छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 25 जुलाई। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा एवं महासचिव बसंत त्रिवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन के तृतीय चरण में 25 से 29 जुलाई तक 5 दिवसीय आंदोलन के प्रथम दिवस जिला गरियाबंद अंतर्गत पाचों ब्लाकों के ब्लॉक संयोजको के नेतृत्व में हडताल का आगाज किया गया है।
आज से प्रारंभ पांच दिवसीय आंदोलन में विभिन्न संगठनों के समस्त कर्मचारी अधिकारी भारी संख्या में ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय में उपस्थित होकर अपनीं आवाज को बुलंद किये है। पूर्व में 29 जून 2022 को 02 सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों में महारैली निकाल कर जिलाधीश गरियाबंद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है लेकिन राज्य सरकार द्वारा 02 सूत्रीय मांगा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा तक नहीं किये जाने से समस्त अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर आंदोलन के तृतीय चरण में 05 दिवसीय हडताल में जाने के लिए बाध्य हो गये है। कांग्रेस की सरकार जब से राज्य की सत्ता में आई है तब से लेकर आज तक विभिन्न विभागों मे ंकार्यरत समस्त कर्मचारी अधिकारी अपनी जायज मांगो को लेकर लगातार राज्य सरकार से मांग करते आ रही है। लेकिन सरकार द्वारा सभी मांगो पर मौन चुप्पी साधे हुए कर्मचारी अधिकारियों के धैर्य की परीक्षा लिया जाता रहा है। सरकार निरकुश सा व्यवहार कर रही है जिससे कर्मचारियों-अधिकारियों मे काफी रोष व्याप्त है।
जिला मुख्यालय गरियाबंद धरना स्थल गांधी मैदान में मुख्य मंच से ब्लॉक संयोजक मनोज खरे के नेतृत्व में में सुबह 10.00 बजे से श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को तहसील कार्यालय गरियाबंद में स्थित शिव लिंग की पूजा अर्चना कर राज्य के मुख्यमंत्री एवं राजनेताओं को सद्बुद्धि हेतु प्रार्थना पश्चात शंखनाद कर प्रथम दिवस हडताल को आगाज किया गया। हडताल से जिला स्तर ब्लॉक स्तर के सभी कार्यालय सभी स्कूल में बंद जैसे हालात उत्पन्न हो गया है। आंदोलन में जिला एवं ब्लॉक गरियाबंद से मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से बी.के.तिवारी छ.ग. प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, संतोष साहू छ.ग डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, लखन साहू छ.ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शिवेश शुक्ल सुनील यादव जी लोकेश्वर सोनवानी छ.ग. कर्मचारी कंाग्रेस, जितेन्द्र ठाकुर छ.ग. शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ छबिसिंग छ.ग. राज्य कर्मचारी संघ एन.के.वर्मा छ.ग. शिक्षक संघ मिश्री लाल तारक छ.ग. प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, टंकेश्वर नेगाम छ.ग. लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, उमाशंकर साहू छ.ग. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, पटौती जी छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, डोमार सिंह छ.ग. वन कर्मचारी संघ, युगल किशोर साहू छ.ग. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ संजय एक्का छ.ग. अजा, जनजाति, अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) प्रशांत दुबे छ.ग राजस्व निरीक्षक संघ, मनोज खरे छ.ग. राजस्व पटवारी संघ , प्रदीप शर्मा छ.ग. व्याख्याता संघ, प्रदीप मिश्रा नियमित व्याख्याता संघ छत्तीसगढ, हितकारणी देवांगऩ छ.ग. पर्यवेक्षक संघ, डी के पड़ौती छ.ग. स्वास्थ्य संयोजक संघ, दिपेश साहू छ.ग. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, चन्द्रहास श्रीवास छ.ग. अनियमित कर्मचारी संघ, जीतेश गजभिये छ.ग. सहायक विकास विस्तार अधिकारी/विकास विस्तार अधिकारी संघ, संजय महाडिक छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, कुमेन्द्र कश्यप छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन, अनुज ठाकुर प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ, पन्ना लाल देववंशी छ.ग. लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, अशोक भट्ट छ.ग. वन राजपत्रित अधिकारी संघ, अमृत साहू छ.ग. वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, शिवेश शुक्ला, लाला राम साहू सुभाष मिश्र के साथ सभी संघठनो के सम्मानीय सदस्यगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलआई। रविवार को हाउसिंग बोर्ड के नागरिक, राष्ट्रीय सेवा योजना फूलचंद महाविद्यालय, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय नवापारा, हाउसिंग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सैकड़ों पौधों जिसमें प्रमुख रुप से आम, सीताफल, जामुन, कटहल, अशोक, गुड़हल, नीम, बरगद, पीपल, गुलमोहर का रोपण किया गया। डॉ. आरके रजक नगर ब्रांड अम्बेसडर एवं कार्यक्रम अधिकारी, अनीता तिवारी के नेतृत्व में चित्रोत्पला हाउसिंग बोर्ड सोसायटी नवापारा के आग्रह पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अपसर पर डॉ. सीएल साहू ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है उनका संरक्षण संवर्धन सभी का दायित्व है। हजारों वर्षों तक जीवित रहने वाले वृक्ष हमारे कई पीढिय़ों को जीवन प्रदान करते हैं।
इस कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय के स्वयं सेवको ने एक रैली के माध्यम से कॉलोनी में निवासरत नागरिको को पेड़ो के महत्व को बताया।
साथ ही घर-घर जाकर स्वछता का पाठ पढ़ाया। डॉ आरके रजक ने कहा की वृक्ष का संरक्षण करें, हरे भरे वृक्षों की कटाई रोकना चाहिए। वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। प्रकृति ने हमें नि:शुल्क उपहार के रूप में हमें दिया है हम अपने दायित्वों को समझे।
कार्यक्रम में चित्रोत्पला हाउसिंग बोर्ड सोसायटी सुधीर केस, पीएल साहू, मनमोहन सिन्हा, जुगल साहनी, लोकेश, रोहित सोनकर, विनोद साहनी, तरुण साहू, बबला इंगले, तिलक साहू, ईश्वर साहू, सोनू साहू, गुलाब साहू, सहित विद्यालय एवं महाविद्यालय के 49 स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉलोनी के अध्यक्ष अतुल शर्मा तथा आभार प्रदर्शन सचिव जयंत पारकर, मनमोहन सिन्हा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भूपेश सरकार की जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने व कांग्रेसी सरकार की नाकामी को गिनाने भाजयुमो के द्वारा क्षेत्र में वाल लेखन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रुप से युवाओं के साथ किये गए छलावा, बेरोजगारी भत्ता व रोजगार को लेकर लेखन करवाया जा रहा है।
एक ओर मुख्यमंत्री बेरोजगारों को लेकर फर्जी आंकड़ा जारी करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह हम सभी को पता है। जन घोषणा पत्र में किए गए वादों में बेरोजगारों को 2500 रु मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था। जिसके अनुसार कांग्रेस सरकार प्रति युवाओं का 110000 का कर्जदार एवं 10 लाख युवाओं को रोजगार भी नही दिए जाना। जिसे लेकर भाजयुमो के द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही है व आने वाले दिनों में 24 अगस्त को युवाओं के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव की तैयारी कर रही है।
भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन के नेतृत्व में युवा मोर्चा की टीम प्रत्येक गांव में जाकर भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ दीवार लेखन का कार्य करवा रही है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, सौरभ जैन, वीरेंद्र साहू, रजत राजपूत, भूषण सोना, ईश्वरी देवांगन, प्रितेश साहू, हुमेश सेन, गुलशन साहू सहित अनेक युवा कार्यकर्ता कार्य में लगे हुए हैं।
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई। नगर के शीतला तालाब में विराजमान भगवान महादेव में रविवार को सहस्त्र जलाभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जनसमूह भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ मानव श्रृंखला बनाकर जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर सौरभ शर्मा, रामा यादव, अजय साहू, अनूप खरे, प्रह्लाद साहू, भागवत साहू, शारदा साहू, घनश्याम ठाकुर, बिसाहू राम साहू, तरुण साहू, बल्लू साहू, ब्ययन साहू, शकुन साहू, रोहणी साहू, सरस्वती साहू, आशो साहू, कोमल शर्मा, हरियात्री साहू, गंगा बाई साहू, कामता साहू, धरम साहू, सालिक साहू, बिसाहिन साहू सहित बड़ी संख्या में भक्त जन मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 24 जुलाई। आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा(कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में विगत वर्षों के भांति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी अकादमिक सत्र 2022-23 के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए 25 जुलाई, सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी.भोल ने बताया कि, दीक्षारंभ कार्यक्रम उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश द्वार की तरह है।नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं मे विश्वविद्यालय को लेकर अनेक प्रश्न होते,इन्हीं जिज्ञासाओं को शांत करने एवं एक स्वस्थ परिवेश के निर्माण के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में कुलाधिपति एक कुलपति के उद्बोधन के पश्चात विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों,परीक्षा पद्धति, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, खेलकूद, योग, एनसीसी, एन.एस.एस., ग्रंथालय,उन्नत भारत अभियान, इनोवेशन लैब, हर्बल गार्डन, लीगल एड कैंप, ईआरपी तथा छात्र कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी। सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया जाएगा। नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं के रिलेरेश,बलून फुलाओ,बिंदी लगाओ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश, प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। इस वजह से यहां प्राकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा है। यहां अनेक ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक दर्शनीय स्थलों से परिपूर्ण है। यहां अनेक धर्म सम्प्रदायों की उत्पत्ति हुई है एवं उनकी प्रचार स्थली है। पर्यटन की दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य में 100 से अधिक स्थान, पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं।
मानसून के दौरान जब प्रदेश के जलाशय में पानी लबालब भरा होता है, जलप्रपातों का नजारा अलौकिक होता है, तो इसकी खूबसूरती में चार चांद आ जाती है। इन्ही पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में से एक गरियाबंद जिले के सुप्रसिद्ध जतमई और घटारानी जल प्रपात का मनमोहक झरना है जो छत्तीसगढ़ में पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। यह झरने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रायपुर से 85 कि.मी. दूर स्थित है। यह दोनों झरने लगभग एक दूसरे से 10 किमी दूर स्थित है और चारो तरफ पहाड़ो से घिरा हुआ है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है।
घटारानी वॉटरफॉल की विशेषता
यह प्राकृतिक झरना हरे-भरे जंगलों के बीच है, जिससे इसकी सुंदरता अद्भुत प्रतीत होती है। यह जगह अब एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो चुकी है, जबकि इसका धार्मिक महत्त्व हमेशा से ही रहा है। वॉटरफॉल और मंदिर के अलावा यहां कई प्राकृतिक मनोरम जगह भी हैं, जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।
यात्रा करने का सर्वोत्तम समय
आप यहाँ साल में कभी भी जा सकते हैं, लेकिन प्रकृति का आनंद लेने का सबसे अच्छा समय बारिश के बाद ही है, जुलाई से दिसंबर तक झरनों में पानी का भरपूर होता है और जंगल भी घने होते हैं। जतमई घटारानी में जतमई माँ और घटारानी माँ का भी दर्शन कर सकते है। नवरात्री में हर साल लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आते है।
ऐसे पहुंचे जलप्रपात
यह स्थान सडक़ से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां तक पहुंचने के लिए बसें और टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं। यह स्थान गरियाबंद जिले में रायपुर से 85 किमी दूर स्थित है। कार द्वारा लगभग 2-3 घंटे का समय लगेगा।
अग्रवाल नवजागरण महिला मंडल का उमंग शॉपिंग एग्जीबिशन
मिलने वाली आय से निर्धन छात्राओं की पढ़ाई में करेंगे मदद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जुलाई।। सावन का महीना शुरू होते ही कार्यक्रमों की झड़ी लग जाती है। जगह-जगह सावन उत्सव मनाया जाता है। इसी कड़ी में नगर के अग्रवाल नवजागरण महिला मंडल द्वारा राधाकृष्ण मंदिर के वृंदावन कुंज गार्डन के विशाल हाल में उमंग शॉपिंग एग्जिबिशन का अनूठा आयोजन आयोजन किया गया। इस एग्जिबिशन का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण में अपना योगदान देना है।
शॉपिंग एग्जीबिशन में अधिकांश स्टॉल्स उन महिलाओं के लगे जो आज देश की प्रगति और व्यापार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। कपड़े, गहने व अन्य श्रृंगार से सम्बंधित सामान के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टाल लगे हुए थे। इस बार कुछ नए अनोखे स्टॉल्स जैसे हैपीनेस क्लास, किताबों का भी था जो कि बच्चों के लिए भविष्य में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। बालिकाओं की शिक्षा इस एग्जिबिशन का महत्वपूर्ण उद्देश्य रहा है। इससे प्राप्त राशि का सदुपयोग स्थानीय कन्या शाला में निर्धन छात्राओं की पढ़ाई के लिए किया जाएगा।
अग्रवाल नवजागरण महिला मंडल द्वारा आयोजित उमंग शॉपिंग एग्जिबिशन का आयोजन बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ संयोजित रूप से सम्पन्न हुआ। नवजागरण मंडल की अध्यक्ष और सभी सीनियर सदस्यों व कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और निष्ठा पूर्ण कार्य को श्रेय देते हुए, एग्जिबिशन में आए हुए सभी महिलाओं का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जुलाई। । प्रदेश किसान मोर्चा के आह्वान पर भाजपा खोरपा मंडल के द्वारा कनिष्ठ यंत्री विद्युत केंद्र खोरपा के जेई को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के जन घोषणापत्र के परिपालन ना करते, असमय विद्युत कटौती को लेकर सरकार की खिलाफ नारेबाजी किया गया। अपने जन घोषणापत्र में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति करने वाले कांग्रेसी सरकार असमय एवं बार-बार विद्युत कटौती कर रहे हैं जिससे दैनिक जीवन में कई प्रकार से समस्याएं आ रही है। लाइन बंद होने से कृषि कार्य पिछडऩे से किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।
वही राज्यपाल के नाम खोरपा सोसाइटी के प्रबंधक को भी ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश के सोसायटीओं में डीएपी सहित अन्य खाद की आपूर्ति ना होने से छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान कालाबाजारी का शिकार हो रहे हैं। अपने कृषि कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए किसान प्राइवेट सेक्टरों में जाकर दोगुने-तिगुने दामों में खाद खरीद कर शोषण का शिकार हो रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा कालाबाजारी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। अगर ऐसी स्थिति बना रहा तो आने वाले समय में प्रदेश की जनता सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक राघवेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, महामंत्री नेहरूलाल साहू, उपाध्यक्ष बिहारी साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू, कृष्णकांत नामदेव, बैसाखू साहू, हरीश वर्मा, राजेंद्र साहू, कुलेश्वर साहू, यादव देवांगन, छबी साहू, टोशन साहू, नरेंद्र साहू, अनिल साहू, खेलूराम साहू सहित किसान मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वावधान में खाद संकट दूर करने तथा वर्मी काम्पोस्ट के लिए दबाव डालने, अघोषित बिजल कटौती तथा विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नवापारा मंडल के द्वारा ग्राम पिपरौद साख समिति में व्यवस्थापक सेवा राम श्रीवास को महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उईके के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिला मंत्री परदेशी राम साहू, महामंत्री नवल साहू, मंडल अध्यक्ष चेतन साहू, महामंत्री कैलाश तिवारी, टिकेंद्र साहू महामंत्री, हितेश मण्डई उपाध्यक्ष युवामोर्चा, मिथलेश साहू अध्यक्ष, कमल साहू जनपद सदस्य, द्विज साहू, पंकज देवांगन अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान समय मे बच्चे मोबाइल कम्प्यूटर में खेल का उपयोग कर रहे है इसलिए राज्य सरकार द्वारा पुन: पारम्परिक खेलों को पुनर्जीवित करने एवं लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से जि़ले में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों का खेल प्रतियोगिता खेल मड़ई का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस खेल मड़ई का आयोजन बालक हाई स्कूल प्रांगण में किया गया। जहाँ जिले के विशेष जनजाति समूहों के बालक बालिकाओ ने अपने पारम्परिक खेल कबड्डी, खोखो, फुगड़ी, गिल्ली डंडा, भौंरा सहित अन्य कई खेल, सहज ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
इस खेल मड़ई में छत्तीसगढ़ के कई ऐसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसे लोगों ने भुला दिया था। खेल मड़ई में होने वाले पारंपरिक खेलों को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह रहा।
खेल मड़ई के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ग्वाला सिंह शोरी भूँजिया विकास अभिकरण अध्यक्ष एवं सुखचंद कुमार कमार विकास अभिकरण बद्री सुखदेवे सहयक आयुक्त आदिवासी विकास एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक दीनु पटेल, की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।
तीरन्दाजी , खोखो, फुगड़ी, गिल्ली डंडा, भौंरा सहित अन्य कई खेल, सहज ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। प्रदेश की संस्कृति से जुड़े ये सभी खेल विलुप्ति के कगार पर इन खेलों को पुनर्जीवित कर जीवनदान देने के लिए गरियाबंद की खेल मड़ई संजीवनी बन गई है।
मड़ई में चल रहे इन खेलों को देखकर बुजुर्गजन अपने किशोरावस्था को याद करने लगते हैं, जबकि नई पीढ़ी के युवाओं को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को जानने और सीखने का अवसर मिल रहा है। एक दिवसीय इस आयोजन में संपूर्ण जि़ले के करीब 200 खिलाडी करीब 9 पारंपरिक खेलों में भाग ले रहे हैं। परियोजना अधिकारी बी.के सुखदेवे ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न जनजातीय समुदाय तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समुदाय द्वारा पारम्परिरिक रूप से खेले जाने वाले खेल जैसे-तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़, भौंरा, फुगड़ी (बालिका वर्ग), बिल्ला (बालिका वर्ग), कबडडी, रस्सीखींच, सत्तुल (पिठुल), भारा दौड़, बोरा दौड़, सुई धागा दौड़, (बालिका वग), मुदी लुकावन (गोटी लुकावन), तीन टंगड़ी दौड़ तथा नौकायन (वयस्क वर्ग हेतु) आदि खेल शामिल है।
इसके अलावा इनमें कुछ खेल तो ऐसे है, जिन्हें पहली बार लोगों को देखने और सुनने का मौका मिल रहा है।वही मंच का संचालन सहायक कोच आनंद झा ने किया
- विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए पारंपरिक खेल प्रतियोगिता 2022 (खेल मड़ई) में उपस्थित मुख्य अतिथिगणों की ग्वाल सिंह सोरी, अध्यक्ष, भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद सुखचंद कमार, अध्यक्ष, कमार विकास अभिकरण गरियाबंद नरेन्द ध्रुव, युवा अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद बद्रीश सुखदेवे, परियोजना अधिकारी कमार / भुजिया विकास अभिकरण गरियाबंद पिलेश्वर सोरी, सदस्य, कमार विकास अभिकरण गरियाबंद अगनु राम कमार, सदस्य, कमार विकास अभिकरण गरियाबंद दुखराम सोरी, सदस्य, कमार विकास अभिकरण गरियाबंद मैतूराम सोरी, सदस्य, कमार विकास अभिकरण गरियाबंद टिकम नागवंशी, सदस्य, भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद. रामेश्वर, सदस्य, भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद परस राम मरकाम, सदस्य, भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद अवध राम, सदस्य, भुजिया विकास अभिकरण गरियाबंद ,अलबट चोबे संजीव साह आनंद झा , सूरज महाडिक, नंद कुमार रात्रे कैलाश साहू , निलेश देवांगन. देवेन्द्र कुमार , भाग रिंग, गंगा साहू, माहेश्वरी मंडल योगेश्वरी देवांगन, उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 जुलाई। विकासखण्ड गरियाबंद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छिंदौला के नए हाईस्कूल भवन हेतु छग शासन की ओर से 75 लाख 23 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नए हाईस्कूल भवन की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ,पालकों तथा स्कूली बच्चों में हर्ष व्याप्त है, वही ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत का आभार जताया ।
विदित हो कि असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा छिंदौला हाई स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 5 माह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को हाईस्कूल के नए भवन हेतु मांग रखे थे। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने तत्काल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्राचार करके स्वीकृति प्रदान करने पत्र के माध्यम से सूचित किए थे जिस तारतम्य में आज इस बाबत प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त हुई है। वर्षों से नए हाईस्कूल भवन की आवश्यकता महसूस कर रहे लोगों में खुशी देखी जा रही है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी का प्रयास आज रंग लाया।
सुरेश मानिकपुरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्कूली बच्चों की सुध ली है।उन्होंने छात्र छात्राओं की समस्या को अपनी समस्या मानते हुए हमारे आग्रह पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को स्वीकृति प्रदान करने पत्राचार किए। यह स्वीकृति मिलने से स्कूली बच्चों को काफी सुविधाएँ मिलेंगी।
ग्रामवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ,शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का आभार व्यक्त किये हैं।
आभार व्यक्त करने वालो में हाई स्कूल छिंदौला के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, जनपद सदस्य रमशीला बाई चंद्रवंशी,तुलसराम सोनवानी,भगवानी राम साहू,मानस साहू,यादराम साहू,श्यामलाल यादव,खोलबाहरा यादव,गिरधर यादव,चंदन पटेल सहित ग्रामवासियों शामिल हैं।
जांजगीर-चांपा, 22 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 03 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील जैजैपुर के ग्राम किकिरदा के गणेश राम की सर्प दंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी तिहारीन बाई, तहसील बलौदा के ग्राम रसोटा के साहेब लाल की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी हरियर बाई और तहसील जांजगीर के ग्राम सिउड़ के धु्रव कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता विजय कुमार सूर्यवंशी को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
पत्रकार वार्ता में रखी चतुर्मास पर अपनी बात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 जुलाई। भारत महापुरुषों का देश है, यहां संत महात्मा जन्म लेकर भारतीय संस्कृति को ऊंचाई प्रदान किए हैं। भारत में सुकून, आनंद और शांति है वह दुनिया के ंिकसी कोने पर नहीं मिलेगी। पाश्चात्य संस्कृति से हटकर भारतीय संस्कृति में जिएं। उक्त बातें गुरुवार को शाम शहर के सदर रोड स्थित जैन भवन में पहुंची गुरु मां गणिनी आर्यिका 105 सौभाग्यवती ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंने भारतीय संस्कृति का गुणगान करते हुए कहा कि कोई आदमी विदेश से जब भारत आता है और एयरपोर्ट पर जैसे ही उनकी एंट्री होती है तो अनायास ही उनके मुख से यह शब्द निकल पड़ता है कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इसे सोने की चिडिय़ा भी कहा जाता है। दूसरे देशों की नजर हमेशा भारत पर होती है क्योंकि अच्छी चीजें पर सबकी नजर रहती है।
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि नशा जीवन को नाश करने का साधन है। शराब, सिगरेट, बीड़ी पीते नहीं, गुटखा हम खाते नहीं बल्कि वह हमें धीरे-धीरे करके खा जाती है। मादक पदार्थों से दूरी बनाकर रहने में ही समझदारी है। गुरु मां गणिनी आर्यिका ने बताया कि चतुर्मास करने का एकमात्र उद्देश्य लोगों में जागृति लाना है। वर्तमान में बच्चे से लेकर बड़ों तक में मोबाइल का बुखार चढ़ा हुआ है यदि इससे हटकर समय व्यतीत करें और ईश्वर नाम की माला फेरे तो जीवन में परिवर्तन दिखेगा। इससे परिवार के लिए समय भी मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज नकल करने की परंपरा तेजी से बढ़ रही है। नायक खलनायक के नकल करते लोग अक्सर दिख जाते हैं यदि नकल करना ही है तो संतो की नकल करो ताकि परमात्मा की सकल देने में वह मदद करेगी। साधु संतों का सानिध्य जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल देती है अच्छे और बुरे संतों की पहचान करने में सबसे सरल माध्यम उनके बात करने की ढंग है जो पहचान करा देती है। लालच अच्छे और बुरे का भेद सामने लाकर रख देती है। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग पर कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की जरूरत है। इससे वातावरण शुद्ध होता है बल्कि प्रकृति की सुंदरता भी बनी रहती है। इस मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों का पेन एवं डायरी भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाल ब्रह्मचारी पंकज भैया, किशोर सिंघई अध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत कमेटी नवापारा, डॉ राजेंद्र गदिया स्वागताध्यक्ष, रमेश पहाडिय़ा संरक्षक दिगंबर जैन पंचायत समिति, पंडित ऋषभ चंद शास्त्री, निर्मल नाहर स्वप्निल चौधरी, रमेश रावका सहित समाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
700 किमी की पदयात्रा कर नवापार पहुंची गुरू मां
गुरु मां गणिनी आर्यिका झारखण्ड के पाशर्वनाथ से 7 सौ किलोमीटर की पदयात्रा कर चातुर्मास हेतु नवापारा आई है। स्थानीय नवापारा जैन समाज के अथक कठिन प्रयास व आस्था के लगभग 14 साल बाद कोई जैन साध्वी का चातुर्मास हो रहा है। गुरु माता सौभाग्यमति माताजी आचार्य सिद्धांत सागर जी महाराज की शिष्या है। वह मुलरूप से मध्यप्रदेश की है। जिन्होने 17 वर्ष की आयु में ही गृहस्थ जीवन त्याग कर दीक्षा के लिए आ गई थी। उन्होंने 20 वर्ष की उम्र में दीक्षा प्राप्त कर साध्वी बन गई। बहुत ही कम उम्र में गढ़ी तत्व प्राप्त कर माताजी आज जैन धर्म का प्रचार सहित ज्ञान व शिक्षा लोगो की प्रदान कर रही है। उनका मानना है की समाज में अगर धर्म नहीं होगा तो वहां कुछ नहीं होगा। इसलिए उन्होंने चातुर्मास के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचने उनसे मिलकर उन्हें धर्म, धार्मिक अनुष्ठान, भारतीय संस्कृति की महत्ता, पाश्चात्य संस्कृति से दूरी पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने सभी मानव समुदाय के लिए सुखमय व शांति पूर्ण जीवन की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी को ईडी कार्यालय दिल्ली में बुलाए जाने एवं लगातार कांग्रेस नेताओ को परेशान किए जाने पर मोदी सरकार के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं ईडी कार्यालय के घेराव कार्यक्रम था। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ के मंत्रीगण, कांग्रेस विधायकगण, निगम एवं मंडल के अध्यक्ष गण सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के उपस्थिति रही।
धरना प्रदर्शन एवं ईडी कार्यालय घेराव कार्यक्रम मे गोबरा नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, शेखर बाफना, सुनील जैन, रामा यादव, मेघनाथ साहू, सभापति श्रीमती संध्या राव, अनूप खरे, अजय साहू, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, फागू देवांगन, राजा चावला, राकेश सोनकर, राम रतन निषाद, विनोद कंडरा, रघुवीर निर्मलकर, बीरबल राजपूत, अजय गाडा, टिकेश गिलहरे, गीरचंद साहू, रोशन साहू, विक्रम भोई, बल्लू देवांगन, राधाबाई साहू, रजनी साहू, कामिन निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में काग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
राजिम, 22 जुलाई। छ.ग.शिक्षक संघ के रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधि रामनारायण मिश्रा ने बताया कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ भी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक सामुहिक अवकाश लेकर आंदोलन में भाग लेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों से 12 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जिससे राज्य के समस्त कर्मचारियों में शासन के प्रति आक्रोश है। इसके पहले भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। फिर भी मांग पूरी नहीं हुई है इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा है।
संघ के संरक्षक वाईपी गोस्वामी, उपाध्यक्ष बीआर साहू, सचिव आत्मा राम साहू, केशो राम साहू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, किशोर कुमार निर्मलकर, राजेन्द्र नाग आदि ने संघ के समस्त सदस्यों को आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।
नवापारा-राजिम, 21 जुलाई। नगर के शासकीय श्रीकुलेश्वरनाथ महाविद्यालय में विधायक धनेन्द्र साहू व्दारा वृक्षारोपण किया गया। उनके साथ पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीतसिंह, ब्लाक कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अजय कोचर, राजा चावला, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, रेखा तिवारी, मेघनाथ साहू सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के स्टॅाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 जुलाई । ओडिशा के एक आरोपी बाइक से 50 हजार के गाँजा तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास पुलिस को कोई वैध कागजात नही होने पर एनडीपीएस एक्ट 20 ख की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
तस्करों द्वारा अवैध गाँजा तस्करी करने के नए नए इजाद तैयार कर गाँजा की तस्करी करने में लगे हुए हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबन्द सिटी कोतवाली प्रभारी गौतम चन्द्र गावड़े को मुखबिर से सूचना मिला की एक ब्यक्ति ओडिशा से मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 03 ए 1912 में अवैध रूप से गांजा ला रहा है । इस सूचना के आधार पे पुलिस टीम द्वारा गरियाबंद वन विभाग के पुराना नाका के पास सूचना के आधार पे उक्त क्रमांक के मोटरसाइकिल को रोककर जांच किया गया जहां उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे में पांच किलो ग्राम गांजा को रखा हुआ था , वही उस मादक पदार्थ का उसके पास कोई वैध कागजात न होने के चलते 38 वर्षीय आरोपी सुखदेव तांडी निवासी चौटिया, थाना बांगो मुंड़ा को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट 20 ख की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जुलाई।। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और नंद घर परियोजना के परिचालन और अनुरक्षण पार्टनर जनमित्रम के संयुक्त तत्वाधान में 101 नंद घरों में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एक उन्नत दिशा में कदम उठाते हुए पशु देखभाल (एनिमल वेलफेयर) की ओर रुख करते हुए 19 जुलाई को दुर्ग स्थित सेमरी नँद घर में निशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में पशु पोषण आहार संबंधित जानकारी, खुरहा चपका, जोड़ो में सूजन, गर्भपात, प्लेसेंटा का रुकना, मुंह और जीभ में छाले, थन में घाव, ब्रूसेलोसिस रोग आदि पशु जन्य रोगों के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही साथ ब्रूसेलोसिस का टीका 4 से 6 माह के बछड़े को लगाया गया। इस कार्यक्रम में पशु चिकत्सा अधिकारी डॉ संजय उपाध्याय, डॉ नरेश बंछोर, दिनेश कुमार साहू शामिल हुए। इस शिविर में 51 किसानों के लगभग 100 से 163 पशुओं का उपचार किया गया। शिविर में शामिल लोगों को मास्क वितरण किया गया। उक्त शिविर में नँद घर परियोजना के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक धर्मेंद्र साहू, पंकज वर्मा, क्लस्टर समन्वयक श्रीमती संध्या वर्मा की अहम भागीदारी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जुलाई। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, गौठान, हायर सेकंडरी स्कूल पिपरौद में छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार हर घर हरियाली महाभियान के अंतर्गत तहत फलदार और छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने कहा कि आज वर्तमान जीवन में प्रदूषण का स्तर अपने सामान लेवल से कई गुना अधिक बढ़ चुका है। इससे निजात पाने का एकमात्र तरीका यही है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए। अगर हमारे क्षेत्र, गांव, शहर पेड़ों से घिरे होंगे तब हमें शुद्ध वायु मिलेगी और हम स्वस्थ रहेंगे। वृक्षारोपण के साथ-साथ बागवानी भी हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हो गई है। बागवानी और वृक्षारोपण दोनो एक दूसरे के पूरक हैं।
बागवानी लगाने से वृक्षारोपण की स्वत: ही पूर्ति हो जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्रीमती सुनीता साहू, शाला प्रबंधन अध्यक्ष सालिक राम साहू, समिति प्रबंधन सेवाराम श्रीवास, पंचायत सचिव रेवतराम साहू, रोजगार सहायक सचिव देवक साहू, पंचगण गोकुल साहू, श्रीमती भूमिका साहू, श्रीमती केशर साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती राजेंद्री निषाद, श्रीमती वंदना कँवर, श्रीमती सतरूपा साहू, श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती नंदनी साहू, व्याख्याता शिक्षक श्रीमती कृष्णा देवांगन, श्रीमती पूनम दिवान, डालचन्द गुप्ता, डिगेश्वर साहू, श्रीमती भमती बजाज, श्रीमती रशिम पुराणिक, श्रीमती बिटटी ठाकुर, श्रीमती सरिता सिन्हा, श्रीमती कहकन्थ परवीन, श्रीमती पूजा नेताम, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, श्रीमती दुलेश्वरी देवांगन, धीरज कुमार, सौरभ सोनी, लाकेश कुमार साहू, केवलराम साहू, रमेश साहू, मेघनाथ, रुद्र श्रीवास, ईशु, लुकेश कुमार साहू उमाबाई कँवर, सुशीला यादव, देवशरण साहू, खुमान यादव, धीरज साहू, दिनेश्वरी साहू, सत्यभामा साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 जुलाई। छग के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छोड़े जाने पर भाजपा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा है कि सिंहदेव जी द्वारा लिया गया निर्णय और कही गई बातें अनपेक्षित नहीं हैं। ढाई-ढाई साल वाले फार्मूले के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उन्हें किस कदर मानसिक तौर पर प्रताडि़त किया जा रहा है? यह उनके द्वारा मुख्यमंत्री बघेल को भेजे गए 4 पन्नों के पत्र से स्पष्ट है। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा उन्हें बिना हथियार के सिपाही बना दिया गया है। कमोवेश यही स्थिति पूरे मंत्रिमंडल की है। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा केवल दिखावे के लिए 12 मंत्री बनाए गए हैं और रिमोट खुद के हाथों में रखा गया है।
श्री साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कारण छत्तीसगढ़ के 8 लाख गरीब और जरूरतमंद लोगों के प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पाए। यही नहीं आदिवासी भाई-बहनों के अधिकारों के संरक्षण वाले महत्वपूर्ण ‘‘पेसा कानून’’ के स्वरूप में छेड़छाड़ की गई। यह दोनों आरोप भाजपा नहीं लगा रही है बल्कि खुद सिंहदेव जी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है। श्री साहू ने कहा कि सिंहदेव जी ने अपने पत्र में प्रदेश में चल रहे अफसरराज, जो कि लोकतंत्र के विपरीत है, को भी उजागर किया है। अफसरशाही के ही चलते छत्तीसगढ़ में अफसर किस प्रकार अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं, इसका एक नजारा पिछले दिनों मुख्यमंत्री की बेहद करीबी अफसर सौम्या चौरसिया के ठिकाने पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी में प्रमाणित हो चुकी है। अंत में श्री साहू ने कहा कि 5 पीढिय़ों से कांग्रेस की सेवा कर रहे परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य सिंहदेव जी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आईना दिखाया है। 8 लाख गरीबों को बेघर रखने और आदिवासी भाइयों के पेसा अधिनियम से खिलवाड़ करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए और अगर उनमें जरा भी नैतिकता बची हुई है तो तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर प्रायश्चित करना चाहिए।
नवापारा-राजिम। सावन का महीना चालू होते ही नगर में शिव भक्तों के चेहरे पर अलग ही चमक देखने को मिली। नवापारा में सावन के पहले सोमवार को वार्ड क्रमांक 16 में स्थित शिव मंदिर पर वार्ड वासियों द्वारा जलाभिषेक का आयोजन किया गया। महानदी तटबंध से लेकर मंदिर तक श्रद्धालु हाथ में बाल्टी लिए मानव श्रृंखला बनाकर बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए बड़े ही उत्सुकता के साथ जलाभिषेक किया। पूरे दिन वार्ड में शिव भक्तों का डेरा लगा रहा जलाभिषेक करने पहुंचे श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी पंडित परमेश्वर मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव आराधना चलती रही। जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी। वार्ड के पार्षद व सभापति मंगराज सोनकर व पूर्व पार्षद श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन ने इस पावन आयोजन में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर जलाभिषेक में मानव श्रृंखला में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड के युवा कार्यकर्ताओं में राजा धीवर, उमेश देवांगन, राजा सोनकर, कुंदन सोनकर, सियाराम निषाद, सागर निषाद, पूरण निषाद, बड़ू निषाद, बउआ देवांगन, घनश्याम सोनकर, परमेश्वर निषाद, भागवत नागरची, मोहन देवांगन, देव कुमार सोनकर, कुंदन, दुलारी निषाद, संतोषी निषाद, नीरा सोनकर, गणेशी देवांगन सहित वार्ड वासी एवं शिवभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 जुलाई। सावन के पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज राजिम त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में सुबह ही शिव भक्तों का तांता लगा है।
दूर-दूर से श्रद्धालुजन भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा करने अपने परिवार और बच्चों के साथ पहुंचते रहे। श्रीकुलेश्वर नाथ बाबा का दरबार हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा। मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुजारियों द्वारा क्रमवार दर्शन के लिए व्यवस्था की गई थी। महिलाएं एवं युवतियां पूरे विधिविधान के साथ दूध और पवित्र जल से भोलेनाथ को स्रान कराके आरती और भोग चढ़ाते हुए दिखे।
भगवान शिव के प्रिय कनेर फूल, धतूरा ,बेल ,बेल पत्ता भी खूब चढाएं। महिलाओं और युवतियों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी।
इसी प्रकार राजिम शहर के बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लग गया था। इसके अलावा ब्रह्मचर्य आश्रम, नवापारा के राधाकृष्ण मंदिर, भूतेश्वर नाथ, मामा भांजा, सोमेश्वर नाथ के अलावा पंचकोशी धाम के कोपेश्वर नाथ, फणेश्वर नाथ, ब्रम्हणेश्वर नाथ, पटेश्वर नाथ, चंपेेश्वर नाथ मंदिरों में भी सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक भी किया। ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों में भी दर्शन पूजन जलाभिषेक लोग करते रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जुलाई। नवापारा-कुरूद मार्ग पर ग्राम दुलना के पास सडक़ हादसा हुआ है। ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं ट्रक बाईक को चपेट में लेते बिजली पोल पर जा टकराई।
जानकारी के अनुसार कोपरा के रहने वाले मुकेश ठाकुर राजिम मंडल के भाजपा कार्यकर्ता एवं बीमा एजेंट है। वे अपने साथी पूर्णानंद साहू तोरला निवासी के साथ निजी काम से कुरूद गए थे। ये दुलना के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक, बाईक को चपेट में लेते हुए बिजली पोल से जा टकराया, जिससे पोल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना में पूर्णानंद साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश ठाकुर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में नवापारा सामुदायिक केन्द्र लाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई।
बताया गया कि ट्रक बिजली पोल में टकराने के बाद पोल में लगभग एक घण्टे तक करेंट था, जिसे बिजली विभाग व्दारा लाईन काटकर बंद किया गया। पुलिस ने दोनों का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, प्रदेश कंाग्रेस कमेटी सचिव प्रवीण साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, किसान नेता संदीप शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, फिंगेश्वर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू, दुलना सरपंच उमेश साहू, प्रसन्न शर्मा सहित अनेकों जनप्रतिनिधि एवं अनेकों बीमा एजेंट पहुंच गये थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जुलाई। पुलिस ने घेराबंदी कर तेंदुआ खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक सभा कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना छुरा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम राजपुर से खरखरा की ओर अपने मोटर सायकल में तेंदुआ खाल बोरी में भरकर बिक्री करने आ रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी छुरा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम खरखरा बांध तिराह के पास घेराबंदी किया गया। मोटर सायकल काले रंग में सवार व्यक्तियों को रोका गया, जो अचानक से मौके पर मुस्तैद पुलिस बल को देखकर हड़बड़ा गये और भागने का प्रयास करने लगे।
दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर दोनों के द्वारा अपना-अपना नाम पीलूराम ठाकुर (28)और अगनुराम ठाकुर (21 )ग्राम राजपुर थाना छुरा गरियाबंद के निवासी होना बताये जिनके मोटरसायकल की डिक्की की तलाशी लिये जाने पर प्लास्टिक बोरी में भरकर रखे एक नग वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को रखना पाये जाने पर मौके पर जब्त किया गया।
वन्य जीव तेन्दुआ सिर से पूंछ तक की लंबाई 77 इंच, गर्दन की लंबाई 10 इंच एवं बीच भाग की चौडाई 19 इंच होना पाया गया। आरोपियों का कृत्य वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 (ख) 48.49 (ख).51 का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
साइकिल से भारत भ्रमण, कर्नाटक से निकला युवक पहुंचा गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जुलाई। कर्नाटक के चित्रगुड़ा से निकला युवक जीवन की वास्तविकता को समझने सायकल से भारत भ्रमण को निकला हुआ है, सात राज्यों को घूमने के बाद सोमवार को गरियाबंद पहुँचा। रास्ते पर उनकी मुलाक़ात रायपुर रोड स्थित सन राइस इड्रस्टीज के ओनर अफऱोज़ मेमन से हुई। अफऱोज़ और सुदर्शन के बीच बातों का सिलसिला आगे बढ़ा साथ में चाय-नाश्ता का दौर चला।
भारत भ्रमण पर निकले 23 वर्षीय सुदर्शन ने बताया किीवो रास्ते में कमाता है कहीं पर पेंट कर लिए तो कहीं मज़दूरी कर लिए तो कहीं सफ़ाई का काम कर लिए और उन्हीं पैसों से अपनी ज़रूरत का समान ले कर अपने अगले मंजि़ल की ओर निकल पड़ता है।
सुदर्शन अपनी सायकल को ही पूरा अपना घर बना लिया है। सायकल में टेंट हाउस और कुछ सायकल रिपेरिंग का समान रखा हुआ है जहाँ थकान लगी अपना टेंट लगा कर आराम कर लिए।
उनका कहना है-मैं भारत को जीना चाहता हूँ मुझे वो हर चीज़ देखना है जो मैंने किताबों में पढ़ा है मंै भारत को किताबों में या टीवी पर नहीं देखना चाहता, ये मेरी जीवन का लक्ष्य है मंै पूरा भारत घूमना चाहता हूँ अपनी सायकल पर। फि़लहाल मैंने 300 दिनों में सात राज्यों को देखा है आने वाले दो सालों में पूरे भारत भ्रमण का मेरा सपना पूरा हो जाएगा।
जब ये नौजवान सारी बात बतलाने के बाद जब अपनी अगली मंजि़ल को निकला, उसी समय अफऱोज़ भाई ने चुपके से इस नौजावन के जेंब में हज़ार रुपए डाल दिए, उसके मना करने के बाद भी अफऱोज़ मेमन ने उसे जि़द कर पैसा दिया और साथ में अपना फ़ोन नम्बर भी दिया और क़हाँ मेरे भाई छत्तीसगढ़ के अंदर अगर किसी भी चीज़ की तकलीफ़ होगी तो मुझे फ़ोन करना,और फिर नौजवान अफऱोज़ मेमन और गरियाबंद की मीठी यादें ले कर निकल पड़ा अपने अगली गंतब्य की ओर।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जुलाई। महिलाओं को होने वाले अनेक समस्याओं एवं अप्रिय घटनाओं के प्रति सचेत एवं जागरुक करने के उद्देश्य से पिंक गस्त एवं थाना अभनपुर की टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी पहुँची। टीम ने विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के लगभग 300 से अधिक बच्चों को आसपास होने वाले घटनाओं जिसमें खासकर बालिकाओं एवं महिलाएँ के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो ऐसी स्थिति में अपने सबसे विस्वास पात्र मित्र, शिक्षक एवं अपने माता-पिता को जरूर बताए। अपने साथ हो रहे किसी भी दुव्र्यवहार को कभी भी छुपाना नही चाहिए। उसका डटकर प्रतिरोध करें। साथ पास्को एक्ट के तहत नाबालिक बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण, शारीरिक अत्याचार को शिकायत के रूप पास के थाने में जाकर अथवा 112 नंबर डायल कर शिकयत दर्ज कराना चाहिए। अभनपुर थाना प्रभारी श्रीमती वेदवती दरियो ने बताया कि आजकल बच्चें मोबाइल में अनेक गेम खेलते है। सोशल मीडिया में अपनी फोटो अपलोड करते हैं और फोटो अपलोड को अनजान व परिचित व्यक्ति द्वारा दुरुपयोग किया जाता है। ऐसे धोखाधडी, सायबर क्राइम से कैसे बचे ऐसे अनेक जानकारी पिंक गस्त के माध्यम से दिया गया। कार्यक्रम में मोटिवेशल ट्रैनर के रूप में उपस्थित ललित कुमार ने बालिकाओं को बहुत ही रोचक ढंग से प्रैक्टिकल कर विस्तार से बच्चों को समझाया। साथ ही बच्चों को उनकी आगे के भविष्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्याम लाल साहू तथा आभार प्राचार्य सुश्री डी दास ने किया। इस दौरान सरपंच बुद्धेश्वर साहू, व्याख्याता श्री गायकवाड, संतराम सोनबर्षा, प्रधान पाठक गैंदलाल साहू, डॉ योगिता यदु, श्रीमती ईश्वरी साहू, संतोषी बघेल, शैलेंद्री मिरी, रश्मि साहू, अरूण साहू, अश्वनी साहू, चांदनी दीवान, साहू लुकेश नामदेव समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।