छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 जुलाई। ग्राम पंचायत लफंदी के नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहित साहू ने कहा कि ग्रामीण एकता को मजबूत करने के लिए गांव के सभी व्यक्तियों को एक साथ एक मंच में बैठकर गांव का विकास करने के लिए संगठित होना चाहिए। आज के परिवेश में विकास वहीं है, जहां लोगों में एकता और सद्भावना कायम है और हमें हर्ष है कि ग्राम लफंदी ने इस एकता और सद्भावना को बरकरार रखा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सांस्कृतिक भवन का निर्माण होने से गांव में विभिन्न आयोजनों के लिए ग्राम के लोगों को सुविधा होगी। क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर धुमा मार्ग में पक्की नाली निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा भी की। उपस्थित जनपद सभापति जगदीश साहू ने कहा कि आज यह नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन और सार्वजनिक शौचालय ग्रामवासियों को लोकार्पित किया जा रहा है। इसका गांव के हित में सदुपयोग होना चाहिए और इसकी स्वच्छता और रखरखाव की जिम्मेदारी आप सब के ऊपर है। कार्यक्रम को सरपंच इंद्राणी साहू एवं उप सरपंच नेहरू साहू ने भी संबोधित किया एवं आभार प्रदर्शन पंच हेमिन साहू ने किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत लफंदी के सौजन्य से महिला कमांडो की टीम को साड़ी भेंटकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रूपकुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष हुलाश साहू, लीलाराम साहू, गंगाराम साहू, तुकाराम साहू, प्रकाश साहू, किशोर साहू, नेपाल साहू, डायमंड साहू, पंचगण, महिला कमांडो एवं बिहान की बहनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जुलाई। रायपुर जिला ग्रामीण के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ.गुलाब टिकरिहा को केंद्र सरकार में भारतीय रेलवे बोर्ड के सदस्य बनाए जाने पर भाजपा खोरपा मंडल अध्यक्ष पारसमणि सहित मंडल के पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरूलाल साहू ने बधाई देते हुए कहा कि पूरे रायपुर जिला ग्रामीण के लिए गौरव की बात है कि डॉ. गुलाब टिकरिहा जिन्होंने एक जमीन कार्यकर्ता होते हुए संगठन के इस मुकाम तक का सफर तय किया।
श्री टिकारिहा मंडल के मंत्री पद से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए मंडल अध्यक्ष जिला महामंत्री, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष होते हुए वह रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष का नेतृत्व संभाला। वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी है। केंद्र सरकार में रेलवे बोर्ड के सदस्य बनने पर खोरपा मंडल सहित पूरे रायपुर जिला ग्रामीण में कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
उन्हें बधाई देने वालों में रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, राघवेंद्र साहू, बिहारी साहू, चंद्रकांत सोनकर, खेलूराम साहू, रामकुमार साहू, कृष्णकांत नामदेव, राजेश्वरी चंद्राकर, हरीशचंद्र साहू, अनिल साहू, लोकेश्वर रिगरी, संध्या नामदेव, देवकी साहू, अंबिका कोसले, सीमा साहू शामिल है।
भाजपा किसान मोर्चा का धरना-प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जुलाई। किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज व प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर उपस्थित मुख्य रूप से शामिल हुए। धरना प्रदर्शन पश्चात भाजपा नेताओं ने अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल अनुसुईया उइके के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में किसानों का हाल बेहाल है। सरकार उन्हें खाद-बीज के लिए तरसा रही है। कहा कि आज प्रदेश भर के किसान रासायनिक खाद की कमी से जुझ रहे है जहां एक ओर केंद्र सरकार राज्य की मांग अनुरूप खाद की पूर्ति कर चुकी है। वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार समितियों को जानबूझकर खाद उपलब्ध नहीं करा रही है, ताकि इनके समर्थक व्यापारियों को फायदा पहंचाया जा सके।
भाजपा नेताओं ने कहा कि खाद की कमी के कारण प्रदेश के किसानों की बोवाई और रोपाई का कार्य पिछड़ता जा रहा है। पूर्व में भी अनेको बार इस विषय में निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जा चुका है। बावजूद इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि यदि 5 दिवस के भीतर प्रदेश के सभी सहकारी समितियों तक किसानों के मांग अनुरूप रसायनिक खाद की आपूर्ति नहीं की जाती है तो प्रदेश भर के किसान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में आगामी दिनों में प्रदेशभर के सहकारी समितियों में उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष चेतन साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा के दयालु राम गाड़ा, प्रदेश पदाधिकारी परदेसी राम साहू, किसान नेता शोभा राम साहू, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनीष देवांगन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री रेशम सिंह हुंदल, रुपेन्द्र चंद्राकर, पार्षद दल के नेता प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, मया राम साहू, रवि साहू, चुम्मन कन्डरा ,भूपेंद्र सोनी, संजय साहू सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के अलावा नवापारा, चम्पारण, खोरपा, अभनपुर मंडल के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में किसानबंधु उपस्थित थे।
राजिम, 27 जुलाई। जनता कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं बकली के सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, लो-वोल्टेज व अघोषित बिजली बंद होने की समस्या बढ़ गई है। ग्राम बसीन डिवीजन में 1 दिन में 10 बार लाइन बंद हो रहा। विभाग के कर्मचारी को फोन करने पर गोल-मोल जवाब देते हैं।
श्री कुर्रे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ करेंगे का वादा किया था, लेकिन जब से सरकार बनी है। बिजली ही हाफ कर दिया है, रात हो या दिन हर घंटा बिजली गुल हो रहा, जिससे ग्रामीणों और किसानों की परेशानी बढ़ गई है। ग्राम बकली में सब स्टेशन बनाया गया है, तो ग्रामवासी खुश थे, अब लाइन की समस्या दूर होगी, लेकिन समस्या वैसी ही बनी हुई है। यहाँ 1 फीडर में 6 लाइन मेन लगता है लेकिन यहाँ 3 लोगों से काम चला रहा।
मुन्ना कुर्रे ने बताया कि बकली सब स्टेशन में बहुत ज्यादा समस्या है वीसीबी पेनल खराब के कारण 11 केवी बकली पम्प बायपास मेन से चल रहा है। अगर पम्प लाइन बंद होता है ट्रिपिंग आता है तो घर लाइन बस्ती लाइन को भी बंद करना पड़ जाता है। सब स्टेशन के यार्ड में ही लाइट नही है। विभाग वहां लाइट नहीं लगा पा रही है। विभाग द्वारा सब स्टेशन तो खोला दिया है, लेकिन समस्या अनेकों है, जिसके कारण ग्रामवासियों को लाइन से समस्या जूझना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों ने मांग की है कि ग्राम बकली स्टेशन को राजिम से जोड़ा जाए। दस दिनों के अंदर बकली को राजिम में नहीं जोड़ा गया तो ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी आंदोलन करने मजबूर हो जाएगा, जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 जुलाई। सतनामी समाज छतीसगढ़ के रायपुर जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर सतनामी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे अवगत कराया तथा विस्तार के साथ उनके सामने अपने बातों को रखा।
श्री कुर्रे ने बताया कि छतीसगढ़ में निवासरत लगभग 13 प्रतिशत सतनामी समाज के लोग बहुत ही उम्मीद के साथ कांग्रेस सरकार बनाने दिन रात मेहनत किए। मूलत: सतनामी समाज के लोग कांग्रेस समर्थक है। परंतु प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद जातिगत भेदभाव बढ़ गई है। समाज के लोगों साथ अन्याय अत्याचार भी बढ़ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को भी समाज के समस्याओं से अवगत कराया है परंतु समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है।
सरकार सतनामी समाज को केवल वोटबैंक समझने की भूल कर रही है जबकि समाज जागरूक हो चुका है। उक्त बातों को सुन श्री पुनिया ने कहा कि इस विषय पर बैठक आयोजित कर विचार किया जाएगा। समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने मीडिया के माध्यम से कहा कि आरक्षण के तहत बने नेता, मंत्री, विधायक अपने अधिकार के बातों को विधानसभा में उठाये।
श्री कुर्रे ने कहा कि सतनामी समाज की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर समाज के युवा ब्रिगेड लामबंद होकर बड़ी रूप में मुख्यमंत्री निवास घेराव एवं आंदोलन करने के लिए अग्रसर रहेंगे, जिसकी रूप रेखा तैयार किया जा चुका है।
एसडीएम के लिखित स्थगन आदेश से पदयात्री वापस लौटे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 जुलाई। सोनासिल्ली के 23 किसान परिवारों को कृषि भूमि से बेदखल करने के विरोध में किसान राजधानी के लिए पैदल निकले। एसडीएम के लिखित स्थगन आदेश के बाद वापस लौटे।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों एसडीएम, तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम ने सोनेसिल्ली में मुख्य मार्ग के दोनों ओर की बेशकीमती 126 एकड़ कृषि भूमि किसानों से खाली करवा ली थी। गांव के 23 गरीब भूमिहीन परिवारों को 1970 में ग्राम पंचायत कुर्रा आश्रित ग्राम सोनेसिल्ली में तत्कालीन मप्र सरकार द्वारा जीवनयापन के लिए कृषि भूमि प्रदान की गई थी।
इस पर ये परिवार 51 साल से खेती करते आ रहे थे। इनका आरोप है कि सरपंच गोमेश्वरी साहू, सरपंच पति अजय साहू व उपसरपंच ताराचंद साहू ने जबरदस्ती जमीन से बेदखल करवा दिया था। किसानों का आरोप है कि सरपंच के हस्तक्षेप से ही उनसे जमीन खाली करवाई गई। इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई थी लेकिन पीडि़तों के पक्ष में कोई सुनवाई न होने से नाराज परिवार शनिवार सुबह 5 बजे से पैदल मार्च कर कलेक्टर और मंत्रियों से गुहार लगाने राजधानी रायपुर के लिए निकले थे।
अभनपुर एसडीएम निर्भय साहू को जैसे ही पीडि़त परिवारों के रायपुर पैदल मार्च की जानकारी हुई वे पदयात्रियों से मिलने माना बस्ती वनोपज जांच नाका के पास पहुंचे। पदयात्रियों से चर्चा कर एसडीएम ने उक्त भूमि पर सरपंच के किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप न करने का स्थगन आदेश लिखित में जारी किया। इसके बाद पदयात्री वापस हो गए।
उल्लेखनीय है जमीन बेदखली से एक दिन पहले पीडि़त कृषक परिवार अपनी गुहार लगाने विधायक धनेंद्र साहू के गृहग्राम तोरला पहुंचे थे जहां विधायक से मुलाकात न होने पर आक्रोशित हो गए थे तथा उनका घर घेरकर खिलाफ नारेबाजी भी की थी। राजस्व विभाग की तय कार्रवाई के तहत अगले दिन 3 खसरे में बंटी 126 एकड़ जमीन खाली करवा ली गई। 23 किसान अपने परिवार सहित शनिवार सुबह 5 बजे रायपुर तक पदयात्रा के लिए निकले थे, जो कलेक्टर से मिलकर प्रशासन द्वारा उनसे मुक्त कराई गई जमीन वापस करने की मांग करने जा रहे थे। पदयात्रा करते जब ये 30 किलोमीटर दूर माना पहुंचे, तो वहां अभनपुर एसडीएम निर्भय साहू के नेतृत्व में अभनपुर व गोबरा नवापारा थाना की संयुक्त पुलिस ने उन्हें आगे बढऩे से रोक लिया। एसडीएम पदयात्रियों को उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन देते हुए वापिस लौट जाने की बात कहते रहे लेकिन पदयात्री लिखित आश्वासन के बिना मानने को तैयार नहीं थे।
आखिरकार लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद एसडीएम ने इन पदयात्रियों को लिखित में आश्वासन दिया कि आगामी आदेश तक सोनेसिल्ली पंचायत द्वारा पदयात्री किसानों की जमीन पर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। इसके बाद पदयात्री माने और एसडीएम के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद पुलिस ने सभी पदयात्रियों को रायपुर-राजिम सवारी बस से सोनेसिल्ली के लिए रवाना किया। चर्चा में पीडि़त किसान बिसहत राम साहू, विजय यादव, पंचूराम साहू, त्रिलोचन यादव, नंदलाल तारक, रामकुमार, साहू, उमा बाई साहू, दूमेश्वरी साहू, खिलेश्वर साहू, लीलाबाई यादव, युवराज तारक के साथ अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदनलाल साहू, सचिव तेजराम विद्रोही, अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू, माना थाना प्रभारी रावते, गोबरा नवापारा के सहायक निरीक्षक श्रवण मिश्रा उपस्थित थे। पदयात्रा में महिला, पुरुष किसानों के साथ युवा एवं बच्चे भी शामिल थे।
पंचायत के इस रवैये से नाराज किसानों ने अपनाया सत्याग्रह का रास्ता
मालूम हो कि सोनेसिल्ली के रहने वाले इन पदयात्री किसानों को लगभग 50 वर्ष पूर्व शासन ने ग्राम की शासकीय बंजर भूमि काश्तकारी हेतु दी थी। इन किसानों द्वारा तभी से बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर खेती की जा रही थी लेकिन लगभग डेढ़ महीने पूर्व ग्राम पंचायत की मांग पर प्रशासन द्वारा इनकी जमीनों को अतिक्रमणमुक्त कर अधिग्रहित करते हुए आरक्षित भूमि का बोर्ड लगा दिया गया था। इससे इन भूमिहीन किसानों के समक्ष भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई थी। प्रशासन और शासन से समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इन लोगों ने प्रशासन द्वारा अतिक्रमणमुक्त कर अधिग्रहित की गई अपनी जमीन पर धान की बोआई कर दी लेकिन पंचायत द्वारा उनके द्वारा बोआई की गई जमीन पर मनरेगा के तहत पौधारोपण कर दिया गया। पंचायत के इस रवैये से नाराज इन किसानों ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुए रायपुर तक पदयात्रा कर कलेक्टर से गुहार लगाने का निर्णय लिया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 जुलाई। आज अभाविप द्वारा आईएसबीएम विश्वविद्यालय पर प्रतिबंध लगा कार्रवाई करने की मांग को लेेकर रैली निकाल कर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
ज्ञात हो कि उम्र कैदी को आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के एवं बिना परीक्षा लिए डीसीए का प्रमाण पत्र दिए जाने पर उक्त विश्वविद्यालय पर कार्रवाई करने के लिए पूर्व में एसडीएम को आवेदन सौंपा गया था, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
अखिल भेारतीय विद्यार्थी परिषद्, जिला इकाई ने बताया कि जिले के निजी आईएसबीएम विश्वविद्यालय में अलग-अलग क्षेत्र से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उक्त विश्वविद्यालय द्वारा बलराम साहू जो की 9958/96 सिवनी खुर्द थाना लालबाग जिला राजनांदगांव का निवासी है, जो 29 जनवरी 2004 से उम्रकैद का कैदी है, जिसे विवि द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के एवं बिना परीक्षा लिए 29 अगस्त 2018 को डीसीए (डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है। जिसके विरोध में आज पांचों ब्लॉक से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, जिला छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और अपर कलेक्टर को उक्त विश्वविद्यालय को प्रतिबंध करते हुए कार्रवाई करने की मांंग को ले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, जिला गरियाबन्द द्वारा ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रमुख रूप से संयोजक अनंत सोनी, विभाग छात्र प्रमुख खुशबू चंद्राकर, विभाग संयोजक वेद प्रकाश साहू, विभाग संगठन मंत्री चंदराम साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम वर्मा, दीपक सिन्हा गरियाबंद नगर मंत्री शैलेंद्र देवांगन राजिम नगर मंत्री डीकास देवांगन भिषेक पांडे भूपेंद्र सिन्हा क्षितिज तिवारी रंजन खिलेश सिन्हा अंशु झा जयप्रकाश कुटारे एकलव्य शर्मा यस कहार गौरव घाटगे राजा दुबे मौजूद रहे।
राजिम, 26 जुलाई। गुरुसत्ता आध्यात्मिक संस्थान व शान्तिधाम साधक कल्याण समिति राजिम के प्रबंध संचालक गुरूजी डॉ आनंद मातावाले द्वारा गुरु पूर्णिमा पर कोविड 19 के प्रभाव को देखते हुए प्रात: 7.30 बजे से सोसल मीडिआ के माध्यम से साधको को विशिष्ठ गुरु पूजन संपन्न कराते हुये प्राप्त साधको व बच्चों के फोटो द्वारा संकल्प के अवधारना के साथ 251 सदस्यों को मंत्र चेतना संस्कार दीक्षा प्रदान किया गया।
दोपहर 2.30 बजे गुरूजी अपने निज निवास आमापारा राजिम में उपस्थित साधक शिष्यों मे से इच्छुक साधको को मंत्र व विशेष मंत्र दीक्षा प्रदान किया। गुरूजी साधकों के साथ गुरु पादुका पूजन सम्पन्न करते हुए मानव कल्याण विश्व शांति हेतु प्रार्थना करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम हेतु भी विशेष मंत्रो के साथ प्रार्थना किया गया।
राजिम/फिंगेश्वर, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने गुलदस्ता भेंटकर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम बधाई संदेश दिया जो कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से लगातार आम जनता एवं मरीजों को लाभ मिल रहा है इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।
त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव में भक्तों की लगी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 जुलाई। सावन के पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज राजिम त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में सुबह ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुजन कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए भोलेनाथ के दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
श्रीकुलेश्वर नाथ महादेव का दरबार हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा। मंदिर में महिलाएं एवं युवतियां पूरे विधिविधान के साथ दूध और पवित्र जल से भोलेनाथ को स्नान कराके आरती और भोग चढ़ाते हुए दिखे। भगवान शिव के प्रिय कनेर फूल, धतूरा ,बेल ,बेल पत्ता भी खूब चढाएं। महिलाओं और युवतियों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी।
इसी प्रकार राजिम शहर के बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लग गया था। इसके अलावा ब्रह्मचर्य आश्रम, नवापारा के राधाकृष्ण मंदिर, भूतेश्वर नाथ, मामा भांजा, सोमेश्वर नाथ के अलावा पंचकोशी धाम के कोपेश्वर नाथ, फणेश्वर नाथ, ब्रम्हणेश्वर नाथ, पटेश्वर नाथ, चंपेेश्वर नाथ मंदिरों में भी सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक भी किया। ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों में भी दर्शन पूजन जलाभिषेक लोग करते रहे। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक सावन का महीना भोलेनाथ को प्रिय माना जाता है। लिहाजा हर कोई भोलेनाथ को रिझाने के लिए व्रत रखकर पूजा करने आतुर रहते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 जुलाई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शुभ सवेरा बिहान क्लस्टर श्यामनगर में बिहान समूह की बहनों ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। बिहान महिला समूह की बहनों ने स्वागत ताली व फूल ताली से मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री साहू ने कहा कि सनातन धर्म के साथ-साथ संसार के सभी धर्मों में पथ प्रदर्शन करने वाले गुरु को सदैव पूज्यनीय माना गया है। गुरु वह है जो हमें अंधकार रूपी भटकन से निकाल कर प्रकाश रूपी समाधान में ले जाता है और शंकाओं को समाप्त करता है। इसी बात से हम गुरु का महत्व समझ सकते हैं वह व्यक्ति हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण होगा जो हमें, अभिशंकाओं को खत्म कर सफलता का सूत्र बताते हैं। ऐसे व्यक्ति के प्रति हमारे मन में सहज रूप से ही आदर भाव प्रकट हो जाता है और हम उनके आभारी हो जाते हैं। इसीलिए प्राचीनकाल से ही भारतीय संस्कृति में गुरु के स्थान को सर्वोच्च माना गया है।
उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बिहान कलस्टर का आभार माना और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया साथ ही क्लस्टर के तीन गाँवों के लिए ग्राम संगठन भवन निर्माण के लिए घोषणा भी किए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष भारती साहू, क्लस्टर कोषाध्यक्ष धानबाई साहू, क्लस्टर सचिव यशोदा देवांगन, क्लस्टर लेखापाल भारती साहू, ब्लॉक से बीपीएम सुप्रिया बाड़ा, यंग प्रोफेशनर पिलेश्वर राजपूत, नीरज ठाकुर, मनेंद्र कुटारे, क्षेत्रीय समन्वयक तेजस्वी सिन्हा, पीआरपी खेलावन साहू सहित समस्त कैडर एफएलसीआरपी, बीआरसी, सक्रिय महिला, बैंक सखी, डायमंड साहू, कोमल साहू, ललित साहू सहित बिहान के महिलाएं उपस्थित थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 26 जुलाई। सरस्वती शिशु मंदिर में चुनाव प्रभारी पूनम यदु तथा दीपक शुक्ला की उपस्थिति में समिति पदाधिकारी संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष हेतु सन्तोषी यादव, उपाध्यक्ष सरोज साहू, व्यवस्थापक रिंकू सचदेव, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, सहसचिव दालचंद सोनकर चुना गया तथा कार्यकारिणी सदस्य मदन सेन, रामलाल कुलदीप एवं संरक्षक सदस्य पूर्व विधायक ओकार शाह एवं राजमहल के यशपेंद्र शाह इस अवसर पर नए सदस्यों के रूप में ओम प्रकाश यादव, हेमंत कंसारी, मनीष सारडा ने नए सदस्य बने, इसके अलावा संस्था के प्राचार्य बिशेनकुमार, प्रधान पाठक संतोष वर्मा तथा टीकम चंद उपस्थित थे।
चुनाव के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोषी यादव ने कहां की हम सबका एक ही लक्ष्य है कि बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके, इसके लिए हम सब अधिक से अधिक प्रयास करें, वर्तमान में कोरोना की वजह से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे शिक्षक और छात्र दोनों को काफी नुकसान हो रहा है, उन्होंने कहा कि हम सब एक सेतु का निर्माण करते हुए ऐसा वातावरण निर्मित करें कि बच्चों को शिक्षा से पुन: जोड़ सकें, उन्होंने कहा कि नई समिति में अत्यधिक पालकों को जोड़ कर स्कूल के विकास हेतु लगातार कार्य किया जाएगा।
उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों से भी अपील की है कि स्कूल आकर अपने बच्चों का भर्ती भी कराया और बेहतर शिक्षा हेतु सुझाव भी आमंत्रित है। तभी हम एक बेहतर शिक्षा संस्थान का निर्माण कर पाएंगे, नई दायित्व दायित्व ले लिए उन्होंने पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता और मदन सेन तथा सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है और आशा व्यक्त किया कि सभी के मार्गदर्शन में शिशु मंदिर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अवश्य पड़ेगा साथ-साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी पालकों के साथ बैठकर मोहल्ला क्लास, ऑनलाइन क्लास कैसे चले? इस अवसर पर गिरीश दत्त उपासने, मानिक राम उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के नवनियुक्त पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल की विशेष उपस्थिति में नवनियुक्त सदस्य नन्द कुमार पटेल कृषक कल्याण बोर्ड, पवन पटेल सदस्य शाकम्भरी बोर्ड, अनुराग पटेल एवं दुखुवा राम पटेल सहित अन्य लोगों का सम्मान किया गया। जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष एंव सदस्यों निगम, मंडल के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बोर्ड के गठन से समाज में विकास की गति और तेज होगी।
जिला पंचायत सदस्य रायपुर, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, सर्व छत्तीसगढिय़ा समाज महासंघ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रानी पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पटेल मरार समाज कोई भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वह शिक्षा, विकास हो या सेवा उन्होने कहा कि कोरोना काल में हमारे समाज कोराना से पीडि़त परिवारों को तन-मन-धन से सेवा करने में लगे रहे एवं मृतक व्यक्ति के नाम पर एक पौधे लगाने और उनके सरंक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समाज के शिक्षित, बेरोजगार बच्चों को समाज के अधिकारी, कर्मचारी, एवं प्रबुद्धजनों के द्वारा वीडियो क्रोंफ्रेंस के माध्यम से कैरियर गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दे रहे हैं।
श्रीमती पटेल ने कहा कि वे जब से समाज में जुडक़र कार्य करना प्रारंभ किया, तब से समाज की महिलाओं को संगठित करके रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित कर रही हंै। बहुत सारी सामाजिक कुरीतियों को दूर करके पति खोई व परित्यक्ता बहनों को समाज की हर गतिविधियों में समाजिक व मांगलिक कार्यों में सह सम्मान भागिदारी निभाने का अधिकार दिलाया, जिससे समाज की महिलाएं जागरूक और संगठित होकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक समाज विकास मे अपना योगदान प्रदान कर रही हंै। यह सब मेरे लिए सुखद सराहनीय एवं प्रेरणा दायक है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ माटी कला एवं हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी एवं नवापारा शहर से 5 किमी दूर नवागांव निवासी कृष्णा चक्रधारी ने सदस्य के रूप में बोर्ड मुख्यालय रायपुर में उपस्थित होकर पदभार ग्रहण किया।
माटी कला बोर्ड के नए अध्यक्ष सहित सभी 6 सदस्यों के पदभार ग्रहण के दौरान उनके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रदेश पदाधिकारियों सहित बोर्ड मुख्यालय के प्रमुख संचालक उपस्थित रहे। समाज के जिला अध्यक्ष कोमल चक्रधारी, लखन लाल चक्रधारी महामंत्री, उपाध्यक्ष दउवा राम चक्रधारी, प्रदेश अध्यक्ष बलीराम प्रजापति, नंदकुमार चक्रधारी, अश्वनी चक्रधारी, यशवंत चक्रधारी, प्रेम लाल चक्रधारी, सारिका मेहर प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रजापति , जिला अध्यक्ष दुर्ग, उत्तम प्रजापति सहित समाज के प्रदेश के सभी जिला एवं राज प्रमुख उपस्थित थे।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात् ग्राम वापसी पर गांव के सभी प्रमुख सियान एवं समाज प्रमुखों ने कृष्णा चक्रधारी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
राजिम, 25 जुलाई। जिपं सदस्य रोहित साहू के सहयोग से ग्राम कोमा की मासूम बच्ची का सफ ल ऑपरेशन हुआ। इससे न सिर्फ इस परिवार में बल्कि गांव के साथ ही पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
नगर से लगा हुआ ग्राम कोमा के आनंद साहू एवं सारिका साहू को 12 जुलाई 2020 में पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई तो परिवार खुशी से झूम उठा लेकिन जैसे ही पता चला की इनके मलद्वार नहीं है। यह सुनकर चिंता बढ़ गई और तुरंत सरपंच भुनेश्वरी बंजारे के सहयोग से डॉक्टरों के पास ले जाया गया। कोमा के डॉ. प्रकाश साहू ने चिरायु टीम से मिलवाया। तात्कालिक व्यवस्था के चलते डॉक्टरों ने इस बच्ची के पेट के पास से ही मलद्वार के लिए छिद्र बना दिया। जैसे तैसे समय गुजरता जा रहा था, इधर बच्ची बड़ी हो रही थी और उनकी तकलीफ भी बढ़ रही थी, इससे माता-पिता तथा परिवार के सभी लोग चिंतित थे।
डॉक्टरों के मुताबिक इलाज में लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे, बताया गया। आनंद साहू अत्यंत गरीब परिवार है रोजी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं अब इनके इलाज के लिए लाखों रुपये का इंतजाम कहां से और कैसे करें, यह चिंता थी। परेशानी को बढ़ते देख इन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू से मुलाकात की। वे उनके घर में बच्ची को देखने के लिए पहुंचे और न सिर्फ इलाज कराने का भरोसा दिलाया बल्कि खुद बीएमओ पी. कुदेशिया तथा डॉक्टर देवेंद्र बंजारे मेडिकल ऑफिसर आयुष विभाग तथा चिरायु टीम के सहयोग से बच्ची भारती की जांच की गई तथा इन्हें राजधानी रायपुर के डीकेएस पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में भेजा गया। डॉक्टरों की टीम ने 23 जुलाई को सफल ऑपरेशन किया।
पिता आनंद साहू ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के सहारे यह इलाज हुआ है। ऐन वक्त पर यदि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू नहीं मिलते तो हमें न जाने और कितने दिनों तक भटकना पड़ता। मां सारिका साहू ने कहा कि जीवन बहुत कीमती है मेरे बच्चे भारती के सफल ऑपरेशन ने हमारे परिवार के चेहरे पर खुशियां लौटा दी है। दादी आसीन साहू तथा दादा राजाराम साहू ने बताया कि एक साल के बाद मेरे पोती का क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के प्रयास तथा डॉक्टरों की मेहनत से सफल ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने सभी का आभार प्रगट किया।
सडक़ किनारे गड्ढे और कीचड़ से हो रहे हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जुलाई। शनिवार को राजापड़ाव और कोदोमाली के मध्य नीलगिरी प्लान घाटी मोड़ पर फिसलकर सडक़ दुर्घटना में मोटसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान जिला बेमेतरा के ग्राम परपोड़ी निवासी शिक्षक रविकुमार साहू पिता दशरथ साहू के रूप में हुई है जो मैनपुर ब्लाक के तेतेलखुटी में पदस्थ शिक्षक थे और शनिवार को अपने गृह ग्राम के लिए निकले थे कि रास्ते में सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
थाना जुगाड़ के स्टॉफ एवं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी को साइड देते हुए कीचड़ से फिसलने के कारण यह दुर्घटना हुई है। इस बात की पुष्टि घटना स्थल की तस्वीर से होती है। तत्काल उपचार की व्यवस्था करते हुए बुरी तरह जख्मी शिक्षक को निजी वाहन से मैनपुर अस्पताल भेजा गया, दुर्घटना में मृतक के दाया हाथ और सीने में गंभीर चोट लगी थी जिसके कारण उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गरियाबंद जिला अस्पताल संजीवनी वाहन से लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी मौत रास्ते में ही होने बताया।
रायपुर से देवभोग मार्ग पर संभलकर चलें
जर्जर सडक़ और साइट सोल्डर में गड्ढे के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होते रहते थे। कुछ माह से इस सडक़ का निर्माण कार्य जारी है। सडक़ निर्माण के साथ साइड सोल्डर की मरम्मत करते हुए मुरम डाला जाना था पर मुरम की जगह मिट्टी डाल दिया गया बरसात का मौसम और मट्टी के कारण इस सडक़ पर आए दिन जाम, गाडिय़ों का फंसना, एवं दुर्घटना होना आम बात हो गई है। विभाग की लापरवाही के चलते राहगीर सडक़ दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 जुलाई। गरियाबंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर शुक्रवार को फिंगेश्वर विकासखंड के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम कौदकेरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी जीडी वाहिले, जनपद सीईओ केके डेहरिया, जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, डीएमसी श्याम चंद्राकर, प्रयोगशाला लैब के प्रभारी मीनाक्षी शर्मा एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मुन्ना लाल देवदास भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने इस अवसर पर लैब का निरीक्षण करते हुए शाला द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और संसाधनों से युक्त लैब से यहां के बच्चे वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण विकसित करेंगे। इससे बच्चे वैज्ञानिक व गणितीय मॉडल और सिद्धांतों को आसानी से समझ पाएंगे। उन्होंने खुशी जाहिर की गांव के विद्यालय में भी इस तरह उच्च गुणवत्ता युक्त प्रयोगशाला स्थापित किए गए हैं। ज्ञात हो कि विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना से बच्चे विभिन्न उपकरणों के माध्यम से स्वयं प्रयोग करेंगे और सीखेंगे। विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए कलेक्टर ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, संस्था के प्राचार्य, सरपंच और शिक्षक स्टाफ मौजूद थे।
फिंगेश्वर में स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण का अवलोकन किया
दौरे के दौरान कलेक्टर क्षीरसागर ने फिंगेश्वर में स्वामी आत्मानंद स्कूल मीडियम स्कूल निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में तैयार हो रहे स्वामी आत्मानंद स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने परिसर में बाउंड्री वाल को प्राथमिकता से तैयार करने कहा। उन्होंने विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए लैब निर्माण और कमरों के लिए समुचित व्यवस्था करने कहा।
श्री क्षीरसागर ने बच्चों के दर्ज संख्या के अनुरूप दो पालियों में शाला लगाने के निर्देश दिए हैं। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि मैदान समतलीकरण की आवश्यकता है साथ ही अतिरिक्त कमरों की भी आवश्यकता है। कलेक्टर ने उक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने और अति शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 जुलाई। कृषि विभाग जनपद पंचायत फिंगेश्वर द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत किसानों को उन्नत तरीके से कृषि करने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम-धुमा के कृषकों को उन्नत किस्म का अरहर बीज वितरण किया गया। जिसमें लगभग 50 किसानों को इस योजना का लाभ मिला।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बीज वितरण करते हुए कहा कि हमें सिर्फ धान की फसल पर ही निर्भर नहीं होना चाहिए, बल्कि फसल चक्र अपनाकर दलहन और तिलहन की खेती पर भी जोर देना चाहिए। पहले सभी किसान साथी अपने खेत के मेड़ो पर अरहर, मूंग फिर खेतों में तिवरा, सरसों व अलसी जैसे फसलों को लेकर आत्मनिर्भर हुआ करते थे। कभी भी कोई दाल खरीदने की आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को नहीं होती थी जिसके कारण महंगाई भी नियंत्रित थी और शुद्ध पौष्टिक आहार के कारण शरीर भी बलशाली होता है। लेकिन हमने अब दलहन तिलहन की फसलों को विस्मृत कर दिया है, जिससे हमें मिलावटी खाद्य पदार्थों पर निर्भर होना पड़ रहा है और महंगाई भी अनियंत्रित हो रही है।
कृषि विभाग द्वारा दलहन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए यह बीज वितरण कार्यक्रम एक अच्छा प्रयास है।
जनपद पंचायत के कृषि सभापति जगदीश साहू ने कहा कि किसान साथी अब परंपरागत कृषि से आधुनिक कृषि की ओर आने लगे हैं। आधुनिक कृषि से कृषक काफी लाभाविंत भी होंगे। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू, पंच त्रिवेणी वर्मा, कृषि विकास अधिकारी केपी साहू, धरमवीर वर्मा, राजकुमार वर्मा सहितकृषकगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 24 जुलाई। आदिवासी विकासखंड छुरा के अंतर्गत जनपद क्षेत्र 18 के जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने आश्रित ग्राम पंचायत खरखरा के किसान को प्रतिवर्षानुसार नि:शुल्क सब्जी बीजों का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत छुरा के क्षेत्र 18 के आश्रित ग्राम पंचायत खरखरा के किसानों को नि:शुल्क बरसाती सब्जी बीजों का वितरण किया गया। बीजों में भिण्डी, करेला, जुरगा, बरबट्टी, तोराई, गलका, चुचुटिया जैसे अनेक बीजों का संग्रह वाली बीज पैकेट का नि:शुल्क वितल किया गया।
इस संबंध में जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर से पूछे जाने पर बताया कि यह बीज सामाजिक संस्था द्वारा नि:शुल्क प्रदत्त बीज है, जिसे क्षेत्र के किसानों को विगत 15 वर्षो से प्रदाय किया जाता है। किसानों मुख्य सब्जी बीज देकर आर्थिक क्षेत्र में सबल बनाना संस्था का उद्देश्य हैं। महगांई में लोग सब्जी का उत्पादन कर स्वावलंबी बनाना भी एक उद्देश्य है। लाभाविंत कृषकों में सरपंच केदार धु्रव, पंच थानू राम खरखरा, गणेश धु्रव, राजेन्द्र धु्रव बिरोडार, रमेश्वर धु्रव नरतोरा, कोरासी, सचिव भीषम कोयले को बीज वितरण कर आश्रित ग्राम के किसानों के लिए भी सरपंच को बीज प्रदाय किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जुलाई। भाजपा खोरपा मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा का समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठन के मार्गदर्शन में मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा को मजबूत एवं भाजपा के पक्ष में वोट आंकड़ों को बढ़ाने के लिए मंडल पदाधिकारी एवं मोर्चा सदस्यों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री बलीराम सांडे ने कहा कि 15 साल के भाजपा कार्यकाल में अनुसूचित जाति समाज को एक नई दिशा एवं विकास के भरपूर अवसर मिला। मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार पाटिल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अनुसूचित जाति समाज के लोगों के साथ विभिन्न अपराध एवं भेदभाव में अत्यधिक बढ़ोतरी हुआ है। रायपुर जिला ग्रामीण मोर्चा की सह प्रभारी अरविंद्र पहरे ने बूथ स्तर तक जाकर समाज के लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर समाज को संरक्षित करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं रायपुर जिला ग्रामीण प्रचार सहप्रमुख नेहरूलाल साहू ने की। श्री साहू ने कांग्रेस सरकार की अलोकतांत्रिक गतिविधियों पर रोष प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण कर किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर जिला ग्रामीण के संयोजक राघवेंद्र साहू, भाजपा खोरपा मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, अजा मोर्चा के जिला महामंत्री लौटन गिलहरे, मंत्री बीआर कुर्रे, उपाध्यक्ष खेलूराम साहू, चंद्रकांत सोनकर, कृष्णकांत नामदेव, सरपंच भटगां अरुण हरबंस, सागर बारले, अजा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश बंजारे, महामंत्री अजय गायकवाड, राजेश बया, दुष्यंत पटेल, ओमप्रकाश बंजारे, संतराम कोशरीया, हीरालाल कोसरिया आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 जुलाई।शुक्रवार दोपहर स्कार्पियो व कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे स्कार्पियो के पलटने से मौके पर ही 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। जिसका पांडुका के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार देवभोग क्षेत्र के ग्राम गोलामाल से यादव परिवार शुक्रवार को स्कार्पियो सीजी 23-के 3211 से जतमई-घटारानी मंदिर घूमकर वापस अपने गांव लौट रहा था। रजनकटा के पास सामने से आ रही एक लाल रंग की कार सीजी 04 एलएच 6483 की टक्कर से स्कार्पियो पलट गई। स्कार्पियो में सवार 17 वर्षीय युवती दीप्ति यादव के सिर पर गंभीर चोट आने व अत्यधिक खून बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविंद यादव पैर व कमर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। कार काफी स्पीड से जा रही थी, जो मोड़ पर सामने आ रही स्कार्पियो से सीधे जा भिड़ी। टक्कर लगने के बाद स्कार्पियो पलट गई।
कार चालक नवा रायपुर के आसपास के किसी गांव का बताया जा रहा है। स्कार्पियो में कुल 9 लोग सवार थे, जो देवभोग के गोलामाल गांव के बताए जा रहे हैं जो जतमई माता के दर्शन करने आए थे। वहीं दूसरी गाड़ी कार रायपुर की है, जिसमें 3 लोग सवार थे। कार में दो लड़कियां और एक लडक़ा बैठा हुआ था।
विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जुलाई। विधायक धनेन्द्र साहू ने शुक्रवार को नगर के वार्ड क्र 4 में अधोसरंचना मद से लगभग 1 करोड़ 50 लाख की राशि से निर्मित होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, वार्ड पार्षद व सभापति संध्या राव भी उपस्थित थे।
निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक धनेंद्र साहू व पालिका अध्यक्ष मध्यानी ने नारियल तोडक़र व जमीन पर गैती चलाकर किया। उक्त निर्माण कार्य में 15 लाख की लागत से समरसता भवन, आरसीसी नाली, सीसी रोड व डामरीकृत रोड सहित अन्य विकास कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि कोरोना काल में वित्तीय तकलीफों के बावजूद भी नगर में लगातार विकास कार्य हो रहे हंै। नगर में अनेकों विकास कार्य प्रगति पर हंै। श्री साहू ने कहा कि आने वाले समय में भी यह विकास की गति नहीं थमेगी। विकास कार्यों के लिए जितना होगा, करेंगे।
पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि उक्त सामुदायिक भवन के निर्माण से वार्ड के लोगों को शादी विवाह, सुख-दु:ख के कार्यों को करने में सहायता मिलेगी। भवन वार्ड 3 व 4 दोनों वार्डों के लागों के लिए काम आएगा। जल्द ही यह बनकर तैयार होगा और वार्डवासियों को समर्पित कर दिया जाएगा।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री मध्यानी ने विधायक धनेंद्र साहू के सहयोग से नवापारा में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। वार्ड पार्षद व सभापति संध्या राव ने अपने वार्ड में विकास कार्यों की भूमिपूजन के लिये विधायक धनेंद्र साहू सहित पालिका अध्यक्ष मध्यानी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि वार्ड में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। मेरी लक्ष्य वार्ड में मूलभूत समस्याओं से लडऩे और विकास कार्यों को गति देना हैं। वार्ड के लोगों ने जिस विश्वास से उन्हें चुनकर भेजा है उन पर वे हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पालिका सभापति संध्या राव, अनूप खरे, अजय साहू, पार्षद हेमंत साहनी, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, एल्डरमेन शाहिद रजा, रामा यादव, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन लोकिन साहू, रुमेश्वरी फागुराम देवांगन, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, महामंत्री राजा चावला, रामरतन निषाद, सौरभ सोनी, अनुभव जैन, टिकेश्वर गिलहरे, रामकुमार शर्मा, अहमद रिजवी, विनोद कंडरा, भोला साहू, बीरबल राजपूत, संतोष साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 23 जुलाई। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर गुरुवार को छुरा विकासखण्ड के दौरे पर स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे।
शिक्षिका के अध्यापन के दौरान वे बच्चों के सीखने की क्षमताओं का आंकलन करते रहे। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छुरा की शिक्षिका रेणु देवांगन कक्षा दसवीं की गणित विषय का अध्यापन कर रही थी। इस दौरान कलेक्टर ने उनकी पढ़ाने की तकनीक का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल बच्चों को दिए। इस दौरान घातांक के सवाल को समझाया जा रहा था। कलेक्टर ने भी इसी पाठ से संबंधित प्रश्न पूछे और बच्चों को सवाल हल करने के लिए पर्याप्त समय दिए। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय भवन का निरीक्षण किया इसी परिसर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने परिसर का अवलोकन करते हुए साफ सफाई और भवन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को कहा की एक सप्ताह के भीतर पूरी तैयारी जाए और अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने उन्होंने विद्यालय में सुब्यवस्थित लेब स्थापित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उनके द्वारा शिक्षकों से परिचय लिया गया। साथ ही परिसर और विभिन्न कक्षाओं का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने बच्चों से दिए गए सवाल का जवाब पूछा। बच्चों ने सही जवाब देते हुए इसे विस्तार से समझाया भी। कलेक्टर ने बच्चों को शाबासी देते हुए उन्हें नियमित तौर पर मुहल्ला क्लास में आने कहा। शिक्षकों को भी मनोयोग से मुहल्ला क्लास संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम ने अनुविभाग के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने कई आवश्यक निर्देश दिए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा शिक्षा विभाग के डीएमसी श्याम चंद्राकर, प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 जुलाई। क्षेत्र में लो-वोल्टेज व अघोषित बिजली बंद होने की समस्या को लेकर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य अनीता धु्रव ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री विनय ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है। अनीता धु्रव ने बताया कि क्षेत्र ग्राम सलोनी, छुही, साल्हेभाट, दरगाह, कुकरेल, माकरदोना, सिरौद, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, बाजार कुर्रीडीह, बरबांधा, गेदरापारा, पीपरछेडी, डोगरीपारा, बासीखाई, केरेगांव, कोर्रा, डोकाल, चनागांव, सियारीनाला, गुडापारा, बगरूमनाला, जापानी, झिपाटोला, हितली, भोथापारा, माडमसिल्ली, अमलीपारा, बनरौद, मारदापोटी, कुम्हड़ा, दुगली, कौहाबाहरा, दिनकरपुर, कोलियरी, गुहारनाला, बांधा, तालपारा, गट्टासिल्ली, करैहा, सांकरा जैसे दर्जनों गांवों में दिन व रात घंटों देर तक बिजली बंद रहती है। बिजली आने पर लो-वोल्टेज की समस्या रहती है।
बिजली बंद व लो-वोल्टेज से किसानों और आम लोगों को परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ करने की ढिंढोरा पीटती रही है, लेकिन छलपूर्वक बिजली की वोल्टेज ही हाफ कर दी है। भूपेश सरकार को जनता और गरीब किसानों की चिन्ता नहीं है। जो किसान मोटर पम्प पर आश्रित है। उसकी फसल चौपट हो रही है। खेतों में दरार पडऩे लगी है। उन्होंने कलेक्टर तथा विधुत विभाग को आवेदन देकर मांग किया है कि क्षेत्र में लो वोल्टेज बिजली व अघोषित बिजली कटौती समस्या को 3 दिनों के भीतर भीतर समस्याओं का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया है। समस्या दूर नहीं हुई, तो क्षेत्र के लोगों के साथ आंदोलन करेंगे।