राजिम, 25 नवंबर। मितानिन दिवस के अवसर पर शहर के करीब 20 मितानीन सम्मानित हुए। उन्हें शाल और श्रीफल भेंट किया गया। जैसे ही यह सम्मान उन्हें मिला सभी गदगद हो गए।
सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि मितानिन समाज का आधार स्तंभ बन गया है। दिन-रात इनके मेहनत को नकारा नहीं जा सकता। किसी भी समय आवाज दो तो वह सेवा के लिए हमेशा तैयार मिलती हैं। कोरोना काल के समय तो पूरी मोहल्ला घरों में रहकर सावधानी बरत रहे थे उस समय भी मितानिन बहने घर घर जाकर जन सेवा में लगे हुए थे। इनके बिना स्वस्थ समाज की कल्पना करना बेमानी होगी।
मौके पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिंहा ने कहा कि मितानिन बहनों को दिवस की बधाई देता हूं तथा ईश्वर की कृपा इन बहनों के ऊपर हमेशा बनी रहे। प्रदेश सरकार इनके उत्थान के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित करें क्योंकि यह वही बहन है जो अपने परिवार को भी छोड़ कर जन सेवा में लगी रहती है। पूरा समाज इनसे प्रसन्न है। इन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर राजिम नगर के सभी मितानिन बहनें जिनमें प्रमुख रूप् से मधु यदु, भारती श्रीवास, उमा साहू, रत्ना निषाद, रामेश्वरी यादव, अर्चना गुप्ता, कांति सिन्हा, सुरजा निषाद, कमली साहू, रुबीना प्रवीण, दयाबती पटेल, तारामति साहू, भुनेश्वरी पाल, मैना वर्मा, प्रभा साहू, धान बाई, अन्नू धीवर, किरण निलमरकर, गंगा सोनी, दसोदा देवांगन आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मितानिन बहनों का सम्मान साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू, ठेठवार यादव महासभा के संरक्षक गोकुल यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके ठाकुर की उपस्थिति में किया गया।
मितानिन बहनों को संबोधित करते हुए लाला साहू ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सभी मितानिन बहने पूरे मन से सेवा भाव के साथ अपने अपने क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। जच्चा बच्चा की सेवा में बड़ा योगदान भी बड़ा योगदान है। लोगों को स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते हैं। मूलभूत समस्याओं का निराकरण मितानिन बहनों द्वारा किया जाता है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है। अंजली हॉस्पिटल के संचालक डॉ. कविता लाल ने भी सभी का सम्मान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महंत लीलाधर दास ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों का मनोनयन किया है। उक्त मनोनयन छग प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्पकला आयोग दीपक ताराचंद साहू, प्रथम तेलघानी बोर्ड आयोग अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सनद बंटी साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष हलधर साहू, महामंत्री लखनलाल साहू, उपाध्यक्ष भूनेश्वर साहू, मोहन कुमारी, कोषाध्यक्ष हनुमत साहू के अनुशंसा पर किया गया है।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में विभिन्न जिलों के 46 सामाजिक पदाधिकारियों को जिम्मेदारी मिली है, जिसमें नवापारा के किशोर साहू को प्रदेश बनाया है। उक्त सभी पदाधिकारियों को साहू संघ के प्रदेश कार्यालय टिकरापारा रायपुर में नियुक्ति पत्र देकर शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक महंत लीलाधर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने पहली बार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन कर प्रदेश साहू संघ के लोक-कलाकार, साहित्यकार, रचनाकार, शिल्पकार को साहू संघ में जोड़ कर जो सम्मान प्रदान किया है उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू को बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी विधाओं के सामाजिक भाई बहनों को समाज में जोडक़र समाज को मजबूत करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ का विशेषसहयोग रहा। अंत में इस आयोजन को सफल बनाने में मौजूद सभी सामाजिक लोगों को आभार जताया। कार्यक्रम में महादेव हिरवानी राजनांदगांव ने माटी होही तोर चोला गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान संयोजक न्याय प्रकोष्ठ आनंद साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू, धर्मदास साहू, किरण साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे। वहीं शपथग्रहण करने वालों में नंदकुमार साहू, महादेव हिरवानी, उर्वशी साहू, राकेश साहू, महंत रुपकला साहू, कमल साहू, ईश्वरी साहू, पुष्पा साहू, युगल किशोर साहू, किशोर साहू, पूर्णिमा साहू, डॉ राजेन्द्र साहू, सोहन साहू, भगवती साहू, उत्तम साहू, गीता साहू, जनक राम साहू, हीरानंद साहू, मनोहर साहू, श्यामलाल गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महंत लीलाधर दास ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों का मनोनयन किया है। उक्त मनोनयन छग प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्पकला आयोग दीपक ताराचंद साहू, प्रथम तेलघानी बोर्ड आयोग अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सनद बंटी साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष हलधर साहू, महामंत्री लखनलाल साहू, उपाध्यक्ष भूनेश्वर साहू, मोहन कुमारी, कोषाध्यक्ष हनुमत साहू के अनुशंसा पर किया गया है।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में विभिन्न जिलों के 46 सामाजिक पदाधिकारियों को जिम्मेदारी मिली है, जिसमें नवापारा के किशोर साहू को प्रदेश बनाया है। उक्त सभी पदाधिकारियों को साहू संघ के प्रदेश कार्यालय टिकरापारा रायपुर में नियुक्ति पत्र देकर शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक महंत लीलाधर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने पहली बार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन कर प्रदेश साहू संघ के लोक-कलाकार, साहित्यकार, रचनाकार, शिल्पकार को साहू संघ में जोड़ कर जो सम्मान प्रदान किया है उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू को बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी विधाओं के सामाजिक भाई बहनों को समाज में जोडक़र समाज को मजबूत करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ का विशेषसहयोग रहा। अंत में इस आयोजन को सफल बनाने में मौजूद सभी सामाजिक लोगों को आभार जताया। कार्यक्रम में महादेव हिरवानी राजनांदगांव ने माटी होही तोर चोला गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान संयोजक न्याय प्रकोष्ठ आनंद साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू, धर्मदास साहू, किरण साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे। वहीं शपथग्रहण करने वालों में नंदकुमार साहू, महादेव हिरवानी, उर्वशी साहू, राकेश साहू, महंत रुपकला साहू, कमल साहू, ईश्वरी साहू, पुष्पा साहू, युगल किशोर साहू, किशोर साहू, पूर्णिमा साहू, डॉ राजेन्द्र साहू, सोहन साहू, भगवती साहू, उत्तम साहू, गीता साहू, जनक राम साहू, हीरानंद साहू, मनोहर साहू, श्यामलाल गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।
गरियाबंद, 25 नवंबर। गरियाबंद जनपद पंचायत धवलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहदा निवासी परमेश्वर नेताम, पिता- जगमोहन नेताम का दुर्ग जिला में फूड इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित हुआ है।
मध्यम श्रेणी परिवार के होने के कारण परमेश्वर नेताम अपने जीवन में अनेक संघर्षो का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया।
अध्यापन काल की शुरुआत अपने गांव में कक्षा 8वी तक, 9वी से 12वी धवलपुर एवं बी. ए. सी. करने छुरा (कचना धुर्वा महाविद्यालय) में पढ़ाई किए है।
व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी करने के लिए रायपुर में लगभग 3 वर्षों तक स्वाध्याय करते रहे प्रतिदिन 10 से 12 घंटा अध्ययन करते थे। सन 2020 में कोराना काल के दौरान छोटी बहन कक्षा 12वीं में थी अचानक देहांत हो गया। उसके बाद भी पढ़ाई को हार नहीं माने और पुन: रायपुर चले गए। व्यापम द्वारा पटवारी परीक्षा में भी गरियाबंद जिला में दूसरे स्थान एवं डिप्टी रेंजर में भी नाम आ चुका है।
आज अपने भैया भाभी (संतराम नेताम, रमा नेताम) से आशीर्वाद लेकर दुर्ग जिला जॉइनिंग के लिए रवाना हुए। परमेश्वर ने बताया कि शुरू से ही उनके बड़े भैया संतराम नेताम उनके मार्गदर्शक रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 नवंबर। बढ़ती ठंड को देखते हुए चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने इस साल भी गुरुवार को जिला अस्पताल गरियाबंद में जरूरतमंद मरीजों को नि- शुल्क कंबल वितरित किए।
इस दौरान चेम्बर मंत्री विनय दासवानी, संरक्षक ललित पारख, सीएमएचओ चेतन नाग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हरीश चौहान, प्रतीक सिंह भी मौजुद थे।
ज्ञात हो कि ठंड बढऩे के कारण जिला अस्पताल में भर्ती दूर दराज से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी, कई मरीज ऐसे थे जो कंबल या अन्य गर्म कपड़े साथ नही रखे थे।
इसे ध्यान में रखते चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रोहरा ने गुरुवार को 50 कंबल जिला अस्पताल के जरूरमंद मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराए।
इस दौरान भी उन्होने तीन मरीजों का कंबल वितरित किए और अस्प्ताल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि आगे भी मरीजों के लिए कंबल अन्य चीजो की जरूरत होगी तो वे सहायता करेंगे।
इधर चेम्बर अध्यक्ष की इस पहल पर मरीजों एवं अस्पताल प्रबंधन ने उनका आभार जताया। ज्ञात हो कि पिछले साल भी चेम्बर अध्यक्ष ने अस्पताल में नि-शुल्क कंबल वितरित किए गए थे। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ भी मौजुद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 नवंबर। जिले में 82 धान उपार्जन केन्दों में कार्य सुचारू रूप से जारी, अब तक 7,01,202 क्विंटल से अधिक की धान खरीदी, की गई, साथ ही 3,96,470 हजार क्विंटल उठाव जारी है।
जिला नोडल अधिकारियों का सतत निरीक्षण जारी। किसानों को धान खरीदी केंद्रों में जरूरत के हिसाब से सहज ही टोकन, बारदाना उपलब्ध होने से किसानों में खुशी हैं।
राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य जिले के 82 धान खरीदी केन्द्रो में सुचारू रूप से जारी है। जिला नोडल अधिकारी गोस्वामी ने बताया कि कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों की सुव्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिनके द्वारा जिले के सभी 82 उपार्जन केन्द्रों में सतत निरीक्षण कर किसानों की सुविधा के लिए समस्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है। गुणवत्तापूर्ण धान की जांच के साथ अमानक धान पर भी कार्रवाई की जा रही है। धान खरीदी केंद्रों में मिलर्स द्वारा आरओ कटने के बाद भी उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव में देरी कर रहे हैं जिससे धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी उठाव को लेकर परेशान हो रहे हैं।
बाकी सभी केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार धान बेचने या टोकन एवं पर्याप्त बारदान की व्यस्था होने से किसान खुश हैं वही बीते वर्ष की अपेक्षा खरीदी केंद्रों में किसानों को सहज ही सभी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध होने से खुशी जाहिर कर रहे हैं।
राजिम, 25 नवंबर। मितानिन दिवस के अवसर पर शहर के करीब 20 मितानीन सम्मानित हुए। उन्हें शाल और श्रीफल भेंट किया गया। जैसे ही यह सम्मान उन्हें मिला सभी गदगद हो गए।
सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि मितानिन समाज का आधार स्तंभ बन गया है। दिन-रात इनके मेहनत को नकारा नहीं जा सकता। किसी भी समय आवाज दो तो वह सेवा के लिए हमेशा तैयार मिलती हैं। कोरोना काल के समय तो पूरी मोहल्ला घरों में रहकर सावधानी बरत रहे थे उस समय भी मितानिन बहने घर घर जाकर जन सेवा में लगे हुए थे। इनके बिना स्वस्थ समाज की कल्पना करना बेमानी होगी।
मौके पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिंहा ने कहा कि मितानिन बहनों को दिवस की बधाई देता हूं तथा ईश्वर की कृपा इन बहनों के ऊपर हमेशा बनी रहे। प्रदेश सरकार इनके उत्थान के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित करें क्योंकि यह वही बहन है जो अपने परिवार को भी छोड़ कर जन सेवा में लगी रहती है। पूरा समाज इनसे प्रसन्न है। इन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर राजिम नगर के सभी मितानिन बहनें जिनमें प्रमुख रूप् से मधु यदु, भारती श्रीवास, उमा साहू, रत्ना निषाद, रामेश्वरी यादव, अर्चना गुप्ता, कांति सिन्हा, सुरजा निषाद, कमली साहू, रुबीना प्रवीण, दयाबती पटेल, तारामति साहू, भुनेश्वरी पाल, मैना वर्मा, प्रभा साहू, धान बाई, अन्नू धीवर, किरण निलमरकर, गंगा सोनी, दसोदा देवांगन आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मितानिन बहनों का सम्मान साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू, ठेठवार यादव महासभा के संरक्षक गोकुल यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके ठाकुर की उपस्थिति में किया गया।
मितानिन बहनों को संबोधित करते हुए लाला साहू ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सभी मितानिन बहने पूरे मन से सेवा भाव के साथ अपने अपने क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। जच्चा बच्चा की सेवा में बड़ा योगदान भी बड़ा योगदान है। लोगों को स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते हैं। मूलभूत समस्याओं का निराकरण मितानिन बहनों द्वारा किया जाता है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है। अंजली हॉस्पिटल के संचालक डॉ. कविता लाल ने भी सभी का सम्मान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में हुई अप्रत्याशित वृद्धि और भूपेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि भाजपा सरकार के 15 वर्षों तक शराबबंदी और अवैध उत्खनन का मामला जोर-शोर से उठाने वाली कांग्रेस पार्टी, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ होने के बाद से ठीक उसी तरह पलट गई। जैसे उनके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तालाब और नदी में नहाते समय पलटी मारते हैं। आज छत्तीसगढ़ के हर इलाके में, कोयला, रेत और मुरूम माफियाओं का बोलबाला है। इन माफियाओं का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि सरकारी अधिकारियों पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूकते।
चुनाव पूर्व, गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की बात कहने वाली कांग्रेस पार्टी के पिछले 4 वर्षों में शराबबंदी तो नहीं हुई, उल्टे शराब की दुकानों की संख्या बेहिसाब बढ़ गई। इन शराब दुकानों में सरकार के कहने पर निर्धारित से कई गुना अधिक दर पर शराब बेचकर, शराब के शौकीनों को खुलेआम लूटा जा रहा है।
श्री साहू ने अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय गोबरा नवापारा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे। लेकिन हम लोगों ने उस वक्त, उनकी उपेक्षा कभी नहीं की, लेकिन आज कांग्रेस सरकार के समय हमारे भाजपा के पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों की, विधायक के कहने पर जमकर उपेक्षा की जा रही है। स्वस्थ राजनीति में इस प्रकार का व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आम आदमी की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है, उस पर भूपेश सरकार द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाते हुए उपभोक्ताओं को कई गुना अधिक राशि का बिजली बिल भेजकर, उन्हें लूटा जा रहा है। जिससे आम आदमी मानसिक रूप से बेहद प्रताडि़त है। मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार बिजली बिल वृद्धि वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार की इन्हीं गलत नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश सरकार से काफी आक्रोशित हैं। भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, साल भर बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भूपेश सरकार की रवानगी तय है। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व उपाध्यक्ष दयालुराम गाड़ा, जिला मंत्री परदेसीराम साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम सिंह हुंदल, वरुण राठी, राजा रॉय, पार्षद मायाराम साहू, प्रसन्ना शर्मा, बॉबी चावला, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, दुकालू राम चक्रधारी, अन्नपूर्णा देवांगन, रुपेन्द चन्द्राकर, नवल साहू, धीरज साहू, व्यास नारायण साहू, मुकुंद मेश्राम, सिंटू जैन, गुलशन साहू, कैलाश तिवारी, तुकाराम साहू, रवि साहू, द्विज साहू, चंद्रिका साहू, रमेश साहूआदि उपस्थित थे।
भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने सफल आयोजन हेतु सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महंत लीलाधर दास ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों का मनोनयन किया है। उक्त मनोनयन छग प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्पकला आयोग दीपक ताराचंद साहू, प्रथम तेलघानी बोर्ड आयोग अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सनद बंटी साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष हलधर साहू, महामंत्री लखनलाल साहू, उपाध्यक्ष भूनेश्वर साहू, मोहन कुमारी, कोषाध्यक्ष हनुमत साहू के अनुशंसा पर किया गया है।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में विभिन्न जिलों के 46 सामाजिक पदाधिकारियों को जिम्मेदारी मिली है, जिसमें नवापारा के किशोर साहू को प्रदेश बनाया है। उक्त सभी पदाधिकारियों को साहू संघ के प्रदेश कार्यालय टिकरापारा रायपुर में नियुक्ति पत्र देकर शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक महंत लीलाधर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने पहली बार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन कर प्रदेश साहू संघ के लोक-कलाकार, साहित्यकार, रचनाकार, शिल्पकार को साहू संघ में जोड़ कर जो सम्मान प्रदान किया है उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू को बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी विधाओं के सामाजिक भाई बहनों को समाज में जोडक़र समाज को मजबूत करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ का विशेष सहयोग रहा। अंत में इस आयोजन को सफल बनाने में मौजूद सभी सामाजिक लोगों को आभार जताया। कार्यक्रम में महादेव हिरवानी राजनांदगांव ने माटी होही तोर चोला गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान संयोजक न्याय प्रकोष्ठ आनंद साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू, धर्मदास साहू, किरण साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे। वहीं शपथग्रहण करने वालों में नंदकुमार साहू, महादेव हिरवानी, उर्वशी साहू, राकेश साहू, महंत रुपकला साहू, कमल साहू, ईश्वरी साहू, पुष्पा साहू, युगल किशोर साहू, किशोर साहू, पूर्णिमा साहू, डॉ राजेन्द्र साहू, सोहन साहू, भगवती साहू, उत्तम साहू, गीता साहू, जनक राम साहू, हीरानंद साहू, मनोहर साहू, श्यामलाल गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।
गरियाबंद, 24 नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 29 नवंबर को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नागाबुड़ा में किया गया है,
पहले यह आयोजन 25 नवंबर को होना था लेकिन आयोजन तिथि में परिवर्तन किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए ब्लॉक नोडल खेल एवं युवा कल्याण संजीव साहू ने बताया कि इसमें 15 वर्ष से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है।
युवा उत्सव के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृन्दग, हारमोनियम, गिटार, मणिपुरी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, ओडिसी नृत्य, कथकली, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी नृत्य, सुआ, करमा, सरहुल, बस्तरिया लोकनृत्य, राकबैंड, राउतनाचा, पारम्परिक वेशभूषा, गेड़ी ,फुगड़ी, भौंरा, चित्रकला, वाद विवाद, निबन्ध, खो खो, कबड्डी आदि की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इक्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन संजीव साहू एवं गिरीश शर्मा के पास 28 नवबंर तक करा सकते है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 नवंबर। भाजपा खोरपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर खोरपा बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया। बिल बढ़ोतरी के विषय में सरकार को घेरते हुए बस स्टैंड से रैली निकालकर बिजली ऑफि स का घेराव किया।
यहां राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल में मीटर रीडिंग के अतिरिक्त सुरक्षा निधि के रुप में हजारों रुपए का बिल थमा दिया गया है।
जिससे आम जनता काफ ी आक्रोशित है। राज्य की सत्तारुढ़ दल ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था। ठीक इसके विपरीत सुरक्षा निधि के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है, जो कि उचित नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से सुरक्षा निधि के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूल ने का विरोध करते हुए राज्यपाल से निवेदन है कि इस विषय का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को सुरक्षा निधि के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूलने के आदेश को वापस लेने का मांग रखी।
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं अशोक बजाज ने भूपेश बघेल के बिजली बिल हाफ के वादाखिलाफ ी पर सरकार के दो मुंहे चरित्र को जनता के बीच उजागर किया। सुरक्षा निधि के नाम पर कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता के जेब में डाका डाल रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नेहरू साहू ने किया। इस दौरान आम नागरिकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा नेताओं को अपने भारी भरकम बिल दिखाकर धरना का समर्थन किया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बाजाज, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, हृदय राम साहू, इंद्र कुमार साहू, राघवेंद्र साहू, महामंत्री नेहरूलाल साहू, माधव प्रसाद मिरी, मनीष साहू, पुष्पा देवी साहू, राजेश्वरी चंद्राकर, चंद्रकांत सोनकर, बिहारी साहू, नंदनी साहू, नरेंद्र साहू, तुलाराम साहू, कृष्ण कांत नामदेव, प्रकाश नामदेव, रेखा बघेल, जानकी साहू, कुलेश्वर साहू, मानसिंह साहू, संध्या नामदेव, देवकी साहू, अंबिका कोसले, दिनेश्वरी साहू, दमयंती साहू अनीता पांडे, अनिल साहू, गैंदू पटेल, महेश सोनवानी, यशवंत साहू, हरीश वर्मा, घनश्याम वर्मा, नरहरी, लोकनाथ साहू, हरीश साहू, टोसन साहू, रवि वर्मा, टेटकू राम विश्वकर्मा, माधव साहू, सोमनाथ यादव, प्रशांत ठाकुर, मुकेश बंजारे, लिकेश्वर रीगरी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 23 नवंबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का विस्तार करते हुए साहू प्रदेश साहू संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की अनुशंसा में समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है।
कार्यकारिणी में रतिराम साहू को समिति के कोर ग्रुप सदस्य एवं संरक्षक, विशेष सलाहकार में मेघनाथ साहू, रमेश साहू, एवं परदेशीराम साहू, महासचिव डॉ.लीलाराम साहू, संगठन मंत्री छन्नू साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, चंद्रिका साहू एवं धनमती साहू सह संयोजिका महिला प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी किशन साहू एवं अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक पूरन साहू (शिक्षक) को नई जिम्मेदारी दी गई है.
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को नवापारा नगर साहू समाज, तहसील साहू समाज, भक्तिन मंदिर समिति सहित भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने बधाई दी है, जिसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य गण रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, जनपद सदस्य द्वय राजेश साहू, कमलनारायण साहू, रविशंकर साहू, भागवत साहू, धीरज साहू, नवल साहू, पार्षद गण ओम कुमारी-संजय साहू, मयाराम साहू, रवि साहू, कमल नारायण साहू, दीपक साहू, लखन साहू, कन्हैया (फेंकनू साहू), सुखराम साहू, गोपाल साहू, गेंद लाल साहू (गुरुजी), राज्जू साहू (गुरुजी) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
विधायक धनेंद्र साहू ने दिए अफसरों को निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 नवंबर। कुर्रा से राजिम महानदी पुल तक फोरलेन के काम में अब तेजी आएगी। इस संबंध में विधायक धनेंद्र साहू ने मंगलवार को एक विशेष बैठक रखकर अफसरों को निर्देश दिए। कारोबारियों ने विधायक धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कुर्रा से राजिम महानदी के पं. जवाहर लाल नेहरू पुल तक 4 किमी फोरलेन के काम में रेल्वे का पेंच फंसने से पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक से लेकर चंपारण चौक तक काम ब्रेक हो गया था। क्योंकि रेल्वे द्वारा ओवरब्रिज बनाए जाने की बात सामने आई थी। इससे पूरे बस स्टैंड के व्यवसायियों एवं वार्ड नं 2 के रहवासियों ने विधायक धनेंद्र साहू का ध्यान बस स्टैण्ड में स्थापित भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा अनावरण के समय आकर्षित कराया था।
विधायक श्री साहू ने पहल करते हुए मंगलवार को एक विशेष बैठक रखकर विभागीय बड़े अफसरों से चर्चा की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराते हुए फोरलेन के काम को किसी भी हालत में नहीं रोकने की बात कहते हुए निर्देश दिया कि ये काम तुरंत शुरू करें। फोरलेन के काम शुरू होने की खबर से बस स्टैण्ड के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है। व्यवसायियों ने विधायक धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मालूम हो कि रेल्वे द्वारा प्रस्तावित ब्रिज के कारण पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक, बस स्टैण्ड और आस-पास के तमाम व्यवसायिक सेंटर की खूबसूरती जहां खत्म हो जाएगी, वहीं सैकड़ों लोग इससे प्रभावित होते। फोरलेन का सपना शहरवासियों ने बहुत पहले देखा था। इस सपने को साकार करने विधायक धनेंद्र साहू जी जान से लगे और उन्हें सफलता भी मिली। फोरलेन के लिए उन्होंने 28 करोड़ 75 लाख रूपए की स्वीकृति भी कराया। 21 जून 2022 को बस स्टैण्ड में एक शानदार समारोह के बीच शिलान्यास और भूमिपूजन भी हुआ। जून में हुए भूमिपूजन के बाद नेशनल हाइवे विभाग के अफसरों ने तत्परता के साथ काम शुरू किए। रास्ते में पडऩे वाले पौधों की कटाई हो गई। सडक़ के दोनों ओर जितनी भी बाधाएं थी, उसे दूर कर मिट्टी पाटकर चौड़ीकरण के लिए बेस बनाने का काम युद्ध स्तर पर चलने लगा। इसी बीच रेल्वे का पेच फंस गया, लेकिन विधायक धनेंद्र साहू के द्वारा की गई पहल से अब उम्मीद बंध गई कि राजिम माघी पुन्नी मेले के पहले तक ये काम कंपलीट हो जाएगा। फरवरी के लिए अभी साढ़े तीन महीने का समय हैं। इस अवधि में विभागीय अधिकारियों ने बहुत तत्परता के साथ काम करने के लिए विधायक के समक्ष हामी भरी है।
उल्लेखनीय है कि राजिम रेल्वे स्टेशन तक जो पटरी बिछी हुई थी, उसे पूरा उखाड़ कर ले गए। नेशनल हाइवे में खोलीपारा के बीच जहां पर ब्रिज बनना है रेल्वे द्वारा यदि उसी रूट में जिसमें पहले उनकी पटरी बिछी हुई थी फिर से पटरी बिछाना चाहते हैं तो जिस तरह से रेल्वे फाटक से सैकड़ो साल तक काम चला हैं तो आगे भी चल सकता हैं क्योंकि यह रेल्वे का कोई व्यस्ततम रूट हैं नही। एकाद गाड़ी चल जाए तो बहुत हैं।
शहरवासियों ने इस पूरे मामले में विधायक धनेंद्र साहू का ध्यान आकर्षित किया। मालूम हो कि कुर्रा से पं दीनदयाल उपाध्याय चौक तक रोज जाम की नौबत आती हैं।
कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। कई जानें चली गई हैं। इसे देखते हुए चौड़ीकरण का काम आवश्यक समझा गया। चौड़ीकरण के साथ ही बीच रोड में डिवाइडर बनाए जाएंगे। हरियाली के लिए पौधे लगेंगे, लाइटिंग होगी इससे शहर की खूबसूरती देखते बनेगी।
विधायक धनेंद्र साहू का कहना है कि जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए मंगलवार को हमने विभागीय उच्च अफसरों से गहन चर्चा की। चर्चा के बाद अफसरों को निर्देश देकर चौड़ीकरण के काम को बहुत जल्द तत्परता के साथ करने कहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 नवंबर। ग्राम पंचायत कोमा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें गांव के अमृत सरोवर तालाब सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण, महिला भवन, गौठान एवं मां महामाया मंदिर चौक में पेयजल व्यवस्था पर कुल 24 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ। इस गरिमामय समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है। उन्होंने सभी पंचायत को इतना फंड भेज रहे हैं ताकि गरीब से गरीब वर्ग तक योजनाओं का लाभ मिल सकें। पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा माना है। विश्व में यदि कोई तेजी से बढ़ते हुए नेता है तो वह हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी है।
उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाकर इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री आवास देकर गरीबों को छत मुहैया कराई है। बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के आशियाना पर अंश पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं नतीजा प्रधानमंत्री आवास से लाखों लोग वंचित हो गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसान मजबूत बन रहे हैं। अनेक ऐसी योजनाएं है जिस पर सब्सिडी दिया जा रहा है। केंद्र के सरकार आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि गांव में एकता बनी रहे यह ख्याल रखना है छोटी-छोटी बातों पर उलझने की बजाएं मिलकर बड़े काम करने की सोचें, जिससे गांव का विकास हो। इसके लिए बैठकर कार्य योजना को मूर्त रूप दिया। जनप्रतिनिधि अपना दायित्व पूर्ण ईमानदारी पूर्वक करें इससे जनता का विश्वास आप पर बनी रहेगी। उन्होंने विकास कार्य के लिए पंच सरपंच एवं ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद पंचायत सदस्य नीरा साहू ने कहा कि जीवन में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। काम तो आखिर काम ही होता है क्योंकि हमें जनसाधारण को अच्छा लगे ऐसे कार्यों की ओर आगे बढऩा चाहिए। छोटे बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें युवा देश के नवनिर्माण में आगे बढ़े।
सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे पर झलकी खुशियां
गरियाबंद, 23 नवंबर। मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सडक़ परसुली परिसर में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी की 47 छात्राओं को सायकल वितरण जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव के मुख्य अतिथित्य एवं ग्राम पंचायत सरपंच सुरेखा नागेश, शाला समिति, बंशी लाल साहू मौजूदगी में किया गया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छी पढ़ाई करते हुए अपने गुरुजनो स्कूल व माता पिता का नाम रोशन करे।
उन्होंने आगे कहा कि दूर दराज ग्रामों से आने वाले छात्रों को अब समय में विद्यालय पहुंचने में मदद मिलेंगी जिससे छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगें।
सायकल वितरण के दौरान संस्था प्राचार्य एफ लकड़ा, आरके धु्रव व्याख्याता, निशा पचभिये, पीके यादव, गीतांजलि साहू, मिथलेश नाग, शरद प्रधान, के एल साहू, संध्या साहू, एस वर्मा मेडम , डोंगरे मेडम सन्तोषी जांगड़े ,,एवं मोहित मोगरे, छात्राओं के पालक गण मौके पर मौजूद रहे । सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे पर झलकी खुशियां।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 नवंबर। नवापारा नगर में स्थित कार श्रृंगार की दुकान में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में लाखों के सामान जलकर खाक हो गए।
दुकान के संचालक अमित साहू ने बताया कि रात 8 बजे के आसपास वह अपनी दुकान बंद करके घर कौंदकेरा के लिए निकला था, तभी दोस्त से आग लगने की जानकारी मिली, तत्काल वापस पहुंचा। वह 2-4 बाल्टी पानी भी डाला, लेकिन आग की लपटें तेज हो गई। उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी पौन घंटे लेट पहुंची, तब तक दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि दुकान में 10 लाख से ज्यादा के सामान थे। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है।
नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही आई सामने
इस हादसे में नगर पालिका प्रशासन नवापारा की लापरवाही सामने आई है। फोन करने के बाद लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की घटना स्थल पर पहुंची। तब तक दुकान के सामान जलकर खाक हो गए।
बताया गया कि नवापारा में फायर बिग्रेड की गाड़ी कई महीनों से बंद पड़ी है, जिसकी वजह से पड़ोसी शहर राजिम से गाड़ी मंगवानी पड़ी, जिसके चलते लेट हुई है। अगर समय रहते गाड़ी पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था और बहुत से सामान जलने से बच जाते। गाड़ी लेट पहुँचने के कारण लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया। जानकारी मिली है नवापारा पालिका में रखी फायर बिग्रेड की गाड़ी मेंटेनेंस के अभाव में बंद पड़ी है।
राजिम, 22 नवंबर। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता रूपसिंग साहू ने रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय में भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की साथ गरियाबंद आने का न्यौता भी दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 नवंबर। नगर पंचायत राजिम के वार्ड नं 15 नवाडीह पथर्रा में युवाओं ने तालाब व उसके घाटों में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वार्ड के सक्रिय युवा लिकेश्वर साहू ने बताया कि टीम द्वारा तालाब, नदियों, घाट कुंआ हैंडपंप के पास स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नवाडीह तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तालाब से पॉलीथिन प्लास्टिक कचरा आदि निकालने का कार्य किया गया तथा तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। अभियान में समर्पण ग्रुप श्यामनगर के स्वच्छता टीम के सदस्यगण, रामजीवन साहू, झाडुराम साहू, चंद्रहास साहू, शिवकुमार साहू, कमलेश यादव, ईश्वर साहू, भागवत साहू, थानू निर्मल कर, घना निर्मलकर, मनीष यादव, नानू यादव एवं सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण एवं सभी युवाओं का योगदान रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि स्वछता का सीधा संबंध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है। हमें यह तो पता है की स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है परन्तु हमने इसका अर्थ सिर्फ स्वयं के शरीर की सफाई से लगा लिया है। ये गलत है स्वछता को सिर्फ शरीर की सफाई तक सीमित कर के हमने उसके अर्थ को संकीर्ण बना दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, जिस प्रकार मोदीजी ने 2014 में स्वच्छता को बढ़ावा दिया है उसी का प्रतिफल है कि आज स्वच्छता एक जनआंदोलन का विषय बना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 नवंबर। राजधानी रायपुर के टीकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास, साहू भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ-रायपुर संभाग का कार्यकारिणी विस्तार के बाद प्रथम संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने, शपथ ग्रहण समारोह व आगामी राजिम जयंती कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा किया गया। संभाग अध्यक्ष पवन साहू ने अपने नए कार्यकारणी को समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही समस्त पदाधिकारियों के ऑनलाइन डाटा संकलन करने ऑनलाइन लिंक जारी की व संगठन द्वारा मासिक शुल्क संकलन करने की बात कही। समस्त पदाधिकारियों ने संगठन द्वारा लिए गए फैसलों पर सहमति प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) संदीप साहू ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा ही समाज की नीव है। हम सभी युवा साथियों को समाज में मिल-जुलकर काम करना है, समाज में युवाओं को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना है। सभी युवा साथी समाज में रचनात्मक व कार्यात्मक कार्य करें ताकि आप सभी का अपना एक अलग पहचान हो। सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। संभाग अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि आज भारी संख्या में साहू सामाज के पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित देखकर काफी प्रसन्न हूं। आप सभी का सहयोग समाज को ऐसे ही मिलता रहें। आप सभी समाज में कार्यों में आते रहें और सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदान करते रहें। उन्होंने आगामी शपथ ग्रहण और राजिम जयंती को लेकर भी अध्यक्ष नें महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर साहू समाज, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ. दिलीप साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आई.टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू, युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग से कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर साहू, मनीष कुमार साहू, कुलदीप साहू, संगठन महामंत्री प्रफुल्ल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपसिंग साहू, उपाध्यक्ष मनीष साहू, दिलीप साहू, नीलू साहू, नंदू साहू, तरुण साहू, संजय साहू, सतीश साहू, महेश साहू, नीरज साहू, रामेश्वर साहू, डॉ गजेंद साहू सहित सैकड़ो सामाजिक गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 21 नवंबर। कुशवाहा समाज के तत्वाधान में 20 नवंबर रविवार को रविंद्र मंच कालीबाड़ी भवन में कुशवाहा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । भगवान लवकुश की प्रतिमा का पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कुशवाहा समाज का छठवा युवक युवती व पारिवारिक परिचय सम्मेलन था।
कुशवाहा समाज के महासचिव राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन में झारखंड एमपी बिहार से एवं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से आए 100 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया।
उन्होंने अपनी पसंद नापसंद बताते हुए योग्य रिश्तो की चाह रखी किसी ने नौकरी पेशा तो किसी ने व्यवसाय करने वाले जीवनसाथी की चाहत बताई। किसी ने परिवारि के साथ निभा कर चलने वाले जीवनसंगिनी की इच्छा व्यक्त की।
इसके पश्चात समाज के कलाकारों के द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि मैं हमेशा कुशवाहा समाज के साथ खड़ा हूं और मेरा कुशवाहा समाज के साथ दिल का रिश्ता हंै उन्होंने मुख्यमंत्री को सफल मुख्यमंत्री बताते हुए कहा बघेल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने किसानों एवं लोक परंपराओं को प्राथमिकता देते हुए जन सामान्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को प्रदेश में लागू किया हैं।
इस कार्यक्रम में कुशवाहा समाज संजय कुशवाहा, लक्ष्य कुशवाह, सीमा सिंह संजू कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, कन्हैया महतो, सीमा महतो, रश्मि कुशवाहा, मोहन वर्मा, भगवान सिंह वर्मा, शिव कुमार कुशवाहा, संजय महतो, बिंदेश्वरी कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, बजरंगी कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा, धनजंय कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, शिव कुमार कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा, सुशील कुमार सिंह, रामजी कुशवाहा, प्रकाश चंद्र प्रसाद, अवधेश कुशवाहा, रंजना महतो, ज्ञानती सिंह, पूजा महतो , सोनी सिंह, शोभा कुशवाहा नंदू कुशवाहा, राजवती कुशवाहा, मोहन सिंह कुशवाहा, शक्ति सिंह कुशवाह आदि उपस्थिति रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 नवंबर। महिला की गर्दन पर धारदार हथियार टिकाकर जान से मारने की धमकी देकर घर से नकदी रकम 72 हजार रुपये एवं 1 मोबाइल को लूटने वाले नकाबपोश आरोपी को पुलिस ने 3 दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का मामला है। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने मीडिया को उक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए कहा कि लूट जैसे गंभीर अपराध होने से मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आरोपी को 3 दिवस के अंदर गिरफ्तार किया।
वहीं मामले में पीडि़ता की गर्दन पर धारदार हथियार टीकाकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर घर की अलमारी में रखे नकदी रकम 72000 रुपए एवं 1 मोबाइल को नकाबपोश व्यक्ति द्वारा लूट कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 330/22 धारा 452, 506(क्च), 397 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित कर प्रार्थिया के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर तथा टेक्निकल इनपुट में प्राप्त साक्ष्य हुलिया के आधार पर संदेही मनोज श्रीवास (44) फिंगेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं लोहे का धारदार हथियार जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 नवंबर। ग्राम पंचायत लोहरसी में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत 50 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य दीपक साहू, विशेष अतिथि सरपंच कामनी धु्रव उपस्थित रहीं। इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना कर पानी टंकी निर्माण का अतिथियों ने भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक देश के सभी गांव में सभी परिवारों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के चुनौतीपूर्ण कार्य को प्रारंभ किया हंै।
इसी के तहत जल जीवन मिशन शुरू किया गया, ताकि सभी को नल से जल उपलब्ध हो। जिसके लिए लाखों-करोड़ रुपयों की धनराशि व्यय होगी।
जनपद सदस्य दीपक साहू ने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी एकजुट होकर जल की हर बूंद को संरक्षित करने, ग्रामीण परिवार को साफ पेयजल उपलब्ध कराने और इसी प्रकार अपनी भावी पीढिय़ों के लिए पेयजल सुरक्षा संरक्षित करने की दिशा में कार्य करें।
कार्यक्रम में धनीराम साहू, पूर्व मंडल महामंत्री गोपीराम धु्रव, किसान मोर्चा महामंत्री चंद्रशेखर साहू, आसाराम साहू, दिलीप शर्मा, शिव धु्रव, मिलाप साहू, टिकेश्वर धु्रव, नेमीशरण साहू, जागेश्वर पटेल, रामचरण सतनामी, मंगला सतनामी, दीना साहू, राजकुमार पटेल, पुखराज साहू, मनीष साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 नवंबर। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा बॉटनिकल सोसाइटी का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एम एल वर्मा, नैक एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ गोवर्धन यदु तथा वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुर्रे द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती में दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके बाद वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष मुकेश कुर्रे द्वारा बॉटनिकल सोसाइटी के नियुक्त सभी पदाधिकारी अध्यक्ष पूरन साहू उपाध्यक्ष वासनी तारक सचिव ममता साहू एवं सह सचिव पुनाराम साहू को शपथ दिलाया गया। पूरन साहू ने बॉटनिकल सोसाइटी के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इसके परिषद के माध्यम से महाविद्यालय में वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिससे पेड़ पौधे के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सके और लोगों तक पहुंचा सके। इसके बाद प्रो एम एल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की मानव इतिहास से ही वनस्पतियों का उपयोग अपने दैनिक जीवन एवं विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता रहा है जिसका ज्ञान रखना बहुतत जरूरी है । डॉ गोवर्धन यदु ने कहा कि इस सोसाइटी के गठन से विद्यार्थियों में अपने विषयों के प्रति विशेष रुचि बढ़ेगी एवम नए नए विचारों से अपने ज्ञान को बढ़ाएंगे । प्रो मुकेश कुर्रे ने कहा कि जब हम किसी भी चीज के बारे में पढ़ते हैं तो कहीं ना कहीं वह हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी होता ही है।
पौधे ही हैं जो कि सूर्य से आने वाली ऊर्जा को धरती के जीवों के लिए भोजन के रूप में स्थानांतरित कर पाती है। हम रोज इन पौधों को अपने भोजन के रूप में ग्रहण करते है लेकिन उनमें निहित गुणों को जान नही पाते है इस सोसायटी के माध्यम से बॉटनी में अनुसंधान एवं ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में प्रो एम एल वर्मा डॉ गोवर्धन यदु प्रो मुकेश कुर्रे प्रो आकाश वाघमारे प्रो देवेंद्र देवांगन प्रो तामेश्वर मारकंडे प्रो भानु प्रताप नायक प्रो राजेश बघेल प्रो श्वेता खरे प्रो मनीषा भोई एवं एम एससी वनस्पति शास्त्र के तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
गरियाबंद, 21नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 25 नवंबर को गरियाबंद विकासखंड शासकीय हाई. स्कूल नागाबुडा में किया जाएगा। जिसमें 15 वर्ष से 40 वर्ष आयु एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्री गायन, सितार, बासुरी, तबला, बीणा, मृदंग, हारमोनियम, गिटारवादन मणिपुरी, शास्त्रीय नृत्य, ओडिसी, कथककली भरतनाट्यम, कुचीपुडी आदि नृत्य शामिल है। सुआ, करमा, सरहुल, वस्तरिया लोकन्द्राय रॉक बैंड, राउत नाला, पारंपरिक वेशभुषा, गेडी फुगडी, मौरा. सत्य प्रतियोगिता चित्रकला वाद-विवाद, निबंध, खो-खो, कबडडी का आयोजन भी किया जाएगा। भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीयन संजीव साहू एवं गिरिश शर्मा के पास अपना पंजीयन करा सकते हंै।
नवापारा-राजिम, 21 नवंबर। नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 19 नवंबर को शाम 7 बजे के आसपास नाबालिग घर से शौच के लिए निकली थी। तभी ग्राम के प्रदीप रात्रे ने पीडि़ता को बेइज्जत करने की नीयत से हाथ बाह पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा। पीडि़ता आरोपी क ीनीयत देख जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी पीडि़ता का भाई को आते देख आरोपी भाग निकला।
नाबालिग पीडि़ता ने थाना पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता कीे रिपोर्ट पर नवापारा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी प्रदीप रात्रे के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।