13 को भाजपा का विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 11 जनवरी। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार दो साल में विफलता के सारे कीर्तिमान तोड़ चुकी है जनता से वायदा खिलाफी में नंबर 1 यह सरकार अब प्रदेश किसानों के साथ अन्याय पर उतारू है जिसके विरोध में भाजपा 13 जनवरी को समूचे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन करेंगी।
आज धान खरीदी की स्थिति बेहद खराब हो गई है किसान परेशान हो गए हैं, कांग्रेस सरकार बहाना बनाकर धान खरीदीे से बचना चाह रही है। भारतीय जनता पार्टी जनता पार्टी किसानों के साथ खड़ी है, और प्रदेश सरकार की बहानेबाजी षडयंत्र और वायदाखिलाफी को बर्दास्त नही किया जायेगा, जिसके विरोध में आगामी 13 जनवरी को समूचे प्रदेश में भाजपा विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन करेंगी।
श्री मांझी ने आगे कहा कि अपनी घोषणा पत्र मे किए वायदों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भूल गये है, चुनावी घोषणा पत्र में लोक लुभावना वायदे तो किएअब सीेधे मुकर रहे है, आज ग्राम पंचायत सचिव संघ, रोजगार सहायक संघ आंदोलन करने मजबूर हो रहे है।
चुनाव से पहले कांग्रेस ने वायदा किया था अनियिमित कर्मचारियों को 10 दिनों के भीतर नियमित करेंगे। दो वर्ष हो गया, सरकार बने आज तक नियमितिकरण नही किया गया, श्री मांझी ने पंचायत सचिव संघ रोजगार सहायक संघ की हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में हडताल में चले जाने से पंचायतों के कार्य रूक गये है।
इस ओर राज्य सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और उनकी मांगों को गंभीरता से नही लिया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 11 जनवरी। लगभग एक पखवाडे से पंचायत सचिव संघ द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग नियमितिकरण को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
कभी धरना प्रदर्शन स्थल पर सरकार को सदबुध्दि देने के लिए हवन पुजन करते है तो कभी भीख मांगकर प्रदर्शन कर रहे है।
आज मैनपुर में धरना प्रदर्शन स्थल पर सचिव संघ द्वारा मुंडन होकर प्रदर्शन करते नजर आए ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 11 जनवरी। अजा/अजजा संयुक्त मोर्चा के जिला कार्यकारणी अध्यक्ष धनसिंह मरकाम के नेतृत्व मेंं जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को मांगपत्र सौपकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवभोग प्रदीप शर्मा को हटाने की मांग की गई है।
सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली ठीक नहीं है। कर्मचारियों को ब्याज में ऋण देकर अवैधानिक रूप से अतिरिक्त रूपये वसूली करने का आरोप लगाया गया है।
अनेक कर्मचारियों का बैक पासबुक, चेकबुक अपने पास रखकर मनमाने ढंग से रूपये निकाल लेते है, साथ ही शिक्षाकर्मी के क्रमोन्नति कटौवती की राशि को भी गबन करने का आरोप लगाया गया है, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा पर अनेक आरोप लगाते हुए उन्हे तत्काल हटाने की मांग किया गया है इस मौके पर प्रमुख रूप से उमेश डोंगरे, अरूण सोनवानी, लंबोधर धु्रव आदि उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 जनवरी। समीपस्थ ग्राम भैंसातरा में शनिवार को भव्य मड़ाई मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य छबीला साहू, सरपंच उमादेवी साहू, पूर्व सरंपच नेतराम साहू, पन्नालाल साहू, पूर्व उपसरपंच होमलाल साहू आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिपं सदस्य रोहित साहू ने कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों में होनी चाहिए। रोहित ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक जिन्हें आप रिकॉर्ड मतों से जिताकर विधानसभा में भेजा है, उन्हें आप सबकी सुध लेने का समय नहीं मिला और न ही किसी प्रकार की सेवा की, उनकी निष्क्रियता का दंश स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आप सबका आशीर्वाद रहेगा तो आने वाले दौर में एक किसान का बेटा भी विधायक के पद को सुशोभित करेंगे।
अध्यक्षता कर रहे चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान व छत्तीसगढ़ी परम्परा को शोभायमान कराने वाला पर्व है। जिसमें ग्रामीण अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को आमंत्रित कर व आसपास के ग्रामीण पहुंच एक दूसरे को बधाई देते हैं। इस पर्व के माध्यम से ग्रामीण ग्राम के देवी-देवताओं का पूजा अर्चना कर ग्राम में सुख-शांति, भाई-चारा, एकता, विकास हेतु एक मंच मे बैठकर खुशी का इजहार करते हैं। समस्त अतिथियों का ग्रामवासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पारंपरिक राउत नाचा,दोहा व बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन उमेन्द्र साहू एवं आभार प्रदर्शन उपसरपंच इंदरमन साहू ने किया। कार्यक्रम में भाजयुमो नेता वीरेंद्र साहू, किशोर साहू,टीकम साहू,शेखर साहू,मोहित साहू एवं पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू आदि उपस्थित रहे।
नवापारा-राजिम, 11 जनवरी। इस साल भी पंचकोशी यात्रा 12 जनवरी को अल सुबह से शुरू हो जाएगी। 11 जनवरी को यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालु नगर के रानी श्याम कुमारी देवी धर्मशाला, राजीव लोचन मंदिर प्रांगण, लोमस ऋषि आश्रम, कुलेश्वर नाथ महादेव प्रांगण आदि जगह इक_ा होंगे और 12 जनवरी को सुबह अपने रोजमर्रा के सामानों को सिर पर लादकर पचकोशी यात्रा शुरू कर पटेवा स्थित पटेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेंगे। यहां 18 एकड़ क्षेत्रफल में फैले सरोवर में स्नान कर शिवलिंग का जल अभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाएगी।
13 जनवरी को चंपारण में स्थित चंपकेश्वर नाथ महादेव के दर्शन-पूजन करेंगे। साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने बताया कि कुर्म पुराण में पैदल यात्रा को श्रेष्ठ बताया गया है। श्रद्धालु 14 जनवरी को बम्हनी स्थित ब्रह्मकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेंगे। पंचकोशी यात्रियों का जत्था 15 जनवरी को फिंगेश्वर स्थित फणिकेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगा। 16 जनवरी को कोपरा स्थित कर्पूरेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। रात्रि यहां विश्राम करने के बाद सीधे लफ ंदी स्थित औघडऩाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ करेंगे। इसके बाद पैदल चलते हुए सीधे राजिम के पदमा तालाब में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का दल पहुंचेगा। त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु डुबकी लगाकर भगवान राजीवलोचन तथा पंचमुखी कुलेश्वरनाथ महादेव ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे। शांति पूजा के साथ सभी लोग अपने घर चले जाएंगे।
शिकायत पर संयुक्त टीम के औचक निरीक्षण में खुलासा, दोषियों पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 11 जनवरी। जिले की छुरा विकासखंड के पंक्तियां धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान बोरियों में शासन द्वारा निर्धारित धान मात्रा से किसी में कम तो किसी मे ज्यादा वजन पाया गया। राजस्व, सहकारिता एवं खाद्य अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण से खुलासा हुआ। दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व, सहकारिता एवं फ़ूड विभाग द्वारा शिकायत मिलने पर शनिवार को पंक्तियां धान उपार्जन केंद्र में संयुक्त रूप से जांच की गई। जांच टीम के मुताबिक उपार्जन केंद्र में 1184 बोरा धान बिना सिलाई के अलग-अलग जगह रख पाया गया। 619 बोरा धान सिलाई के बाद परिसर में इधर-उधर रखा मिला। किसानों की मौजूदगी में जब उक्त धान का वजन कराया गया तो निर्धारित 40 किलो वजन से अधिक पाया गया। वहीं स्टैक में रखे धान का वजन किया गया तो 40 किलो से कम 37, 38 और 39 किलो वजन पाया गया। जांच टीम ने वजन में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है।
जांच टीम को मौके से 269 बोरा धान भी कम पाया गया है। जांच टीम के अनुसार केन्द्र मे 43939 बोरा धान होना चाहिए था जबकि भौतिक सत्यापन के दौरान मौके पर 43670 बोरा धान ही प्राप्त हुआ है। उक्त उपार्जन केंद्र के प्रबंधक भूपेंद्र यादव व फड़ प्रभारी पवन यादव ने जांच टीम के समक्ष दिए अपने बयान में इसकी जानकारी न होना बताया है।
टीम ने जांच के बाद प्रतिवेदन में गड़बड़ी होने की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि उक्त कृत्य से यह साबित होता है कि समिति प्रबंधक एवम उपार्जन केंद्र से जुड़े हर कर्मचारी न ही सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे है और न ही उच्च अधिकारी के निर्देशों को मान रहे हंै।
छुरा प्रभारी तहसीलदार कुसुम प्रधान ने बताया कि उक्त कृत्य से यह साबित होता है कि समिति प्रबंधक एवम उपार्जन केंद्र से जुड़े कर्मचारी न ही सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हंै और न ही उच्च अधिकारी के निर्देशों को मान रहे हंै। अप्रत्यक्ष रूप से शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दोषी कर्मचारियों के स्थान पर अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति एवं संबंधितों को सेवा से पृथक करने की कार्रवाई किया जाना है।
समाज की प्रगति से ही हम सबकी प्रगति- कौशिक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम/अभनपुर, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल हुए।
अभनपुर के ग्राम दरबा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. तुलाराम आडिल सभास्थल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति से ही हम सबकी प्रगति है। समाज का संगठन जितना मजबूत होगा, हम उतना ही मजबूती से समाज जीवन में कार्य कर पाएंगे। हमें समाज के आदर्शों व पुरखों के बताए रास्तों पर चलकर समाज की मजबूती व उन्नति के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हर समाज का एक अपना सांस्कृतिक व सामाजिक आधार होता है जिससे प्रेरणा लेकर हर कोई समाज के समग्रता के लिए गतिशील होता है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांझा संस्कृति ही हम सबको उन्नति और प्रगति के दिशा में प्रेरक कार्य करने होंगे। हमें अपने परम्पराओं और सामाजिक मूल्यों को और मजबूत करने की जरूरत है। हमें व्यक्तिनिष्ठ होने के बजाय समाजनिष्ठ होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति व परिवार का निर्माण समाज के मजबूत संरचना से ही होता है इसलिए हमें हमेशा अपने सामाजिक ढांचा को सशक्त और मजबूत करने की जरूरत होती है। हमर समाज के युवाओं समाजिक उत्थान के लिये एकजुटता कार्य करना जरूरत है। श्री कौशिक ने इस आयोजन के अवसर पर समाज के पुण्य कर्मयोगी महापुरूषों को याद किया व सफल आयोजन के लिए समाज के सभी सदस्यों को बधाई दी।
इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष नर्मदा वर्मा, युधिष्ठिर चंद्राकर, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, लक्ष्मी वर्मा, सरिता वर्मा, सरिता बघेल, प्रीति परहनिया, ललित बघेल, थानूराम शर्मा सहित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सुनील प्रसाद, शंकर चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
हम ही है किसान हितैषी
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसानों का हितैषी हम ही है। कांग्रेस ने हमेशा और किसानों के साथ हर वर्ग छला है। किसानों की चिंता होती तो धान खरीदी की तैयारी में पूर्व में कर लेना था, लेकिन कांग्रेस को किसी की चिंता नही है। अभनपुर के जौन्दाभाठा संग्रहण केन्द्र में करीब 33 हजार टन धान खराब चुका है। इसके लिये कौन जिम्मेदार है? प्रदेश की सरकार के पास इस मुद्दे पर कोई जबाव नही है। धान खरीदी को लेकर कुछ हालात पूरे प्रदेश में एक जैसे है।
उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ 13 जनवरी को विशाल प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन को हरवर्ग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान हित के बिना छत्तीसगढ़ का हित नही हो सकता है। इसलिये प्रदेश सरकार को किसानों के हित तत्काल उचित फैसला लेना चाहिये।
गरियाबन्द, 11 जनवरी। नगर के अलग-अलग स्थानों पर सट्टा-पट्टी लिखते हुए तीन सटोरियों से पुलिस ने 6 हजार रुपये सट्टा-पट्टी सहित जब्त किया।
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन आरोपियों से सट्टा-पट्टी सहित 5915 रुपये जब्त किये गए हैं। पुलिस के अनुसार ये तीनों व्यक्ति नगर के अलग-अलग स्थानों में सट्टा पट्टी लिख रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्पेशल टीम द्वारा पकड़ गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने इन पर जुआ एक्ट की धारा 4 ( क ) के तहत कार्रवाई की गई।
सट्टा पट्टी लिखने वालों में अजीम भाई (43) वार्ड नं 14 मानस चौक से 3380 रु व सट्टा पट्टी जब्त की गई है। वहीं नगर के डाक बंगला वार्ड से यशवंत यादव (35) से 1030 रु व सट्टा पट्टी जब्त की गई है। डाक बंगला वार्ड से ही पुनीत राम यादव (27) से 1505 रु व सट्टा पट्टी जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार इनमें से दो आरोपियों पर धारा 151 के तहत भी कार्रवाई की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जनवरी। नवापारा पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि कुकुरबेड़ा सरस्वती नगर रायपुर निवासी अंकुश गुप्ता जो कि पुराना वाहन चोर है जो पूर्व में 10 नग दोपहिया वाहन चोरी करने के प्रकरण में निरूद्ध रह चुका है, अपने साथी गोबरा नवापारा निवासी खिलेश देवांगन के साथ मिलकर दोपहिया वाहनों की चोरी करते हंै एवं चोरी की दोपहिया वाहनों को गोबरा नवापारा में छिपा कर रखते हंै।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गोबरा नवापारा की संयुक्त टीम द्वारा अंकुश गुप्ता एवं खिलेश देवांगन को पकडक़र चोरी की वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूला और बताया की उनके द्वारा रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र से ज्यूपीटर वाहन क्रमांक सीजी 04 एचटी 6053, थाना टिकरापारा क्षेत्र से हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एएल 5611 एवं थाना कोतवाली थाना क्षेत्र से एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 4887 को चोरी करना तथा चोरी की वाहनों को गोबरा नवापारा में छिपाकर रखना एवं उपयोग करना बताया गया। टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की उक्त 03 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जनवरी । राज्य सरकार के वादाखिलाफी और धान खरीदी की अव्यवस्था को लेकर किसान हित में भाजपा अब सडक़ की लड़ाई लड़ेगी। इसको लेकर भाजपा ने तैयारी पूर्ण कर ली। 13 जनवरी को विधानसभा स्तर और 22 जनवरी को जिला स्तर में पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी राज्य की कांग्रेस सरकार के विरूध्द विशाल धरना प्रदर्शन करेगी और जनता के बीच कांग्रेस सरकार की दो साल की विफलता रखेगी।
उक्त बातें भाजपा के नए जिला संगठन प्रभारी राकेश यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दो साल में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में सबसे अधिक किसान पीडि़त हंै। अपने झूठे वादों से कांग्रेस ने प्रदेश के भोले भाले किसानों को छला है। आज कांग्रेसियों को किसान का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। दो साल से किसान पहले 2500 रूपए समर्थन मूल्य की राशि के किश्तों के लिए भटक रहे और अब धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर त्रस्त है। इसके पहले सरकार ने गिरदावरी के नाम पर किसानों को परेशान किया गया। चंद दिन धान खरीदी को शेष लेकिन प्रदेशभर के किसान बारदाने की कमी को लेकर अपना धान नहीं बेच पा रहे हंै।
जिला प्रभारी यादव ने आगे राज्य सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की किसान विरोधी सरकार के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के क्षेत्र में किसानों ने आत्महत्या की है। प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। पिछले वर्ष के धान की कीमत का पूरा भुगतान नहीं हुआ। वर्तमान में भी धान खरीदी के 20-20 दिन तक किसानों के खाते में एक पैसा नहीं पहुंचा। किसानों को दो वर्ष का बोनस देने का वादा भी कांग्रेस का अधूरा है। उन्होंने कहा कि सरकार बारदाने के नाम पर भी घोटाला कर रही है। किसान बाजार से बारदाना खरीदने मजबूर है। गिरदावरी में रकबा कटौती के षडयंत्र से ही कांगे्रस सरकार का मंसूबा सामने आ गया था। कांग्रेस सरकार किसानो का धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए नित नए बहाने बना रही है।
जिला प्रभारी ने कहा कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के समय सही समय पर धान खरीदी और सही समय पर किसानों को धान की राशि मिल जाती थी। परंतु राज्य सरकार उक्त व्यवस्था करने में असफल रही और अपनी छबि बचाने केन्द्र सरकार पर ठिकरा फोड़ रही है। जबकि केन्द्र सरकार ने गतवर्ष की तुलता में छत्तीसगढ़ का धान का कोटा भी बढ़ाया है और समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की है। कांग्रेस अपनी नाकामी छुपाने बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मैनपुुर, 11 जनवरी। ओडिशा सीमा से लगे इलाकों में देवभोग तथा अमलीपदर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बीती रात इन दोनों थाना क्षेत्र के चार जगहों खुटगांव जरगांव कांडापारा तथा मुडग़ेलमाल में 265 बोरा धान जब्त किया गया, जिसमें ओडिशा से आ रहे धान के अलावा कुछ संदिग्ध धान भी है। जब्त तक धान की कीमत 2,65,000 बताई जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई में 2 ट्रैक्टर, 1 पिकअप तथा 3 मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं। धान तस्करी में संलिप्त लोगों से पूछताछ की जा रही है।
धान खरीदी खत्म होने में अंतिम 19 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में जहां किसान अपनी बची हुई उपज को जल्द मंडी ले जाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं मैनपुर और देवभोग क्षेत्र में तस्कर भी ओडिशा से कम कीमत पर धान लाकर समर्थन मूल्य में खपाने की फिराक में लगे हुए हैं।
अंतिम दिनों में एक बार फिर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कार्रवाई और तेज करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने नाके पर चेकिंग तथा जरूरत के हिसाब से छापामार कार्रवाई भी किए जाने के निर्देश ओडिशा सीमा से लगने वाले थाना प्रभारियों को दिए हैं, जिसके बाद देवभोग अमलीपदर तथा मैनपुर इलाके में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है वहीं नाके पर भी जवानों द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा मुखबीरों को भी ओडिशा के धान तथा अवैध धान की जानकारी देने के लिए एक्टिव किया गया है।
बीती रात देवभोग तथा अमलीपदर इलाके में 4 जगहों पर कार्रवाई हुइ। देवभोग पुलिस को गुडगांव नाके पर ओडिशा से ट्रैक्टर से लाए जा रहे 144 बोरे धान को पकडऩे में सफलता मिली तो वहीं जरगांव चौक पर पिकअप से ले जाए जा रहे 24 बोरा धान भी टीम ने जब्त कर लिया। इसके अलावा कांडे पारा में मोटरसाइकिल से धान तस्करी करते तीन युवक पकड़ाए जो कुल 8 बोरा धान ओडिशा से ला रहे थे। देवभोग थाना क्षेत्र के तहत कुल 5 लोगों से धान तस्करी के मामले में पूछताछ जारी है वहीं धान को जब्त कर थाने लाया गया है।
इसके अलावा अमलीपदर थाना क्षेत्र के मुडग़ेलमाल से देवरी गुड़ा मार्ग पर चंचल किराना के पास खड़ी एक ट्रैक्टर में 121 बोरा धान संदिग्ध स्थिति में मिला पूछे जाने पर चालक ने नागपारा के किसान का होना बताया। किसान से पता करने पर उसके पास जितना धान मिला वह 45 क्विंटल भी नहीं था, उल्टे बयानों में कई बदलाव नजर आए, कोई घर से धान उठाना बता रहा था तो कोई किराना दुकान से जिसके चलते संदिग्ध मानकर इस धान को जब्ती बनाकर कोटवार के सुपुर्द किया गया।
टीआई ने की बल्लेबाजी सरपंच ने की बॉलिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 10 जनवरी। ग्राम मैनपुर - 2 में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों में ग्रामीणजनों के जुड़ाव से पुलिस व आम ग्रामीणों में नजदीकियां बढ़ी। जन जागरण कार्यक्रमों से महिला सशक्तिकरण के लिए भी पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हंै।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जनता और पुलिस के मध्य मधुर संबंध बनाए रखने के लिए गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अनूठी पहल की जा रही है। इसी प्रयास को सार्थक करने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत ग्राम मैनपुर-2 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। महिला टीआई बैटिंग करने मैदान में बल्ला लिए पहुंचीं, तथा महिला सरपंच ने बॉलिंग की।
निरीक्षक वेदवती दरियो ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का संचार होता है, खेल से आपसी मतभेद तथा दूरी मिटती है, साथ ही साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास तथा अपराधों के रोकथाम से संबंध में जानकारी दी गयी। ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के इस आयोजन से लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
उक्त कार्यक्रम दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, आर. योगेश ठाकुर, महेंद्र चेलक रविशंकर सोनवानी, अवध पटेल, सोमनाथ दीवान, सतीस साहू, केवल नेताम के साथ साथ ग्राम पंचायत मैनपुर-2 के सरपंच, ग्राम पटेल, उपसरपंच, वार्ड पंच, सचिव, कोटवार सहित ग्राम मैनपुर-2, संबलपुर तथा कांटीदादर के ग्रामीणजन व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।
वन विभाग ने जंगल सफारी सुरक्षित पहुंचाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 10 जनवरी। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के तौरेंगा वन परिक्षेत्र ग्राम छिन्दभर्री के एक ग्रामीण ने भालू के 2 शावकों को कुत्तों के झुंड से बचाया। वन विभाग द्वारा दोनों शावकों को जंगल सफारी सुरक्षित पहुंचाया गया।
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत ग्राम छिन्दभर्री जंगल में पांच दिन पूर्व ग्रामीण जगतराम गोंड गांव के पास ही जंगल में सूखी लकड़ी एकत्र करने गया हुआ था कि उन्हें कुत्तों की भौंकने की आवाज आई। जगतराम जब नजदीक जाकर देखा तो जंगली भालू के दो शावक को आवारों कुत्तों की झुण्ड के द्वारा दौड़ाया जा रहा था, तब ग्रामीण ने अपने जान को जोखिम में डालकर कुत्तों को वंहां से भगाया और भालू के दो शावक को सुरक्षित रखने के लिए उसे अपने खेत में बने झोपड़ी में लाकर रखा। साथ ही इसकी जानकारी उनके द्वारा वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को दी।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अपने टीम के साथ 6 जनवरी को ग्रामीण जगतराम गोंड (52) से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास पहुंचकर दो भालू के मादा शावक मैनपुर लाया गया, जहां वन्य जीव पशु चिकित्सक के विशेष निगरानी मेें रखा गया। डॉक्टरी परिक्षण उपरान्त वन्य जीव पशु चिकित्सक द्वारा उक्त भालू के बच्चों को जंगल में छोडऩे हेतु अनफीट होने का प्रतिवेदन दिया गया।
7 जनवरी को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन गरियाबंद के आदेशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलन राम वर्मा के द्वारा वन्य जीव पशुचिकित्सक के निगरानी में रखते हुये जंगल सफारी रायपुर में भालू के बच्चे को शिफ्ट किया।
विभागीय कार्रवाई में मिलन राम वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा, योगेश कुमार रात्रे परिक्षेत्र अधिकारी इंदगांव, हेमसिंह ठाकुर वनपाल एवं एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद का सहयोग प्राप्त हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों से शावक की जान बचाने वाले ग्रामीण जगतराम कों सम्मान मिलना चाहिए।
युवा संघर्ष मोर्चा का उग्र प्रदर्शन, जनपद घेराव, सौंपा ज्ञापन
मैनपुर, 9 दिसंबर। जनपद पंचायत मैनपुर के द्वारा वर्ष 2005 से 2007 में की गई बहुचर्चित शिक्षाकर्मी वर्ग 03 फर्जी भर्ती का मामला अब एक बार फिर सामने आया है जहां फर्जी शिक्षाकर्मियों के खिलाफ युवा संघर्ष मोर्चा के द्वारा मैनपुर में उग्र धरना प्रदर्शन, पदयात्रा, जनपद का घेराव सहित क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया जायेगा। आज सोमवार को युवा संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव को एक ज्ञापन सौंपते हुए 18 जनवरी दिन सोमवार को उग्र धरना प्रदर्शन, आंदोलन, क्रमिक भूख हड़ताल करने की अनुमति मांगी है। युवा संधर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने बताया कि जनपद पंचायत मैनपुर के माध्यम से वर्ष 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की भर्ती की गई है जिसमें जाच उपरान्त 129 शिक्षाकर्मियो के प्रमाण पत्र जैसे दिव्यांग, एनसीसी, स्काउट गाईड, अनुभव आदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये है जांच उपरान्त भी अब तक फर्जी शिक्षाकर्मियो को बर्खास्त नही किया गया है फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षाकर्मी आज भी नौकरी कर रहे है फर्जी शिक्षाकर्मियो को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा द्वारा 18 जनवरी दिन सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकाल जनपद पंचायत मैनपुर कार्यालय का घेराव किया जायेगा पश्चात जनपद के सामने क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया जायेगा। युवा संघर्ष मोर्चा के सदस्यो के साथ एसडीएम, तहसीलदार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं थाना प्रभारी मैंनपुर को धरना प्रदर्शन हड़ताल की सूचना ज्ञापन देते हुए युवा संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने बताया कि गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत वर्ष 2005 - 07 के बीच शिक्षाकर्मी भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे बडे पैमाने पर भष्ट्राचार करते हूए नियुक्ति की गई है इस मामले को लेकर समय समय पर क्षेत्र के जनता व शिक्षित बेरोजगारों द्वारा जांच की मांग किया जाता रहा है जिला स्तर पर 3 सदस्य जांच कमेटी गठन कर पुरे मामले की जांच किया गया जांच समिति के द्वारा दस्तावेज फर्जी पाये जाने के बाद भी फर्जी शिक्षाकर्मियों के विरूध्द कोई कार्यवाही नही किया गया है। उन्होने बताया कि इन फर्जी शिक्षाकर्मियों को हटाने सैध्दांतिक तरीके से युवा संघर्ष मोर्चा जिला गरियाबंद के द्वारा दिनांक 18.01.2021 दिन सोमवार को सुबह 11 बजे झरियाबाहरा चैक में विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना पश्चात् कोविड 19 के समस्त निर्देशो का पालन कर पदयात्रा करते हुए जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव व जनपद पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान ज्ञापन सौपने वालो में बलीराम नेताम, नरेश कश्यप, रोहित सिन्हा सहित युवा संघर्ष मोर्चा व बेरोजगार संघ के युवा साथी उपस्थित रहे।
नवापारा-राजिम, 9 जनवरी। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने अपने गृह ग्राम खोल्हा में आयोजित मड़ाई मेला के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए कहा कि मड़ई मेला परस्पर प्रेम एवं भाईचारे का पर्व है तथा हमारी ग्रामीण संस्कृति का मुख्य अंग है। इन परंपराओं को जीवंत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
श्री बजाज ने उपस्थित जन समुदाय को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए कहा कि सूर्य भगवान के दक्षिणायण से उत्तरायण में प्रवेश करते ही वैक्सीन लगने का काम शुरू हो जाएगा लेकिन टीका लगने के बाद भी हमें पर्याप्त सावधानी बरतनी पड़ेगी। रात्रि में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू, मंत्री संजीव सोनी, राधाकृष्ण टंडन, नीलकमल गिलहरे, वेदव्यास तारक, प्रतिभा तारक, चंदन बघेल, कृष्णा दास कोसरिया, तुला राम साहू, गणेश यादव, चेतनदास बारले, बेनीराम साहू, रामनरेश सोनवानी, झगलूराम साहू, नत्थूराम तारक, ओमप्रकाश बारले, पुनारद साहू, ईश्वर साहू, गोपाल साहू, जगदीश धु्रव आलेखुंटा, बसंत कोसले, बलिराम धु्रव नायकबांधा, किशन सिन्हा, मंगलूराम सिन्हा, समारू राम साहू, केवलचंद मांडे, कुलेश्वर साहू उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 जनवरी। गुजरा धान उपार्जन केंद्र से 600 कट्टा धान लेकर कुंडेल भाठा जाते समय नाला में ट्रक पलट गई। चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला।
पुलिस से मिली जानकारी शुक्रवार को धान उपार्जन केंद्र से 600 कट्टा धान भरकर संग्रहन केंद्र कुंडेल भाठा के लिए निकला था, लगभग ढाई से तीन बजे के बीच कोडोहरदी मार्ग पर स्थित ठेलका नाला में ट्रक पलट जाने से धान कट्टा नाला में बिखर गया वहीं ड्राइवर जख्मी हालत में किसी तरह भाग निकला।
धान से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर कोतवाली प्रभारी वेदवती दरियो, विभागीय कर्मचारी एवं पुलिस मौका स्थल पहुँच जांच में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक ड्राइवर का पता नहीं चल पाया था। वाहन मालिक को ट्रक उठवाने कहा गया है।
उक्त ट्रक अजय रोडवेज का है और मालिक का नाम कमल नरायण साहू निवासी नवापारा राजिम का होना बताया।
मैंनेजर युवराज पांडे द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रक को मनोज नाम के ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था जो कि इस मार्ग पर 4 से 5 बार ट्रक चला लिया था तब भी उसके बाद भी ट्रक को दुघर्टनाग्रस्त किया जो कि सोचने वाली बात है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जनवरी। भक्त माता राजिम जयंती के अवसर पर अभनपुर साहू युवा प्रकोष्ठ एवं परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर के संयुक्त तत्वावधान में बाईक रैली निकाली गई। यह रैली सागर साहू के नेतृत्व में अभनपुर से निकाली गई।
सर्वप्रथम अभनपुर में साहू भवन में माता कर्मा की पूजा अर्चना कर रैली का शुभारंभ किया गया, जो राजिम में श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंचकर राजिम तेलिन माता की पूजा अर्चना कर समापन किया। बाईक रैली में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं युवा वर्ग शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष भोजराज साहू, संरक्षक राघवेंद्र साहू, इंद्रकुमार साहू, राकेश साहू, वेदराम साहू, उमेश साहू, रितेश साहू, वासुदेव साहू, राहुल साहू, शशिकांत साहू, किशोर साहू, कमलनारायण, हेमन्त, मृत्युंजय, ऋषभ, सौरभ, शीतल साहू, मदन, डोमेन्द्र साहू, वीरेंद्र, खेमराज साहू, अश्वनी साहू, आकाश, नीलम, पुनाराम, जतिन, राधे, गजेंद्र, भूपेंद्र, गोपेश, दीपक, लल्ला आदि सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 जनवरी। भक्त माता राजिम जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय माता राजिम जयंती समारोह में माता राजिम गाथा पर वीडियो एवं आडियो निर्माण करने वाले अंचल के साहित्यिक श्रवण कुमार साहू प्रखर, मुन्नालाल देवदास, बैसाखू राम साहू, हरीश साहू, फागुराम तारक का प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी द्वारा राजिम माता के जीवन पर केन्द्रीत यश गाथा हेतु अंचल के राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक एवं साहित्यकार मुन्ना लाल देवदास कृत ‘ये राजिम धाम हरे’, गीतकार बैसाखू राम साहू कृत ‘राजिम माता की आरती’ और अंचल के ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवं साहित्यकार श्रवण कुमार साहू प्रखर कृत ‘माता राजिम गाथा’ के पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक मोहन सुंदरानी एवं सामाजिक पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस उपलब्धि हेतु साहित्यकारों व संस्कृति कर्मियों को जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र साहू, तहसील अध्यक्ष नारायण साहू, जगन्नाथ साहू, त्रिलोक साहू, यशवंत साहू, प्रवीण साहू, संयुक्त सचिव लाला साहू, ईश्वरी साहू, कुलदीप साहू, राजिम नगर साहू समाज अध्यक्ष भवानीशंकर साहू, डॉ.लीला राम साहू सहित साहू समाज के सभी समाज के लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव में हुए शामिल, शोध संस्थान और सेवा कार्य के लिए नया रायपुर में 5 एकड़ जमीन
फिंगेश्वर सामुदायिक अस्पताल का नाम राजिम माता के नाम पर करने की घोषणा
राजिम में साहू समाज धर्मशाला के लिए 50 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजिम महोत्सव के प्रारंभ से एक नव चेतना का प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि राजिम केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि तीन नदियों और उत्तर-दक्षिण का संगम है। श्री बघेल ने प्रदेश साहू संघ की मांग पर 4 बड़ी घोषणाएं-नया रायपुर में राजिम माता के नाम पर शोध संस्थान और सेवा कार्य के लिए नया रायपुर में 5 एकड़ जमीन देने, राजिम मेला स्थल पर साहू समाज को भव्य धर्मशाला निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर को राजिम माता के नाम पर करने की घोषणा की। श्री बघेल ने पूरा उद्बोधन छत्तीसगढ़ी में दिया।
गुरुवार को राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री बघेल ने कहा कि राजिम को केवल एक शहर के रूप में नहीं बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत के रूप में देखना चाहिए। यहां केवल नदियों का ही नहीं बल्कि विचारधाराओं का संगम होता है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि साहू समाज द्वारा समाज को नई ऊंचाई देने का प्रयास किया गया है जिसके लिए समाज बधाई का पात्र है।
बघेल ने कहा कि पिछले वर्ष की गई घोषणा के अनुसार पुन्नी मेला के लिए 54 एकड़ जमीन का चयन नदी किनारे किया गया है और यहां तेजी से विकास किया जाएगा। यहां साधु संतों के निवास से लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था, मंडप, मेला, मीना बाजार आदि के लिए स्थायी सुविधा विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा दे रही है और इसी को केंद्र मानकर विकास कार्य कर रही है । माघी पुन्नी मेला के विकास हेतु 15 करोड़ लगे या फिर 25 करोड़ सरकार खर्च करेगी।
सीएम ने कहा कि राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम राज्य सरकार ने तेजी से कर रही है जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ वासियों को खुद की सरकार होने का एहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी साहू समाज से संस्कृति मंत्री धनेंद्र साहू थे और अब धनेंद्र के काम को आगे बढ़ाने ताम्रध्वज साहू कर रहे हैं। वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रस्ताव पर राजिम कुंभ का नाम बदलकर राजिम पुन्नी रखा गया और यहीं से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उभारने और संवारने का क्रम लगातार जारी है।
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम भक्तिन माता की जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है। यह समाज अन्य समाज को भी दिशा दे सकता है। आज साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। मंत्री श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, बोली, रहन-सहन और परम्परा को आगे बढ़ाना प्रदेश शासन का प्रमुख उद्देश्य है। इसे ध्यान में रखते हुए राजिम महाकुंभ का नाम बदलकर राजिम माघी पुन्नी मेला के नाम से आयोजन किया जा रहा है।
अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा जयंती के अवसर पर शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। अवसर पर विशाल रक्तदान स्वास्थ्य शिविर केे आयोजन किया गयाा जिसमे नागरिकों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुंतला साहू, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, बिलासपुर सासंद अरुण साव, राज्य सभा सांसद विवेक तनखा, पिछड़ वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू, अभनपुर विधयक धनेद्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, संरक्षक विपिन साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांतनु साहू, साहू समाज के पदाधिकारी डॉ ममता साहू, मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक़, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र साहू, तहसील अध्यक्ष नारायण साहू, जगन्नाथ साहू, त्रिलोक साहू, यशवंत साहू, गोपाल साहू, दलेश्वर साहू, सरिता साहू, तुलसी साहू, हनुमंत साहू, प्रवीण साहू, बंटी सनत साहू, संदीप साहू, संयुक्त सचिव लाला साहू, ईश्वरी साहू, कुलदीप साहू, राजिम नगर साहू समाज अध्यक्ष भवानीशंकर साहू, रतीराम साहू, मेघनाथ साहू, परदेशीराम साहू, छन्नुलाल साहू, धनमती साहू, डॉ.लीला राम साहू, भोले साहू, प्यारेलाल साहू, बृजेश साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में स्वजातीय बन्धु मौजूद थे।
ंच का संचालन प्रदेश पदाधिकारी प्रवीण साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जनवरी। बुधवार को दिनदहाड़े व्यस्त गंज रोड पर हेडमास्टर के बाइक की डिक्की से दो अज्ञात चोरों ने 45 हजार रुपए उड़ा लिए। चंद मिनटों में ही इसकी जानकारी पीडि़त को हो गई और वहां मोबाइल पुलिस वैन भी पहुंच गई लेकिन उठाईगीरों का सुराग नहीं मिला। प्रार्थी कृष्णकुमार धु्रव परतेवा श्यामनगर के रहने वाले हैं जो कि पूर्व माध्यमिक शाला में हेडमास्टर हैं। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे वह अपने स्टाफ के पुरुषोत्तम निषाद के साथ नवापारा स्थित स्टेट बैंक आए और उन्होंने 45 हजार रुपए खाते से निकाले। बाहर निकलकर सौ के नोट की शक्ल में रुपयों को थैले में रखकर बाइक की डिक्की में रख उसे लॉक कर दिया। बैंक के बाहर नोटों को रखते उठाईगीर ने देख लिया और वह मौके की तलाश में उनके पीछे लग गया। नगर के पंजवानी चौक पर स्थित गोलछा बुक डिपो के पास पहुंचे, जहां बाइक को बाहर खड़ी कर दोनों दुकानदार से सामान लेने लगे।
अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उनकी बाइक की डिक्की से थैला निकालकर भागने लगे, यह देख लोगों ने जब चिल्लाना शुरू किया तो प्रार्थी ने भी दुकान से नीचे उतरकर देखा कि दो अज्ञात युवक नोटों से भरा उनका थैला लेकर बाइक से नेहरू घाट की ओर भाग रहे थे। बदहवास प्रार्थी ने अंतत: मामले की रिपोर्ट थाना गोबरा नवापारा में दर्ज करा दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जनवरी। राजिम भक्ति माता जयंती के अवसर पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का स्वागत नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जीतसिंग, चंद्रहास साहू, सौरभ सोनी, अभिजीत श्रीवास ने राजिम के हेलीपैड मे आगमन पर स्वागत किया।
राजिम भक्ति माता जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के स्वागत में नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जीतसिंग चंद्रहास साहू सौरभ सोनी अभिजीत श्रीवास राजीम स्टेडियम हेलीपैड मे आगमन पर स्वागत करते हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जनवरी। भक्त माता राजिम जयंती के अवसर पर भक्त माता राजिम मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकली, जो नगर भ्रमण होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल मुख्य मंच पर पहुंचकर समापन हुआ। कलश शोभायात्रा में मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, यशवंत साहू, भवानी शंकर साहू, भोले साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, किशोर साहू, डॉ रामकुमार साहू, डॉ लीलाराम साहू, डाहरू राम साहू, टीकम साहू, रामकुमार साहू, महेंद्र साहू, उमा साहू सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख एवं महिलाएं बच्चे शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 जनवरी। पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर स्थानीय गांधी मैदान में जारी बेमुद्दत धरना के चलते बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के विभागीय समीक्षा बैठक पश्चात विश्राम गृह में पंचायत सचिव संघ जिलाअध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर अपनी जायज मांगों के संम्बध में ज्ञापन सौंपा। जिस पर मंत्री ने कहा पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री जी से मिलकर बात रखूंगी और साथ ही कहा कि आप लोगों के मांगो का शासन स्तर पर बात जारी हैं का आश्वासन दिया।
बुधवार को जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवम् बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेडिय़ा से स्थानीय विश्राम गृह में पंचायत सचिव संघ जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात करते हुए अपनी जायज मांगो के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया गया कि छ ग पंचायत सचिव शासन के लगभग 29 विभागों के कार्यों को पूरी लगन के साथ धरातल पर क्रियान्वित करते है फिर भी हम सचिव शासकीय करण से वंचित है। छत्तीसगढ़ सरकार तत्काल पंचायत सचिव संघ की एक सूत्रीय मांग जिसमे शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए आदेश जारी किया जाए तथा रोजगार सहायकों के मांगो को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर मंत्री भेडिय़ा ने कहा कि मै पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर बात रखूंगी और साथ ही कहा कि आप लोगों के मांगो का शासन स्तर पर बात भी चल रहा है।
मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू चेतन सोनकर अनुज ठाकुर दौलत सोनवानी दिलीप खरे तिजू चौहान रामगोपाल ध्रुव व गरियाबंद जिले के सचिव साथी उपस्थित रहे। साथ ही साथ रोजगार सहायक संघ के गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार महार शंकर लाल बंजारा यशवंत साहू एवं समस्त रोजगार सहायक साथी गण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अजित नेताम जी द्वारा दिया गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 जनवरी। पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर स्थानीय गांधी मैदान में जारी बेमुद्दत धरना के चलते बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के विभागीय समीक्षा बैठक पश्चात विश्राम गृह में पंचायत सचिव संघ जिलाअध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर अपनी जायज मांगों के संम्बध में ज्ञापन सौंपा। जिस पर मंत्री ने कहा पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री जी से मिलकर बात रखूंगी और साथ ही कहा कि आप लोगों के मांगो का शासन स्तर पर बात जारी हैं का आश्वासन दिया।
बुधवार को जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवम् बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेडिय़ा से स्थानीय विश्राम गृह में पंचायत सचिव संघ जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात करते हुए अपनी जायज मांगो के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया गया कि छ ग पंचायत सचिव शासन के लगभग 29 विभागों के कार्यों को पूरी लगन के साथ धरातल पर क्रियान्वित करते है फिर भी हम सचिव शासकीय करण से वंचित है। छत्तीसगढ़ सरकार तत्काल पंचायत सचिव संघ की एक सूत्रीय मांग जिसमे शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए आदेश जारी किया जाए तथा रोजगार सहायकों के मांगो को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर मंत्री भेडिय़ा ने कहा कि मै पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर बात रखूंगी और साथ ही कहा कि आप लोगों के मांगो का शासन स्तर पर बात भी चल रहा है।
मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू चेतन सोनकर अनुज ठाकुर दौलत सोनवानी दिलीप खरे तिजू चौहान रामगोपाल ध्रुव व गरियाबंद जिले के सचिव साथी उपस्थित रहे। साथ ही साथ रोजगार सहायक संघ के गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार महार शंकर लाल बंजारा यशवंत साहू एवं समस्त रोजगार सहायक साथी गण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अजित नेताम जी द्वारा दिया गया ।
कोरोना काल और बजट के अभाव में प्रभावित हुए विकास कार्य-मेमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 जनवरी। नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता रही है और इसके अनुरूप ही योजनाबध्द तरीके से कार्य करते हुए मैंने और पूरे पालिका की टीम ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया है। गरियाबंद नगर स्वच्छ, सुंदर और सुव्यस्थित नगर के रूप में अपनी पहचान स्थापित करें इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे है। बीते एक साल में हमने इस दिशा में कई कार्य पूर्ण भी किए है। आने वाले समय में नगर के चहुंमुखी विकास की रूपरेखा हमने तय कर ली है। उक्त बातेंनगर पालिका अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी चार साल तक वे और पूरी पालिका की टीम गरियाबंद के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और मेहतन के साथ करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि गतवर्ष 6 जनवरी को द्वय नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। बुधवार को उनको एक साल पूरा हो गया।
पत्रकारों से चर्चा में एक साल की उपलब्धि बताते हुए नपा अध्यक्ष मेमन ने कहा कि कोरोना काल के बाद भी नगर के विकास के लिए हमने पूरा प्रयास किया। हालांकि कोरोना संक्रमण तथा बजट के अभाव में कई बड़े कार्य प्रभावित हुए परंतु कोरोना काल में भी हमने लोगो की सेवा करने के साथ नगर के विकास में भी शत प्रतिशत ध्यान दिया। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि एक साल के दरमियान नगर के दो प्रमुख तालाब छिंद तालाब और महरीन तालाब में सफाई और सौदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। जहां महरीन तालाब की स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है। इसके अलावा नगर में सफाई व्यवस्था सुधारी गई। अंधेरेयुक्त गलियो सहित सभी चैक चैराहो और सडक़ो पर लाइट की व्यवस्था की गई। इसके अलावा सभी वार्डो में पेयजल आपूर्ति और नाली निकासी का भी प्रबंध किया गया। उन्होने बताया कि आगामी साल में सर्वसुविधायुक्त गार्डन, धूलमुक्त गरियाबंद, पर्याप्त पेजयज आपूर्ति, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, सुव्यवस्थित बाजार सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी प्रस्तावति है। पत्रकारवार्ता में सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर भी मौजुद थे।
125 को मिला पीएम आवास
नगर अध्यक्ष ने बताया कि एक साल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 3 करोड़ रूपए की लागत से 125 हितग्राहियों को आवास निर्माण कर सौंपा गया। इसके अलावा गौरवपथ निर्माण कार्य में 28 लाख, महरीन डबरी सौदर्यीकरण कार्य में 6.50 लाख, नगर के विभिन्न वार्डो में सीसी सडक़ व नाली निर्माण में 65 लाख, गांधी मैदान में मंगल भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्य 14 लाख, अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से विकास कार्या में 42 लाख, कांजी हाउस निर्माण 3 लाख, प्रतिक्षा बस स्टैण्ड निर्माण कार्य 2.50 लाख, शहरी विद्युतीकरण कार्य लागत 3 लाख रूपए सहित कई कार्य किए गए। कोरोना काल के दौरान 20 हजार मास्क वितरण, राशनकार्ड विहिन लोगो एवं बाहरी फसे मजदुरंो को निशुल्क राशन सामाग्री वितरण के कार्य किए गए।
हितग्राही मूलक योजना में 782 से अधिक लाभांवित -एक साल के दौरान हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत 76 हितग्राहियो को एपीएल कार्ड, 235 हितग्राहियो को बीपीएल कार्ड, 28 लोगो को जन्म प्रमाण पत्र, 49 व्यक्तियो के मृत्यु प्रमाण, 15 जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र, 12 मृतक परिवारो को श्रध्दांजली योजना अंतर्गत 24 हजार रूपए भुगतान, 36 व्यापारियो को व्यापार अनुज्ञा, 35 लोगो को दुकान स्थापना गुमास्ता प्रमाण पत्र, 58 व्यक्ति को नामांतरण अनुमति, 12 लोगो भवन अनुज्ञा तथा 193 लोगो को विद्यृत अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए गए।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दा पेंशन योजना मेें 5 वृध्दो (प्रत्येक) को 350 रूपए प्रतिमाह, विकलांग पेशन योजन में एक व्यक्ति को 500 रूपए प्रतिमाह, विधवा पेंशन में 7 महिलाओ (प्रत्येक) को 350 रूपए प्रतिमाह, सीएम पेंशन योजना में 20 लोगो (प्रत्येक) को 350 रूपए प्रतिमाह, राष्ट्रीय परिवार सहायता में 2 व्यक्ति में 20 हजार प्रति व्यक्ति प्रदान किए गए।