छत्तीसगढ़ » बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की बैठक 27 दिसम्बर को दिल्ली में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के निवास में संपन्न हुई। जिसमें आने वाले चुनाव हेतु चर्चा की गई तथा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदों पर फेर बदल कर पुन: नियुक्ति की गई।जिसके तहत पार्टी के प्रमुख कर्मठ पदाधिकारी को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के निर्देश पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
महिला विंग अध्यक्ष,सामाजिक कार्यकर्ता और महिलाओं के लिए हमेशा आवाज़ उठाने वाली आप नेत्री दुर्गा झा को प्रदेश कमेटी में सह संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है तथा नार्थ जोन के अध्यक्ष प्रफुल्ल बैस को प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। दुर्गा झा को लगभग 24 विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई।
आम आदमी पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास टूट चुका है। छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ कांग्रेस और भाजपा ने हमेशा धोखा किया है। प्रदेश के लोगों की निगाह अब नए विकल्प आम आदमी पार्टी की तरफ है। दिल्ली में जिस तरह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने काम की राजनीति की शुरुआत कर देश में नया इतिहास रचा है, उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी व मूलभूत जरुरतों पर काम करने की आवश्यकता है। नव नियुक्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदेश संगठन को मजबूती मिलेगी और गांव गांव तक संगठन मजबूत होगा ।
प्रदेश संगठन मंत्री और सह संगठन मंत्री बनने पर आम आदमी पार्टी के जिला बस्तर अध्यक्ष तरुणा बेदरकर,जिला सचिव गीतेश सिंघाड़े,जिला संगठन मंत्री विवेक शर्मा,युवा अध्यक्ष मितेश पाणिग्राही, जगदलपुर अध्यक्ष नवनीत सराठे,ग्रामीण अध्यक्ष ईश्वर कश्यप,सचिव खिऱपति भारती, व्यापार प्रकोष्ट अध्यक्ष धीरज जैन,महिला अध्यक्ष फूलमती कुडिय़ाम ,सुमित देवांगन समेत बस्तर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है।
किलेपाल, 2 जनवरी। जनपद पंचायत दरभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडरेपाल में शिव शक्ति महिला स्व सहायता समूह के द्वारा तैयार की गई केंचुआ खाद या वर्मी कम्पोस्ट का वितरण अध्यक्ष जनपद पंचायत दरभा ए. जानकी राव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष देवी प्रसाद बेंजाम, पूर्व जनपद सदस्य बलिराम मांझी, सरपंच बलिराम, दुर्जन सिंह कश्यप एवं अन्य किसानों की उपस्थिति थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी। बस्तर पुलिस द्वारा शनिवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीते वर्ष 2020 की पुलिस की उपलब्धियां गिनाई और रेंज की पुलिस के कार्यों को संतोषप्रद बताया।
उन्होंने पिछले चार साल के आपराधिक आंकड़े पेश किये और तुलनात्मक रूप से चोरी, एनडीपीएस, अपहरण,आवश्यक वस्तु अधिनियम, धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक मामलों में कमी व शीलभंग, लूट, बलात्कार, बलवा, मारपीट में वृद्धिआने की जानकारी दी।
चर्चा के दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2019 में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति में बड़ा बदलाव किया गया। पहले हमारा फोकस कैंपों के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच करना और कैंपों के जरिए इलाके में विकास करना था। इसके बाद हमने नई प्लानिंग पर काम किया तो हमें पता चला कि लोग नक्सलियों का सपोर्ट डर और हमसे दूरी की वजह से कर रहे हैं। हमें यह भी पता चला कि ग्रामीण भी चाहते हैं कि उनके इलाके का विकास हो, उन्हें बेहतर शिक्षा और इलाज भी मिले। इसके बाद प्रयोग के तौर पर हमने पहले पोटाली और बोदली में पुलिस कैंप के पास ही राशन की दुकान खुलवाई है। पहले यहां के ग्रामीणों को राशन के लिए 15 से 20 किमी का पैदल सफर करना पड़ता था लेकिन अब लोगों को गांव में ही राशन मिल रहा है। इसके बाद कुछ कैंप में हमने गांव वालों के लिए मुफ्त खाना, दवा और शिक्षा की व्यवस्था भी कर रहे हैं। हमारी इस नई योजना का खास लाभ लोगों को मिल रहा है। 2021 में हमारी कोशिश है कि हमारे सभी कैंपों से न सिर्फ नक्सल ऑपरेशन बल्कि कैंपों से लोगों का सीधा जुड़ाव हो।
बस्तर आईजी ने बस्तर संभाग अंतर्गत पंजीबद्ध अपराधों की जानकारी पेश करते हुए बताया कि वर्ष 2017 से 2020 तक भारतीय दण्ड विधान के तहत पंजीबद्ध अपराधों के चार वर्षीय तुलनात्मक आकड़े निम्नानुसार है ।
बस्तर संभाग अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2020 में 187 आरोपियों के कब्जे से 9,806 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर कुल 99 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं । जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार मूल्य 4 करोड़ 90 लाख रुपये है।
नवीन सुरक्षा कैम्प
बस्तर बोदली, तिरिया, भडरीमहु, दन्तेवाड़ा भोगाम, टेटम, बड़ेकरका, नारायणपुर कड़ेमेटा, बीजापुर धरमावरम, तरम, बेचापाल,कांकेर कामतेड़ा, कटगांव, सुकमा कमारगुडा, मिनपा शामिल है।
बस्तर संभाग अन्तर्गत सुरक्षा बलों के माध्यम से वर्ष 2020 में कई विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है। आरआरपी योजना के माध्यम से रोड़ कनेक्टिविटी विकसित किया जा रहा है। वर्ष 2020 में लगभग 400 किमी सडक़ निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है । पल्ली-बारसूर सडक़ जो विगत 30 वर्षों से निर्माण नहीं हो पाया था, जिसे प्रारम्भ किया जाकर वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार कई वर्षों से बंद पड़ा अरनपुर - जगरगुंडा मार्ग को माह नवम्बर, 2020 में कमारगुड़ा कैम्प स्थापित किया जाकर वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे जगरगुंडा , बासागुड़ा , अरनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय तक आवागमन में सुविधा होगी । इन्द्रावती नदी के ऊपर 03 महत्त्वपूर्ण पुल बड़ेकरका , छिंदनार जिला दन्तेवाड़ा एवं फुण्डरी जिला बीजापुर का निर्माण कार्य प्रगति पर है । एयर कनेक्टिविटी हेतु हैदराबाद - जगदलपुर - रायपुर विमान सेवा दिनांक 21सितम्बर से प्रारम्भ किया गया । एलडब्ल्यूई क्षेत्रों में अत्यंत नक्सल संवेदनशील ईलाके में स्थित जिला सुकमा के ग्राम गोलापल्ली , पालोड़ी , एलारमडगु में बिजली सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
जिला सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का नाम हिन्दी शाब्दिक अर्थ आमचो बस्तर आमचो पुलिस हमारा बस्तर हमारा पुलिस , बीजापुर मनवा पूना बीजापुर मेरा नया बीजापुर, सुकमा तेंदमून्ता बस्तर जागो बस्तर, दन्तेवाड़ा मनवा दन्तेवाड़ा- मनवा पुलिस मेरा दन्तेवाड़ा- मेरा पुलिस, नारायणपुर निया नार निया पुलिस अपना गांव अपना पुलिस, आमचो पुलिस कोण्डागांव आमचो पुलिस आमचो संगवारी, हमारा पुलिस हमारा संगवारी, कांकेर जोहार संगवारी, अभिनंदन साथियों जिलों में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस एवं जनता के मध्य दूरी कम की जाकर बेहतर सेवा देने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी। नजर सीमा से लगे लमनी पार्क में वन विभाग द्वारा 42 लाख की लागत से कैक्टस गार्डन बनाया गया है। यह राशि एनएमडीसी द्वारा वन विभाग को प्रदान की गई थी। इसमें कैक्टस की 22 प्रजातियां लोग देख सकेंगे। कैक्टस के इन पौधों को गमलों में लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। संभाग का यह पहला कैक्टस गार्डन नए वर्ष में आम लोगों के लिए खोले जाने की तैयारी पूरी हो गई है। इस गार्डन के लिए दर्शकों को अलग से शुल्क देना होगा।
विदित हो कि वन विभाग द्वारा लमनी पार्क में आम लोगों के लिए मनोरंजन के साधनों को विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाने पार की ओर आकर्षित होकर पहुंचे संभाग के का पहला कैक्टस गार्डन होने के कारण क्षेत्र के महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी क्रिप्टस गार्डन के माध्यम से अध्ययन हेतु जानकारियां उपलब्ध हो सकेगी। कैक्टस गार्डन का निर्माण 1 वर्ष पूर्व किया गया है लेकिन कोरोना संकट के चलते पार्क बंद हो गया था अब नए साल में कैक्टस गार्डन को खोला जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी। समुचे छत्तीसगढ़ राज्य की भांति संभाग मुख्यालय जगदलपुर में राज्य शासन के निर्देशानुसार स्थापित किए गए गढक़लेवा में पहुंचकर लोग छत्तीसगढिय़ा एवं बस्तरिया व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं स्थानीय खान-पान तथा व्यंजनों को बढ़वा देने के साथ-साथ उनके संरक्षण एवं संर्वधन के लिए जगदलपुर शहर के शहीद पार्क परिसर में स्थापित किए गए गढक़लेवा लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण केन्द्र बन गया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय जगदलपुर एवं जिले में एक मात्र स्थानीय खान-पान के केन्द्र होने से व्यंजनों का आनंद लेने बड़ी संख्या में लोग रोज गढक़लेवा में पहुंच रहे हैं।
जगदलपुर शहर के गढक़लेवा की सफल संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय पत्थरागुड़ा क्षेत्र के महामाया स्व-सहायता महिला समूह को दी गई है। इस 15 सदस्यीय समूह की महिलाओं को गढक़लेवा की संचालन के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है। इस कार्य में दक्ष महिलाओं के द्वारा गढ़ कलेवा में प्रतिदिन चिला, फरा, ठेठरी, खुरमी, अईरसा, मुंग बड़ा, उड़द बड़ा, दोसा आदि के अलावा छत्तीसगढ़ी एवं बस्तर के व्यंजन बनाया जा रहा है। इस गढक़लेवा में प्रतिदिन बढ़ी संख्या में लोग पहुंचकर व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं। इस गढक़लेवा की संचालन की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूह को मिलने से उनके रोजगार का भी बेहतर जरिया मिला है। गढ़ कलेवा से महिलाओं को प्रतिदिन 4 हजार रूपए की आमदानी हो रही हैं। इसके अलावा राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों के बैठकों एवं आवश्यक आयोजनों के दौरान गढक़लेवा से ही व्यंजन मंगाए जाने के निर्देश हैं।
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर निवासी धमेन्द्र धुर्वे ने छत्तीसगढ़ सरकार के गढ़ कलेवा की शुरूआत करने की इस अभिनव पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गढ़ कलेवा की शुरूआत कर छत्तीसगढ़ी एवं स्थानीय व्यंजनों को बचाने तथा बढ़ावा देनेे हेतु सराहनीय कार्य किया गया है। डिमरापाल जगदलपुर निवासी राजकुमार मेरावी ने भी गढ़ कलेवा की शुरूआत को छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री की छत्तीसगढिय़ा सोच बताया है।
उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के खान-पान के संरक्षण एवं सर्वधन के अलावा इसके संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह को देकर उन्हें स्वरोजगार प्रदान करने का कारगर प्रयास किया गया है।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की दी समझाईश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने नव वर्ष के स्वागत में मनाए जाने वाले जश्न के दौरान कोरोना वायरस के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने हेतु गुरूवार को रात्रि 9 बजे जगदलपुर शहर के गणपति रिसोर्ट का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित गणपति रिसोर्ट के संचालक को अतिशबाजी के दौरान कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों शत प्रतिशत पालन करने की समझाईश दी। कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्सव के दौरान बिल्कुल भी भीड़-भाड़ नहीं करने तथा कम से कम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिससे कोरोन वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज नववर्ष के अवसर पर सपरिवार वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ रोगियों के आश्रम पहुंचे एवं संगीता जैन द्वारा वृद्ध माताओं एवं कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरण किया।
इसके पश्चात विधायक ओडिशा सीमा पर स्थित देवड़ा मंदिर पहुंचे एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के मंगल की कामना की एवं मंदिर परिसर के पीछे रहने वाले कुष्ठ रोगियों एवं पुजारियों को कंबल वितरण किया।
श्री जैन ने कहा कि इस शुभ अवसर पर आप लोगों के बीच आकर मुझे हमेशा एक नई उम्मीद और उमंग मिलती है, इसलिए आप लोगों के मध्य ही मैं हर शुभ अवसर पर सपरिवार आता रहता हूं और आगे भी आते रहूंगा।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, एल्डर मैन अमरनाथ सिंह युवा कांग्रेस के शहनवाज खान, अनुराग महतो, महेश द्विवेदी , शंकर नाग,नितिश शर्मा, यशवर्धन शर्मा, सुरेन्द्र राय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानपुरी, 1 जनवरी। छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ग्राम पंचायत सिवनी में आयोजित कबड़ी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए।
विधायक चंदन कश्यप ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया। श्री कश्यप ने आने वाली समय में भी ऐसे प्रतियोगिता के लिए सहयोग देने की बात कही और खेल को पूरी अनुशासन से खेलने को कहा।
ग्रामीण स्तरीय इस प्रतियोगिता मे पहला इनाम 25 हजार और दूसरा इनाम 15 हजार रखा गया था। फ़ाइनल मुकाबला सुकमा और खोरखोसा के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता में सुकमा की टीम विजेता रही। विधायक ने आयोजन समिति की सरहाना करते हुए आगे भी ऐसे प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को देश- दुनिया के सामने ला सके।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम, विष्णु बघेल, खगेश्वर बघेल, सुनील बघेल द्वारिका दीवान सुलधर बघेल रूपधर कश्यप आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने जिला पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय की अनुशंसा पर की।
उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डे जगदलपुर, श्रीधर ओझा जगदलपुर, श्रीनिवास मिश्रा जगदलपुर, रघुवंश श्रीवास्तव नगरनार, गोदावरी साहू जगदलपुर, रूखमणी बघेल लोहण्डीगुड़ा। महामंत्री रामाश्रय सिंह जगदलपुर, वेदप्रकाश पाण्डे बकावण्ड। कोषाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही जगदलपुर।
मंत्री डॉ. व्हीएस राजपूत बस्तर, बुधराम करटम बास्तानार, बबलू कुमार नाग तोकापाल,नरसिंह राव जगदलपुर, ललिता बघेल बकावण्ड, राजकुमारी सेठिया नानगुर।
कार्यकारिणी में बैदुराम कश्यप बड़ेमोरठपाल, विद्याशरण तिवारी जगदलपुर, लच्छूराम कश्यप लोहण्डीगुड़ा, आंनद मोहन मिश्रा जगदलपुर, शेषनारायण तिवारी जगदलपुर, उत्तमलाल वर्मा जगदलपुर, राजाराम तोड़ेम जगदलपुर, सुधीर पाण्डेय जगदलपुर, अनिल शर्मा जगदलपुर, विजय पाण्डे भानपुरी, संजय पाण्डे जगदलपुर, राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर, लक्ष्मी कश्यप जगदलपुर, देवकी कश्यप लोहण्डीगुड़ा, योगेन्द्र कौशिक जगदलपुर, संजय विश्वकर्मा जगदलपुर, समुंदसाय कच्छ तोकापाल, अजय सिंह जगदलपुर, बृजेश भदौरिया जगदलपुर, नागेन्द्र पाण्डे जगदलपुर रामानंद मिश्रा बस्तर, आलोक अवस्थी जगदलपुर, तरूण चोपड़ा भानपुरी, नरेश गुप्ता करपावण्ड, चंद्रशेखर जोशी तोकापाल, स्नेहलता बैस बकावण्ड, मनीता सेठिया नानगुर, संतोष बघेल दरभा, भोला श्रीवास्तव दरभा, फिरोज बस्तरिया जगदलपुर, उमाकांत सिंह जगदलपुर, मनोरंजन राय जगदलपुर, धरम दास जगदलपुर, सुरेन्द्र सिंह गिल जगदलपुर, हाफिज भाई जगदलपुर, बृजबिहारी झा जगदलपुर, बी. जयराम जगदलपुर, अश्वनी कुमार सरडे जगदलपुर, अरूण त्रिपाठी जगदलपुर, अजय अग्रवाल जगदलपुर, वनवासी मौर्य बनियागांव, बकावण्ड, रिंकू पाण्डेय जगदलपुर, लच्छिन यादव तोकापाल, विजय तिवारी भानपुरी, दुर्जन कश्यप करपावण्ड, अरूण परिहार बस्तर, रोहित त्रिवेदी बकावण्ड, अर्जुन सेठिया नगरनार, कोषाराम पोयाम बास्तानार, बालसिंह ठाकुर लोहण्डीगुड़ा, लक्ष्मीनिवास पाण्डे मारडूम, लोहण्डीगुड़ा, नारायण बिसाई बकावण्ड, मोहन जोशी बकावण्ड, जितेन्द्र पानीग्राही बकावण्ड, धरमपाल महावर जगदलपुर, राधे सेठिया नानगुर, जीवन दास जगदलपुर, केके द्विवेदी जगदलपुर, दिलीप कुशवाहा जगदलपुर,
निर्मल सोनी जगदलपुर, पवन भदौरिया जगदलपुर, राममूर्ति पाण्डे जगदलपुर, सरबजीत सिंह सूरी जगदलपुर, दयावती देवागंन जगदलपुर, मालती आचार्य जगदलपुर, प्रमीला कपूर जगदलपुर, पार्वती कश्यपलोहण्डीगुड़ा, प्रिया मुचाकी बास्तानार, महावती मण्डावी बास्तानार, शकुंतला कश्यप बस्तर, दंतेश्वर राव नायडू जगदलपुर, कृष्णकांत शुक्ला जगदलपुर, तेजनारायण दुबे जगदलपुर, दिनेश दास जगदलपुर, मोहन सिंह जगदलपुर, गोविंद शर्मा जगदलपुर, राजेश श्रीवास्तव जगदलपुर, पदमनी कश्यप तोकापाल, सुशीला सेठिया नानगुर, नीलावती कश्यप दरभा।
स्थायी आमंत्रित सदस्य- किरण सिंह देव, केदार कश्यप, दिनेश कश्यप, डॉ. सुभाऊ कश्यप, सुभाष राव, शरद अवस्थी, संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद्र भंजदेव, श्रीमती वेदबती कश्यप, मनीराम कश्यप।
विशेष आमंत्रित सदस्य- प्रेम थवानी, शीलचंद जैन, धरमूराम मण्डावी, रैतु राम बघेल, निर्देश दीवान, पदमा कश्यप, रामवती भण्डारी, सीताबाई नाग, मालती मण्डावी, सरिता पानीग्राही, शालिनी सेमसन।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। बस्तर विकासखण्ड के ग्राम बोदरा में कोचिया पर कार्रवाई करते हुए 16.80 क्विंटल धान जब्ती की गई।
जिले में धान खरीदी को लेकर प्रशासन सजग है। कलेक्टर रजत बंसल ने धान उपार्जन केन्द्र के अतिरिक्त कोचियों द्वारा धान खरीदी पर विशेष निगरानी रखते हुए सभी अनुभागीय अधिकारियों, खाद्य अधिकारियों व निरीक्षकों तथा मंडी समिति के निरीक्षकों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कृषि उपज मंडी समिति जगदलपुर के निरीक्षकों द्वारा शुक्रवार को बस्तर विकासखण्ड के ग्राम बोदरा में कोचिया पर कार्रवाई करते हुए 16.80 क्विंटल धान जब्ती कृषि उपज मंडी अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत किया गया।
विजेता व उप विजेता टीम को क्रिकेट किट की सौगात
जगदलपुर, 31 दिसंबर। नगरनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत कस्तूरी में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने माता मावली क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच पहुंच खिलाडिय़ों को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाया। आज का फाइनल मैच कस्तूरी और मारकूल के मध्य खेला गया जिसमें कस्तूरी की टीम विजयी रही। इससे पहले खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए विधायक खुद क्रिकेट बैट पकड़ कर मैदान में उतरे।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर श्री जैन ने कहा कि जि़न्दगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर, विपक्षी खिलाडिय़ों के पसीने छूटने लगे, वे मुझे रोकने के लिए हर सम्भव कोशिश करने लगे। बॉलर की बार बार लाइने बिगडऩे लगी अब तो बिना टच किये ही बाउंड्री लगने लगी।
इस अवसर पर सरपंच राजेंद्र बघेल,उप सरपंच देवी सिंह राणा,पंच लैखन राउत,लक्ष्मण सेठिया, जैतराम,कु सहित नाथ, मोतीराम सेठिया,निलोराम सेठिया,पेन्वती कश्यप, रविन्द्र नाथ दास, धनसाय कश्यप, लक्ष्मण सेठिया, गणेश सेठिया,किशोर सेठिया, मोहन सिंह, कमलेश बघेल, भगत सेठिया, मदन, पदन हाबिल, भोयर, साधुराम, रामधर कश्यप सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
आज के दौरे में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र साहनी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अवधेश झा एवं एनएसयूआइ के प्रदेश संयुक्त सचिव अरुण गुप्ता, वरिष्ठ नेता प्रवीण जैन एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास दुग्गड साथ रहे।
बुजुर्ग माताओं से मिलकर कुशलक्षेम जाना रेडक्रास राज्य सचिव ने
जगदलपुर, 31 दिसम्बर। बस्तर कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी रजत बंसल के मार्गदर्शन में चल रहे रेडक्रॉस की गतिविधियों को देखने राज्यस्तर की टीम राज्य सचिव प्रदीप साहू के नेतृत्व में बस्तर पहुंचकर रेडक्रॉस की गतिविधियों से रूबरू हुए।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उइके के हाथों अध्यक्ष रजत बंसल बस्तर को पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ जिला में प्रथम एवं ओआईसी अलेक्जेंडर एम.चेरियन को प्रदेश में श्रेष्ठ अधिकारी का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य में राज्यपाल के मंशानुरूप चेयरमैन सोनमणि बोरा के निर्देश से राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू , बस्तर पहुंचकर संचालित गतिविधियों को देखा।
उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम.चेरियन एवं अन्य सदस्यों के साथ जगदलपुर में संचालित रेडक्रॉस आस्था निकुंज वृद्धा आश्रम में निवासरत माताओं के बीच पहुंच कर कुशल क्षेम जाना और सभी की सुखमय जीवन की कामना की। कलेक्टर रजत बंसल से मुलाकात कर रेडक्रास के गतिविधियों और समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ रेडक्रास वोलेंटियर्स एवं युवोदय वोलेंटियर्स के माध्यम से किए जा रहे कार्यों को अन्य जिलों में लागू करने की मंशा भी जताई। सामाजिक जागरूकता, नशा उन्मूलन, केन्द्र शासन व राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर तक पहुंचाने चर्चा की गई ।
इस अवसर पर अलेक्जेंडर एम.चेरियन, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती वैशाली मरडवार, प्रबंधक जीआर ठाकुर, डा. देवकांत एवं राज्य से आए रेडक्रॉस सदस्य गुरुशरण साहू, प्रेमनारायण साहू , ताराशंकर सिन्हा, शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे।
जगदलपुर, 31 दिसम्बर। उलेखनीय है कि कोविड काल में बस्तर रेडक्रॉस को कलेक्टर एवं अध्यक्ष रजत बंसल व अय्याज तंबोली के मार्गदर्शन में किए गए कार्य को पूरे प्रदेश में अच्छा मानते हुए श्रेष्ठ जिला एवं श्रेष्ठ अधिकारी का प्रथम पुरस्कार अलेक्जेंडर एम.चेरियन को राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया था। साथ ही राज्य स्तरीय वालिटियंर्स के पुरस्कार के लिए डा. देवकांत चतुर्वेदी, जिला स्तर पर हरेन्द्र पानीग्रही को राज्यपाल एवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस एवार्ड को अध्यक्ष एवं कलेक्टर बस्तर रजत बंसल ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक में जिले के सभी स्वयंसेवी सदस्यों को समर्पित किया।
जिले के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे दो वर्षों के महत्वपूर्ण निर्माण कार्य
जगदलपुर, 31 दिसंबर। आदिवासी बाहुल्य बस्तर जिले के लोक निर्माण विभाग के लिए 2019 एवं 2020 का वर्ष कई मायनों में उपलब्धियों से भरा रहा। इन दो वर्षों में हुए अनेक बहुप्रतिक्षित एवं महत्वपूर्णं विकास कार्य वास्तव में बस्तर जिले के विकास के लिए धूरी बनकर मिल का पत्थर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुरूप लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों में जिले में कराए गए सभी महत्वपूर्णं कार्य आम जनता की समस्याओं एवं जनसरकारों जुड़ी हुई है। जिनकी मांग बस्तर के जनप्रतिधि एवं आम नागरिक लम्बे समय से करते आ रहे थे। राज्य सरकार की संवेदनशीलता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन की तत्परता से जिला मुख्यालय के अलावा सुदूर ग्रामीणों अंचलों में हुए अनेक छोटे-बड़े कार्यों से आम लोगों को सहुलियत मिल रही है। इसके साथ ही इसके माध्यम से बस्तर जिले में विकास की बुनियाद रखने का प्रयास किया गया है।
इन दो वर्षों में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए विकास कार्यों की लम्बी फेहरिस्त है। पूरे बस्तर संभाग की महत्वपूर्ण पहचान एवं जिले को देश के महत्वपूर्णं शहरों हवाई मार्ग से जोडऩे वाले मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट 41.05 करोड़ रूपए लागत से जरूरी निर्माण कार्य किए गए है। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से रायपुर और हैदराबाद के लिए 21 सितम्बर 2020 से हवाई सेवा प्रारंभ हो गई है। निर्माण विभाग द्वारा शहर के पीजी कॉलेज के मेन बिल्डिंग एवं आडिटोरियम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में रूसा योजना अंतर्गत 6.03 करोड़ रूपए की लागत से बीएड अध्ययन शाला भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
जगदलपुर में सेंट्रल लाईब्रेरी भवन का निर्माण कार्य की लागत 409.24 लाख रूपए संटेऊल लाईब्रेरी के निर्माण से बस्तर जिले एवं जिलेेे के दूरस्थ जगहों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को जिले के मुख्यालय में सर्व सुविधा युक्त लाईब्रेरी की सुविधा मिलेगी। जिससे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को आवश्यक पठन सामाग्री उपलब्ध होगी। लाईब्रेरी में बुक रेडिंग के साथ ई-लर्निंग तथा छोटे बच्चों के लिए बाला बिल्डिंग ंएस लर्निंग एआईडी भी होगा। जिससे छोटे बच्चों को खेल के साथ-साथ उनका सामान्य ज्ञान भी बढ़ेगा तथा लाईब्रेरी परिसर में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट एवं स्टेशनरी का भी निर्माण किया गया है, जो कि लाईब्रेरी के साथ सातों दिन चैबीस घंटों खुला रहेगा।
जगदलपुर शहर में 1006.45 लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय आर्दश आवासीय महाविद्यालय भवन के निर्माण होने से जिले व संभाग के दूरस्थ अंचल में रहने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा एवं परिवेश मिल सकेगी। इस आदर्श आवासीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को परिसर में ही अध्ययन-अध्यापन की उत्तम सुविधा एवं आवास की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
बस्तर विकासखण्ड में भानपुरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित ग्राम तारागांव में 83.59 लाख रूपए की लागत से निर्मित बस्तर हस्तशिल्प परियोजना भवन का निर्माण किया गया है। यह कार्य वास्तव में आदिवासी बाहुल्य बस्तर जिले में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्णं कार्य है। इस भवन के निर्माण हो जोने से जिले में हस्तशिल्प कला के व्यवसाय में वृद्धि होने के अलावा इस कार्य से जुड़े लोगों की जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है।
पूरे बस्तर संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से महत्वपूर्णं सौगात माने जाने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 6 करोड़ रूपए की लागत से सर्व-सुविधायुक्त आडिटोरियम भवन का निर्माण किया गया है। कार्य पूर्ण करा लिया गया है। 500 व्यक्तियों की क्षमता वाले इस आडिटोरियम का निर्माण वास्तव में महत्वपूर्णं उपलब्धि है। राज्य शासन द्वारा श्रमिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय जगदलपुर में काम-काजी महिलाओं के लिए 6.99 करोड़ रूपए की लागत से 50 सीटर सर्व-सुविधायुक्त हास्टल निर्माण किया गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के तहत महारानी अस्पताल जगदलपुर के ओ.पी.टी. भवन का उन्नयन कार्य विशेष केंद्रीय सहायता एससीए योजना अंतर्गत 1.49 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 दिसंबर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की बैठक 27 दिसम्बर को दिल्ली में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के निवास में सपन्न हुई, जिसमें आने वाले चुनाव हेतु चर्चा की गई तथा आम आदमी पार्टी के दो पदाधिकारियों को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के निर्देश पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
बालोद के जिला संगठन मंत्री ,कार्यकर्ता एवं किसान नेता दाऊ घनश्याम चन्द्राकर को पार्टी के प्रदेश प्रभारी व मंत्री गोपाल राय ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर चौबीस विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं आप नेता, प्रदेश प्रवक्ता और जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल वन सभा पति देवलाल नरेटी को प्रदेश सह संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है और 24 विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर छत्तीसगढ़ के आप नेताओं की बैठक आहुत कर आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चन्द्राकर और प्रदेश सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, प्रदेश प्रभारी गोपाल राय तथा प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेन्डी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है।
मेरी कोशिश होगी कि उनके भरोसे पर खरा उतर सकूं।श्री चन्द्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस व भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास टूट चुका है। छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ कांग्रेस और भाजपा ने हमेशा धोखा किया है। प्रदेश के लोगों की निगाह अब नए विकल्प आम आदमी पार्टी की तरफ है। दिल्ली में जिस तरह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने काम की राजनीति की शुरुआत कर देश में नया इतिहास रचा है,उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,पानी व मूलभूत जरुरतों पर काम करने की आवश्यकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष और सह संगठन मंत्री बनने पर आम आदमी पार्टी के जिला बस्तर अध्यक्ष तरुणा बेदरकर,जिला सचिव गीतेश सिंघाड़े,जिला संगठन मंत्री विवेक शर्मा,युवा अध्यक्ष मितेश पाणिग्राही, जगदलपुर अध्यक्ष नवनीत सराठे,ग्रामीण अध्यक्ष ईश्वर कश्यप,सचिव खिऱपति भारती, व्यापार प्रकोष्ट अध्यक्ष धीरज जैन,महिला अध्यक्ष फूलमती कुडिय़ाम समेत बस्तर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है।
जगदलपुर, 31 दिसंबर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा आज स्थानीय कांग्रेस भवन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि सादगी और गरिमा के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के युवा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। पं. रविशंकर शुक्ल को नए मध्यप्रदेश के पुरोधा के रूप में भी याद किया जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई स्वदेशी खादी राष्ट्रीय शिक्षा को बढ़ावा दिया है। असहयोग सविनय अवज्ञा तथा भारत छोड़ो आंदोलन में शीर्षशत्तर पर भूमिका निभाई 1923 में नागपुर में आयोजित झंडा सत्याग्रह में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व 4 जुलाई 1937 को श्री खरे के प्रथम कांग्रेसी मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री के रूप में सम्मिलित हुए तथा विद्या मंदिर योजनाओं को क्रियान्वित किया 15 अगस्त 1947 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 1956 तक इस पद पर बने रहे 1 नवंबर 1956 को नए मध्य प्रदेश के प्रथम संस्थापक मुख्यमंत्री बनने का इन्हें गौरव प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा,जिला महामंत्री अनवर खान, राजेश चौधरी,कौशल नागवंश शहनाज बेगम,पापिया गाईन, हरिशंकर सिंह,शाहनवाज खान,एम वेंकट राव,नरेंद्र तिवारी,सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में गत दिनों उद्योग मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में बस्तर और अन्य इलाके के विधायकों व जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट को आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदने के निर्णय के लिए आभार जताया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने वाले जनप्रतिनिधियों में आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी, राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा केशकाल विधायक संतराम नेताम, विधायक नारायणपुर तथा हस्त शिल्प विकास निगम के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, विधायक सिहावा लक्ष्मी ध्रुव, दन्तेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश गौतम एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्तार अली मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपर, 31 दिसम्बर। नगर निगम प्रशासन द्वारा अटल आवास निवासियों से बकाया वसूली की नोटिस दिए जाने के बाद अटल आवास निवासी किस्त जमा करने को लेकर परेशान हैं। कुछ लोग बकाए की राशि में से कुछ हजार जमा कर शेष राशि किस्तों में जमा करने की बात कह रहे हैं। वहीं अधिकांश अटल आवास निवासी आय कम होने के चलते केवल 500 महीना किस्त जमा करने पर अड़े हुए हैं तो कुछ अटल आवास निवासी जो नगर सौंदर्य करण के समय मकान टूटने पर अटल आवास में स्थापित हुए थे वह पैसा जमा करने से भी इंकार कर रहे हैं।
नगर निगम द्वारा अटल आवास निवासियों से बकाया वसूली की कार्यवाही की जा रही है। विदित हो कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अटल आवास के निवासियों को किस्तों में बकाया पटाने की सुविधा दिए जाने को लेकर महापौर, नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही शिविर लगाकर राशि वसूली की व्यवस्था किए जाने की मांग भी की गई थी। भारतीय जनता पार्टी एवं अटल आवास निवासियों के मांग पर नगर निगम राजस्व अमले द्वारा बुधवार को कालीपुर अटल आवास क्षेत्र में शिविर लगाकर बकाया राशि की वसूली की जा रही थी ।
कालीपुर अटल आवास जोन के बकाया राशि वसूली दल के प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि अटल आवास निवासियों से उनकी सुविधा के अनुसार बकाया राशि की वसूली की जा रही है। जो बकाएदार किस्तों में राशि जमा करना चाहते हैं तो उनसे किस्त लिया जा रहा है ।
शिविर में उपस्थित होकर कुछ लोगों द्वारा बकाया राशि का किस्त जमा किया जा रहा था। लेकिन कुछ लोग राशि जमा करने का विरोध भी करते नजर आए। इन लोगों का कहना था कि नगर सौंदर्य करण के समय उनके मकान टूटे थे जिसके बाद उन्हें अटल आवास में स्थापित किया गया था और किसी तरह के पैसे नहीं देने की बात उस समय कही गई थी।
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे , भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता और पूर्व पार्षद अतुल कौशल ने इस संबंध में बताया कि कोरोना काल के चलते सभी लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है वैसे भी अटल आवास में रोज कमाने और रोज खाने वाले लोग रहते हैं इन परिस्थितियों में एक साथ बकाए की राशि पटाना संभव नहीं है। इसीलिए भाजपा पार्षद दल और भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा अटल आवास निवासियों को बकाए की राशि आसान किस्तों में पटाने की सुविधा दिए जाने की मांग की थी और अटल आवास निवासी किस्तों में बकाया राशि पटाने को तैयार हैं। कालीपुर अटल आवास निवासियों द्वारा प्रतिमाह 500 रूपए कि़स्त के साथ बकाया राशि में से 500 जमा करने पर सहमति बनी लेकिन कुछ लोगों ने माह में केवल 500 किस्त पटाने की बात भी कही है ।
जगदलपुर, 31 दिसंबर। महिला मंडल अंबेडकर वार्ड द्वारा परदेसीन माता मंदिर परिसर में नौ दिवसीय लक्ष्मी जगार आयोजित किया गया है। इस मौके पर सोमवार शाम छह बजे परंपरानुसार लक्ष्मी और नारायण का विवाह संपन्न कराया गया। लक्ष्मी के रूप में जहाँ पांच साल की रोशनी मौर्य सुसज्जित थी, वहीं सात साल का हिमांशु बघेल नारायण के रूप में अनुष्ठान में शामिल हुआ।अनुष्ठान के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी और मंडल की महिलाएं उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपर, 31 दिसम्बर । काले कृषि कानून और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के खिलाफ किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने बुधवार को मशाल रैली निकाली।
बस्तर प्रवक्ता एवं युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रभारी संतोष कोलकुण्डा, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी बस्तर जिला प्रभारी दुर्गेश राय प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य के निर्देश अनुसार विधानसभा अध्यक्ष शहनवाज़ खान के नेतृत्व में कृषि कानूनों और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के खिलाफ युवा कांग्रेस विरोध में मशाल रैली निकाली गई।
इस दौरान सुशील मौर्य,आशीष मिश्रा,शाहनवाज खान,सहदेव नाग,अनुराग महतो,अल्ताफ़ उल्ला खान,जाहिद हुसैन,आदित्य सिंह बिसेन,जावेद खान,महेश द्विवेदी, विक्रांत सिंह,शेमियल नाथ,महेंद्र बघेल,लव मिश्रा,शंकर नाग,जलन्धर बघेल,सत्या ठाकुर,नीलम कश्यप,लखन दुर्गा,उस्मान रज़ा,एम ज्योति राव,आशिफ़ अली,धवल जैन,विजय ध्रुव, अब्राहम मिश्रा,गौरव अयंगर, मोना पाढ़ी,माज़ लिल्हा,आकिब रज़ा,आदर्श दलाई, मनोज यादव,राहुल निराला,सुनिल ठाकुर,चंदन लहरे,शिब्बू निराला एवँ अन्य युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।
तीसरे चरण में बस्तर जिले में 222 टीम कर रही है घर-घर जाकर सर्वे
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 31 दिसंबर। बस्तर संभाग को मलेरिया, एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त करने तथा शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के पहले चरण में 14 लाख 6 हजार लोगों की जांच गई। इस दौरान मलेरिया पॉजिटिव पाए गए 64 हजार 646 लोगों का मौके पर ही इलाज कर दवाई दी गई। दूसरे चरण में 23 लाख 75 हजार लोगों की जांच कर 30 हजार 076 मलेरिया पीडि़तों का उपचार किया गया। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के असर से सितम्बर 2019 तक की तुलना में सितम्बर 2020 में बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में 65 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत बस्तर जिले प्रथम चरण 15 जनवरी से 14 फरवरी 2020 तक 6 विकासखंड के 213 गाँव में लक्ष्य जनसंख्या 2 लाख 49 हजार 288 के विरूद्ध 2 लाख 53 हजार 295 लोगों का जाँच किया गया, जिसमे 5203 पॉजिटिव केस पाया गया जिनका मूलोपचार किया गया। द्वितीय चरण 10 जून से 31 जुलाई 2020 तक सातों विकासखंड के 328 गाँव में 3 लाख 81 हजार 580 जनसंख्या लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 90 हजार 815 जाँच किया गया जिसमें 4900 पॉजिटिव केस पाया गया जिनका मुलोपचार किया गया। अब तृतीय चरण में 15 दिसम्बर से 30 जनवरी 2021 तक सातों विकासखंड के 198 गाँव के दो लाख एक हजार 480 लक्ष्य जनसंख्या के लिए स्वास्थ्य विभाग की 222 टीम के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। गर्भवती माताओं में मलेरिया पॉजिटिव आना हाई रिस्क श्रेणी में आते है अत: पूरी गंभीरता से गर्भवती माताओं एवं बच्चों का मौलिक उपचार किया जा रहा है।
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत बस्तर जिले में 15 दिसम्बर से तीसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग द्व़ारा व्यक्तियों में मलेरिया की जांच शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही है। संक्रमित मिले मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मलेरिया जांच टीम के साथ आवश्यक दवाई व इससे बचाव की सभी तरह की जानकारी भी प्रदान किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सातों विकासखण्ड में लक्षित 2 लाख 1 हजार 480 जनसंख्या में 27 दिसम्बर तक 84 हजार 911 (42.14 प्रतिशत) लोगों को जांच किया गया है। इस जांच में 858 लोगों का मलेरिया टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में सर्वाधिक 328 और बड़े किलेपाल क्षेत्र से 249 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं बकावण्ड क्षेत्र से मलेरिया संक्रमितों की संख्या निरंक है।
इस अभियान में 535 गर्भवती महिलाओं का मलेरिया टेस्ट किया गया जिसमें अब तक 11 गर्भवती महिलाएं संक्रमित पाए गए जिनका इलाज किया जा रहा है। इस अभियान में 246 संक्रमित लोगों में मलेरिया के लक्षण मिले हैं जबकि लक्षण रहित 612 लोग मिले हैं। इस अभियान के अन्तर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज एवं गणमान्यजनों ने भी मलेरिया जांच करवाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसम्बर। आज भाजपा पार्षददल एवं पार्टी के नेता एक्वैटिक वीड हार्वेस्टर मशीन का निरीक्षण करने आयुक्त के पत्र के साथ पहुंचे। विदित हो कि इस मशीन के संबंध में भाजपा पार्षद दल ने इसके अनियमितता एवं कबाड़ होने के संदर्भ में महापौर को पत्र लिखा लिखा था। पत्र के जवाब में आयुक्त ने जानकारी दी है तथा यह पत्र महापौर को भी प्रेषित किया गया है। इस पत्र में निविदा पत्र, निर्माता कम्पनी का आईएसओ सर्टिफिकेट, इंजन तथा कन्वेयर बेल्ट का बिल दिया गया है, तथापि यह बताया गया है कि चूंकि यह मशीन केरल के तटीय क्षेत्र में रखने से आद्रतावश इसके हिस्से पुराने से प्रतीत होते हैं। निरीक्षण के पश्चात भाजपा पार्षद दल ने महापौर को अपनी मांगों के साथ एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने आरोप लगाया है कि इस जवाब से ना तो पार्षददल और ना ही शहर की जनता सहमत है। निविदा में जो स्पेशिफिकेशन रखे गये थे वह निर्माता कम्पनी के द्वारा बताये गये थे तथापि इस स्पेशिफिकेशन का निर्माण और कोई अन्य उद्योग नहीं करता है। जिन दो नागपुर के डीलरों ने निविदा में भाग लिया है वे निर्माता कम्पनी के ही डीलर हैं। ऐसे में यह टेण्डर अपने आप में गलत तथा दर की प्रतिस्पर्धा ना होकर आपसी तालमेल से दर डाले गये हैं, स्पष्ट है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आशा है आप जनआकांक्षाओं अनुसार निर्णय लेंगी अन्यथा पार्षददल इस पूरे प्रकरण की जांच हेतु अन्य संस्थाओं से गुहार लगाएगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर एवं आयुक्त को भी दी गई । कलेक्टर ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय,सुरेश गुप्ता,खेमसिंह देवांगन,राजपाल कसेर,निर्मल पानीग्राही,दिगम्बर राव,त्रिवेणी रंधारी,धनसिंग नायक,आलोक अवस्थी ,मोतीराम बघेल,शंभु नाग, महेन्द्र पटेल, दण्तेश्वर राव दन्ती,राकेश तिवारी,आनन्द झॉ,राजा यादव,रवि कश्यप ,मनोज पटेल,परेश ताटी ,अभिषेक तिवारी,भुवनेश नाग,एवं निगम के इंजीनियर अमर सिंह मौजूद थे।
भाजपा के बस्तर संभाग प्रभारी ने ली 7 जिलों के पदाधिकारियों की संभागीय बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर। बस्तर में भाजपा की राजनीतिक गतिविधियां अब रफ्तार पकड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा ने आज बस्तर के सभी 7 जिलों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण संभागीय बैठक ली।
श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं की ऊर्जा फूंकते हुये कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस के जनघोषणा पत्र को याद कर लें। 2 साल में एक भी कार्य मौजूदा कांग्रेस सरकार ने नहीं किया है। जनता के साथ की गई वादाखिलाफी व छल को हमें जन-जन तक पहुंचाना है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा बननी चाहिए।
बस्तर संभाग प्रभारी श्री शर्मा के आज बस्तर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व फूलमालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा जिला कार्यालय में आहूत संभागीय बैठक में शिवरतन शर्मा ने संभाग के 7 जिलों से आये भाजपा पदाधिकारियों से उनके जिलों में चल रही राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी ली।
श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि 2 साल में सत्तासीन कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। अब तक 30 हजार करोड़ का कर्ज यह सरकार ले चुकी है। सारे निर्माण कार्य ठप पड़े है, कांग्रेस का घोषणा पत्र महज वादाखिलाफी घोषणा बनकर रह गया है। किसानों की कर्ज माफी तो एक तरफ, धान खरीदी का बुरा हाल है। बारदाना खरीदने का आदेश तक सरकार ने अभी तक नहीं दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता नाकाम कांग्रेस सरकार को जनता के सामने कटघरे में खड़ा करें, स्थानीय स्तर पर मुद्दे उठाकर कांग्रेस की घेराबंदी शुरू की जायेगी।
बस्तर संभाग प्रभारी श्री शर्मा ने स्पष्ट लहजें में समस्त पदाधिकारियों को अपने-अपने जिले व क्षेत्र में सक्रिय रहने कहा है। बस्तर जिला प्रभारी लोकेश कावडिय़ा ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में भाजपा का परचम फिर लहरायेगा, हम सभी को मिलकर एकजुटता के साथ पूरी ताकत से कार्य करना है।
बैठक को प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव ने भी संबोधित किया। संभागीय बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, डॉ सुभाऊ कश्यप, संतोष बाफना, निंरजन सिन्हा, जगदीश रोहरा, लच्छूराम कश्यप, बैदुराम कश्यप, विद्याशरण तिवारी, हुंगाराम मरकाम, चैतराम अट्टामी, सतीश लाटिया, दीपेश अरोरा, रामाश्रय सिंह, योगेन्द्र पाण्डे, संजय पाण्डे, सुरेश गुप्ता, श्रीधर ओझा, मनीराम कश्यप, राजेन्द्र बाजपेयी, श्रीनिवास मिश्रा, खेमसिंह देवागंन, मनीष पारख, दीप्ती पाण्डे, लक्ष्मी कश्यप, सुधा मिश्रा, रोशन सिसोदिया, त्रिवेणी रंधारी, ममता पोटाई, आलोक अवस्थी सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसम्बर । आज पर्यटन केंद्र तीरथगढ़ में कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन हेतु अभियान चलाया गया ?
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले के सभी पर्यटन केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है। पर्यटन केंद्रो में आने वाले पर्यटकों द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन, पर्यटन स्थल को साफ और स्वच्छ रखना है पर्यटकों के द्वारा दायित्वों का निर्वाह नहीं करने के कारण स्थानीय प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने का दायित्व निभाया जा रहा है।
दरभा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले पर्यटन केंद्र तीरथगढ़ में बुधवार को डिप्टी कलेक्टर सह सीईओ जनपद दरभा कौशल तेंदुलकर के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, प्लास्टिक बैन के लिए जागरूकता अभियान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसम्बर। अधोसंरचना किसी भी आधुनिक विकास की आधारशिला होती है। प्रदेश या क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की उचित वृद्धि या विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं में उपयुक्त सडक़ें और पुल की आवश्यकता होती है। विगत दो वर्षों में बस्तर जिले के लोक निर्माण विभाग उत्तर बस्तर संभाग क्रमांक-02 जगदलपुर के द्वारा जिले में महत्वपूर्ण सडक़ों का विकास किया गया है। जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में स्थित भानपुरी से मुंडागांव-नारायणपाल होते हुए चित्रकोट तक सडक़ का उन्नतिकरण कार्य पुल-पुलिया सहित 27.80 किलोमीटर की दूरी 39 करोड़ 99 लाख रूपए से अधिक राशि से निर्मित किया गया। इस मार्ग के निर्माण से राजधानी रायपुर की ओर से आने वाले पर्यटकों को भानपुरी से सीधे चित्रकोट कम समय में पहुंच सकते हैं। पर्यटकों को जगदलपुर शहर, लोहण्डीगुड़ा होकर चित्रकोट जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे लगभग 48 किलोमीटर दूरी की बचत हो रही है।
इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा एनएच-30 बस्तर से भाटपाल के मध्य 2 करोड़ 42 लाख की लागत से सडक़ का निर्माण किया गया है। बस्तर से भाटपाल मार्ग बस्तर विकासखंड का बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है जो 15 गांवों को बस्तर विकासखंड मुख्यालय और एनएच-30 से सीधे जोड़ता है। इस मार्ग के बनने के बाद ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा बढ़ी है। जिससे व्यावसायिक एवं सामाजिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 29 किलोमीटर की दरभा से कटेकल्याण मार्ग का निर्माण किया गया है। इस सडक़ के निर्माण में 21 करोड़ 66 लाख से अधिक राशि का उपयोग किया गया है। दरभा-कटेकल्याण मार्ग की कुल लंबाई 32 किलोमीटर है, जिससे 1 से 29 किलोमीटर लोक निर्माण विभाग, उत्तर बस्तर संभाग क्रमांक-02 जगदलपुर के अंतर्गत आता है। इस मार्ग के पांच किलोमीटर में विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल तीरथगढ़ है, मार्ग पर पर्यटन स्थल होने के कारण एवं दो ब्लॉक मुख्यालय दरभा (जिला-बस्तर) एवं कटेकल्याण (जिला-दंतेवाड़ा) को जोडऩे वाला महत्वपूर्ण मार्ग है।
लोहण्डीगुड़ा, तारागांव, गरदा, कोड़ेनार मार्ग मुख्य जिला मार्ग है जो कि जगदलपुर तथा दंतेवाड़ा को जोड़ता है। इस सडक़ के विकास हेतु 21 करोड़ 16 लाख से अधिक राशि खर्च की गई है। इस मार्ग के निर्माण से व्यवसायिक गतिविधियां पहले से बेहतर हुई है और दंतेवाड़ा की ओर से चित्रकोट वाटरफॉल आने वाले टूरिस्टो को भी इसका लाभ मिल रहा है।