए पकड़ा।
सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक, जेट बुक तथा आल बुक पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया। जिस पर सभी 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, 37 विभिन्न बैंकों के चेक, 72 एटीएम कार्ड 9 पास बुक व 26 सिम जब्त किए गए। कुल 5 करोड़ से अधिक का लेन देन इनके पास के 85 खातों से होने का पता चला है। इनमें जमा करीब 7 लाख रुपये होल्ड करा दिए गए हैं तथा खातों को फ्रीज करा दिया गया है। सटोरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07,08 एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य सिंह चौहान, पोड़ी बहार कोरबा, साहिल दास प्रेमनगर, रजगामार, सुनील सिंह रजगामार, अमन जायसवाल भैसवार, सोनहत (कोरिया) तथा विवेक सिंह रजगामार शामिल हैं। सभी आरोपियों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है।
उक्त कार्रवाई एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सीएसपी दर्री, रविंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई। इसमें रजगामार चौकी प्रभारी महासिंह एएसआई राकेश सिंह, आरक्षक अजय महिलांगे, साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कुमार, आर. प्रशांत सिंह, वीरकेश्वर प्रताप सिंह, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा आलोक टोप्पो, सुशील यादव, महिला आरक्षक रेणु टोप्पो की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 जून। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक में सवार व्यक्ति की मौत हो गई और उसके दो बच्चे घायल हो गए।
घटना करतला थाना क्षेत्र के पसरखेत की है। राजमिस्त्री राज तिर्की (38 वर्ष) अपने बेटे अनूप तिर्की (10 वर्ष) और आलोक तिर्की (7 वर्ष) को लेकर एक प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराने के लिए गया था। स्कूल बंद होने के कारण उसका काम नहीं हुआ और वह बच्चों को बाइक पर बिठाकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम पसरखेत के पास एक बाइक सवार ने सामने से आकर उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। तीनों बुरी तरह घायल हो गए। 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राज तिर्की को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा, 18 जून। बांकीमोंगरा थाना इलाके में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पता चला है कि मृतक आदतन शराबी था और उसने कई लोगों से उधार ले रखा था।
कुधरीपारा ग्राम के नागराज बिंझवार के रजगामार कालरी में कार्यरत पिता की मौत हो जाने पर तीन माह पहले अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। रविवार की रात नागराज खाना खाकर सो गया। परिजनों ने सुबह देखा तो वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कोरबा, 16 जून। मारवाड़ी युवा मंच कोरबा ने बताया कि दिनांक 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है इसके उपलक्ष्य में हमारी कोरबा शाखा द्वारा इस कार्यक्रम को बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से सफलता पूर्वक पूरा किया गया। जिसमे हमारे शाखा द्वारा ब्लड सेंटर में कुल 23 यूनिट ब्लड डोनेट करवा कर जमा कराया गया।
मंच ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रांत संयोजक नीरज अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई उन्होंने भी रक्तदान करके अपना सहयोग दिया एवं भूतपूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल,अक्षय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल द्वारा रक्तदान किया गया एवं अन्य मंच के साथियों ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की, इस पूरे कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष विकास मित्तल ने अपनी भूमिका सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उनका धन्यवाद किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालकोनगर, 12 जून। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार अपने संयंत्र परिसर और चोटिया कोयला खदान में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया।
बालको ने बताया कि विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि तथा देश के औद्योगिक विकास को व्यापक रूप से समझने के लिए शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित की गई। कोरबा जिलाधिकारी अजीत वसंत के दिशा-निर्देशन में जिले के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। बच्चे इंजीनियरिंग व विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को देखकर सीख सकें। लगभग 240 छात्रों ने अलग-अलग दल में बालको का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस तरह के भ्रमण से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और तकनीकी एवं नवाचार की सोच विकसित होगी।
बालको ने बताया कि क्लासरूम से बाहर जाकर बड़े-बड़े औद्योगिक कार्यस्थल के अवलोकन से शिक्षा के प्रति उनकी अभिरूचि भी बढ़ेगी। कंपनी में आने वाले सभी विद्यार्थियों को पूरे संयंत्र का भ्रमण कराया जिसमें कंपनी के महत्वपूर्ण कार्यों को विस्तार से बताया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक संयंत्र प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए प्रचालन की जानकारी को समझने का प्रयास किया।
बालको ने बताया कि बालको के स्मेल्टर, कास्ट हाउस और विद्युत संयंत्र का अवलोकन कर छात्र बेहद प्रभावित हुए। बालको की विभिन्न इकाइयों के अधिकारियों ने छात्रों को बालको के उत्पादन, उत्पादकता और कार्य शैली की विस्तार से जानकारी दी। छात्रों के संयंत्र भ्रमण पर बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कंपनी भ्रमण से युवाओं के बीच औद्योगिक प्रचालन की समझ विकसित होगी। छात्र कंपनी के नई तकनीक से प्रभावित होकर विज्ञान क्षेत्र से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित होंगे। शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही नई-नई तकनीकों की विशेषज्ञता के बारे में गहरी समझ तथा आगे चलकर तकीनीकी क्षेत्र में सफलता अर्जित करने में सहायक होगी।
बालको ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल मदवानी विकास खंड करतला, जिला कोरबा के प्राचार्य बलराज कश्यप ने कहा कि कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है।
बड़ी जीत पर डॉ. महंत व सांसद ने जताया जनता का आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 4 जून। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार भरोसा जताए जाने पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्रति बारंबार आभार व्यक्त किया है। कहा है कि जनता के आशीर्वाद के बिना यह कठिन लड़ाई जीतना संभव नहीं था, हमने मिलकर सब के सहयोग से कार्यकर्ताओं के बलबूते यह चुनाव जीता है,यह जीत समस्त कार्यकर्ताओं व कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों को समर्पित है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत एवं सांसद ने कहा है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों का जो स्नेह और आशीर्वाद महंत परिवार को सदैव मिलता रहा है, उसके लिए महंत परिवार सदैव ऋणी रहेगा।
सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, बूथ के कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि ये सभी कार्यकर्ता मेरी शक्ति बने। डॉ. चरणदास महंत और पूरे महंत परिवार को भी वे जीत का श्रेय देना चाहती हैं जो मेरी ताकत बने। यह जीत सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित है। सांसद ने कहा कि कोरबावासियों की आवाज कभी भी दबने नहीं दी जाएगी और देवतुल्य कोरबा लोकसभा क्षेत्र की जनता को हम निराश नहीं होने देंगे। दिल्ली में कोरबा लोकसभा की आवाज और भी मजबूत होकर उठाई जाएगी।
डॉ. महंत एवं सांसद ने समस्त जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, सदस्यों सभी कार्यकर्ताओं, बूथ पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सोशल मीडिया सेल, इंटक और कांग्रेस के सभी सहयोगी संगठनों एवं दलों के साथ-साथ पूरे चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं शुभचिंतकों के प्रति भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।
कोरबा विधानसभा से कम वोट मिलने के सवाल पर कहा कि पिछले बार भी यहां से 35 हजार माइनस था और इस बार ज्यादा माइनस हुआ है। अब इसमें कहां कमी रह गई, इसे देखा जाएगा लेकिन जिस तरह से मैंने पांच साल कोरबा का ध्यान रखा, अगले पांच साल भी कोई कमी नहीं रहेगी।
प्रदेश के परिणाम पर कहा कि कहां कोईं गलती रह गई है, कहां कोई चूक हुई है कि मेरे कई साथी जीत नहीं पाए हैं, जिसका मुझे बेहद दु:ख है किन्तु प्रदेश के परिणाम की समीक्षा पार्टी करेगी।
बजरंगबली के दरबार पहुंचीं सांसद
मतगणना के दौरान रूझानों में आगे रहने और जीत की खबर मिलने पर मतगणना स्थल पहुंचने से पहले ज्योत्सना महंत ने कोसाबाड़ी स्थित श्री सिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका व आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात वे मतगणना स्थल के लिए रवाना हुईं।
नेता प्रतिपक्ष ने पदाधिकारियों व गणना अभिकर्ताओं की बैठक ली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 जून। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने प्रवास के दौरान आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक ली।
डॉ. महंत ने कहा कि मतगणना के समय पूरी तरह से सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। जरा सी भी चूक नहीं होनी चाहिए। डॉ.महंत ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 2084 मतदान केन्द्रों में गिनती के दौरान प्रत्येक बूथ के प्रत्येक टेबल पर पूरी तत्परता और ईमानदारी से अंतिम गिनती होते तक डटे रहना है। एक टेबल पर भी यदि 10 वोट भी अगर आपकी नजर से ओझल हुए तो पूरे 2084 बूथों के हिसाब से आंकड़ा समझा जा सकता है, इसलिए पूरी तैयारी रखें। किसी भी तरह की शंका का पूर्ण रूप से समाधान करें।
डॉ.महंत ने गणना अभिकर्ताओं से कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए कीमती है और मतगणना के दौरान यदि किसी भी तरह का गलत काम होते दिखे तो उसका पूरी ताकत से विरोध करें, अपना विरोध दर्ज कराने से न चूकें।
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जीपीएम जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, पूर्व विधायक गुलाब कामरो, गुलाब सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण, मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहे।
कैमरों से भी निगरानी, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, पेन, गुटखा पर प्रतिबंध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु कोरबा जिले में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति तथा मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। मतगणना 4 जून को आईटी कॉलेज झगरहा में प्रात: 8 बजे से मतगणना कक्ष में प्रारंभ किया जायेगा जिस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य के लिए 14 टेबल एवं 10 टेबल पोस्टल बैलेट / ईटीपीबीएस के लिए लगाया गया है। सर्वप्रथम सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट / ईटीपीबीएस की मतगणना कार्य प्रारंभ किया जायेगा इसके बाद 8.30 बजे ई.व्ही. एम. मशीनों से मतगणना का कार्य किया जायेगा।
पाली तानाखार का 22 राउंड, रामपुर का 21 राउंड और कोरबा का 18 कटघोरा के होंगे 19 राउण्ड
मतदान की गोपनीयता बनाये रखने संबंधी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के प्रावधानों को रिटर्निग अधिकारी द्वारा पढक़र सुनाया जाएगा। मतगणना सुबह 08.00 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना हॉल में सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्र की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट उपरांत ईव्हीएम में दर्ज मतो की गिनती प्रारंभ की जाएगी। ततपश्चात् विधानसभावार मतगणना का कार्य किया जायेगा। जिसमें रामपुर का 21 राउंड में कोरबा का 18 राउंड में कटघोरा का 19 राउंड में पाली तानाखार का 22 राउंड में मतगणना का कार्य किया जाएगा।
रिटर्निंग ऑफिसर के दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
मतगणना हॉल में मतगणना के दौरान अनुशासन एवं गरिमा बनाई रखी जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर किसी को भी जो रिटर्निग ऑफिसर के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है उसे मतगणना हॉल से बाहर भेज सकता है। मतगणना पर्यवेक्षक ईव्हीएम के कन्ट्रोल यूनिट पर परिणाम वाले बटन को दबाने के समय सभी अभ्यर्थियों / गणना अभिकर्ता को कन्ट्रोल यूनिट का डिस्प्ले पैनल दिखायेगा ताकि वे कन्ट्रोल यूनिट के डिस्प्ले पैनल पर प्रदर्शित प्रत्येक अभ्यर्थी के पक्ष में डाले गये मतों को नोट कर सकें। प्रत्येक गणना अभिकर्ता को प्रारूप 17 सी का भाग-2 मतगणना के प्रत्येक चरण में दिया जायेगा एवं उसकी पावती ली जायेगी। यदि किसी गणना अभिकर्ता की इच्छा परिणाम को ईव्हीएम पर एक या एक से अधिक बार दिखाये जाने की हो तो ऐसा मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा गणना अभिकर्ताओं की संतुष्टि के लिए किया जाएगा।
मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति
मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना हॉल के समीप मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाना और मीडिया प्रतिनिधियों का बैठना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना केन्द्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहाँ प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केन्द्रों के पहले और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती होगी, जहाँ से 100 मीटर का क्षेत्र पैदल यात्री क्षेत्र (पेडेस्ट्रीयन जोन) होगा। मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए 01 प्रवेश द्वार की विधिवत बैरिकेडिंग की गई है। किसी भी वाहन को पैदल यात्री क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेशकर्ताओं की पहचान की जांच करने के लिए 01 वरिष्ठ मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त स्थानीय पुलिस बल की व्यवस्था होगी। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए फोटो आईडी कार्ड वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के आधार पर ही मीडिया की एंट्री आईटी कॉलेज के मुख्य द्वार से होगी एवं पार्किंग व्यवस्था अधिकारियों के पार्किंग व्यवस्था के नजदीक ही होगी।
मीडिया प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र प्रवेश स्थल पर दिखाना होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के अतिरिक्त अन्य परिचय पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे। मतगणना कक्ष में प्रवेश करने वाले राजनीतिक दलों के निर्वाचन एजेण्टों के लिए प्रवेश एवं पार्किंग की व्यवस्था भालूसटका मार्ग की ओर से की गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। यहां जगह-जगह पर कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रवेश की पात्रता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, घड़ी, पेन, लैपटॉप, आईपैड, हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
निर्वाचित अभ्यर्थी को दिया जाएगा निर्वाचन प्रमाण पत्र
रेंडम रूप से चयनित 05 मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट कागज की पर्चियों का अनिवार्य सत्यापन ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के अंतिम चरण के पूरा होने के बाद होगा। मतदान केन्द्रों का चयन रिटर्निग ऑफिसर द्वारा ड्रॉ के माध्यम से प्रेक्षक, अभ्यर्थियों / अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी कोरबा लोकसभा अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना पश्चात् प्रेक्षक की अनुमति उपरांत परिणामों की विवरणी तैयार करने के बाद परिणाम की घोषणा करेगा एवं निर्वाचित अभ्यर्थी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने पदाधिकारियों व गणना अभिकर्ताओं की बैठक ली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 जून। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने प्रवास के दौरान आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक ली।
डॉ. महंत ने कहा कि मतगणना के समय पूरी तरह से सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। जरा सी भी चूक नहीं होनी चाहिए। डॉ.महंत ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 2084 मतदान केन्द्रों में गिनती के दौरान प्रत्येक बूथ के प्रत्येक टेबल पर पूरी तत्परता और ईमानदारी से अंतिम गिनती होते तक डटे रहना है। एक टेबल पर भी यदि 10 वोट भी अगर आपकी नजर से ओझल हुए तो पूरे 2084 बूथों के हिसाब से आंकड़ा समझा जा सकता है, इसलिए पूरी तैयारी रखें। किसी भी तरह की शंका का पूर्ण रूप से समाधान करें।
डॉ.महंत ने गणना अभिकर्ताओं से कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए कीमती है और मतगणना के दौरान यदि किसी भी तरह का गलत काम होते दिखे तो उसका पूरी ताकत से विरोध करें, अपना विरोध दर्ज कराने से न चूकें।
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जीपीएम जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, पूर्व विधायक गुलाब कामरो, गुलाब सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण, मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहे।
रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 मई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कोरबा संसदीय क्षेत्र के लिए 4 जून को जिला मुख्यालय के आईटी कॉलेज में मतगणना होगी। जिले में मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में कल यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोरबा जिले की चार विधानसभा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा तथा कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, रिटर्निंग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलों के मास्टर ट्रेनर्स को मतगणना की बारिकियों से रू-ब-रू कराने प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने कहा कि मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शिता से मतगणना कराना है। मतगणना प्रारंभ होने से लेकर संपूर्ण रूप से समाप्ति तक मतगणना कक्ष में गंभीरता और सावधानी बरतनी है। मतगणना स्थल पर अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मतगणना सुचारू रूप से संपन्न कराना है। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने तथा अपनी शंकाओं को मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से समाधान करने निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में नेशनल लेबल मास्टर ट्रेनर पुलक भट्टाचार्य और श्रीकांत वर्मा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.एम.एम.जोशी और प्रोग्रामर श्री शीतल अग्रवाल ने मतगणना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट से वोटो की गिनती, सारणीकरण व उसकी डाटा एन्ट्री, मतगणना के लिए प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था, गणनाकर्मी और गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, डाक मतपत्रों की गणना, प्रमुख वैधानिक प्रावधान, मतगणना केन्द्रों में आधारभूत संरचना की व्यवस्था, परिणामों की घोषणा और अनुगामी कार्यवाही तथा मतगणना पूरी होने के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्रियों को सील करने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि मतगणना केन्द्र में मतगणना कार्य में नियुक्त गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायक, आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी, उनके मतदान अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता जारी प्रवेश पत्र के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्याशी एक टेबल के लिए एक मतगणना एजेंट सहित ईटीपीवीएस तथा पोस्टल वैलेट गणना हेतु एक-एक एजेंट नियुक्त कर सकेंगे। मतगणना एजेंट मतगणना कक्ष में अपनी निर्धारित सीट पर भी बैठ सकेंगे। उन्हें मतगणना कक्ष में टेबल/सीट बदलने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना कक्ष में प्रत्याशी स्वयं मतगणना कक्षों में प्रवेश कर सकेंगे।
मतगणना में तैनात किए जाने वाले मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वरों का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में मतगणना के 24 घण्टें पहले विधानसभावार रेण्डमाईजेशन किया जाएगा और मतगणना के दिन सुबह 5 बजे टेबल का आबंटन किया जाएगा। सभी गतिविधियों की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी करायी जाएगी। सुबह 7 बजे तक सभी गणना कर्ता अपने टेबल पर बैठ जाएंगे।
इस दौरान मतगणना हाल में वीवीपीएटी काउंटिंग बूथ के माध्यम से होने वाली गणना को मॉडल के जरिए प्रदर्शित भी किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक हॉल में ईवीएम से मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगायी जाएंगी। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी । प्रशिक्षण में मतगणना केन्द्रों में दूरसंचार, इंटरनेट, विद्युत, जनरेटर, पेयजल व्यवस्था, परिणामों की घोषणा के लिए लाउड स्पीकर, आपात चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र तथा कानून व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मतगणना कक्ष तक नहीं जा सकेंगे। आवश्यकता पडऩे पर पुलिस अधिकारी या कर्मचारी या सुरक्षा में लगे बल को रिटर्निंग आफिसर के बुलाने पर ही मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। मंत्री, राज्य मंत्री, मंत्री का दर्जा प्राप्त अध्यक्ष, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम के पदाधिकारी, नगर पंचायतों के पदाधिकारी सहित सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मतगणना एजेंट के रूप में नियुक्त नहीं हो सकेंगे।
हर विधानसभा के पांच मतदान केंद्रों का रेण्डम आधार पर चयन कर उसकी वीवीपैट मशीन की पर्चियों की गणना अनिवार्य रूप से की जायेगी। मतगणना स्थल पर नियुक्त कर्मचारियों को अलग अलग रंगों के पास दिये जायेंगे ताकि संबंधित कर्मचारी अपने डयूटी वाले निर्धारित स्थल पर रहे।
प्रत्याशी, मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मी सहित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी या मीडिया प्रतिनिधि के लिए मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकार पत्रधारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर भी होगा। जहां पर इंटरनेट सुविधा सहित मोबाइल रखने की व्यवस्था रहेगी। मतगणना केन्द्र के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। 100 मीटर की परिधि में वाहन ले जाने की अनुमति किसी को नहीं होगी। मतगणना प्रक्रिया के दौरान स्ट्रांग रूम खोलने तथा ईवीएम को मतगणना कक्ष तक ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी कराई जायेगी। इसके अलावा सीसीटीवी से भी नजर रखी जायेगी। बिना परिचय पत्र किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कोरबा, 26 मई। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक, डाक मतपत्र एवं ईवीएम के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन कल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। चिन्हित काउंटिंग स्टाफ का प्रशिक्षण 27 मई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 मई। कबीरधाम जिले में हुई दुर्घटना के बाद जिले की पुलिस मालवाहक गाडिय़ों में सवारी बैठाने वालों के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार को इस अभियान के दौरान 12 वाहनों को पकड़ा गया, जिनका चालान काटा गया।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर मुख्य मार्ग, चौक चौराहों पर पेट्रोलिंग की गई। इसी कड़ी में थाना चौकी एवं यातायात के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कोरबा पुलिस ने कुल 12 मालवाहक गाडिय़ों पर चलानी कार्यवाही की और कुल 30300 समन शुल्क जमा कराया। गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीड वाहन चलने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई की गई।
कोरबा, 21 मई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि कबीरधाम जिले के ग्राम बाहपाली में वन श्रमिकों के पिकअप वैन की सडक़ दुर्घटना का समाचार बेहद हृदय विदारक है। मंै ईश्वर से इस आसमायिक दुर्घटना में मृतक 15 श्रमिकों की आत्मा की शांति प्रार्थना करता हूं एवं दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा दें एवं घायलों का उच्चतम इलाज हेतु आदेश जारी करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 14 मई। कलेक्टर अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक में जनहित के महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में मतदान कार्य शांतिपूर्ण ढंग से कराने पर नोडल अधिकारियों सहित सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मतगणना के कार्यों को भी जिम्मेदारी सेे पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर वसंत ने टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों पर चर्चा की और सभी एसडीएम सहित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय कार्यों तथा निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी फील्ड पर जाकर लें।
कलेक्टर ने जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण, शहरी इलाकों में हाल ही में किये गये शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को शीघ्र हटाए। खेल मैदानों, स्कूलों के आसपास सहित महत्वपूर्ण स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी शासकीय विभागों को विभाग की रिक्त भूमि पर सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंनेे छात्रावास, आश्रमों के निरीक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ईंट भ_ों में संचालित बालवाड़ी में, आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर भोजन सहित अन्य सामग्री का वितरण करने के साथ ही निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त बच्चों की उपस्थिति होने के साथ समय पर केंद्र का संचालन तथा अन्य गतिविधियां संचालित किया जाएं।
बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों में विद्युतीकरण, पहुँचमार्ग, विद्यृतविहीन गांवों में विद्युतीकरण के सम्बंध में आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि सीमांकन के प्रकरणों का बारिश से पूर्व निराकृत किया जाए।
कलेक्टर ने जिले में होने वाले राखड़ परिवहन पर नजर रखने और नियम विरुद्ध राखड़ परिवहन करने पर संबंधित वाहन पर कार्रवाई के निर्देश एसडीएम, पर्यावरण अधिकारी, परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन के प्रकरणों पर कार्रवाई करने, निलम्बन के मामलों पर जाँच कर बहाल कर संबंधित से कार्य लेने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफ अन्तर्गत मांगी गई जानकारी प्रस्तुत करने, निरस्त किये गए कार्यों और अप्रारम्भ कार्यों की राशि जमा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी भवनविहीन स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र न हो। इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने तथा आवश्यकतानुसार डीएमएफ अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में रिक्त शिक्षकों की जानकारी प्रस्तुत करने और अतिथि शिक्षक, अतिथि व्याख्याता के पदों को भरने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने उच्चतर विद्यालयों में विशिष्ट विषयों के पदों पर किसी शिक्षकों की कमी नहीं रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के शिक्षित बेरोजगारों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में रिक्त पदों पर रखने के निर्देश देते हुए आदिवासी विभाग से समन्वय बनाकर पीवीटीजी को प्राथमिकता देने कहा। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी स्कूली विद्यार्थियों का जाति प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभाग अंतर्गत वर्ष 1990 के पश्चात् हुए भू-अर्जन के प्रकरणों का रिकॉर्ड दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए राजस्व विभाग को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने भारी वाहन चलने वाले सडक़ो पर धूल उडऩे से बचाव के लिए किए जा रहे पानी का छिडक़ाव करने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग व अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
18 को होगी चयन परीक्षा
कोरबा, 14 मई। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 18 मई 2024 दिन शनिवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।
परीक्षार्थी एकलव्य विद्यालय की वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in/Admit-card-login पर जाकर अपना आवेदन क्रमांक व पिता का मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही जिन विद्यार्थियों के आवेदन अस्वीकृत हुए हैं वे उक्त लिंक पर जाकर आवेदन क्रमांक व पिता के मोबाइल नंबर की सहायता से आवेदन के अस्वीकृत होने के कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन के अतिरिक्त प्रवेश पत्र अपने ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला/लाफापाली/रामपुर पोड़ी-उपरोड़ा एवं प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा से प्राप्त कर सकते हैं।
18 मई को होगी चयन परीक्षा
कोरबा, 14 मई। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 18 मई 2024 दिन शनिवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।
परीक्षार्थी एकलव्य विद्यालय की वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://द्गद्मद्यड्ड14ड्ड.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/्रस्रद्वद्बह्ल-ष्ड्डह्म्स्र-द्यशद्दद्बठ्ठ पर जाकर अपना आवेदन क्रमांक व पिता का मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही जिन विद्यार्थियों के आवेदन अस्वीकृत हुए हैं वे उक्त लिंक पर जाकर आवेदन क्रमांक व पिता के मोबाइल नंबर की सहायता से आवेदन के अस्वीकृत होने के कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन के अतिरिक्त प्रवेश पत्र अपने ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला/लाफापाली/रामपुर पोड़ी-उपरोड़ा एवं प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा से प्राप्त कर सकते हैं।
टैबलेट, किताबें देकर लक्ष्य की ओर आगे बढऩे किया प्रेरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 14 मई। दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजें आने के साथ खुशियों में समाएं शुभ अग्रवाल, गामिनी कुमारी और कृतिका कुमारी के लिए सोमवार का दिन भी खुशियों से भरा रहा। जिले के गौरव इन तीनों होनहार विद्यार्थियों से मिलते ही कलेक्टर अजीत वसंत ने न सिर्फ उनकी पीठ थपथपाई, अपितु मिठाई खिलाकर टैबलेट देकर उन्हें लक्ष्य हासिल करने और सफलता की राह में आगे बढऩे की शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर के हाथों टैबलेट और उनसे मिले सम्मान पर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए यह टैबलेट उनके बहुत काम आएगा। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि किसी भी मुकाम को पाने के लिए परिश्रम करना पड़ता है। इस दौरान चुनौतियां भी सामने आती हैं। आप सभी को चुनौतियों से घबराना नहीं है। जो भी लक्ष्य है उसे प्राप्त करना है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 परिणाम में राज्य में मेरिट आने वाले तथा कोरबा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने सम्मान किया। उन्होंने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में राज्य में पांचवा तथा कोरबा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा गामिनी कुमारी कंवर अंक प्रतिशत 98 एवं राज्य में दसवां स्थान तथा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कृतिका कुमारी कंवर, हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में पांचवा और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शुभ अग्रवाल को टैबलेट, पेन और किताबें प्रदान कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। कलेक्टर वसंत ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूक होकर आगे भी इसी तरह सफलता अर्जित करें और जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करें। उन्होंने सफलता और व्यक्तित्व विकास के लिये प्रतियोगिता को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी प्रतियोगिताओं के लिए अच्छे से तैयारी करने कहा। उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों तथा शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक मनोज पाण्डेय, सहायक संचालक के.आर. डहरिया आदि उपस्थित थे।
डॉक्टर बनना चाहती हैं कृतिका एवं गामिनी
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 परिणाम में राज्य में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कलेक्टर अजीत वसंत से मुलाकात के दौरान अपनी-अपनी अध्ययन तथा लक्ष्य और रूचियों को साझा किया। कलेक्टर ने उन्हें कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिए। इस दौरान दसवीं कक्षा में पांचवा और दसवां स्थान प्राप्त करने वाली जिले के होनहार छात्रा गामिनी कुमारी कंवर एवं कृतिका कुमारी कंवर ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। कक्षा बारहवीं में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले शुभ अग्रवाल ने बताया कि वह चार्टड एकाउंटेंट बनना चाहते हैं। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढऩे तथा सी.ए.बनने हेतु की जाने वाली तैयारी तथा संस्थानों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़े और किसी भी चुनौती से न घबरायें।
प्रयास और परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है।
स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई एवं बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 11 मई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आज संयुक्त रूप से जिला जेल कोरबा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में कैदियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई एवं दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर-एसपी ने मुलाकात कक्ष, किचन, पुरूष बैरेक, प्रवेश द्वार, गौशाला आदि के साथ बुजुर्ग बंदियों के बैरकों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में मौजूद विभिन्न पंजियों और सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी सिस्टम, कंट्रोल रूम की भी जांच की।
कलेक्टर ने जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके मामलों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला जेल की 15 बैरकों में 238 बंदी निरूद्ध होने की जानकारी दी गई। बैरक में कलेक्टर-एसपी ने महिला बंदियों से मुलाकात की और छोटे बच्चों का भी हालचाल पूछा। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां बांटी। कलेक्टर ने इस दौरान जेलर को बच्चों को खेलने के लिए खिलौनों और महिलाओं तथा अन्य कैदियों को पढऩे के लिए ज्ञानवर्धक तथा प्रेरणादायक पुस्तकों के अलावा समय के सदुपयोग के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने, मानसिक तनाव को दूर करने योगा, व्यायाम कराने के संबंध में भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बंदियों को भोजन देने की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेने के साथ जेल परिसर में घुमकर सुरक्षा व्यवस्था का भी मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने जेलर को निर्देशित किया कि जेल मैन्युअल के अनुसार जो भी आवश्यकताएं हैं, उसे प्रस्ताव बनाकर दें, ताकि यहां की आवश्यकताओं को पूरा कर समस्याओं को दूर किया जा सकें। कलेक्टर ने किचन सहित टॉयलेट को साफ-सफाई रखने, बंदियों को मानसिक तनाव से दूर रखने और जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन के लिए गतिविधियां आयोजित कराने, सब्जी-बाड़ी लगाकर उत्पादन बढ़ाने तथा गौ-शाला के माध्यम से दूध उत्पादन के संबंध में जेलर विजयानंद सिंह को निर्देश दिए।
कोरबा, 11 मई। सडक़ परिवहन और राजमार्ग, मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा पूर्व में लागू की गई तोषण स्कीम 1989 के स्थान पर ‘नवीन टक्कर मार भागना मोटर यान दुर्घटना पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2022’ लागू की गई है, जिसके तहत जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
गठित समिति अंतर्गत दावा निपटान आयुक्त हेतु जिला कलेक्टर अध्यक्ष के रूप में शामिल रहेंगे। साथ ही सदस्यों में जिला पुलिस अधीक्षक, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, अध्यक्ष द्वारा यथा नामनिर्दिष्ट सडक़ सुरक्षा पहलुओं से संसक्त लोक या स्वैच्छाया संगठन का कोई सदस्य, सदस्य सचिव के रूप में साधारण बीमा परिषद् द्वारा नामनिर्दिष्ट अधिकारी तथा दावा जांच अधिकारी के रूप में अनुविभागीय दण्डाधिकारी शामिल होंगे।
कोरबा, 11 मई। निजी अस्पताल/नर्सिंग होम द्वारा महिला एवं पुरुष नसबंदी कार्यक्रम वर्ष 2024-25 के संचालन हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार नियोजन (महिला एवं पुरुष) कार्यक्रम के संचालन हेतु निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा मान्यता लेना आवश्यक है। इस वर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम संचालन हेतु इच्छुक निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम संचालकों को आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन करना होगा। साथ ही पूर्व में मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय/नर्सिंग होम को पुन: आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन एवं इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।
स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से पीवीटीजी को किया गया था जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 10 मई। लोकसभा निर्वाचन अन्तर्गत कोरबा जिले में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपनी अहम भागीदारी दी।
जिले में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के मतदाताओं ने घर से निकलकर मतदान किया। कोरबा ब्लाक के अन्तर्गत पहाड़ी कोरवा वाले ग्राम केराकछार, गेरांव, नकिया, पतरापाली, देवपहरी, ढोकरमना, गढ़उपरोढ़ा, अमलडीहा, बडग़ांव, अजगरबहार, चचिया, बेला, लबेद, मदनपुर, माखूरपाली, लेमरू,सिमकेंदा, सतरेंगा, करतला ब्लाक के ग्राम करतला, पीडिय़ा, बेहरचुंवा, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के गुडरूमुड़ा, कुटेश्वरनगोई, डोंगरतराई, खोडरी, अमलडीहा, मल्दा, लालपुर, केसलपुर, तानाखार, कटोरीनगोई, कोनकोना तथा ब्लाक के पोटापानी, शिवपुर, कोडार, माखनपुर, डोंगानाला, ईरफ, भण्डारखोल, मांगामार, उड़ता, नुनेरा, डुमरकछार क्षेत्र में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के मतदाताओं ने बढ़-चढक़र मतदान किया।
कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे थे। इस दिशा में विशेष पिछड़ी जनजाति मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप की गतिविधियां आयोजित कर लोकतंत्र के निर्माण में उनकी भागीदारी को बताया गया और मतदान दिवस को आदर्श मतदान केंद्र,सेल्फी पॉइंट बनाकर उन्हें प्रेरित किया गया।
इसी का परिणाम है कि कोरबा जिले में विशेष पहचान रखने वाले 80 फीसदी विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के मतदाताओं ने बढ़-चढक़र मतदान किया।