छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। शासकीय कन्या शाला पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल पिपरौद में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं का माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, सरपंच सुनीता साहू, उपसरपंच योगेश साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष टेमन साहू, उपाध्यक्ष बिसोहराम साहू, प्रचार्य दीपिका सिंह, प्रधानपाठक अजित कुमार भीमगज, प्रधान पाठक स्वाती टोप्पो, चमेली बाई, भीषम साहू, व्याख्याता के. देवांगन, डीपी साहू, डीसी गुप्ता, रशीमे पुराणिक, नीता ठाकुर, पूजा नेताम, शिक्षक मेघराज साहू, ॉपापेश साहू, दानेश्वरी साहू सहित स्कूली छात्राएं एवं स्टॉफ मौजूद थे।
राजिम, 2 अगस्त। संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक विकासखण्ड स्रोत समन्वय केन्द्र फिंगेश्वर में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्व सम्मति से संकुल समन्वयक संघ का दिनेश सोनी को अध्यक्ष एवं टिकेन्द्र यदु को उपाध्यक्ष बनाया गया, वहीं संरक्षक मुन्नालाल देवदास, सचिव अरुण प्रजापति, सहसचिव अनिल सिन्हा, कोषाध्यक्ष उमेश यदु को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में सुभाष शर्मा, चुम्मन सिन्हा, छगन दीवान, पुराणिक धु्रव, पेमेन्द्र नशीने, जितेंद्र सोनकर, सुरेश गुप्ता, सुखेन साहू, गिरवर यादव, गुलाबचंद साहू, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, पुनाराम यादव, दशरथ वर्मा, गोपाल कंसारी, गैंदुराम पटेल, असीम श्याम हरित, टोकेश साहू, पोषण सोनकर, डीहू रावत, दुलेश्वर सिन्हा को बनाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का स्वागत करते हुए कांग्रेस इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के पूर्व सभापति टिकेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसान हितैषी सरकार है।
जिन्होंने सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानों के लिए घोषणाएं की। आज किसान अपनी धान फसलों को 2500 रुपए क्विंटल में बेच रहा है। इससे किसानों को आर्थिक लाभ हो रहा है।
श्री ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। भूपेश सरकार ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार भूमिहीन परिवारों को हर साल 6 हजार रुपए देगी। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए एक अनूठा कदम है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। छत्तीसगढ़ में गौ-पालकों को प्रोत्साहित करने के लिये गाय का गोबर दो रूपये किलो में खरीदा जा रहा है और इसी गोबर से खाद बनाई जा रही है।
भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों और हितग्राहियों तक सीधे पहुंचा रही है। इससे न सिर्फ हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, बल्कि गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध हो रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 अगस्त। अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत फिंगेश्वर विकासखंड के समन्वयक एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण विकासखंड स्रोत समन्वय केन्द्र फिंगेश्वर में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा व प्राचार्य एस एस कंवर द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व श्रीफल फोडक़र किया गया।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत 26 संकुल केन्द्र के संकुल समन्वयकों और दो-दो महिला शिक्षकों को विषय आधारित विभिन्न बिंदुओं प्रशिक्षण दिया गया, इसमें प्रमुख रूप से 12 गतिविधि चित्र पहचानना, कहानी सुनाना, आओ लिखना सीखे, मेहमान पहचान, लुका छिपी, आओ शब्द बनाएं,आओ नाचे गाए, वर्गीकरण - गिनती सीखना,जोड़ करना इन सभी बिंदुओं के क्रियाकलाप के माध्यम से शिक्षक माताओं और बच्चों को प्रशिक्षित करने के गुर सिखाए गए।
उन्होंने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण आंगनबाड़ी संचालित नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम योजना की शुरुआत की गई, जिससे बच्चे घर पर ही रह कर प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर सकें और उन्हें स्कूल खुलने पर पढ़ाई करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस दौरान शासन के द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया गया। संकुल समन्वयक व शिक्षक संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स प्रतिभा सकरिया, इंदरप्रीत कुकरेजा, नीता सार्वा,मनीषा वर्मा द्वारा ऑडियो वीडियो व सहायक सामग्री के साथ उदाहरण देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल देवदास समन्वयक ने किया।
कार्यक्रम में दिनेश सोनी, सुभाष शर्मा, टिकेंद्र यदु, उमेश यदु, अरुण प्रजापति, अनिल सिन्हा, गैंदुराम पटेल, पुराणिक, सुरेश गुप्ता, जितेन्द्र सोनकर, असीम श्याम हरित, छगन दीवान, चुम्मन सिन्हा, धनेश्वरी साहू, रुचि साहू, मधु साहू, आभा गंधर्व, आराधना नाग, दुर्गा भारद्वाज, झुना यादव, प्रमिला टोप्पो, नीतू दीवान, अनिता राजपूत, संकुल समन्वयक व शिक्षक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 1 अगस्त। जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत जनपद क्षेत्र 18 के आश्रित पंचायत खरखरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था।
ग्राम सभा में क्षेत्रिय जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर, सरपंच व ग्राम सभा के सभापति केदार धु्रव थे। वही विशेष अतिथि बतौर उपसरपंच प्रेम सिंग, पंच छोटन साहू, थानू राम सोनवानी ग्रामीण पंच प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
ग्राम सभा में सचिव भीषम कोषले के द्वारा ग्राम सभा कि विषय विस्तार से रखी गई। जिसमें दो अगस्त को शाला संचालन के लिए पालक, ब्रोकर चालक की सहमति, आय जाति निवास, महिला सामुदायिक भवन निर्माण, पण्डरीपानी में गौठान की घेरा जैसे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।
जनपद सदस्य ठाकुर ने कहा कि आज यह सभा मुख्यत:शाला संचालन के विषय पर है। शाला की संचालन आप सभी पंच गण, पालक, बालक और चालक की संयुक्त सहमति से ही खुल पायेगी, जिस पर आप सभी को दूरदृष्टि रख कर विचार करना होगा।
सरपंच धु्रव ने सभा की उद्देश्य पर विचार रखे। नरेश, गायत्री, संगीता, सुख मनी, होरी लाल कुर्रे, ममता ठाकुर, गोविंद यादव, भरत साहू, पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 जुलाई। महिला से छेडख़ानी व मोबाईल से अश्लील मैसेज भेजने के मामले में सहयोग करने वाला सह अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जिला खाद्य अधिकारी को सिम कार्ड मुहैया कराया था।
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है, जहां की एक प्रार्थिया ने जिला खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना के खिलाफ छेडख़ानी व मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध करायी थी। अपराध कायमी के बाद से खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना फरार था और उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ से अग्रिम जमानत का लाभ प्राप्त कर आदेश की प्रति के साथ थाना आने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया है।
मामले में पूछताछ दौरान एवं संकलित किये गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी हुलेश डड़सेना द्वारा अपने अधीनस्थ सहकर्मी उमेश साहू के नाम से जियो कंपनी का सिम क्रय कराकर उक्त सिम से प्रार्थिया को अश्लील मैसेज भेजा गया था। इसकी जानकारी कंप्यूटर ऑपरेटर उमेश कुमार साहू (27) ग्राम कोना थाना व जिला महासमुंद को होते हुए भी अपराध में सहयोग करना पाया गया।
उक्त हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो ने थाना के टेक्निकल टीम एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी उमेश कुमार साहू से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। जिसे 30 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय गरियाबंद के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, प्रआर डिगेश्वर साहू, आर. मुरारी यादव, शिवलाल तिर्की, मनीष चेलकर, दिलोचन रावटे, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण सहकारिता प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी एवं खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने सोसाइटियों के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने को लेकर कहा कि किसानी के अति आवश्यक समय में सोसाइटियों में ताला लगना किसानों के लिए दुर्भाग्य का सबब बन गया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संगठन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश की सभी सोसाइटियों के कर्मचारी 24 जुलाई से आपातकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। 27 जुलाई को विधानसभा घेराव करके प्रदेशभर के कर्मचारियों ने अपने मांगों को सरकार के बीच रखें। खेती-किसानी की महत्वपूर्ण समय पर प्रदेश की 2058 सहकारी समितियों में तालाबंदी की नौबत आ गई है।
श्री साहू ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हित में तत्काल निर्णय लेकर हड़ताल वापसी के दिशा में उचित पहल करनी चाहिए, किंतु शासन-प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किया जाना सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
नेहरू साहू ने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास में किसानों के लिए ऐसा दुर्भाग्य की स्थिति पहले उत्पन्न नहीं हुई थी। शासन की गलत नीतियों के चलते धान उपार्जन केंद्रों में कई महीनों से धान पड़ा रह गया। जिसके कारण समय अवधि में परिवहन नहीं होने से भारी वर्षा के कारण शार्टेज आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लंबे समय तक रखरखाव के कारण सोसायटी के कर्मियों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान हुआ है। इन सभी की भरपाई किए जाने हेतु आवश्यक रूप से सरकार को प्रावधान किया जाना चाहिए। सोसाइटी में धान शॉर्टेज की भरपाई जहां सोसाइटियों को दिए जाने वाले कमीशन की राशि से काट ली जाती है, वहीं सोसाइटी और कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ता है। इससे सोसाइटी की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन कमजोर होती जा रहा है।
सोसाइटी में तालाबंदी होने के कारण किसानों को खाद बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बाजार से ज्यादा दर पर किसानों को खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है अत: सरकार तत्काल कर्मचारियों से सार्थक चर्चा कर उनकी जायज मांगों को मानते हुए हड़ताल वापसी करने के दिशा में कदम उठाएं।
पालिकाध्यक्ष ने विधायक का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से ग्राम कुर्रा से महानदी पुल राजिम तक लगभग 4.30 किलोमीटर फोरलेन सडक़ निर्माण के लिए 23 करोड़ 62 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके लिए नगरवासियों की ओर से नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने विधायक धनेन्द्र साहू का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान करते हुए आभार जताया।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं, ताकि विकास कार्यों और योजनाओं का लाभ आमजनता को समय पर मिल सके। उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होने देंगे। नपाध्यक्ष श्री मध्यानी ने कहा कि विधायक के प्रयास से नगर सहित क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की अनुशंसा किया जा रहा है। अंचल में लगातार विकास कार्य को गति दे रहे हैं।
इस दौरान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, पार्षद मंगराज सोनकर, अनूप खरे, अजय साहू, अजय कोचर, हेमन्त साहनी, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रज़ा, राजा चावला, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, शेखर बाफना, रामरतन निषाद, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, डेरहा यादव, सहित अनेक लोग हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर लगातार चल रहे भाजपा के प्रदर्शन के कांग्रेस इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के पूर्व सभापति टिकेन्द्र ठाकुर ने कहा कि खाद की कमी का जिम्मेदार केन्द्र सरकार है, जबकि भाजपा खाद के नाम पर प्रदेश में नौटंकी कर रही है।
श्री ठाकुर जारी विज्ञप्ति में कहा कि केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार के मांग के अनुरूप खाद उपलब्ध नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खरीब फसल धान की बुआई किसान भाई जून माह में ही चालू कर देते हैं। जून में राज्य में रासायनिक खादों की मांग अधिक रहती है, परंतु जून और जुलाई के शुरू में केंद्र द्वारा राज्य के कोटे की आपूर्ति न होने से राज्य में खातू का संकट पैदा हो गया। इस संकट के लिए मोदी सरकार का छत्तीसगढ़ विरोधी रवैया जिम्मेदार है।
श्री ठाकुर ने कहा कि भूपेश सरकार ने वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किए, जिसे सोसाइटियों को भेजे, जहां से किसानों ने खरीदी की। छत्तीसगढ़ सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोबर खरीदकर उसे वर्मी कंपोस्ट के रूप में तैयार करवा रही है। प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों के हित में हर संभव प्रयास कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक धनेन्द्र साहू के मुख्य अतिथ्य एवं नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें सीसी रोड, सीसी नाली एवं पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य आदि निर्माण कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों में आम जनों की मांगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। निर्माण होने इस इसका लाभ आप सभी को मिलेगा। कार्यक्रम को पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं वार्ड पार्षद लेकिन अर्जुन साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, पार्षद सभापति श्रीमती संध्या राव, मंगराज सोनकर, अनूप खरे, अजय साहू, अजय कोचर, रुमेश्वरी फागु देवांगन, हेमन्त साहनी, एल्डरमेन रामा यादव, स्वर्णजीत कौर, शाहिद रज़ा, निर्माण यादव, रामरतन निषाद, मेघनाथ साहू, राजा चावला, टिकेश्वर गिलहरे, शेखर साहू, सीएमओ राजेन्द्र पात्रे, उपअभियंता संजय मोटवानी, राहुल थवानी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। भाजपा मंडल नवापारा ने नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के सीएमओ के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज कराने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि नगर के कांजी हाउस में बंद लगभग 100 गौमाताओं को 29 जुलाई की सुबह नगरपालिका के 8 कर्मचारी हांकते हुए राजिम से आगे ले जा रहे थे। राजिम तहसील कार्यालय के पास राजिम क्षेत्र के हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गौतस्करी की आशंका पर जब गौमाताओं और कर्मचारियों को रोककर पूछताछ की तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सीएमओ राजेंद्र पात्रे के आदेश पर वे गौमाताओं को जंगल में छोडऩे जा रहे हैं। इसके बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसे अमानवीयता बताते हुए कर्मचारियों को गौमाताओं को वापिस गोबरा नवापारा ले जाने की बात कही और खुद पालिका के कर्मचारियों के पीछे-पीछे चलते हुए गौमाताओं को वापिस गोबरा नवापारा के कांजी हाउस लाये।
श्री यादव ने आगे बताया कि बेजुबान गौमाताओं को भूखे मारने के उद्देश्य से बिना किसी को सूचना दिए चुपचाप जंगल में छोडऩे के लिए सीएमओ द्वारा भिजवाया जा रहा था, जो गौधन हत्या के प्रयास के बराबर है। लिहाजा दोपहर गोबरा नवापारा तहसील में नायब तहसीलदार लखेश्वर किरण को एसडीएम अभनपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में सीएमओ राजेंद्र पात्रे के विरुद्ध गौधन हत्या के प्रयास का एफ आईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है।
भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि सरकार का रोका-छेका योजना को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अपनी मॉडल योजना बताते हुए खुद को छत्तीसगढिय़ा किसानों की सरकार निरुपित करती है, लेकिन हकीकत में स्थिति इसके उलट है। भाजपा सरकार में प्रदेश के किसानों का जितना ध्यान रखा गया, उतना ही कांग्रेस की इस सरकार में किसानों को प्रताडि़त किया जा रहा है। रोका-छेका में खुले में घूमने वाली गौमाताओं को गौठानों में रखकर उन्हें दाना-पानी उपलब्ध करवाया जाना है, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है उल्टे गौमाताओं को मारने का पूरी निर्भीकता से इस प्रकार दुस्साहस किया जा रहा है। यह बड़े शर्म की बात है। सरकार की महत्चपूर्ण योजना नरूवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी आज दम तोड़ती हुई नजर आ रही हैं, जो कि कांग्रेस सरकार की विफ लताओं को दर्शाता है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, वरिष्ठ पार्षद बॉबी चावला, मंडल मंत्री रूपेंद्र चंद्राकर, भाजयुमो मीडिया प्रभारी ईश्वरी देवांगन, वीरेन्द्र साहू, मुकेश निषाद आदि उपस्थित थे।
अस्थाई गौठान में न बैठने न पर्याप्त चारे की व्यवस्था
भाजयुमो के नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा रोका छेका और गौठान योजना के तहत सभी जगह राशि आवंटित हो रहा है, मगर नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में इस योजना का लाभ जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा। अस्थाई रूप से निर्मित गौठान जो सिटी बस स्टॉप गोबरा में बनाया गया है, इसमें गायों के न बैठने का स्थान है न ही पर्याप्त चारे की व्यवस्था है। इतनी गन्दगी पसरी है कि वहाँ बैठ पाना सम्भव नहीं। उन्होंने कहा कि विगत 3 दिनों से लगातार बरसात हो रही है, जिसमें गायें भीग रही हंै। कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही ये योजनाएं यहां कहीं लागू होते नहीं दिख रहा। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को स्पष्ट करने की बात कही है कि विगत 2 वर्षों में क्या व्यवस्था किया गया है?
शिक्षा स्थाई समिति की बैठक में कई निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 30 जुलाई। आदिवासी विकास खंड छुरा के जनपद पंचायत छुरा में जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा शिक्षा समिति के अध्यक्ष के द्वारा 28 जुलाई को शिक्षा स्थायी समिति की बैठक आहुत की गई थी।
शिक्षा स्थाई समीति के सदस्य नीलकंठ ठाकुर ने आगे जानकारी दी कि लगातार विभिन्न अखबार के मीडिया ग्रुप में छप रही शिक्षा विभाग के अनियमितता व भ्रष्टाचार के विषय को लेकर यह अनिवार्य बैठक रखी गई थी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व मे प्रस्तावित समस्त सहायक शिक्षकों, शिक्षकों को एक सत्रांत तक शैक्षणिक व्यवस्था के लिए समायोजन/व्यवस्था किया गया था। जिसके परिपालन में सभी शिक्षक साथी मूल शाला वापस भी हुए थे। मगर कुछ रसूखदार शिक्षकों ने तात्कालीन बीईओ को उच्च स्तरीय अधिकारियों के मौखिक दबाव के चलते व्यवस्था पर ही पदस्थ रहने का आदेश बनवा लिया था। बिना शिक्षा समिति के प्रस्ताव व संज्ञान में लिये बगैर निर्णय को पुन: यथा स्थान में पदस्थ रहने का आदेश प्रसारित किया था। जिसे जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा व स्थायी शिक्षा समिति के सदस्य नीलकंठ ठाकुर ने मीडिया में प्रकाशित समाचार को पढक़र आनन-फानन में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आहुत की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पूर्व मे प्रस्तावित समस्त सहायक शिक्षक, शिक्षकों को मूल शाला में ही पदस्थ रह कर शैक्षणिक कार्य करना होगा।
यदि समिति के प्रस्तावित निर्णय को अमान्य करने वाले सहायक शिक्षक , शिक्षक व अधिकारी के प्रति उचित निर्णय लेने का का भी प्रस्ताव किया गया।
समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि कोई भी स्थायी शिक्षा समिति के प्रस्ताव व निर्णय को सहायक शिक्षक, शिक्षक व जिम्मेदार अधिकारी राजनीति करते हैं तो वह नौकरी छोडक़र कर मैदान में उतरे। वही उन लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर, एसडीएम छुरा, डीईओ गरियाबंद को शिकायत करने की बात सदस्यों ने कही।
बैठक में जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा,स्थायी शिक्षा समिति के सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, अशोक पटेल, संत राम नेताम, सुखबती टांडे, तत्कालीन बी ई ओ आर एन साहू, आर सी सी महेश साहू,बाबू विरेन्द्र ठाकुर, पंचायत इंस्पेक्टर कयाराम यादव उपास्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 जुलाई। गरियाबंद विकासखंड के ग्राम तावंरबाहरा संकूल में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम द्वारा निर्मित स्मार्ट क्लास रूम, बालापेंटिंग कक्ष और पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।
जिला शिक्षाधिकारी करमन खटकर एवं अतिथिंयों द्वारा पौधा रोपण कर उसके महत्व के बारे में विचार प्रकट किया गया। पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए इस वृक्षारोपण अभियान में वनविभाग द्वारा 8 हजार 750 पौधों का नि शुल्क सहयोग प्रदान किया गया है। ग्राम तावंरबाहरा में बुधवार को सामूहिक पौधा-रोपण अभियान एचडीएफसी बैंक परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत निवसीड संस्था द्वारा रखा गया। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन संकल्प लिया गया था कि बारिश के दिनों में कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित 15 गांवों में 8 हजार पौधा रोपण किया जायेगा उसी कड़ी में 28 जुलाई को सभी 15 गांवों मे सामूहिक पौधा-रोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर श्याम चन्द्राकर डीएमसी, प्रशांत बर्मन प्रोग्राम मैनेजर एच.डी.एफ.सी बैंक, सी.एस.आर, ईमरान अंसारी ब्रांच मैनेजर, अभय, संस्था के डायरेक्टर सुनील गावण्डे उपस्थित थे। कार्यक्रम में सरपंच बालमुकुन्द ध्रुव, मंथीर साहू , पुसउराम साहू, और समस्त ग्राम वासियों तथा महिला समूहों और संकुल पदाधिकारीगण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी देवनाथ साहू के नेतृत्व मेंं क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, 28 फीसदी मंहगाई भत्ता, ग्रेच्युटी आदि की मांगों का ज्ञापन संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव के नाम सौंपा गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने बताया कि उक्त सभी माँगे सरकार के जनघोषणा पत्र में शामिल हंै। शासन प्रशासन का ध्यान एसोसिएशन द्वारा लगातार आकृष्ट कराया जा रहा, किंतु अभी तक मांगों पर कोई ठोस निर्णय शासन द्वारा नहीं लिया गया है। एल बी संवर्ग में संविलियन के बावजूद उन्हें क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली आदि महत्वपूर्ण लाभ से वंचित रखा गया गया है। वर्तमान में महंगाई चरम पर है, इस स्थिति में केंद्र द्वारा दिये जा रहे 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता से भी प्रदेश कर्मचारियों को वंचित रखा गया है, जिससे कर्मचारी वर्ग में रोष व्यापत है। 23 वर्षो की सेवा के बावजूद उन्हें ग्रैच्युटी एवं अवकाश नगदीकरण का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में योगेश सिंह ठाकुर प्रदेश संगठन सचिव, केसव साहू,पूरन लाल साहू, डॉ.भूषण लाल चन्द्राकर जिलाध्यक्ष धमतरी, नारायण चौधरी जिलाध्यक्ष महासमुंद, परमेश्वर निर्मलकर जिलाध्यक्ष गरियाबंद, जिला पदाधिकारी रामदयाल साहू, आशीष नायक,नंद कुमार साहू,प्रदीप वर्मा विनोद यादव,मनीष अवसरिया, जितेंद्र सोनवानी, दिनेश निर्मलकर, भूपेंद्र पूरी गोस्वामी, संजय यादव, घनश्याम चक्रधारी, देवेंद्र चन्द्राकर, जितेंद्र मिश्रा आदि शामिल थे।
राजिम, 29 जुलाई। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू गरियाबंद जिला के ग्राम भेंडरी (लोहासी) पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही टीकमचंद साहू के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर नवदम्पत्ति को गुलदस्ता भेंट कर आशीर्वाद दी तथा उनके निवास में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि हर समाज व परिवार को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है।
श्री साहू ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ और पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम में से कितने लोग नियमित रूप से पेड़ लगाते हैं? यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो यह समय है। जब आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी प्रयास कर सके उन्हें करना चाहिए। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस अवसर पर जनपद सदस्य दीपक साहू, सरपंच मोहनराम साहू, उपसरपंच आनंदराम साहू, धनेशराम साहू, जुगल किशोर साहू, उग्रसेन साहू, डालचंद साहू, गोवर्धन साहू, तोरणराम साहू, राजेश साहू, हेमलाल नेताम, भानुप्रताप साहू, संदीप कामड़े, नानकराम साहू, धर्मेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जुलाई। कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रतिराम साहू ने निगम मंडल आयोग में की गई, नियुक्ति के संबंध में कहा कि विधानसभा चुनावों के पहले कोई भी कार्यकर्ता पद प्रतिष्ठा का सपना नहीं पाले थे, उनके सामने बस एक ही सपना था कि हमारी सरकार बने। सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं को पद प्रतिष्ठा का सपना तो बड़े पदाधिकारियों ने दिखाया और निगम आयोग मंडल में नियुक्ति के लिए पार्टी ने जो पैमाना बनाया, जिसमें जो संगठन में सक्रियता, संघर्ष, निष्ठा के साथ ही जो कार्यकर्ता 15 साल तक ईमानदारी से खड़े होने वालों को प्राथमिकता के आधार पर जगह देने की बाते कही गई थी।
ऐसे समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं में उम्मीद की किरण जगी थी, लेकिन जमीनी कार्यकर्ताओं को हाशिए पर छोड़ कर उन्हें दरकिनार किए जाने से जमीनी निष्ठावान कार्यकर्ताओं में काफी निराशा है।
रतीराम साहू ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि कार्यकर्ताओं में यह चर्चा होने लगी है कि कुछ ऐसे लोग जो कभी संगठन में काम नहीं किया पार्टी, संगठन या पार्टी कार्यक्रमों में जिनकी कभी कोई भूमिका नहीं रही, ऐसे सुविधाभोगी लोगों को बड़े ओहदे से नवाजा गया है। रतीराम साहू ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो सत्ता सुख पाने अभी अभी भाजपा से कांग्रेस में प्रवेश किया है, जिसने कभी कांग्रेस का झंडा नहीं पकड़ा, पार्टी के कोई भी धरना प्रदर्शन में भाग नहीं लिया, निगम, मंडल, आयोग में जगह दी गई है। जिससे समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं में बेरुखी दिख रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 जुलाई। सावन लगते ही मौसम सुहाना हो गया है। तीस घंटे से अधिक समय से क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है। किसान अब खेती कार्य में तेजी से जुट रहे हैं।
बारिश नहीं होने से क्षेत्र में कृषि कार्य बेहद पिछडऩे लगे थे, लेकिन सावन लगते ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इससे पौधों में हरियाली आ गई है, वहीं कई खेतों में पानी भरा हुआ है। किसानों के चेहरे पर भी खुशी छा गई है। एक लम्बे अंतराल के बाद हुई इस बारिश से किसानों की चिंता खत्म हो गई है। बारिश के अभाव में हताश और निराश हो चुके किसानों की जान में जान आ गई है। बारिश का असर राजिम नवापारा क्षेत्र के तमाम गांवों में देखा गया। कहीं पर रोपा का काम चल रहा है, तो कहीं पर निंदाई का। कहीं-कहीं बियासी शुरू हो चुका था और कईयों जगह खाद डालने की भी तैयारी किसानों द्वारा की जा रही थी।
खाद को लेकर किसानों की समस्या बढ़ी
किसानी कार्य में तेजी से जुटे किसानों के सामने अब नई समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिले में कई स्थानों पर किसान खाद के लिए परेशान होते देखे जा रहे हैं, इससे उनमें रोष पनप रहा है। दरअसल किसानों में इस वक्त यूरिया और डीएपी खाद की मांग की जा रही है। लेकिन जिले के अनेक स्थानों में इन खादों की कमी होने के कारण किल्लत शुरू हो गई है। किसानों का कहना है कि इस वक्त उन्हें खाद की बेहद आवश्यकता है। यदि समय पर खाद नहीं मिली, तो उनकी समस्या और अधिक बढ़ जाएगी। खाद की कमी अपने चरम पर पहुंचे इससे पहले ही विभाग को खाद की रैक बुलवानी चहिए।
कांग्रेस राज में किसान हमेशा परेशान हुआ है - श्याम अग्रवाल
किसानों की समस्या को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि, रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति एवं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसान हरदम परेशान हुआ है, कभी बारदाने को लेकर परेशानी होती है, कभी धान बेचने व भुगतान को लेकर परेशानी होती है। अभी खाद को लेकर छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसानों के सामने यूरिया का संकट शुरू हो गया है। यहां गोदामों में खाद नहीं है, किसानों को वापस लौटाया जाने लगा है। ऐसी परिस्थिति में किसानों को सही समय पर खाद का इंतजाम करने के लिए बाजार से खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं बच रहा, जिससे खाद की कीमत भी बढ़ गई है। समिति से खाद मिल जाने की आस में बैठे किसानों को अब खाद खरीदने के लिए नगद राशि का इंतजाम करना पड़ रहा है, जिससे कई छोटे किसान ब्याज के चक्रव्यूह में भी फंस जा रहे हैं। प्रदेश भर के किसान रासायनिक खाद की कमी से जूझ रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य की मांग अनुरूप खाद की पूर्ति कर चुकी है, लेकिन राज्य सरकार समितियों को जानबूझकर खाद उपलब्ध नहीं करा रही है, ताकि इनके समर्थक व्यापारियों को फायदा पहंचाया जा सके। दूसरी ओर कांग्रेस सरकार किसानों को बोल रही है आप जैविक खेती करिए और कम्पोस्ट खाद बेच रही है। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार खाद की कालाबाजारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने किसान वर्ग के साथ ही सबसे बड़ा छल किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विगत दिनों निगम ,बोर्ड , आयोग का गठन किया गया, जिसमें साहू समाज के लोगो को खासा स्थान दिया गया है जिससे साहू समाज गौरवान्वित महसूस कर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है
छत्तीसगढ़ में साहू समाज एक बड़ा समाज है छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंडी अध्यक्ष धमतरी विपिन साहू को दुग्ध संघ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन (केबिनेट मंत्री दर्जा) संदीप साहू को तेल घानी बोर्ड अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) चित्रलेखा साहू उपाध्यक्ष (पर्यटन मंडल ), पुरषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग, तुलसी साहू सदस्य राज्य महिला आयोग, झुमुल लाल साहू सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड , अजय साहू गृह निर्माण मंडल, अम्बालिका साहू श्रम कल्याण मंडल, मुकेश साहू (आरडीए) विजय साहू (सदस्य क्रेडा) डेरहा राम साहू (सदस्य कृषक कल्याण बोर्ड ) जगदीश दीपक साहू (कृषक कल्याण परिषद) अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग इत्यादि समाजिक बन्धु को विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साहू समाज की ओर से हृदय से धन्यवाद दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जुलाई। जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया में आज फिर से तेजी आएगी। जिले को 8 हजार वैक्सीन की डोज मिली है, जिसे सभी विकासखंड में वितरित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी ने बताया कि कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोविशील्ड की 8000 डोज और कोवैक्सीन की 100 डोज जिले को कल ही प्राप्त हुए हैं। उन्होंने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिले में कुल लक्ष्य का 34 प्रतिशत प्रथम डोज तथा 20 प्रतिशत द्वितीय डोज का टीका लग चुका है। लक्ष्य के अनुसार हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज का 91 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज का 83 प्रतिशत, फ्रंटलाइन वर्कर को 98 प्रतिशत प्रथम डोज और 78 प्रतिशत द्वितीय डोज लग चुका है। इसी तरह 18-44 आयु वर्ग में 40 प्रतिशत प्रथम डोज एवं 19 प्रतिशत द्वितीय डोल का लगा है। 40 से 59 आयु वर्ग के 52 प्रतिशत प्रथम डोज और 26 प्रतिशत द्वितीय डोल का टीका लग चुका है। इस तरह कुल 1 लाख 65 हजार 356 लोगों को टीकाकरण प्रथम डोज का और 33 हजार 593 द्वितीय डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 29 जुलाई। शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र दुबे एवं संघ के सभी पदाधिकारियों के प्रदेशव्यापी आव्हान से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्षों द्वारा सभी शिक्षक संवर्ग के 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम 28 जुलाई को गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीर सागर एवं जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर को सौंपा गया।
इसके पहले श्रावण मास पर यह ज्ञापन सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ को, सर्व के कल्याण व सभी मांगों को पूरा करने की प्रार्थना सहित सादर समर्पित किया गया।
इस अवसर पर शालेय शिक्षक संघ कि प्रांतीय महामंत्री विवेक शर्मा, संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष विकाश शुक्ला ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकार व्याख्याता योगेश ठाकुर एवं संघ के कई पधाधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री विवेक शर्मा द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश भर में वर्चुअल बैठक व वर्चुअल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री से लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित कुल 14 मांगों को पूरा करने संबंधित ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से दिया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 जुलाई। राजभवन में राज्यपाल अनसुईया उईके से मिलकर उनके सफल 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर अभिनंदन करते हुए पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपने संस्मरण पर आधारित किताब रायपुर से रियो जिसे डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने लिखा है उसे भेंट किया साथ ही श्री साहू ने राज्यपाल को छत्तीसगढ़ के पापमोचनी और पुण्य सलिला महानदी कर आधारित महानदी महातम में भी भेंट किया।
इस अवसर पर उनके साथ सैंड आर्टिस्ट हेम चंद साहू , छवि साहू,मनोज कुमार पाराशर, एवं विश्वकर्मा सहित आदिवासी कृषक भी सम्मिलित थे इस अवसर पर प्रदेश के प्रसिद्ध रेत कलाकार रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम तामासिवनी निवासी हेमचंद साहू ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को रेत से बनाई गई कलाकृतियों की फोटो फ्रेमकर भेट की,राज्यपाल उइके ने हेमचंद की बनाई हुई कलाकृतियों को देखकर उसकी सराहना की।
उन कलाकृतियों में प्रमुख रूप से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं मां कर्मा का फोटो फ्रेम है। उल्लेखनीय है कि हेमचंद साहू समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों को अपनी रेत कलाकृति के माध्यम से उकेरते हैं। हेमचंद साहू अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक उडि़सा को अपना आदर्श तथा निमोरा रायपुर निवासी पीलू राम साहू को अपना गुरु मानते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 जुलाई। पैंकरा कंवर समाज महासभा खल्लारी के जिलाध्यक्ष थानसिंह दीवान के निर्देशानुसार सर्कल परिक्षेत्र जामगाँव के अध्यक्ष सुकुल राम दीवान एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री रामचरण दीवान के मार्गदर्शन में पैकरा कंवर समाज के सामाजिक भवन शिवघाट कनेकेरा में 26 जुलाई को कर्मचारी प्रभाग का मनोनयन प्रक्रिया से सभी सर्कल पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्विरोध शांतिपूर्ण ढंग से चयन किया गया।
संरक्षक सखाराम दीवान, अध्यक्ष त्रिवेणी दीवान, उपाध्यक्ष भुनेश्वर दीवान, सचिव दिलीप कुमार दीवान, सचिव रजनी दीवान, कोषाध्यक्ष कु. केसरी दीवान को बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य में पार्वती दीवान, गितेश दीवान, संतोषी दीवान, छबिला दीवान, उमा दीवान, चिन्ताराम दीवान एवं गिरधारी दीवान को रखा गया। सभी कर्मचारी प्रभाग कनेकेरा सर्कल के समस्त नव नियुक्त पदाधिकारियों को आनंद राम, बिन्दुकमल राम, ओमप्रकाश, भूपेंद्र, महेन्द्र, तुमेश्वर, सोमनाथ बेदराम, सदाराम, संतूराम, मस्तराम, सुरेश एवं समस्त कंवर समाज के लोगों ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 जुलाई। इन दिनों खेती किसानी का काम जोरों पर है। क्षेत्र के किसान रोपा और बियासी में जुटे हैं, तो कही खेतों में चलाई का काम चल रहा है। सभी कृषि काय में किसान डीएपी खाद का इस्तेमाल करते है। वहीं फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम भसेरा सोसायटी में एक सप्ताह से डीएपी खाद के लिए किसानों को चक्कर काटना पड़ रहा है। क्षेत्र के सहकारिता एवं उद्योग सभापति अर्चना डॉ.दिलीप साहू भसेरा सोसायटी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान सोसायटी में खाद के उपलब्धता की जानकारी ली। जिसमें यूरिया खाद उपलब्ध है तुरन्त दूरभाष के माध्यम से डीएमओ अमित चन्द्राकर से स्थिति का अवगत कराया कि डीएपी खाद के बगैर किसानों का कृषि कार्य रुक गया है। साथ ही इन लोगो को बार-बार सोसायटी का चक्कर लगाना पड़ रहा। जिससे किसानों का समय बर्बाद हो रहा है। इसके अलावा कृषि कार्य भी पिछड़ रहा है। इन सारी बातों से अवगत कराने के बाद चंद्राकर ने एक-दो दिनों में डीएपी खाद उपलब्ध कराने की बात कही। सभापति अर्चना डॉ.दिलीप साहू ने फिंगेश्वर पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फिंगेश्वर कृष्ण कुमार डहरिया को भी भसेरा सोसायटी खाद की स्थिति से अवगत कराते हुए अति शीघ्र खाद उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 जुलाई। ग्राम पंचायत लफंदी के नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहित साहू ने कहा कि ग्रामीण एकता को मजबूत करने के लिए गांव के सभी व्यक्तियों को एक साथ एक मंच में बैठकर गांव का विकास करने के लिए संगठित होना चाहिए। आज के परिवेश में विकास वहीं है, जहां लोगों में एकता और सद्भावना कायम है और हमें हर्ष है कि ग्राम लफंदी ने इस एकता और सद्भावना को बरकरार रखा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सांस्कृतिक भवन का निर्माण होने से गांव में विभिन्न आयोजनों के लिए ग्राम के लोगों को सुविधा होगी। क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर धुमा मार्ग में पक्की नाली निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा भी की। उपस्थित जनपद सभापति जगदीश साहू ने कहा कि आज यह नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन और सार्वजनिक शौचालय ग्रामवासियों को लोकार्पित किया जा रहा है। इसका गांव के हित में सदुपयोग होना चाहिए और इसकी स्वच्छता और रखरखाव की जिम्मेदारी आप सब के ऊपर है। कार्यक्रम को सरपंच इंद्राणी साहू एवं उप सरपंच नेहरू साहू ने भी संबोधित किया एवं आभार प्रदर्शन पंच हेमिन साहू ने किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत लफंदी के सौजन्य से महिला कमांडो की टीम को साड़ी भेंटकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रूपकुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष हुलाश साहू, लीलाराम साहू, गंगाराम साहू, तुकाराम साहू, प्रकाश साहू, किशोर साहू, नेपाल साहू, डायमंड साहू, पंचगण, महिला कमांडो एवं बिहान की बहनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जुलाई। रायपुर जिला ग्रामीण के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ.गुलाब टिकरिहा को केंद्र सरकार में भारतीय रेलवे बोर्ड के सदस्य बनाए जाने पर भाजपा खोरपा मंडल अध्यक्ष पारसमणि सहित मंडल के पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरूलाल साहू ने बधाई देते हुए कहा कि पूरे रायपुर जिला ग्रामीण के लिए गौरव की बात है कि डॉ. गुलाब टिकरिहा जिन्होंने एक जमीन कार्यकर्ता होते हुए संगठन के इस मुकाम तक का सफर तय किया।
श्री टिकारिहा मंडल के मंत्री पद से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए मंडल अध्यक्ष जिला महामंत्री, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष होते हुए वह रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष का नेतृत्व संभाला। वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी है। केंद्र सरकार में रेलवे बोर्ड के सदस्य बनने पर खोरपा मंडल सहित पूरे रायपुर जिला ग्रामीण में कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
उन्हें बधाई देने वालों में रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, राघवेंद्र साहू, बिहारी साहू, चंद्रकांत सोनकर, खेलूराम साहू, रामकुमार साहू, कृष्णकांत नामदेव, राजेश्वरी चंद्राकर, हरीशचंद्र साहू, अनिल साहू, लोकेश्वर रिगरी, संध्या नामदेव, देवकी साहू, अंबिका कोसले, सीमा साहू शामिल है।