छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
निर्माण कार्य पर तत्काल रोक नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा अंतर्गत बढ़ई पारा में स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में बनाये जा रहे व्यवसायिक कांप्लेक्स के विरोध में भारतीय जनता पार्टी गोबरा नवापारा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य दयालु राम गाडा द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कार्यालय में अनुपस्थित होने के कारण वर्तमान आवक जावक शाखा प्रभारी सुशीला नायक और खुशबू ठाकुर को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। बताना लाजिमी होगा कि नगर के बढ़ई पारा में लगभग 40 से 50 वर्षों से शासकीय कन्या प्राथमिक शाला संचालित हो रहा था। जिसे पिछले चार-पांच सालों से किसी कारणों से बन्द कर दिया गया है।
स्कूल बंद होने के बाद वहां पर विधानसभा, लोकसभा, नगरपालिका निर्वाचन हेतु मतदान केंद्र एवं टीकाकरण राशन कार्ड वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक सहित किसी सामाजिक संस्था द्वारा प्रतिदिन मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाया जाता था। मगर वर्तमान में वहां पर बलपूर्वक नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यवसायिक कॉप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि गोबरा नवापारा में ऐसा कोई भी स्थान नहीं है। जहां ऐसा दूसरा विद्यालय बनाया जाए और यह क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों सहित वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं 9 अनुसूचित जाति बाहुल्यता वाली बस्ती है।
आज अनुसूचित जाति वर्ग के बढ़ते क्रम और बाहुल्यता को देखते हुए तत्काल स्थिति में फिर से शासकीय कन्या प्राथमिक शाला वहां पर संचालित करने का कष्ट करें। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण कर वहां पर जो व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाया बनाया जा रहा है। उसके लिए उस स्थान पर लगे हरे भरे वृक्षों की भी बलि दे दी गई है। निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए अन्यथा अनुसूचित जाति वर्ग सहित मोहल्ले वासियों एवं दयालु गाड़ा पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य होने के नाते उस वार्ड के सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल फिर से संचालित नहीं होने की स्थिति में नगर पालिका के सामने विशाल रूप से धरना और घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।
ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधीश रायपुर और अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, शिक्षा मंत्री महोदय रायपुर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक धनेंद्र साहू, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय को प्रेषित किया गया है। ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रुप से भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाडा, संजय साहू, रामकुमार जोशी, पूनम बंजारे, राजाराव, अर्जुन सोना, दुर्गेश, राजेश सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। रक्तदान सेवा समिति अभनपुर अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने एक दिन की छोटी बच्ची के लिए रक्तदान किया। उक्त जानकारी देते हुए टंडन ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति अभनपुर की ओर से 1 दिन की एक छोटी सी बच्ची के लिए तत्काल प्लेटलेट्स का लाभ दिलाया गया। वहीं बालको मेडिकल नया रायपुर, रिम्स हॉस्पिटल और मेकाहार में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया गया।
श्री टंडन ने बताया कि 24 घंटे आपकी सेवा में समर्पित रक्तदान सेवा समिति जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करती है। युवराज टंडन लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान किसी के लिए जीवन दान है। इसका महत्व समझें और किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान कर अपना योगदान दें। रक्तदान-महादान रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करना एक शुभ कार्य है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है।
रक्तदान सेवा समिति में अभनपुर के सुनील गायकवाड़ प्रदेश महासचिव, कमल कुर्रे, अध्यक्ष सुशील जांगड़े, भूपेंद्र घृतलहरे, विजय मांडले, ओमप्रकाश, दर्शन, उमेश, महेश्वरी, कमलेश टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास टंडन, सचिव शंभू सतनामी रायपुर जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस बंजारे, प्रवीण महेश्वरी, लक्ष्मण गेंद्रे, ललित बंजारे, राहुल भारती, ईश्वर नवरंगे राहुल देश लहरे, आर्यन आदि शामिल है।
गरियाबंद, 1 जुलाई। आगामी वर्षा ऋ तु में संभावित बाढ़ एवं आपदा से बचाव हेतु महानिदेशक नगर सेना एवं एसडीआरएफ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मुख्यालय छत्तीसगढ़ तथा कलेक्टर गरियाबंद के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट गरियाबंद दीपांकुर नाथ के मार्गदर्शन में तौरंगा डेम में बाढ़ बचाव का मॉक ड्रिल कराया गया।
इस दौरान बाढ़ बचाव एवं संकट में फंसे किसी व्यक्ति को कैसे बचाया जाए, इस संबंध में नगर सेना के जवानों द्वारा उपस्थित लोगों के मध्य प्रदर्शन कर के दिखाया गया। मॉक ड्रिल के अंतर्गत नगर सैनिक जवान की तैराकी ज्ञान परीक्षण हेतु सभी जवानों को तौरंगा डेम में तैराकर देखा गया। बाढ़ बचाव में काम आने वाले एल्मुनियम बोट मोटर लाइव बॉय जैकेट इत्यादि उपकरण सामग्री का परीक्षण किया गया तथा सभी उपकरण सामग्री सही एवं चालू हालत में पाए गए। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल, थाना प्रभारी पांडुका बसंत बघेल, थाना प्रभारी फिंगेश्वर भूषण चंद्राकर, नायक यशवंत साहू, लांस नायक जितेंद्र सेन, चंपू साहू, रामलाल, मोती भारती तथा अन्य 25 जवान उपस्थित थे।
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 1 जुलाई। क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों को चिन्हाकिंत कर अनेक योजनाओं का लाभ दिलाने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव-गांव पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत अनेक आयोजन किये जा रहे हंै।
बुधवार को रावण डिग्गी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को गमछा, साड़ी, छाता, चप्पल, स्कूली बच्चों को पेन, कापी कम्पास वितरण किया गया एवं पुलिस एवं जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले लोग अन्य किसी प्रकार के समस्या होने पर अपना बात आसानी से रख सके, साथ ही शासन के अनेक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल सके।
थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए है।
इस मौके पर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, थनवर सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर साहू आरक्षक तिजउ राम गौर प्रकाश यादव किशोर साहू, कृष्णनंद यादव, विक्रम ध्रुव, सरपंच पूर्णिमा ध्रुव, पूर्व सरपंच रामदायाल ध्रुव एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 जून। अभनपुर ब्लॉक के विभिन्न गांव में शिविरों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत उल्बा के गांव उल्बी में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। भाजपा मंडल खोरपा महामंत्री नेहरू साहू अपने समर्थकों के साथ उपस्थित होकर स्वयं वैक्सीन लगाए। साथ ही लोगों से अपील की कि वैक्सीन की दोनों डोज नियमानुसार लगवाकर कोरोना मुक्त भारत अभियान में सहयोग करें। वही श्री साहू एवं समर्थकों ने नर्स एवं डॉक्टर को बुके भेंटकर सम्मान देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कोरोना को लेकर जो भ्रम और भय बना हुआ है उसका त्याग कर लोग वैक्सीनेशन कराएं। क्योंकि वैक्सीन ही कोरोना को हराने का ब्रह्मास्त्र है।
इस अवसर पर उप सरपंच -किरण यादव, पंच अंबिका कोसले, एकता ग्राम संगठन महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष दमयंती साहू, गिरधारी लाल साहू सहित डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 30 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चम्पारण द्वारा बौद्धिक वर्ग कार्यक्रम रखा गया। जिसमें चंपारण शाखा आरएसएस प्रमुख शोभाराम साहू, नंदू साहू, ललित साहू, सुधुराम साहू, घासीराम साहू, रोशनसाहू, दुष्यंत साहू, टोली प्रमुख भेखलाल साहू, मीडिया प्रभारी गोपीचंद निषाद, आनंद साहू, घनश्याम साहू, शशांक नगरी, दिनेश साहू, कमलनारायण साहू, भागवत साहू, हेमराज तारक, हेमंत साहू, संतोष साहू, ओंकार साहू, लकी साहू, दुर्गेश सहित अनेक आरएसएस समर्थक गण उपस्थित होकर बौद्धिक वर्ग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आरएसएस के सिद्धांत एवं सेवा भावना को आत्मसात किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 जून। युवा कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल को प्रदेश के सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था वक्ता मंच के द्वारा ऑनलाइन पर्यावरण मित्र सम्मान 2021 से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि संतोष कुमार सोनकर पिछले 5 वर्षों से अपने जन्मदिन या अन्य अवसर पर लगातार पौधे लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है। उनके बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। आगे कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं तथा उनकी संरक्षण एवं संवर्धन की भी जिम्मेदारी लें। जन्म संस्कार, नामकरण संस्कार, विवाह संस्कार, मृत्यु संस्कार आदि पर्व त्योहारों पर भी पौधारोपण करें।
उनके सम्मानित होने पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, सोसायटी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष विष्णु राम जांगड़े, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तुलाराम साहू, प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकमचंद सेन, जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, हिंदी साहित्य भारती के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल देवदास, राजिम मानस शक्ति केंद्र के अध्यक्ष रामअवतार साहू, कोमल साहू, साहित्यकार एवं पर्यावरण प्रेमी तुकाराम कंसारी, युवा शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर, वरिष्ठ मंच संचालक मनोज सेन, गोकुल सेन, कवि नूतन साहू, व्यंग्यकार संतोष सेन, लोक गायक दीपक श्रीवास, लोक कलाकार कमलेश कौशिक आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गरियाबंद/राजिम, 30 जून। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देशन में एवं प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर संभाग प्रभारी देवनाथ साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारिक, प्रदेश संगठन सचिव योगेश सिंह ठाकुर के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई।
प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने बताया कि जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन के निधन के पश्चात जिलाध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष का चयन संघ के बायलॉज के अनुसार जिला प्रबंध कार्यकारिणी के द्वारा किया गया, जिसमें परमेश्वर निर्मलकर को निर्विरोध जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ साथ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को पूर्व कार्यकारिणी द्वारा एक सप्ताह के अंदर समस्त प्रभार सौपने निर्देशित एवं नवीन जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने हेतु अधिकृत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने प्रांतीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक पश्चात उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों ने दिवंगत आरिफ मेमन के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
बैठक में उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों यशवंत बघेल, विनोद सिन्हा, पूरण लाल साहू, गिरिश शर्मा, धमतरी जिलाध्यक्ष डॉ. भूषण लाल चन्द्राकर, ध्रुव, सन्तोष साहू, देवभोग लतिफखान,फिंगेश्वर हुलास साहू, मैनपुर गोविंद पटेल, छन्नूलाल सिन्हा, सुंदर कश्यप, सनत कुमार यादव, महेंद्र प्रधान,मुराली लाल साहू, जितेंद्र सोनवानी, घनश्याम देवांगन, घनश्याम दिवाकर, आशुतोष पात्र, दिनेश्वर साहू, केशव सेन, कमल ध्रुव, छगन सिंह दीवान, गिरधारी पटेल,आर के अग्रवाल, मोहम्मद एजाज मेमन, मुकेश कुमार ठाकुर,मोहम्मद आसिफ मेमन, धवलेश्वर बेहेरा, दिनेश निर्मलकर, मुकुंद कूटारे, सन्तोष पटेल, टीकम सिंह पटेल,शेख इमामुद्दीन, जशमीर कुरैशी, टिकेन्द्र यदु, भुवन यदु, अवनीश पात्र, नन्द कुमार रामटेके डगेश्वर कुमार ध्रुव,घनश्याम यादव, यशवंत नेताम, योगेंद्र कुमार साहू, यादराम साहू,भारत राम साहू, गोवर्धन यादव, सुरेश केला, होरीलाल साहू आदि ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 जून। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया, प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू सहित गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, सी.एम.ओ सुश्री संध्या वर्मा,यातायात प्रभारी उमेश राय एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मुख्य मार्गों से मिलने वाले सहायक मार्ग पर रंबल स्ट्रीप पर लगाने एवं वाहन दुर्घटना रोकने व सडक़ों के किनारे अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग राजिम से देवभोग तक निर्धारित पाइंट पर दुर्घटना रोकने संकेतक लगाने, यात्री वाहनों विशेषकर जीप, टैक्सियों में ओवर लोडिंग सवारी पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा गरियाबंद नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाने पर भी जोर दिया गया। मालगांव में क्रेश बेरियर लगाने के निर्देश दिये गए।
बैठक में शराब पीकर वाहन चलाने वाले और रोड़ किनारे बिना वजह अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्किंग करने वालो पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में गरियाबंद बस स्टैण्ड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने, बस स्टाप के लिए जगह निर्धारित करने, तिरंगा चैंक के रोड को मार्किंग करने, पुल-पुलिया पर रंग-रोगन करने, सडक़ में लावारिस पशुओं को हटाने तथा सडक़ों पर गड्ढ़ों को पाटने के निर्देश दिये।
इसी कड़ी में पुल-पुलियों के किनारे, ग्रामीण क्षेत्रों से मुख्य सडक़ पर जुडऩे वाले सडक़ों और घुमावदार सडक़ों पर संकेतक लगाने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने नये बस स्टेंड के लिए जमीन, पार्किंग व्यवस्थापन के लिए सुझाव दिये तथा काउ केचर उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
ज्ञात है कि जिले में इस मई माह के अंत तक कुल 111 सडक़ दुर्घटना हुए है, जिसमें 45 मृत और 134 घायल हुए है। बैठक में आपातकालिन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रामा सेन्टर उन्नत किये जाने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही पुलिस विभाग को ऐसे वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के निर्देश दिये गए है जो मोटरयान अधिनियम के विरूद्ध वाहन चलाते हैं। अत्यधिक दुर्घटना जन्य स्थल,ब्लैक स्पॉट को सुधार कर उस स्थल पर दुर्घटना शून्य करने पर चर्चा की गई। जिले में ऐसे 12 पॉइंट का चिन्हांकन किया गया है।
कलेक्टर को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 जून। धान उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदी किये गये धान का उठाव उपरांत खरीदी केंद्रों में लगभग 107453.00 क्विंटल धान परिवहन हेतु शेष है। अब तक जिम्मेदार परिवहनकर्ताओं द्वारा धान का उठाव नहीं किये जाने से उपार्जन केंद्रों को अतिरिक्त सुरक्षा व्यय एवं सूखती के चलते हो रही कमी (शॉर्टेज) की भरपाई विपणन संघ से कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में एक दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक धान खरीदी किया गया, किंतु आज तक खरीदी केन्द्रों में लगभग 107453.00 क्विंटल धान परिवहन हेतु शेष है। लचर व्यवस्था के चलते 6 माह बीत गए, पर खरीदी केन्द्रों से धान उठाव नहीं हुआ, जिसका खमियाजा धान खरीदी केंद्रों को बारिश के दिनों में भुगतना पड़ रहा है।
धान खरीदी नीति के तहत 72 घंटे में परिवहन किया जाना है, परंतु आज भी मैनपुर, गोहरापदर, देवभोग, खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने से सुखत/ कमी (शॉर्टेज ), असमायिक वर्षा आंधी तूफान ओला वृष्टि के कारण धान खराब हुई हैं। वहीं समितियों को हमाली पल्टी, चौकीदार, विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था में अतिरिक्त व्यय हो रहा है। धान खरीदी के दौरान एवं अब तक खरीदी केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा धान परिवहन हेतु जिला विपणन अधिकारी एवं उच्च अधिकारी को पत्र के माध्यम से बार-बार अवगत कराया गया है, परन्तु अभी तक धान का परिवहन नहीं किया गया हैं। अत: समितियों में होने वाले समस्त सुखत/कमी एवं अतिरिक्त सुरक्षा व्यय की भरपाई विपणन संघ से कराई जाये।
समिति कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हैं। कभी भी कुछ घटना घट सकती हैं, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रामलाल साहू, प्रमोद कुमार यादव, कुलेश्वर निर्मलकर, भूपेंद्र यादव, सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर साहू, मौजूद रहे।
गरियाबंद, 30 जून। गरियाबंद जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम व बचाव हेतु कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ है। जिले में 28 जून 2021 तक कुल 1 लाख 59 हजार 902 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। जिसमें 1 लाख 38 हजार 228 प्रथम डोज तथा 21 हजार 674 लोगों को द्वितीय डोज लगाया गया है।
वर्तमान में जिले के सभी वर्ग के लोगों हेतु पर्याप्त 23 हजार 120 डोज वैक्सीन उपलब्ध है, जिसमें कोविशील्ड की 13 हजार 960 व कोवैक्सीन की 9160 डोज वैक्सीन उपलब्ध है। 29 जून को जिले के 124 टीकाकरण सत्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन. आर. नवरत्न ने सभी पात्र लोगों से अपील किया है कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगायें व कोविड 19 के अनुरूप व्यवहारों का पालन भी करें जैसे- मास्क लगाना, हाथ धोना, 02 गज की दूरी बनाये रखना।
पुलिस ने 11 दिनों में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 29 जून। जंगल धवलपुर नयापारा में 17 जून को ग्रामीण की संदिग्ध मौत की गुत्थी ा मैनपुर पुलिस ने 11 दिन में ही सुलझा ली। उसकी हत्या दोस्त की पत्नी के अवैध सबंध के चलते उसके ही दोस्त ने ही की थी। मैनपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मैनपुर मेंं थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मामला थाना मैनपुर के ग्राम धवलपुर का है। 17 जून को प्रार्थी माधव राम यादव (36 साल) जंगल धवलपुर थाना मैनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका चाचा का लडक़ा फिरतुराम यादव नयापारा से धवलपुर जाने के मार्ग पर बरगद पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है, जिसकी मौत हो गई थी। फिरतु यादव के शरीर में कई जगह चोट-खरोंच का निशान था। मुंह से खून निकल रहा था, सिर व गर्दन में भी चोट का निशान हैं। गले में किसी चीज से दबाने जैसा काला निशान पड़ा हुआ है। मृतक फिरतु राम यादव के शव का पोस्टमार्टम मैनपुर में कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्र्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला दबाने (थ्रोटलिंग) से होना उल्लेख करने पर एवं कार्यवाही के दौरान गवाहों का कथन, घटनास्थल निरीक्षण, शव पंचनामा के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के द्वारा हमराह में हाल थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम एवं हमराह स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को ग्राम धवलपुर से पकड़ा गया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि10 जून को मृतक फिरतुराम यादव अपने दोस्त आरोपी चैन सिंह यादव को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में घर पर देख लिया था, जिस पर मृतक आरोपी को लगातार समाज एवं परिवार में बताने की धमकी देता रहता था। 16 जून को करीबन रात 9.00 बजे मृतक आरोपी के घर के पास नशे की हालत में आरोपी को अपनी पत्नी के साथ आपत्ति जनक स्थिति को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा। जिस पर आरोपी समाज एवं परिवार म बेइज्जती के डर से मृतक से मारपीट करते हुए जान से मारने के नीयत से अपने पास रखे भगवा रंग के गमछा से कसकर गला घोंट दिया।
फिरतु राम यादव की वहीं पर मौत हो गई, जिसे आरोपी चैनसिंह यादव एवं आरोपी का छोटे भाई गणेंश राम यादव द्वारा लाश को अपने मोटर सायकल में बिठाकर गांव से बाहर धवलपुर से नवापारा जाने के मार्ग में बरगद के पेड़ के नीचे छोड़ आया। आरोपी का भाई गणेश यादव धवलपुर द्वारा अपने भाई का हत्या में सहयोग करने के कारण एवं घटना की जानकारी होने के पश्चात भी साक्ष्य को छुपाने एवं बेवजह गुमराह करने के कारण सह आरोपी गणेश यादव के विरूद्ध धारा 201 भादवि का अपराध कारित करने पर उपरोक्त दोनों आरोपी को 28 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे, सहयोगी हाल थाना इंचार्ज निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम ,सउनि हिमांचल ध्रुव ,सउनि थनवार सिंह धु्रव ,आर चन्द्रशेखर ध्रुव , आर. गिरजाशंकर साहु ,आर. कोमल धृतलहरे एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम प्र.आर. अंगत राव ,सुशील पाठक ,दिप्तनाथ प्रधान ,जयप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 29 जून। नपा अध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों ने पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अजय चंद्राकर से मुलाकात कर प्रशासनिक व राजनीतिक एवं विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की।
सोमवार को नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर ने रायपुर पहुंच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमनसिंह, पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अजय चंद्राकर से सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान नपा के जनप्रतिनिधियों और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व दिग्गत नेताओं के बीच नगर के विकास और राजनीतिक व संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा भी हुई। शीर्ष नेतृत्व ने नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके से गरियाबंद जिले के विकास के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उनके बीच राजनीतिक एवं प्रशासनिक गतिविधियो के संबंध में भी चर्चा हुई ।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं गरियाबंद जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अजय चंद्राकर ने भी गरियाबंद के विकास में विशेष योगदान दिया है। वर्षो से ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त गरियाबंद भाजपा के शासन काल में पहले नगर पंचायत और फिर नगर पालिका बना। गरियाबंद को जिले की सौगात मिली। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हुुए करोड़ों के विकास कार्यो के बदौलत आज गरियाबंद जिला भी छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान रखता है। नपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे है, शीघ्र नेतृत्व का मार्गदर्शन उन्हें हमेशा जनता के अपेक्षा के अनुरूप बेहतर विकास कार्य करने प्रेरित करता है।
उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त किया कि गरियाबंद नगर विकास के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान कायम करेंगा। भाजपा से मिली जन जन के विकास की प्रेरणा को आत्मसात कर वे निरंतर कार्य करते रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 29 जून। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जीवनदीप समिति की बैठक विश्राम गृह में संपन्न हुई। विधायक अमितेश शुक्ल की अध्यक्षता में छुरा एसडीएम अंकिता सोम शर्मा ने बैठक में प्रस्तावित विषय पर विचार विमर्श किए और प्रस्ताव रखे गए। बीएमओ डॉ. एसपी प्रजापति की उपस्थिति में बीपीएम ने क्रमश एक-एक कर सभी बिंदुओं के विषयों की जानकारी दी।
इन विषयों पर हुए प्रस्ताव
बैठक दरमियान क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ल ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और आम जनता को उनका लाभ मिलने शासन से प्राप्त योजनाओं का सही समय में क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन खराब होने की सूचना पर वे बीएमओ पर जमकर बरसे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द से जल्द और बेहतर करने के निर्देश दिए, छुरा अस्पताल में विभिन्न प्रकार की मशीनें जो स्वास्थ्य सुविधाओं में उपयोग होती हैं। उन्हें 24 घंटे चालू रखने और लोगों को सुविधाएं देने की बात कही। वहीं समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की सर्वप्रथम स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मांग की जा रही साफ सफाई बिजली पानी इत्यादि की व्यवस्था बिना मांग किए तत्काल पूर्ण करें। यह हमारा प्रथम दायित्व बनता है और समय-समय पर उनकी निगरानी और सुधार कार्य करे।
अस्पताल में प्रारंभिक उपचार एक्स रे मशीन, ब्लड स्टोरेज, वाहन सुविधा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आम जनता इधर-उधर भटकते रहती है सही समय में उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं आप उपलब्ध कराएं किसी भी प्रकार की कमी को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। वहीं बीएमओ से डाक्टरों की समयानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही।
एक माह का वेतन जीवनदीप समिति को
विधायक अमितेश शुक्ल ने जीवनदीप समिति के बैठक के दौरान कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यवस्था दुरुस्त करने अपनी एक माह की सैलेरी का चेक समिति को सौंपा।
बैठक में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, रिंकु सचदेव, अब्दुल समद खान, दीक्षित इस्माइल मेमन गौरव मिश्रा सीईओ रूचि, सीएमओ साहू शर्मा नीलकंठ सिंह ठाकुर सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 29 जून। प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर तथा जिला संगठन के निर्देश पर युवा मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय गरियाबंद में लोगों को ले जाकर वैक्सीनेशन करवाया गया , वहीं वैक्सीनेशन के लिए आम नागरिको प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष परस देवांगन, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं गरियाबंद जिला प्रभारी तोरण सागर, जिला कोषाध्यक्ष एव गरियाबंद प्रभारी वंश गोपाल सिन्हा, जिला मंत्री प्रतीक तिवारी, भाजयुमो गरियाबंद मंडल अध्यक्ष एवं गरियाबंद सह प्रभारी आनंद ठाकुर, भाजयुमो मंडल महामंत्री राज डे, भाजयुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी मोहन कुलदीप, भाजयुमो मंडल मंत्री डगेश्वर कश्यप, शाशकीय स्वाध्याय मंडल प्रभारी अविनाश दीवान, शाशकीय स्वाध्याय मंडल सह प्रभारी अजय डोंगरे, मंडल कार्यालय प्रभारी नागेंद्र देवांगन, तरुण कंसारी सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जून। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के प्रयासों से मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अंतर्गत 76.7 लाख रुपए के विकास कार्य के लिए स्वीकृत हुए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक कंाग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने बताया कि सीसी रोड निर्माण ग्राम कुम्ही फिंगेश्वर यूनिट संख्या 02 राशि 5.20 लाख, निर्मला घाट निर्माण ग्राम पतोरा फिंगेश्वर यूनिट 2 राशि 5.20 लाख, सीसी रोड निर्माण ग्राम पतोरा फिंगेश्वर यूनिट 2 राशि 5.20, सीसी रोड निर्माण ग्राम रोबा फिंगेश्वर यूनिट 02 राशि 5.20 लाख, निर्मला घाट निर्माण ग्राम चरौदा फिंगेश्वर यूनिट संख्या 02 राशि 5.20 लाख, लगवा तालाब, निर्मला घाट निर्माण ग्राम चरौदा फिंगेश्वर यूनिट संख्या 02 बड़े तालाब राशि 5.20 लाख, सीसी रोड निर्माण ग्राम चौबेबांधा फिंगेश्वर यूनिट संख्या 02 राशि 5.20 लाख, निर्मला घाट निर्माण ग्राम रवेली फिंगेश्वर यूनिट 1 राशि 2.60 लाख, निर्मला घाट निर्माण चैतरा फिंगेश्वर यूनिट संख्या 1 राशि 2.60 लाख, सीसी रोड निर्माण ग्राम तरीघाट फिंगेश्वर यूनिट संख्या 02 राशि 5.20 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम गुंडरदेही फिंगेश्वर यूनिट संख्या 1 राशि 6.50 लाख, निर्मला घाट निर्माण ग्राम लचकेरा फिंगेश्वर यूनिट संख्या 3 राशि 7.80 लाख, निर्मला घाट निर्माण ग्राम लचकेरा फिंगेश्वर यूनिट संख्या 02 राशि 5.20 लाख, निर्मला घाट निर्माण सोरीदखुर्द छूरा यूनिट संख्या 02 राशि 5.20 लाख रूपये हैं।
नवापारा-राजिम, 29 जून। राजिम विश्राम गृह में विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
बैठक में राजिम नगर युवा कांग्रेस का गठन एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। युवाओं को विधायक श्री शुक्ल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है जब जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है युवा कांग्रेसियों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पूरे विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है भविष्य की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए युवा कांग्रेस एक अच्छा प्लेटफार्म देती है।
श्री शुक्ल ने बताया कि मैं भी पहले युवा कांग्रेस में काम किया हूं तब जाके आज मंत्री और विधायक बना हूं। जिला महामंत्री मनीष दुबे ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे तो कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूत होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री मनीष दुबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू, नगर प्रभारी रामनरायण साहू, कुलेश्वर साहू, नगर समन्वयक राकेश मांड्रे, योगेश पटेल, डिगेश्वर यादव, एकांत सोनकर, सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
राजिम, 28 जून। प्रधानमंत्री का प्रति माह के अंतिम रविवार को 11 बजे से मन की बात का प्रसारण रेडियो एवं दूरदर्शन के विविध चैनलों पर प्रसारित होता है इस माह के भी अंतिम रविवार 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का प्रसारण हुआ। प्रसारण कार्यक्रम को फिंगेश्वर नगर के वार्ड क्रमांक 12 में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला स्थाई आमंत्रित सदस्य भाजपा किसान मोर्चा रामू राम साहू एवं जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा मनीष हरित की उपस्थिति में भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले अनेकों किसानों एवं नागरिकों ने सुना।
गरियाबंद, 28 जून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मलेरिया मुक्त छ.ग. अभियान 2021-22 के तहत गरियाबंद जिले में भी यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समुदाय से मलेरिया परजीवी को समूल नष्ट करने हेतु घर के सभी सदस्यों का आर.डी. कीट से मलेरिया जॉच किया जावेगा। मलेरिया धनात्मक पाये गये व्यक्तियों का समूल उपचार एवं फॉलोअप किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. एन.आर नवरत्न ने बताया कि अभियान के सिलसिले में 25 जून को संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा एवं राज्य सलाहकार डॉ. चिन्मय दास द्वारा वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर एवं बी.ई.टी.ओ. को प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम के सुचारू संपादन हेतु निर्देशित किया गया। जिले में मितानिन समन्वयक एवं समस्त विकासखण्ड मितानिन समन्वयक को बैठक में मलेरिया मुक्त अभियान हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जिले के 04 विकासखण्ड गरियाबंद 73 , छुरा 32 , मैनपुर 85 एवं देवभोग के 09 ग्राम इस प्रकार कुल 199 ग्राम चिन्हांकन किया गया है। इन गावों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी/स्वास्थ्य साथी/मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिनों के माध्यम से सर्वे कार्य करते हुए आर.डी. कीट से मलेरिया जॉच किया जायेगा। मलेरिया धनात्मक रोगियों को दवा सेवन कराते हुए स्वास्थ्य शिक्षा, एल.एल.आई.एन.एस मच्छरदानी का उपयोग करने एवं रखरखाव, मच्छर लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि, दीवार लेखन (नारा) , समुदाय में रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार का आयोजन भी इस दौरान किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जून। भाजपा खोरपा मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू तत्वावधान में ग्राम सारखी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सप्ताह के रूप में संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के पुरोधा है। जिन्होंने एक विधान, एक संविधान पर बल देते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरे भारत में एक कानून लागू करने के लिए अपना जीवन निछावर कर दिया। मुखर्जी युगो-युगो तक भारतीय जनता के दिलों में जिंदा रहेंगे। वह महान मानववाद थे। श्री साहू ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों का अनुकरण कर सशक्त और श्रेष्ठ भारत निर्माण में योगदान की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नेहरू लाल साहू ने किया। साथ ही कोरोना काल में ग्राम सारखी एवं मंडल के सभी गांव के दिवंगत आत्माओं के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के सप्ताह में आमा तलाब सारखी में वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने जनसंघ से अब तक हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर संगठन को मजबूत करने वाले व्यक्ति गोविंद साहू का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में सारखी नरेंद्र साहू, जानकी साहू, लच्छकुमार साहू, खेलराम साहू, रामकुमार साहू, धनेश्वर सोनकर, रामकुमार साहू, मनिष साहू, नरोत्तम साहू, बैसाखू राम साहू, अनिल साहू, धन्नू पाल, रवि वर्मा, लिकेश्वर रिगरी, दुष्यंत पटेल, कल्पना साहू, निर्मला, रजवंती साहू, सुमित्रा साहू, लालजी साहू, टीकम साहू, गायत्री साहू, ललिता साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
राजिम, 28 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकर के निर्देश एवं प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेष शुक्ला के मार्गदर्शन में ग्राम चैतरा में कांग्रेस सेवादल की नीति अनुसार प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि गरियाबंद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा दल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। कांग्रेस सेवादल के कार्य हमेशा से सराहनीय रहा है। कांग्रेस सेवादल सेवा, अनुशासन एवं त्याग की भावना से भरी है। ओमप्रकाश बंछोर ने सेवादल की कार्यप्रणाली को गांव तक प्रचार प्रसार करने की बात कही। नियाज अहमद खान ने कहा कि सेवादल के उद्देश्यों को जनमानस में बताने की आवश्यकता है।
ध्वज रक्षण एवं संचालन सेवादल जिलाध्यक्ष सुघरमल आड़े ने किया। आभार प्रदर्शन सरपंच ग्राम पंचायत चैतरा संजय कंडरा ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र ठाकुर एल्डरमेन फिंगेश्वर, करीम खान फिंगेश्वर, नियाज अहमद खान, सुघरमल आड़े,फिंगेश्वर तेजेश यदु, रमेन्द्र साहू, डिगेश सेन, संजय कंडरा, भीखम साहू, चोवाराम खुटे, देव नारायण साहू, सागर कंडरा, कुंजबिहारी साहू, वासुदेव यादव, केवल चंद खुटे,पन्ना खुटे, भगवानदास साहू, लाकेश दास, मानिकपुरी, नरोत्तम साहू, देवलाल साहू, दशरथ कंडरा, नेमीचंद साहू, टोमन खुटे, गुलशन साहू, रोमनाथ आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 28 जून। भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह की अनुमति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू गरियाबंद के नेतृत्व में जिला संयोजक रोशन देवांगन द्वारा व्यवसायी प्रकोष्ठ भाजपा गरियाबंद जिला कार्यकारणी सदस्य घोषित किया गया है, जिसमें जिला सहसंयोजक प्रकाश रोहरा को बनाया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ सह सहसंयोजक श्री रोहरा ने प्रदेश व जिला पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गईहै, वे उसे पूरी लगन से निभाएंगे और पार्टी को आगे ले जाने का काम करेगे।
इस अवसर पर हरीश भाई ठक्कर, जला ठक्कर, विनय दसवानी , जुबेर मेमन, सुरेश गुप्ता, राकेश रोहरा एवं मैनपुर देवभोग, छुरा से सुरेश सीतलानी, शंकर कुकरेजा, अजय सचदेव, रिंकू सचदेव, मैनपुर से यूनुस भाई, अमलीपदर से विनय भाई, देवभोग से शारदा अग्रवाल, धवलपुर से नरेश राजपूत , पांडुका से शंकर भाई राजिम से किशन अरोरा जिला के अनेक व्यापारियों ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 जून। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि एवं ओलावृष्टि से हुए फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्रदेश के ही अन्य कई जिला में वितरण किया जा चुका है अर्थात राशि खाते में आ चुके हैं और किसान इन्हीं रुपयों से खाद बीज खरीद रहे हैं लेकिन गरियाबंद जिला में अभी तक खाते में 2000 रुपये नहीं पहुंची है। किसान प्रतिदिन चॉइस सेंटर एवं बैंकों के चक्कर काट रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 को लागू हुई थी इसमें पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। केंद्र सरकार ने छोटे किसानों को दो-दो हजार करके वर्ष में 6000 तीन किस्तों में देती है। इस बार आठवीं किस्त के रूप में करीब 11 करोड़ 74 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभ मिलनी है। जानकारी के मुताबिक मई माह में केंद्र सरकार ने राशि डाल दी है परंतु प्रदेश के गरियाबंद जिला के किसानों की खाते में अभी तक राशि नहीं आई है। किसानों की समस्या को देखते हुए इन्हें शीघ्र खाते में डालने की मांग की है। वही श्री साहू ने इस वर्ष रबी फसल काटने के समय ओलावृष्टि हो गई जिससे किसान अपनी उपज प्राप्त नहीं कर पाएं। खेत में ही धान की बालियां झड़ गई तो दूसरी ओर फसल पानी में डूबने के कारण पूरी तरह से खराब हो गई। इस तरह ओलावृष्टि में किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओलावृष्टि से हुए फसल की क्षतिपूर्ति देने की बात कहकर सर्वे के साथ ही आवेदन मंगाया था जिले के हजारों किसानों ने पूरी जानकारी राजस्व विभाग में जमा किया साथ ही फसलों की फोटो भी दिया गया। एक महीने पूर्ण होने को है परंतु अभी तक फसल क्षतिपूर्ति की राशि राज्य सरकार ने नहीं भेजी है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के खाते में ओलावृष्टि फसल क्षतिपूर्ति की राशि न डालकर अपनी असली चेहरा दिखा दिया है कि वह किसानों के कितना हमदर्द है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जून। नगर पालिका परिषद भवन के मुख्य द्वार पर लगी वर्तमान निर्वाचित परिषद के नाम की शिला पर पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल ने आपत्ति कर हस्तक्षेप की मांग की है। दरअसल इस स्थान पर पहले पूर्व निर्वाचित परिषद की शिला लगी थी, चुनाव के बाद गठित नई बॉडी ने इसे हटवाकर अपनी लगवा दी। हालांकि अब अध्यक्ष धनराज मध्यानी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने हटाए गए पूर्व परिषद के नाम वाला पत्थर भवन के हाल में ससम्मान लगाने निर्देशित किया है और शिला बदलना सामान्य प्रक्रिया है।
शिलालेख में वर्तमान के परिषद् के सदस्यों का नाम बदलने के कारण पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं आर्थिक प्रकोष्ठ रायपुर जिला ग्रामीण संयोजक विजय गोयल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा ये उचित नहीं है, मैंने तो पूर्व की दो महिला पार्षदों द्वारा गुजारिश करने के पश्चात् ही ये निर्णय लिया था। वैसे भी नगर की जनता जानती है, मैंने कभी भी पत्थर की राजनीति नहीं की है। आप पूरे नगर में घूम कर देख ले हमारे द्वारा दोनों कार्यकाल में जितने भी एतिहासिक काम हुए है, उनके शिलालेखो में प्रथम क्रम में मेरा नाम कहीं भी नहीं दिखेगा। कलाम कोठी जो कि सांस्कृतिक भवन के नाम से था, उसे मैंने अपने विवेक से अतिरिक्त राशि का इंतजाम कर नगरवासियों के लिए बहुआयामी रूप दिया, जिम भवन जो की आज तक चालू नहीं हो सका, बैडमिंटन हॉल, स्यान भवन, ई-लाइब्रेरी, शहीद हेमू कालानी, शहीद वीरनारायण चौक इत्यादि, इनमे आपको कही भी मेरे नाम का शिलालेख नहीं मिलेगा, क्योकि मैंने विकास कार्यो को अंजाम दिया है, नाम के पीछे नहीं भागा। वैसे भी नगरवासी मेरे किये विकास कार्यो को भूले नहीं है। लेकिन वर्तमान में उस शिलालेख में दर्ज नामो को मिटा कर अपना नाम दर्ज करना ये वाकई ठेस पहुचाने वाला कृत्य है। उक्त कार्य नियम विपरीत है।
यह कृत्य वर्तमान के स्थानीय शासन प्रशासन की ओछी मानसिकता एवं संकीर्ण विचारधारा को प्रदर्शित करता है। इस कार्य से हर जन प्रतिनिधि आहत हुआ है। हमारे कार्यकाल के पूर्व पार्षदगण चाहे वो किसी भी राजनैतिक दल का हो इस घटना से सभी दुखी है, भले ही वो खुल कर नहीं बोल पा रहे है। अभी जिस जगह यह कार्य किया गया है, बगल में और भी रिक्त जगह है, वहां पर स्वर्ण अक्षरों वाला पत्थर बना कर लगवा लेते।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जून। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आंतरिक कलह को आधार बनाकर लगाये गए आपातकाल (इमरजेंसी) के 46 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय पर नगर के नेहरु घाट पर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में छग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, संगठनमंत्री रामप्रताप सिंह, देवजी भाई पटेल सहित अन्य वक्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तानाशाही, भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते देश में उनके विरुद्ध लगातार आक्रोश बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनाक्रोश को दमनपूर्वक दबाने का निश्चय किया। इसके तहत 24 और 25 जून की मध्यरात्रि उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद को फोन कर देश में आतंरिक कलह को आधार बनाकर देश में धारा 352 के तहत आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी। जो 25 जून 1975 से लागू हो गया। जबकि प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर आपातकाल लगाने से पूर्व लोकसभा और राज्यसभा को विश्वास में लेना पड़ता है और वह भी देश में केवल गृहयुद्ध और बाहरी आक्रमण के चलते ही आपातकाल लगाया जा सकता था। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक देश में लागू रहे आपातकाल के दौरान देशवासियों का जीवन नर्क से भी ज्यादा दुष्कर हो गया था।
आपातकाल लगते ही विपक्ष में नेताओं को रात के अंधेरे में गिरफ्तार कर लिया गया। राष्ट्रवादियों ने राष्ट्रवासियों के हित में आपातकाल का विरोध किया तो उन्हें जेल भेज दिया गया, जिन्हें आज मीसाबंदी के नाम से जाना जाता है। वक्ताओं ने आगे कहा कि 2014 में वन्देमातरम और भारत माता की जय बोलने वालों की केंद्र में सरकार आई। बहुत संघर्ष और यातना के बाद आज हम इस स्थान पर पहुंचे हैं और आज देखिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में नेतृत्व में देशहित में कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। भारत के अभिन्न अंग रहे जम्मू-कश्मीर में लागू लगभग 60 साल पुराने धारा 370 और 35ए को समाप्त किया गया। सर्वोच्य न्यायालय के फैसले के बाद हिन्दुओं की आस्था के अनुरूप अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बन रहा है।
भारत को आज एक बार फिर से विश्वगुरु का दर्जा वापिस मिल गया है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा आपातकाल के समय विरोध करने के कारण जेल भेज दिए गए। नगर के दो मीसाबंदी बलदेव सिंग हुंदल और चंदूलाल जैन का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के सह प्रभारी प्रह्लाद रजक, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, अनिल अग्रवाल, श्याम नारग, नंदनी साहू, उमेश यादव, अनिल अग्रवाल, कुंदन बघेल, सूरज साहू, संचित तिवारी, रानी पटेल व चंद्रशेखर साहू, संजय शर्मा, विजय गोयल, किशन शर्मा, राजेश साहू, मनीष देवांगन, रूपेंद्र चंद्राकर, अशोक नागवानी, चंद्रिका साहू, बॉबी चांवला, दुकालू चक्रधारी, रेशम सिंग हुंदल, किशन साहू, कैलाश तिवारी, मायाराम साहू, संजीव सोनी, संजय साहू, किशोर देवांगन, हितेश मंडई, वीरेंद्र साहू, सौरभ सिंटू जैन, राजू रजक, धीरज साहू, इम्मू सोलंकी, अनुज राजपूत, फूलजी साहू, संतु कंसारी सहित महिला मोर्चा के अन्नपूर्णा देवांगन, धनमति साहू, तनु मिश्रा, नंदनी साहू ददरघोरी, हर्षा कंसारी, नीता धीवर, संतोषी कंसारी, संगीता शर्मा, गुड्डी कंसारी, दुकलहीन साहू आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन उमेश यादव ने किया।