छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 अप्रैल। अप्रैल व मई महीने की झुलसाती हुई गर्मी इंसान तो इंसान बेजुबान मूक प्राणियों को भी बेहाल कर देती है। इस भीषण गर्मी से चौपाया जानवरों को राहत दिलाने के लिए अंचल की समाजसेवी सामाजिक संस्था वायएसएस ग्रुप द्वारा पानी की व्यवस्था करवाने जा रही है।
नगर में विभिन्न जगहों पर पानी का ये कोटना रखा जाएगा। सभी कोटना मे पशुओं, मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था रहेगी। जिससे उनको गर्मी में प्यास के कारण इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वायएसएस ग्रुप के अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि गर्मी को देखते हुए उनकी टीम के द्वारा गौमाताओं व पशुओं के लिए बहुत जल्द कोटना की व्यवस्था नगर के चौक-चौराहे पर किया जाएगा। जिससे कोई भी परिंदा व पशु गर्मी में प्यासा ना रहे। इस पुनीत कार्य के लिए नगर के बुद्धिजीवियों से भी सुझाव आमंत्रित हैं।
राजिम, 2 अपै्रल। जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के आम लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के लक्षण प्रतीत होने पर अतिशीघ्र कोविड की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में कराएं। 45 वर्ष के अधिक उम्र के लोगों के लिए भी अब टीका भी एक अप्रैल से उपलब्ध हो चुका है सभी यथाशीघ्र कोविड की वैक्सीन लगवाएं और सुरक्षित रहें।
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बहुत ही चिंताजनक है। अत: सभी लोग अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें व सैनेटाइज करते रहें। जब भी बाहर निकले तो हमेशा चेहरे पर मास्क लगाएं रखें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अप्रैल। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के बहेरापाल में एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज मेकाहारा में जारी है। पुलिस को मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दी थी। घटना के वक्त दंपत्ति की बहू होली मनाने मायके गई हुई थी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मंगलवार को ही दंपत्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने ‘छत्तीसगढ़’ बताया कि पारिवारिक विवाद सामने आया है। पुलिस सभी ऐंगल से जाँच कर रही है। डॉक्टर की माने तो अभी वर्तमान में खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार बहेरापाल निवासी दुर्गेश साहू (50) अपनी पत्नी पुनिया बाई (48) और बेटे पुष्पेन्द्र (24) ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक भी उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो घर के बगल में रहने वाले जागेश्वर साहू ने अपने घर की छत से झांककर देखा। आंगन में पुष्पेन्द्र बेहोश की हालत में दिखाई दिया। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी।
लोगों ने किसी तरह दुर्गेश के घर का दरवाजा खोला। अंदर कमरे में दुर्गेश और उसकी पत्नी पुनिया बाई बिस्तर पर पड़े हुए थे। तीनों ने खेत में छिडक़ने वाले कीटनाशक दवाई का सेवन किया था, जिसकी बदबू उनके शरीर के साथ-साथ पूरे घर में फैल गई थी। तीनों को तत्काल संजीवनी 108 की सहायता से राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी पुनिया बाई और बेटे पुष्पेन्द्र की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल मेकाहारा रायपुर भेजा गया। कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान पुनिया बाई की भी मौत हो गई। पुष्पेन्द्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पत्नी होली मनाने अपने मायके गई हुई थी
जानकारी के मुताबिक बेटे पुष्पेन्द्र की शादी हो चुकी है। घटना के वक्त उसकी पत्नी होली मनाने अपने मायके गई हुई थी। फिलहाल घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
राजिम, 1 अप्रैल। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। प्रारंभिक चेकअप के बाद श्री अग्रवाल को यह वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना का वैक्सिन जरूर लगावें। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें एवं शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें।
कांग्रेस नेता रतिराम ने दी बधाई
नवापारा-राजिम, 1 अप्रैल। विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं केंद्र के दिग्गज नेताओं को पीछे कर देश की 100 ताकतवर हस्तियों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 26वां स्थान हासिल करने पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई शुभकामना देते हुए कहा कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनते ही एक उत्साह उमंग ऊर्जा के साथ ग्रामीण क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित होकर गरीब पिछड़ों दलितों व किसानों के मसीहा के रूप में काम कर रहे हैं। सरकार के द्वारा ग्रामीण मजबूती के लिए चलाए जा रहे ग्राम सुराजी योजना से गांव की तस्वीर बदली है। गोधन न्याय योजना को लोकसभा के कृषि मामलों के स्थाई समिति ने सराहना करते हुए पूरे देश में लागू करने का सुझाव दिया है।
रतिराम साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 100 ताकतवर हस्तियों में 26वें नंबर पर पहुंचने से छत्तीसगढ़ की जनता गौरवान्वित हुई हैं। अब यह चरितार्थ ‘‘छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा’’ फ लीभूत होते दिखाई देने लगा है और वास्तव में छत्तीसगढ़ की जनता भी अब महसूस कर रही है अबकी सरकार छत्तीसगढिय़ा सरकार है, जो छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार रीति रिवाज संस्कार संस्कृति रहन-सहन खान-पान के अनुरूप कार्य कर रही है।
जंगल न जाने मुनादी, वनकर्मी रख रहे नजर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 1 अप्रैल। हाथियों का दल लगातार वन परिक्षेत्र नवागढ़ और धवलपुर में विचरण करने के बाद होली पर्व के दिन सिकासार मुख्य मार्ग को एक बार फिर पार कर वन परिक्षेत्र मैनपुर के जंगलों में पहुंच गया है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण महुआ सीजन होने के बावजूद वनोपज महुआ संग्रहण करने जंगल की तरफ तो दूर खेत और नदी किनारे तक नहीं जा पा रहे हैं। हाथी मित्रदल व वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगातार हाथियों पर नजर रखे हैं।
इस संबंध में मैनपुर के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद सोरी ने बताया कि हाथियों का दल नवागढ़, धवलपुर वन परिक्षेत्र को पार कर मैनपुर के वन परिक्षेत्र में पहुंच गये हंै, और 15 की संख्या में हाथी दल में मौजूद है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जंगल की तरफ सुरक्षा की लिहाज से जाने के लिए मना किया जा रहा है।
तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर हाथियों का दल मौजूद है। दल में दो शावक भी हंै, जिसके चलते हाथियों का दल काफी आक्रमक नजर आ रहा है। अपने रास्ते में आने वाले पेड़-पौधों और फसलों को चौपट करते हाथियों का दल लगातार क्षेत्र के जंगल में पिछले एक सप्ताह से विचरण कर रहा है। इस दल में होली से पहले 13 हाथियों का दल था। बिछड़े दो हाथी और मिल गये हंै, अब हाथियों के दल में कुल 15 हाथी हो गये हंै।
ज्ञात हो कि एक पखवाड़ा पूर्व हाथी दो दलों में बंट गये थे, जिसमें एक दल धमतरी जिला की सीमा पर लगातार अपनी उपस्थिति दे रहा है और दूसरा दल जिसमें दो शावक हैं, यह दल मैनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम लूठापारा, धोबीपारा, खोलापारा के कक्ष क्रमांक 890, 898 और 891 में लगातार विचरण कर रहे हैं। हाथियों का दल एक बार फिर मैनपुर वन परिक्षेत्र में आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है। ग्रामीण महुआ सीजन होने के बावजूद वनोपज महुआ संग्रहण करने जंगल की तरफ तो दूर खेत और नदी किनारे तक नहीं जा पा रहे हैं।
कल शाम पांच बजे के आसपास हाथियों का दल धोबीपारा के आगे पैरी नदी में अठखेलियां करते नजर आए और नदी किनारे हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं, तथा बांस के पौधे इनके लिए बेहतर साबित हो रहा है। बांस के जंगल में हाथी लगातार मौजूदगी दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हाथी मित्रदल व वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगातार हाथियों पर नजर रखे हंै, और ग्रामीणों को अकेले जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील कर रहे हंै।
कलेक्टर ने किया वर्क मॉनिटर सिस्टम मोबाईल एप्प लाँच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 मार्च। जिले में निर्माण एजेंसियों द्वारा किये गये अद्यतन कार्य की मॉनिटर्रिंग अब मोबाईल एप्प से होगा। मोबाईल एप्प से विभागीय निर्माण कार्यों की स्थिति और स्थान के वास्तविक जानकारी कलेक्टर एवं विभाग प्रमुख अपने मोबाईल से ही कर सकते है।
मंगलवार को कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर द्वारा मोबाईल एप्प का लाँच किया गया।
एनआईसी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नेहरू निराला द्वारा इस मोबाईल एप्प का निर्माण किया गया है। इसके माध्यम से निरीक्षणकर्ता अधिकारी को उनके अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का विवरण उनके लॉगिन में दिखाई देगा। फील्ड विजिट के दौरान उनकों रियल टाइम फोटो अपलोड करना होगा। इसमें कार्य संबंधी समस्त विवरण की जानकारी भी दर्ज किया जायेगा। जैसे ही उनके द्वारा फोटो अपलोड किया जायेगा। यह कलेक्टर एवं विभागीय प्रमुख के लॉगइन में प्रदर्शित होगा। जिससे निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति का आंकलन तत्काल किया जा सकेगा। इस मोबाइल एप्प को वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम का नाम दिया गया है। इसे जल्द ही गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 31 मार्च। वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक ग्रामीण के घर व बाड़ी में छापा मारकर लगभग 2 लाख 65 हजार 3 सौ 16 रूपए के अवैध लकड़ी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च को मुखबिर की सूचना पर वन मंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं एसडीओ मैनपुर राजेन्द्र सोरी के अनुशंसा पर सर्च वारंट क्रमांक 21 28 मार्च को वन परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग नागराज मंडावी के नेतृत्व में वन विभाग की विशेष टीम विकासखण्ड मैनपुर के मुडग़ेलमाल ढोलेंगापारा निवासी तुलेश्वर यादव के मकान एवं बाड़ी की तलाशी ली जिसमें कीमती लकड़ी सागौन चिरान 37 नग, साल 16 नग, बीजा 6 नग व अनेक प्रजाति के चिरान 68 नग जब्त की गई जिसकी कुल कीमत 2 लाख 65 हजार 316 रूपए बaताई जा रही है।
इस कार्यवाही मे वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव देवभोग नागराज मंडावी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अमलीपदर बिंबाधर यदु, दिनेश चंद्रपात्र, खेत्रमोहन साहू, खिलेश नागरची, सोहन ठाकुर, उमेश साहू, जयधर, भोला यादव, बलीराम यादव, आलेख राम यादव, परदेशी प्रधान, वाहन चालक महेन्द्र चंद्राकर व वन विभाग के अमला का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 मार्च। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के बहेरापाल में एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज मेकाहारा में जारी है। पुलिस को मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दी थी। घटना के वक्त दंपत्ति की बहू होली मनाने मायके गई हुई थी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मंगलवार को ही दंपत्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार दोपहर तक सामूहिक खुदकुशी का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बहेरापाल निवासी दुर्गेश साहू (50) अपनी पत्नी पुनिया बाई (48) और बेटे पुष्पेन्द्र (24) ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक भी उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो घर के बगल में रहने वाले जागेश्वर साहू ने अपने घर की छत से झांककर देखा। आंगन में पुष्पेन्द्र बेहोशी की हालत में दिखाई दिया। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी।
लोगों ने किसी तरह दुर्गेश के घर का दरवाजा खोला। अंदर कमरे में दुर्गेश और उसकी पत्नी पुनिया बाई बिस्तर पर पड़े हुए थे। तीनों ने खेत में छिडक़ने वाले कीटनाशक दवाई का सेवन किया था, जिसकी बदबू उनके शरीर के साथ-साथ पूरे घर में फैल गई थी। तीनों को तत्काल संजीवनी 108 की सहायता से राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
एक का इलाज जारी
अस्पताल में डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी पुनिया बाई और बेटे पुष्पेन्द्र की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल मेकाहारा रायपुर भेजा गया। कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान पुनिया बाई की भी मौत हो गई। पुष्पेन्द्र की हालत समाचार लिखे जाने तक खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पत्नी होली मनाने अपने मायके गई हुई थी।
जानकारी के मुताबिक बेटे पुष्पेन्द्र की शादी हो चुकी है। घटना के वक्त उसकी पत्नी होली मनाने अपने मायके गई हुई थी। तीनों के द्वारा सामूहिक आत्महत्या का निर्णय क्यों किया गया ?, इसका पता पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 मार्च। कल बस चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की।
ज्ञात हो कि नगर गरियाबंद की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सिटी कोतवाली गरियाबंद के थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो ने शुक्रवार को टेक्सी यूनियन तथा बस संचालक संघ का मीटिंग लेकर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई साथ ही साथ यातायात सुगम बनाने के लिए बस स्टैंड के अतिरिक्त आवश्यक होने पर रायपुर रोड़ में हाई स्कूल रोड़ तथा साईं मंदिर के पास एवं देवभोग रोड़ में गायत्री मंदिर व कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास यात्रियों को बस अथवा टैक्सी में बैठाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा नियमों का उल्लंघन करने तथा प्रतिबंधित जगहों पर सवारी बिठाने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करने के संबंध में हिदायत भी दी गयी। जिस पर मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा एक स्वर में पुलिस को सहयोग करने की बात कही गई। किंतु दूसरे दिन ही बस संचालक संघ मीटिंग में कही बात यातायात व्यवस्था सुधार में सहयोग करने की बात में हुई चूक पर शनिवार को भगत ट्रेवल्स एवं परमेश्वरी ट्रेवल्स के चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने से चलानी कार्यवाही की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 28 मार्च। होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक शुक्रवार की शाम थाना परिसर मैनपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डंडे तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवार थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम एएसआई सुरेश निषाद एएसआई हिमाचल ध्रुव सरपंच बलदेव राज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे
तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी 15 बिंदुओं की गाइडलाइन की जानकारी दी। धारा 144 लागू होने की जानकारी देते हुए कहा होली मिलन या अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति आगामी आदेश तक नहीं होगी। सभी धार्मिक स्थल केवल व्यक्तिगत पूजा के लिए खुले रहेंगे किसी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। समस्त प्रकार की सभा धरना रैली जुलूस अथवा सार्वजनिक प्रदर्शन आगामी आदेश पर्यंत प्रतिबंध रहेंगे डीजे नगाड़ा अथवा अन्य समस्त प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे होलिका दहन के दौरान सैनिटाइजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अधिकतम पांच व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने कहा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी नगर व क्षेत्र का गश्त करती रहेगी धारा 144 लागू है शासन द्वारा गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी भीड़ ना जुटाए पुलिस के जवान मुख्य चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किए जाएंगे
सरपंच मैनपुर बलदेव राज ठाकुर ने कहा होली पर्व पर ठाकुर देव पारा जयंती नगर एवं मैनपुर नगर के चौक चौराहों पर पुलिस जवान तैनात करने साथ ही नशा करने वालों पर सख्ती बरतने की मांग की। एसडीओपी पुलिस रूपेश पांडे ने कहा होली का पर्व भाईचारे का पर्व है घर पर मनाएं।
इस बैठक में सरपंच बलदेव राज ठाकुर संजय त्रिवेदी रूपेश साहू शेख हसन खान हनीफ मेमन पुलस्त शर्मा रामकृष्ण धव तीरथ दंता पूरन मिश्राम मोहन कुशवाहा सहित सरपंच पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे।
गरियाबंद, 28 मार्च। महिला के घर में घुसकर रेप करने वाले आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर प्रार्थिया द्वारा लिखित शिकायत पेश कर थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो को बताई कि ग्राम चिखली आवास निवासी कामेश्वर उर्फ कामेश विश्वकर्मा द्वारा घर में घुसकर रेप किया तथा इसकी जानकारी किसी को देने पर तुम्हारे बच्चों को जान से मार दूंगा कहकर धमकी दी।
तलाश के दौरान आरोपी कामेश्वर उर्फ कामेश विश्वकर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पीडि़त महिला के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया गया। जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चन्दन सिंह मरकाम, प.आर. डिगेश्वर साहू, आर. डिलोचन रावटे, संजय सूर्यवंशी, रविशंकर सोनवानी दिलीप तिवारी, म.आर. निलकुसुम खलखो की सराहनीय भूमिका रही।
सिकासार की ओर बढ़ रहे दल में दो शावक, गांवों में मुनादी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 28 मार्च। हाथियों का दल दो भागों में बंट गए हैं। एक दल सिकासार जंगल की तरफ बढ़ रहा है, तो दूसरा दल धमतरी जिले के सीमा पर डेरा जमाये है। सिकासार की तरफ बढ़ रहे दल में दो शावक भी हैं। वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी करवाकर अकेले जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की है।
इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी ने बताया कि हाथियों का दल दो भागों में बंट गया है, एक दल वन परिक्षेत्र धवलपुर के बेगरपारा कक्ष क्रमांक 798 में शनिवार देर शाम तक डेरा डाले हुए हैं, जिसमें दो शावक भी है। वन विभाग द्वारा लगातार आसपास के गांव में मुनादी करवाकर लोगों को अकेले जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले डेढ़ वर्षों से लगातार हाथियों का दल उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व सहित गरियबांद वनमंडल के जंगल को अपना रहनवास बना लिया है। कभी हाथियों का दल पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए, धमतरी जिले पहुंच जाते हंै तो कभी मैनपुर के समीप फरसरा, छिन्दौला लुठापारा के जंगल में अचानक दबिश देते हंै। पिछले डेढ वर्षो के भीतर हाथियों के हमले से चार व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है, और तो और क्षेत्र के जंगल में तीन हाथियों की मौत भी हो चुकी है, जिसमें एक हाथी पारागांव नेशनल हाईवे के किनारे बिजली के तार से चिपक जाने से करंट से मौत हो गई थी। दो हाथी के शावक की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया कुल्हाड़ीघाट परिक्षेत्र के आमामोरा ओंढ क्षेत्र में मौत हो चुकी है, साथ ही लगातार हाथियों के दल के क्षेत्र में पहुंचने से और हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में भारी दहशत देखने को भी मिल रहा है। हाथियों के दल ने अब तक सैकड़ों एकड़ फसलों को चौपट किया है, कई गरीबों के घरों को तोड़ा है। हालांकि वन विभाग द्वारा लाखों रूपये के मुआवजा राशि भी वितरण किया जा चुका है।
चार दिनों से हाथियों का दल धमतरी जिले की सीमा पर
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिन्द्रानवागढ़ वन परिक्षेत्र के धमतरी जिला क्षेत्र से लगे ग्रामीण ईलाकों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथियों का दल कभी गरियाबंद जिला के भीतर के गांव में पहुंचकर जमकर उत्पात मचा रहा है, तो कभी अचानक धमतरी जिला सीमा पर चले जा रहा है, हालांकि वन विभाग एवं हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के दल पर नजर रखे हुए हैं। बिन्द्रानवागढ वन परिक्षेत्र के धमतरी जिला से लगे गांवों खुटंगांव, सेमरढाप, खरता, मोहताई, जुनाडीह, हसौद में पिछले चार-पांच दिनों से हाथियों का दल लगातार पहुंच रहा है, और उनके द्वारा नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है।
नवागढ़ वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी तुलाराम सिन्हा ने बताया कि लगभग 28 से 30 हाथियों का दल अंचल में घूम रहा है। कभी अचानक यह गरियांबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ वन परिक्षेत्र में आ प्रवेश कर जाता है तो कभी धमतरी जिले के तरफ बढ़ जाता है। हाथियों के द्वारा खरता, मोहलाई, सेम्हरढाप में फसलों को रौंदा गया है तथा खरता में नलकूप को उखाड़ दिया गया है। इसके अलावा किसानों के बाड़ी में भी तोडफ़ोड़ किया है। वन विभाग द्वारा लगातार आसपास के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को जंगल की तरफ अकेले नहीं जाने की समझाईश दिया जा रहा है। रात-रात भर जागकर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और हाथी मित्रदल के सदस्यों द्वारा हाथियों पर नजर रखे हुए हैं, साथ ही फसल क्षति व अन्य हाथियों के द्वारा जो क्षति पहुंचाया जा रहा है उनका निरीक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
एक दल दो शावक के साथ सिकासार की तरफ
धमतरी जिले और गरियाबंद जिले के सीमा में डेरा डाले हाथियों का दल अब दो दल में बमट गया है। पिछले दो दिन से एक दल लगातार नेशनल हाईवे 130 को पार कर सिकासार जंगल के तरफ बढ़ रहा है, जिसमें दो नन्हें शावक होने की भी जानकारी मिली है। दो नन्हें शावकों के हाथियों के दल में होने के कारण इस दल की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की भी चिंता बढ गई है और लगातार वन विभाग द्वारा हाथियों के दलों पर नजर बनाये हुए हैं। इस दल में अभी 13 हाथी बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल जीरों चैन सिकासार जाने वाले मार्ग से बेगरपारा के पास रोड से 100 मीटर की दूरी पर कक्ष क्रमांक 798 वन परिक्षेत्र धवलपुर में एक तालाब किनारे शनिवार शाम को डेरा डाले हुए है, और इस दल के सिकासार जलाशय के तरफ पहुचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
गरियाबंद, 27 मार्च । जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं रोकथाम, संकमण की श्रृंखला को तोडऩे के लिए फिजिकल डिस्टेसिंग, मास्क एवं समय-समय पर हाथ धोना/सेनिटाइज करना अधिक कारगर है, छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना के अनुपालन में सार्वजनिक स्थलों में मास्क फेस कवर नही पहनने की स्थिति में निर्देशों का पालन नहीं किये जाने पर उल्लंघन में 200 रूपये जुर्माना अधिरोपित करने हेतु पूर्व में आदेश प्रसारित किया गया था। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों में मास्क/फेस कवर नही पहनने की स्थिति में 500 रूपये लिये जाने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारीनिलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा समस्त इन्सीडेंट कमांडर, अर्थात सर्व अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जिला गरियाबंद तहसीलदार/नायब तहसीलदार/थाना प्रभारी/उप निरीक्षक पुलिस/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निरीक्षक को आदेशित किया गया है?
कि सार्वजनिक स्थलों में मास्क/फेस कवर नही पहनने की स्थिति में 500 रूपये रूपये जुर्माना अधिरोपित किया जाए। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
नवापारा-राजिम, 27 मार्च। पिछले दिनों विश्व जल दिवस के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने एक पत्र के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत से कहा है कि मैं पुन: आपका ध्यान विनम्रता पूर्वक छत्तीसगढ के संदर्भ में आकृष्ट करना चाहूंगा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल-जीवन मिशन के लिए आबंटित राशि का सदुपयोग प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्रीय मापदण्डो के अनुसार नहीं किया जा रहा है, तथा अनेकों बार निर्णय को बदला गया है। इस कारण केन्द्र घोषित लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारा राज्य काफी पीछे हो गया है, कुछ जिलो को छोडकर शेष जिलो में अभी जल-जीवन के मिशन के क्रियान्वित नहीं हुआ है, जिसके कारण आसन्न गर्मी के मौसम में अनेक क्षेत्रो में पेय जल संकट उत्पन्न हो सकता है। वर्तमान में इसी मिशन के कार्यो की जानकारी हेतु छत्तीसगढ में पहुंची केन्द्रीय टीम को भी सही तथ्य अवगत कराना जरूरी है, अत: केन्द्र व राज्य स्तर पर समग्र रूप से समीक्षा की आवश्यकता है तथा राशि आबंटन में पारदर्शिता लाना आवश्यक है कृपया लोक हित में उक्त आशय हेतु दिशा निर्देश देने का महति कष्ट करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 मार्च। होलिका दहन एवं होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 28 एवं 29 मार्च को जिले के समस्त अनुविभाग एवं तहसीलों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारी ड्यूटी लगाई गई है। उक्त तिथि को समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकरी अपने-अपने अनुभाग में एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने तहसील क्षेत्र में रहना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद श्री भूपेन्द्र कुमार साहू का सम्पूर्ण गरियाबंद अनुविभाग के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह सम्पूर्ण राजिम अनुविभाग के लिए श्री जी.डी. वाहिले अनुविभागीय अधिकारी राजिम, मैनपुर अनुविभाग के लिए श्री सूरज साहू अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर, देवभोग अनुविभाग के लिए श्री अनुपम आशीष टोप्पो अनुविभागीय अधिकारी देवभोग एवं छुरा अनुविभाग के लिए अंकिता सोम अनुविभागीय अधिकारी छुरा की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार गरियाबंद तहसील हेतु श्री ओ.पी. वर्मा तहसीलदार एवं श्री अब्दुल वसीम सिद्दकी नायब तहसीलदार, छुरा तहसील हेतु श्री बाबुलाल कुर्रे व सुश्री कुसुम प्रधान नायब तहसीलदार, राजिम तहसील हेतु श्री राकेश साहू तहसीलदार व श्री अंकुर रात्रे तथा श्री जयंत पटले नायब तहसीलदार, मैनपुर तहसील हेतु श्री कृष्णमूर्ति दीवान नायब तहसीलदार, देवभोग तहसील हेतु श्री समीर शर्मा तथा श्री अभिषेक अग्रवाल नायब तहसीलदार और फिंगेश्वर तहसील हेतु श्री घनश्याम जंघेल नायब तहसीलदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गरियाबंद, 27 मार्च। इस रविवार 28 मार्च को होली त्यौहार के अवसर पर दुकाने एवं संस्थान सशर्त खुले रहेगी। श्रम पदाधिकारी श्री देवेन्द्र पात्र ने बताया कि किराना व्यापारी संघ एवं जनरल व्यापारी कल्याण संघ गरियाबंद परिक्षेत्र द्वारा रविवार को दुकान खोलने की अनुमति चाही गई थी। आवेदन के परीक्षण पश्चात सार्वजनिक त्यौहार होने के कारण उन्हें सशर्त संस्थान खोलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अनुमति मात्र एक दिन 28 मार्च के लिए ही प्रभावशील रहेगा। अनुमति सिर्फ संस्थान खुला रखने हेतु दिया गया है। उक्त दिवस कर्मचारियों से कार्य लेना प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति के बदले 29 मार्च को संस्थान बंद रखा जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 मार्च। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष किसान नेता भुनेश्वर साहू ने राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अंतर की राशि में कटौती को किसानों के साथ धोखा करार दिया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार राज्य में किसानों को 2500 रु में धान खरीदने के वायदे के साथ सरकार में आई थी, जिसके अंतर्गत 1835 रु पतला धान और 1815 रु मोटा धान प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य किसानों को एक साथ दिया गया। परन्तु सरकार द्वारा घोषित 2500 रु में से अंतर की राशि को चार किस्तों में देने का वायदा किया। तीन किस्तों के बाद चौथी किस्त की राशि में प्रति क्विंटल 60 रु की कटौती किया गया है, जिससे लगभग प्रत्येक किसानों को प्रति एकड़ 600 रु से 900 रु की कम राशि मिल रही है। पहले के तीनों किस्त मे 167 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि दिया गया। अभी चौथी किस्त में 123 रु के हिसाब से राशि दिया जा रहा है। इस प्रकार सरकार द्वारा घोषित 2500 रु प्रति क्विंटल का वायदा पूरा नहीं हुआ। जिसका भारतीय किसान संघ विरोध करती है।
श्री साहू ने कहा कि हमारी मांग है कि ये कट मनी की राशि को तत्काल किसानों के खाते में समायोजित किया जाय और भविष्य में अंतर की राशि को एक मुस्त किसानों को दिया जाय। अभी जो राशि कटौती की गई है। यदि वो किसानों की नहीं दिया गया तो किसान संघ के द्वारा आंदोलन कर किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस कटौती से प्रत्येक जिला में लगभग 15 से 20 करोड़ रु की कटौती की गई है, जो कि किसानों के धोखा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 मार्च। स्थानीय गोबरा नवापारा थाने में होली पर्व को देखते हुए तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू व टीआई कृष्ण चंद्र सिदार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिकारियों ने होली पर्व मनाने को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन को उपस्थितजनों के समक्ष रखा और उन्हें इस पर सहयोग के लिए बात कही।
गाइड लाइन में जिन महत्वपूर्ण बिन्दुओं को बताया गया, उनमें प्रमुख रूप से होली के दिन किसी भी संख्या में 5 लोग से ज्यादा इकठ्ठा नहीं होना है, डीजे नगाड़े पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ गाड़ी की जब्ती सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुपहिया वाहनों में बगैर सैलेंसर के तेज आवाज करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा और पकड़े गए वाहन सीधे होली के बाद छोड़ा जायेगा। दुपहिया वाहनों में दो सवारी और चार पहिया वाहनों में केवल चार सवारी आ जा सकेंगे, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसका विशेष ख्याल रखने की बात कही गयी
बैठक में उपस्थित जनसमूह ने भी अपने-अपने सुझाव रखे, जिनमें होली के दिन विशेष पॉइंट में बल की तैनाती, लगातार पेट्रोलिंग करने और बगैर कागजात के वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावा नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने व जन जागरूकता लाने को लेकर भी चर्चा हुई। जिस पर सभी ने अपने-अपने सुझाव रखे।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से गोबरा नवापारा तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू, नगर निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, रतिराम साहू, शेखर बाफना, पार्षद मंगराज सोनकर, अजय साहू, पार्षद रवि साहू, पार्षद प्रतिनिधि संजय ओमकुमारी साहू, अर्जुन लोकिन साहू, फागुराम रुमेश्वरी देवांगन, विजय गिलहरे, एल्डरमेन शाहिद रजा, हनीफ चांगल, सुबराती खोखर, मुस्ताक खजानी, साजिद खान, मो. मुस्ताक, अहमद रिजवी, नगर उप निरीक्षक श्रवण मिश्रा स्थानीय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण, पत्रकार गण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गरियाबंद, 27 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल की अनुशंसा पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने जिले के युवा नेता ऐश्वर्य यदु को एनएसयूआई प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है। यह पहला अवसर है, जब जिला मुख्यालय के किसी युवा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
अपनी नियुक्ति पर ऐश्वर्य यदु ने कहा कि वे लगातार छात्र हित में काम करते आ रहे हंै, पार्टी ने उन विश्वास करते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
यदु के प्रदेश सचिव बनने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भवसिंह साहू, जिला उपाध्यक्ष युगल पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, वीरू यादव, ओम राठौर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सरकार, फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू, महिला जिलाध्यक्ष ममता राठौर, अवधेश प्रधान, युवराज सिन्हा, अल्तमस खान, उत्तम सोनी, मुकेश भोई, देवाशीष यदु, शैलेन्द्र दीक्षित, प्रहलाद यादव, हेमंत सोनवानी, रितेश तांडी, शीतल मानिकपुरी, विनोद ठाकुर, राजा कंवर, अज्जू खान, विकास दुबे, नारायण सारथी, आदित्य त्रिवेदी, कमलेश कनौजे, ओमकार सहित युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 मार्च। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा के नेतृत्व में चेम्बर पदाधिकारियों ने नगर के साप्ताहिक बाजार में आम नागरिकों को नि:शुल्क मास्क बांटे और घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की।
इस दौरान चेम्बर के पदाधिकारियो तिरंगा चौक से लेकर बस स्टैण्ड, सदर बाजार में घूम-घूम कर बिना मास्क के खरीददारी कर रहे लोगों को मास्क पहनाया और कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने की अपील की, साथ ही दो गज दूरी और अन्य सावधानी बरतने की अपील की।
चेम्बर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने आम नागरिकों से कहा कि वे घर से मास्क पहन कर निकले एवं व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर बिना मास्क कोई ग्राहक दुकान पहुंचता है तो उसे सामान ना देवे और पहले मास्क पहनने का निवेदन करते हुए शासन प्रशासन के नियमों का पालन करने की समझाइश दें।
इस अवसर पर पर चेम्बर उपाध्यक्ष विनय दासवानी, मनोज खर, जलाराम ठक्कर, हरमेश चांवड़ा, प्रतीक सिंह भी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 मार्च। स्थानीय गोबरा नवापारा में शनिवार दोपहर तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोरोना टेस्ट में ये सभी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि एंटीजन टेस्ट में हुई है। सभी पॉजिटिव मरीज नगर के अलग-अलग वार्डों के हंै।
कोरोना की नई लहर को लेकर प्रशासन ने कहा कि आप सर्दी-खांसी है, तो छुपाये नहीं, बल्कि टेस्ट कराये और इसकी जांच कराये। कोरोना महामारी का इलाज केवल इंसान की अपनी जागरूकता है। सभी अंचल वासियों से कोरोना से जुड़ी सभी गाइड लाइन का पालन करने की अपील विधायक धनेन्द्र साहू, तहसीलदार के.के.साहू , नगर निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, गोबरा नवापारा नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र पात्रे, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत सहित जनप्रतिनिधियों ने अपील की है
गरियाबंद, 26 मार्च। कई जगह जायजा लेने पर 5 बाल मजदूर काम करते मिले जिन्हें अफसरों ने छुड़ाया। जिला बाल संरक्षण इकाई अजीत कुमार शुक्ला (ऑउटरीचवर्कर) चाईल्ड लाईन गरियाबंद से पंकज त्रिपाठी (टीम मेम्बर), बलीराम निषाद (टीम मेम्बर), थाना राजिम से 02 पुलिस आरक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा अभय दोना पत्तल फैक्ट्री बकली पोस्ट परसदाजोशी, थाना राजिम, जिला गरियाबंद में बाल श्रमिको के कार्य करने की जानकारी पर कार्यस्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया। जिसमें 05 बच्चे कार्य करते हुये पाये गये। पाचों बालकों की उम्र लगभग 14 एवं 15 वर्ष है। नियोक्ता 05 बालको एवं उनके माता-पिता को बाल कल्याण समिति, गरियाबंद में 26 मार्च को प्रस्तुत होने को कहा गया है।
जिले मे बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम 2016 की धारा (2) के अनुसार किसी भी बच्चे से कार्य कराने पर पाबंदी है। कूड़ा बीनने एवं सफाई के कार्य को अधिनियम के तहत खतरनाक व्यवसाय की श्रेणी में रखा गया है। इस प्रकार का कोई बालक/बालिका जानकारी मिलती है तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई (म.बा.वि.) मोबाईल नंबर 7646964896/चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 में जानकारी दी जा सकती है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के निगरानी में चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत बन रहे सडक़ का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 मार्च। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा आज अचानक मैनपुर एवं देवभोग क्षेत्र के दौरे पर निकले। उन्होंने राज्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता स्वामी आत्मानंद इंगलिश मिडियम स्कूल की तैयारी देखने मैनपुर और देवभोग में भ्रमण किया। कलेक्टर एवं सीईओ ने मैनपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे ।
उन्होंने यहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां कक्षा 9वीं से 12वीं तक सुबह पाली में शाला संचालित होगा। इस दौरान स्कूल परिसर में पुराने भवन को लैब और लाइब्रेरी के लिये तैयार करने के निर्देश प्राचार्य को दिये। परिसर का अवलोकन करते हुए साफ सफाई, और अलग अलग साइज के चबूतरा बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राचार्य अनीश फातिमा को आवश्यक तैयारी और संसाधनों के लिए जिला पंचायत सीईओ से सतत मार्गदर्शन लेने कहा है । इस दौरान विभिन्न कक्षो का अवलोकन किया गया। तहसीलदार, ग्राम पंचायत के सरपंच, एवं स्कूल के स्टाफ मौजूद थे। इसके पश्चात देवभोग पहुंचकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी अवलोकन किया गया। यहां उन्होंने कक्षा पहली से बारहवीं तक शाला लगाने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये है। कलेक्टर ने आवश्यकतानुसार परिसर का समतलीकरण, रंग-रोगन करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर एवं सीईओ श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत घुमरापदर से खोखमा तक बन रहे 23 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप वर्मा को दिये है। सीनापाली से गोहरापदर तक 18 किलोमीटर तक निर्माणाधीन सडक़ का भी निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने बीएम कार्य का अवलोकन करते हुए गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में सडक़ निर्माण के निर्देश दिये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 मार्च। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत श्री चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में 24 मार्च को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, गरियाबंद द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक कार्यशाला जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला श्रीमती पुष्पा साहू, अध्यक्ष, जनपद पंचायत फिगेश्वर के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती अर्चना दिलीप साहू, अध्यक्ष, सभापति, सहकारिता एवं उद्योग समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
श्री रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला में विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाये जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप योजना एवं पीएमएफएमई योजना के संबंध विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई । श्री एस.के. सिंह, महाप्रबंधक द्वारा औद्योगिक नीति 2019-24 में निहित अनुदान, रियायते आदि के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। श्री सुभाष कुमार, सहायक संचालक, खादी एवं ग्रामोद्योग, गरियाबंद, श्री भारतेन्दू देवागन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी वित्त विकास निगम, गरियाबंद द्वारा विभागीय जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया बैंकिंग प्रक्रियों के संबंध में जानकारी लीड बैंक प्रबंधक श्री राजीव रंजन एवं शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बडौदा, राजिम द्वारा दिया गया। कार्यशाला में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, गरियाबंद से श्री एस.के. सिंह, महाप्रबंधक, श्री जितेन्द्र कुमार धिरही, प्रबंधक, श्री रविशंकर ध्रुव सहायक प्रबंधक, विकासखण्ड फिंगेश्वर के उद्यमी एवं ग्रामवासी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित सभी उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कार्यशाला में किया गया।