छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 12 जून। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र केसांसद चुन्नीलाल साहू ने गरियाबंद जिला पंचायत के लिए यशवंत यादव को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनकी अनुपस्थिति में जिला पंचायत के समस्त बैठकों में सांसद प्रतिनिधि के रूप उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में यशवंत यादव ने अपने सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर क्षेत्रिय सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ जिला पंचायत में नियुक्त किया गया है उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया करूँगा तथा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को जिला पंचायत के माध्यम से बैठकों में रखकर निराकरण हेतु सांसद जी के निर्देश पर प्रयास किया जाएगा।
उनकी इस नियुक्ति पर जिला उपाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष लेखराज धुवा, उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, सभापति भोले शंकर जायसवाल , ऋतुराज शाह थान सिंग निषाद, जिला पंचायत के सभापति धनमती धनमती यादव, सभापति फिरतु राम कंवर, केसरी धुव ,समाज के अध्यक्ष रमेश यदु ,रामकुमार यादव, तेजेश यदु, रिखी राम यादव, कैनू राम यादवव, राजेश यादव , तथा भुनेश्वर साहू, नीलकण्ठ ठाकुर, टीकमचंद साहू, रविशंकर देवांगन, खेमचंद जैन, चिरंजीव देवांगन, अजय दीक्षित, देव् सिंग नेताम, पीलू राम यादव, संदीप पांडेय रामलाल कुलदीप, कृष्णा गुप्ता, थानेश्वर कवर, पन्नालाल धुव, ,राकेश शर्मा , सज्जन शर्मा , मानसिंग निषाद पत्रकार संघ के नरेंद्र तिवारी, संतोष जैन, समद खान, उज्ज्वल जैन, विकास बंसल, कुलेश्वर सिन्हा, प्रकाश यादव, परमेश्वर राजपूत, तेजस्वी यदु, तेजराम धुव, परमेश्वर यदु, इमरान मेमन सहित लोगों ने बधाई दी है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जून। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू के प्रयास से नवापारा नगर के वार्ड क्रमांक 17 में नदी किनारे महिला दशगात्र शेड का निर्माण किया गया है। वार्डवासियों ने आभार व्यक्त किया है।
ठंड के मौसम को छोडक़र बरसात एवं गर्मी के दिनों में महिलाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए विधायक धनेंद्र साहू के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 17 में महिला दशगात्र शेड का निर्माण कराया है। साथ ही साथ आने वाले समय में सोमवारी बाजार एवं नेहरू घाट में भी इसी प्रकार के शेड के प्रस्ताव शासन को भेजे हैं।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव में लगने वाले बाजार के स्थानों पर भी सभी गांव में बाजार शेड बनवाए हैं। अब उनके द्वारा गांव-गांव में तालाब किनारे दशगात्र शेड का निर्माण कराया जा रहा है नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 में बनाए गए दशगात्र शेड के लिए वार्ड वासियों ने उनका आभार व्यक्त किया है।
विधायक श्री साहू के साथ नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतीराम साहू, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, अनूप खरे, अजय साहू, मंगराज सोनकर, अजय कोचर, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, जुगाबाई गिलहरे, फागुराम देवांगन, शाहिद रजा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, महामंत्री राजा चावला, रामकुमार शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, विनोद कंडरा, रामरतन निषाद, अहमद रिजवी, सुरेश जगवानी, सौरभ सोनी, राजू सोनी सहित पालिका के कर्मचारी एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 12 जून। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर राजिम विश्रामगृह में ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजिम-फिंगेश्वर के तत्वावधान में शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये। कांग्रेसियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास एवं पहचान विद्याचरण शुक्ल की देन है। वे अदभुत नेतृत्व क्षमता के धनी थे और राजनीतिक परिस्थितियों का सटीक आंकलन करने की महारत रखते थे आज ऐसे नेता की कमी की भरपाई नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू, रामकुमार गोस्वामी, मनीष दुबे, विकास तिवारी, सुनिल तिवारी, गिरीश रजानी, राजीव नगर सहसंयोजक अधिवक्ता रामनारायन साहू, टिकम तारक, रामकुमार साहू, प्रकाश साहू, विष्णु राम जांगड़े, मनीषा शर्मा, डॉ रमेश साहू, गोदू राम दनके, देवेन्द साहू साथ आदि कांग्रेसी उपस्थित रहें ।
गरियाबन्दा। शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल लेकर पैदल मार्च करते हुए नगर स्थित पेट्रोल पम्प पहुंच केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।
नवापारा-राजिम, 11 जून। प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष टिकेन्द्र ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों को पांच माह का चावल नि:शुल्क प्रदान करने की सीएम की घोषणा से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी।
उक्त घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए टिकेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीबों के सच्चे हितैषी हैं जो गरीबों के दर्द को समझ घोषणा की है। श्री ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जून। विधायक धनेंद्र साहू ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 2021-22 के लिए धान के घोषित समर्थन मूल्य में मात्र 72 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किसानों की भावनाओं के साथ कुठाराघात है। पिछले वर्ष धान का घोषित मूल्य 1868 रुपए था, जो अब 1940 रुपए हो गया है। किसानों से वोट लेते समय भाजपाई उनकी आमदनी दोगुनी करने की बात करते हैं, वहीं जब धान का मूल्य निर्धारण करते समय मात्र 72 रुपए की वृद्धि करते हैं।
विधायक साहू ने कहा कि भाजपा पूर्व में 2013 के चुनाव में 2100 रुपए समर्थन मूल्य एवं 300 रुपए बोनस देने की बात कही थी। आज समर्थन मूल्य उसी के अनुसार दे देते तो भी किसानों के साथ न्याय हो पाता। किसानों के साथ केंद्र की मोदी सरकार छलावा कर रही है। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागू करेंगे कहकर सत्तासीन हुए थे। आज 7 वर्ष बीतने के बाद भी किसानों के प्रति सोच नहीं बदली। कृषि लागत का डेढ़ गुना देने की बात केंद्र की सरकार ने सत्ता मेें आने के पहले की थी। 72 रुपए की बढ़ोतरी किसानों से भद्दा मजाक है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जून। नगर पालिका सभागार में नवनियुक्त एल्डरमेनों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में एसडीएम निर्भय साहू ने नवनियुक्त एल्डरमेन रामा यादव, स्वर्णजीत कौर व दिपाली राजपूत को पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने नवनियुक्त तीनों एल्डरमेन को बधाई देते हुए कहा कि कोई भी पद समाज की वस्तु नहीं है बल्कि सेवा का माध्यम है। आप सभी एक कार्यकाल तक नगरवासियों की सेवा के लिए चुनकर आ रहे हैं। अत: ऐसा काम करें कि लोग आपको याद रखे।
पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दो माह बाद से ही कोरोना संक्रमण प्रारंभ हो गया था। इस आपदा में भी नगरहित में अनेकों कार्य किये और अब नये सदस्यों के साथ मिलकर इसे और गति प्रदान करेंगे। आप सभी अनुभवी हैं जिसका लाभ नगरवासियों को मिलें इसका पूरा प्रयास करें।
नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने सभी नवनियुक्त एल्डरमेन को बधाई देते हुए मिलकर कार्य करने की बात कही।
उक्त शपथ ग्रहण समारोह में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद व सभापति अनूप खरे, अजय साहू, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, संध्या राव, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, जुगाबाई गिलहरे, फागु देवांगन, एल्डरमेन शाहिद रजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष निर्माण यादव, राकेश सोनकर, महामंत्री राजा चावला, अजय गाड़ा, सुनील शर्मा रामकुमार शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, विनोद कंडरा, रामरतन निषाद, बल्लू साहू, अहमद रिजवी, एजाज ढेबर, विक्रम कहार व सौरभ सोनी सहित बड़ी संख्या में पालिका के कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जून। विधायक धनेंद्र साहू के निवास तोरला में सोमवार को सरकारी जमीन से बेदखल ग्राम सोनेसिल्ली के ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया था। मामले में गांव के सरपंच, उपसरपंच पंच पूर्व सरपंच, ग्राम प्रमुख सहित बड़ी संख्या में गांववासी बुधवार को विधायक निवास तोरला पहुंचे तथा शर्मिंदगी जाहिर कर कब्जा बेदखली के लिए आभार जताया।
विधायक ने उन्हें समझाते हुए कहा कि आप सभी मिलकर उस जगह का ग्रामहित में जल्द से जल्द उपयोग शुरू करें। विधायक के समक्ष सरपंच गोमेश्वरी साहू, सरपंच प्रतिनिधि अजय साहू, उपसरपंच ताराचंद सहित ग्राम प्रमुख श्यामलाल साहू, परेटन यादव, हेमलाल साहू, श्यामू साहू, मोहनलाल साहू, काशीराम यादव, विश्वनाथ साहू, काशीराम साहू, विष्णुराम, डेरहीन साहू, राधिका साहू, लीलाबाई, सोहदरा बाई सुरुज धु्रव, सहित ग्रामीणों ने गांव के कब्जाधारियों द्वारा विधायक निवास के सामने लगाए गए नारे की कड़े शब्दों में निंदा की और उन्होंने विधायक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने गांव के कुछ लोग जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ ले रहे थे पर उसे प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराकर गांव के गोठान, स्कूल, चारागाह, तालाब निर्माण, बच्चों के खेल मैदान और महिला समूह की बहनों के लिए सब्जी बाड़ी का मार्ग प्रशस्त किया है।
विधायक अपनी निष्क्रियता छुपाने कांग्रेसियों से करा रहे बेबुनियाद आंदोलन- मेमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जून। क्वॉरंटीन अवधि से बाहर आने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन कांग्रेस पर जमकर गरजे। गत दिनों द्वारा कांग्रेस द्वारा किए गए आंदोलन को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के विधायक की निष्क्रियता छुपाने के लिए कांग्रेस ने मेरे विरूद्ध झूठा आरोप लगाकार प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि ढाई साल में नगर के विकास में विधायक का कोई योगदान नहीं रहा, इसके बाद भी मैं शासन स्तर पर लगातार प्रयास कर नगर के विकास के लिए समर्पित हूं जनता के बीच मेरी बढ़ती छवि से क्षुब्ध होकर कांग्रेसियों ने विधायक के इशारे पर पालिका घेराव का झूठा प्रपंच किया। लेकिन मुझे खुशी है कि पूरे आंदोलन में स्थानीय लोग शामिल नहीं हुए और ना ही जनता कांग्रेस के झूठे प्रपंच में आई।
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन गुरूवार शाम पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के द्वारा जिन सात बिन्दुओ को लेकर घेराव किया था। उसे लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस ने बिना होमवर्क के आंदोलन किया। जो मांगे शासन स्तर पर लंबित है, उसे लेकर ही घेराव कर दिया। उन्होंने बताया कि नाली निर्माण और खुली नाली में ढक्कन लगाने के लिए शासन से राशि की मांग की गई है। नेशनल हाईव से भी सडक़ हस्तातरण के लिए मांग की गई है। ये मांगे तो शासन स्तर की है, कांग्रेस का प्रदर्शन अपने सरकार के विरूध्द था।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि वाटर एटीएम शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए बंद रखा गया था, इसके अलावा मटन मार्केट का विस्थापन डोगरीगांव पंचायत से चर्चा कर संभव है, इसके लिए प्रयास कर रहे हंै।
बिना व्यवस्था के किसी भी गरीब को नहीं हटाया जाएगा
नपा अध्यक्ष ने कहा कि बाजार से किसी भी व्यवसायी को बिना व्यवस्थापन व्यवस्था के नही हटाया जाएगा, राजस्व प्रशासन से बाजार के सीमांकन हेतु लिखा गया है, उसके बाद ही नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री के गरीबों के लिए लागु महती पानी पसरी योजना के लिए अतिक्रमण हटाया गया, इसमें कांग्रेसियों ने झूठी राजनीति की। सिर्फ एक कांग्रेसी के अवैध कब्जे को बचाने कांग्रेसी नही चाहते कि मुख्यमंत्री की गरीबों के लिए बनाई ये योजना यहां लागू है। पूरा कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित था, लेकिन यह कार्यक्रम कांग्रेस अपने सरकार के विरूद्ध साबित हुआ।
नगर विकास में विधायक भी भूमिका निभाएं
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के विकास के लिए करोडो़ के विकास कार्यो की मांग उन्होने मुख्यमंत्री से की है। मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है, लेकिन क्षेत्र के विधायक ही नगर का विकास नहीं चाहते है, विधानसभा के एक निकाय को तो उन्होंने राशि दी, लेकिन गरियाबंद नगर को नहीं दी। उल्टा आंदोलन कराकर विकास में रोड़ा डाल रहे है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक को मंत्रीमंडल में स्थान नही मिला इसके लिए भूपेश सरकार को बदनाम करने अपने ही शासन के विरूध्द कांग्रेसियो से प्रदर्शन कराया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जी को गरियाबदं की जनता ने भी वोट दिया है, उन्हे तो इन कांग्रेसियो के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर नगर के विकास के लिए लंबित मांगे और राशि को स्वीकृत कराने का प्रयास करना चाहिए।
सीएम ने किया 357 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन-लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को जिले में 357 करोड़ 23 लाख रूपये लागत के 516 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया। इन कार्यों में 176 करोड़ 94 लाख रूपये लागत के 211 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 180 करोड़ 29 लाख रूपये के 305 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। रायपुर निवास कार्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण, गृह, पर्यटन मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर, शिक्षा मंत्री, प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा मौजूद थे। गरियाबंद के ऑक्सन हॉल में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, जिपं अध्यक्ष स्मृति ठाकुर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद अब्दुल गफ्फार मेमन, जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू एवं भावसिंह साहू मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मुहिम को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि राज्य में पिछले 3 दिन में 1265 करोड़ रुपए का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सरकार लोगों के उम्मीदों के अनुरूप कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं शहरी क्षेत्रों में भी जन सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है।
सुराजी गांव योजना के तहत श्री बघेल ने कहा कि नरवा, गरवा, बाड़ी और गौठानों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद में 121 गौठान का कार्य पूर्ण हो चुका है। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव में कुपोषण को रोकने,रोजगार बढ़ाने, महिला सशक्तिकरण, कम्युनिटी फार्मिंग और विभिन्न आयजनित गतिविधियों को इस योजना के माध्यम से भी किया जा रहा है। इससे महिलाओं में एक आत्मविश्वास दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी उत्पादन का कार्य जारी रहा। आगे कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी विकास का सिलसिला नहीं थमा, जीवन में बेहतरी का प्रयास हमारा लक्ष्य है।
जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया गया है। उनके कुशल निर्देश पर गंभीरता से कार्य किया गया जिससे स्थिति सामान्य होने लगी है।
उन्होंने गरियाबंद जिला अस्पताल भवन के लिए राशि तथा शासकीय नर्सिंग कॉलेज की आवश्यकता और कोटरी नाला जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री से राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि जिले को डीएमएफ मद से ढाई करोड़ रुपए की आवश्यकता है जिससे और विकास कार्य किया जा सके। उन्होंने ईश्रेणी पंजीयन के संबंध में ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर गरियाबंद के ऑक्सन हॉल में मंचासीन विशिष्ट अतिथि महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि जिले में कमारों की 16 हजार के करीब आबादी है, जिन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने छुरा और फिंगेश्वर ब्लॉक में सिंचाई की वृद्धि के लिए भी सुझाव रखें। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री जिले के विकास के लिए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि आपका सपना छग के गांव गरीब किसान का विकास के लिए चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकरी योजना का ही परिणाम हैं।
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप किसानों के कर्जमाफी के तौर पर 46290 किसानों को राशि रूपये 152 करोड़ की ऋण माफी की गई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत कुल 14215 कुपोषित बच्चों में से 5173 बच्चों को सुपोषित किया गया तथा शेष 9042 बच्चों को आगामी 6 माह में सुपोषित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
कोरोना काल में भी ग्रामीण परिवारों को सतत रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक पंचायत में 5-5 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे ग्रामीणों में रोजगार एवं मजदूरी भुगतान का कार्य निरंतर प्रगतिरत है। जिले के पांचों विकासखंड मुख्यालयों पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का निर्माण एवं प्रवेश की प्रक्रिया प्रगतिरत है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बी.आर. पटेल, जिपं सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर.चौरसिया, वन मंडालाधिकारी मंयक अग्रवाल एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं हितग्राही मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 10 जून। बुधवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विवाहित महिलाएं वट सावित्री व्रत रख वट वृक्ष की पूजा कर पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए वट सावित्री व्रत रख कथा का श्रवण किया।
श्यामकली तिवारी ने व्रत का महत्व बताया कि देवी सती सावित्री अपने पति के प्राण को यमराज से वापस लेकर आने वाली भारतीय संस्कृति में संकल्प व साहस का प्रतीक हैं।
सती सावित्री की पौराणिक कथा भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही है। सावित्री के दृढ़ संकल्प का ही उत्सव है वट सावित्री व्रत। इस व्रत की उत्तर भारत में बहुत मान्यता है, इस दिन बरगद के वृक्ष की पूजा कर महिलाएं देवी सावित्री के त्याग, पतिप्रेम एवं पतिव्रत धर्म की कथा का स्मरण करती हैं।
ऐसी मान्यता है कि वट वृक्ष की जड़ों में ब्रह्मा, तने में भगवान विष्णु एवं डालियों में त्रिनेत्रधारी शंकर का निवास होता है एवं इस पेड़ में बहुत सारी शाखाएं नीचे की तरफ लटकी हुई होती हैं जिन्हें देवी सावित्री का रूप माना जाता है। इसलिए इस वृक्ष की पूजा से सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 10 जून। मंगलवार को स्थानीय वेयरहाउस में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह की उपस्थिति में गरियाबन्द जिले के सभी वेयर हाउस में हमाल संघ की गठन किया गया, जिसमें गरियाबंद वेयर हाउस इकाई के अध्यक्ष धनराज निषाद व उपाध्यक्ष धनेश्वर धु्रव मनोनीत किया गया।
इसके साथ ही कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमें देवानन्द वर्मा को सचिव दीपक ठाकुर, कार्यकरणी सदस्य सुखेन्द्र चौधरी, सुकेलाल धु्रव, डिगेश्वर दीवान, मोहन चंद्रवंशी, भानुराम, गुलाब धु्रव को सर्वसम्मति से बनाया गया। इकाई छुरा वेयरहाउस हमाल संघ इंटक अध्यक्ष तारा चंद यादव, उपाध्यक्ष रामाधर धु्रव इकाई मैनपुर वेयरहाउस अध्यक्ष धनसिंह धु्रव उपाध्यक्ष डोमार सिंह धु्रव, देवभोग इकाई हमाल संघ अध्यक्ष लोकनाथ मांझी, उपाध्यक्ष घनश्याम यदु को सर्वसम्मति से बनाया गया।
हमाल भाइयों ने एकजुट होकर इंटक की सदस्यता ले कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व्यक्त कर संगठन को मजबूत बनाने की संकल्प लिया। कार्यक्रम में इंटक प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिला कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के वेयरहाउस कारपोरेशन में कार्यरत समस्त हमाल भाइयों का संगठन बनाया जा रहा है, जिसमें हमाल भाइयों की एकजुटता सराहनीय है। हमाल भाइयो ने कोरोना महामारी में भी राज्य वासियों को बिना रुके बिना थके पीडीएस के चावल लोडिंग अनलोडिंग स्केटिंग कर वितरण समिति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। हमाल भाइयो द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास की रफ्तार रुकने नहीं दिया, जिसके लिए हम सब ऋणी है। हमाल भाइयों के दैनिक स्थिति को लेकर समान काम समान वेतन की मांग शासकीय करण करने, सभी हमाल भाइयों को प्राथमिकता से कोरोना ठीका लगाने एवं कोरोना भत्ता देने सहित अन्य मुद्दों पर जल्द ही प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर हमलों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराएंगे।
हमाल संघ के गठन में इंटक प्रदेशमहामंत्री रजनीश सेठ, असंगठित इंटक महामंत्री पुरषोत्तम बंजारी हमाल संघ प्रदेश संयोजक मुकेश गिलहरे, भोजराम मल्होत्रा, संतोष बरेठ, सुबेलाल धुरु, डिगेश्वर दीवान, सालिकराम राउत, देवीराम निषाद, भुनेश्वर, भोजराम धुरू, लेखराज, मुकेश काश्यप टिकेश्वर कश्यप, धनीराम राम, धुरु, सुरेंद्र सांडिल्य, नागेंद्र चौधरी सहित जिला के सभी वेयरहाउस के हमाल भाई उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 9 जून। 18 प्लस को मुफ्त वैक्सीन और 80 करोड़ लोगों तक गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ अब दीपावली तक करना केंद्र सरकार का संवेदनशील निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए। इस निर्णय पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त किया।
भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद गरियाबंद के उपाध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन के निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताया हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर एक तरफ केंद्र सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ देश हित में लगातार निर्णय किए, संक्रमण के खतरे के आधार पर प्राथमिकता क्रम में कोरोना वारियर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स हेल्थ वर्कर्स को पहले सुरक्षित कर निर्भीक होकर नागरिकों के इलाज के लिए चिंता मुक्त किया।
60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को प्राथमिकता में रखते हुए वैक्सीनेशन का व्यापक अभियान चलाया गया। फिर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को भी प्राथमिकता में शामिल कर मुफ्त वैक्सीन लगवाने का काम प्रारंभ हुआ, परंतु राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन का काम सफलतापूर्वक निर्बाध रूप से चलता देख और जनता के धैर्य से अचंभित घृणित मानसिकता के कुछ लोगों ने सवाल उठाया। केंद्र सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने और राज्यों को अधिकार देने की बात कर वैक्सीनेशन अभियान में खलल डालने का प्रयास किया।
केंद्र सरकार ने राज्यों को पर्याप्त अवसर दिया परंतु छत्तीसगढ़ राज्य जैसे उदाहरण हमारे सामने हैं किस प्रकार से 18 प्लस के वैक्सीनेशन में विफलता और राजनीति चरम पर रही। अपने जिम्मेदारियों से बचने छत्तीसगढ़ राज्य ने केंद्र सरकार पर झूठे आरोप मढऩे का काम किया। छत्तीसगढ़ में तो वैक्सीन पर ही सवाल उठाए गये और हमारे महान वैज्ञानिकों का अपमान किया गया। आज छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश हित में छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश के हित में सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का निर्णय किया है, अब छत्तीसगढ़ सरकार को एक रुपया भी देने की आवश्यकता नहीं हैं। मॉनिटरिंग की जिम्मदरी राज्य सरकार की हैं छत्तीसगढ़ सरकार इसे लेकर बेहतर तैयारी करे और छत्तीसगढ़ की जनता तक केंद्र सरकार की मुफ्त वैक्सीन पहुंचाए। उन्होंने निर्णय के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
नवापारा राजिम, 9 जून। मानिकचौरी में ग्रामीणों को पेयजल एवं अन्य निस्तारी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने बताया कि कुल 20 हैंडपंप एवं 6 तालाब है लेकिन गर्मी के दिनों में जल स्रोत नीचे जाने के कारण पानी की किल्लत बढ़ जाती है और कुछ हैंडपंप भी खराब हो गया है, जिससे भी पानी की पर्याप्त आपूर्ति ग्राम में नहीं हो रही है। ग्रामवासियों को इस कारण पेयजल एवं अन्य निस्तारी के लिए पानी के लिए बहुत परेशानियों से के सामना करना पड़ रहा है।
खराब हैंडपंप के सुधार हेतु संबंधित विभाग को मरम्मत हेतु कहा गया है किंतु अधिकारियों के लापरवाही के चलते मरम्मत कार्य में भारी विलंब होती जा रही है, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पानी संकट को दूर करने के लिए इस गांव को ग्रुप स्कीम के तहत महानदी से पेयजल आपूर्ति हेतु जोड़ा गया था। किंतु अभी तक इस कार्य का क्रियान्वित नहीं किए जाने से पेयजल संकट है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में यथोचित दिशा निर्देश प्रदान करने का निवेदन किया है।
नवापारा-राजिम, 9 जून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश ईकाई ने वरिष्ठ भाजपा नेता व नवापारा नगर पालिका पार्षद दल के नेता प्रसन्न शर्मा को रायपुर जिला ग्रामीण के संयोजक बनाया है।
श्री शर्मा को संयोजक बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालो में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, गुलाब टिकरिहा ,दीपक म्हस्के, बलराम तिवारी, रायपुर जिला भाजपा ग्रामीण के अध्यक्ष अनिमेश कश्यप, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पारस गोलछा, युधिष्ठिर चंद्राकर, अशोक गंगवाल, किशन सांखला, विजय गोयल, व्यास नारायण साहू, साधना सौरज, नंदनी साहू, डॉ फुलजी साहू, लोकनाथ सोनकर, दयालु राम गाड़ा, संजय बंगानी, अनिता दुबे, अजीत चौधरी, परदेशी राम साहू, मनमोहन अग्रवाल, प्रेमलाल साहू, मिश्रीलाल साहू, अशोक नागवानी, ईश्वर धु्रव, झाड़ुलाल सिन्हा, विश्वनाथ साहू, गणेश निर्मलकर, मोंगरा मलिक, भूपेन्द्र सोनी, किशोर देवांगन, चित्तलाल साहू, इतवारी चक्रधारी, चंद्रकला धु्रव, संगीता शर्मा, कमल नारायण साहू, प्रेमीन साहू, ओंमकुमारी-संजय साहू, संजीव टिंकु सोनी, रवि साहू, मयाराम साहू, योगेन्द्र कंसारी, बाबी चावला, चुम्मन कंडरा, सेवा राम यादव, गोपाल साहू, दुकालु चक्रधारी, अनिल जगवानी, तनु मिश्रा, धनमती साहू, मनीषा सांकरे, अखिलेश ठाकुर, नवल साहू, दिनेश सांखला, रामअवतार बंजारे, संजय सोनी, हीरालाल साहू, रूपेन्द्र चंद्राकर, संतोषी कंसारी, किशन साहू, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जून। मानव कल्याण अधिकार एवं भ्रष्टाचार निर्मूलन संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने क्षेत्र के समाज सेवक गोविंद राम साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके ग्रृह निवास सेन्हाभाठा में सौजन्य मुलाकात की।
नेहरू लाल साहू ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि क्षेत्र एवं साहू समाज दोनों को गोविंद साहू एक नई दिशा प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे। समाज में जन जागरण, युवाओं को प्रेरित करते हुए समाज सुधार के नए आयाम रचने में सफल होंगे। पूर्व सांसद प्रतिनिधि होने के साथ-साथ सचिव तहसील साहू समाज (मगरलोड) पूर्व सदस्य किशोर न्यायालय बोर्ड जिला धमतरी थे।
गोविंद साहू के उपाध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने बधाई प्रेषित किया है, जिसमें पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू ,प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, मोतीलाल साहू, सांतनु साहू, जिला अध्यक्ष दयाराम साहू, सनत बंटी साहू, संदीप साहू ओम प्रकाश साहू, प्यारे लाल साहू, मनीष साहू, चित्रसेन साहू, पूरन साहू, हेमलाल साहू, रमेश साहू, अश्वनी साहू, लखन साहू, मदनेश्वर साहू, नेहरू लाल साहू, डॉ. भूपेंद्र साहू, चित्रसेन साहू ,ओमप्रकाश साहू, छत्रपाल साहू, युवराज साहू, जगदीश साहू, महेंद्र साहू, गोरेलाल साहू आदि शामिल हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जून। समीपस्थ सोनेसिल्ली में वर्षों से काबिज अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया। सोमवार से प्रारम्भ हुआ कब्जा हटाने का सिलसिला दूसरे दिन मंगलवार तक जारी रहा। इस दौरान कब्जाधारी किसान व प्रशासन के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से लगभग 100 एकड़ से भी ज्यादा शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस जमीन पर वर्ष 1970 से गांव के 23 लोगों का कब्जा था और वे इस पर खेती करते आ रहे थे, जिनकी अब कुल संख्या 58 जा पहुंची थीं। इस वर्ष भी अतिक्रमणकारियों ने खरीफ फसल की खेती के लिए जोताई कर ली थी।
सोमवार सुबह 11 बजे जैसे ही राजस्व विभाग की टीम भारी संख्या में पुलिस बल लेकर सोनेसिल्ली के अतिक्रमण स्थल पहुंची, वैसे ही अतिक्रमणकारी मौके पर पहुंच गए और एसडीएम साहू को कोर्ट में याचिका लगी होने व बिना किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध करने लगे। लेकिन एसडीएम ने नियमत: अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही। लगभग 2 घंटे तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर अतिक्रमणकारी विभिन्न साधनों से विधायक धनेन्द्र साहू के तोरला स्थित गृह निवास पहुँच गए, लेकिन विधायक साहू निवास में मौजूद नहीं थे। विधायक निवास में काफी देर इंतजार करने और विधायक साहू द्वारा फोन नहीं उठाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सभी, विधायक निवास से गांव की गलियों से विधायक विरोधी नारेबाजी करते हुए ग्राम के बस स्टैंड पहुंचे और नवापारा-आरंग मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करते हुए बैठ गए। यह देख पुलिस ने उन्हें समझाते हुए उठाकर जाम हटवाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी सडक़ किनारे धरना-प्रदर्शन करते हुए फिर से नारेबाजी करने लगे। मौके पर उपस्थित तहसीलदार के.के. साहू ने काफी देर बाद किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया, जिसके बाद सभी लौट गए।
तहसीलदार के.के. साहू ने बताया कि सोनेसिली में अतिक्रमित सैकड़ों एकड़ जमीन को छुड़ा लिया गया। तहसीलदार ने बताया कि उक्त कार्रवाई के पूर्व सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया, पश्चात यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू के अलावा नायब तहसीलदार लखेश्वर किरण, टीआई कृष्ण चंद्र सिदार, उप निरिक्षक श्रवण मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि अजय साहू, उपसरपंच सहित अनेको लोग उपस्थित थे।
सीएम व कृषि मंत्री से न्याय की गुहार
इस पूरे मामले में कब्जाधारी किसानों का कहना है कि यहाँ पर पिछले कई वर्षों से खेती करते आ रहे थे। बंजर पथरीली भूमि को कृषि भूमि बनाने में उनका जीवन निकल गया। यह भूमि ही उनका परिवार का भरण पोषण का साधन था। इससे जुड़े मामले का सुनवाई होना अभी बाकी था। प्रशासन द्वारा बिना कोई नोटिस दिए कार्रवाई करना अनुचित है। इस मामले में मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत करना चाहते हैं तो वो सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में सभी किसानों व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।
गोठान सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लिए जगह का अभाव
इस पूरे मामले में गाँव के सरपंच प्रतिनिधि अजय साहू ने कहा कि गाँव में अतिक्रमण के चलते गोठान सहित प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओ और शासकीय योजनाओ के लिए जगह का अभाव था। लिहाजा अतिक्रमण हटाना बेहद जरुरी हो गया था, जिस पर सभी की सहमति से यह अतिक्रमण हटवाने प्रशासन की मदद मांगी गई। जिसमें आज सफलता पाई गई। जल्द ही इस जगह पर शासन प्रशासन की योजनाए सुचारू रूप से चलेगा।
गीता को मिली मोटराइज्ड सायकल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल शाम वीसी के माध्यम से जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम छिदौली के कमार पारा में रहने वाली 12 वर्षीय दिव्यांग गीता नागेश से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुझे गीता के बारे में पता चला, तो वो स्वयं भावुक हो उठे और उन्हें तत्काल उनकी इच्छा के अनुरूप बैटरी चलित मोटराइज्ड सायकिल उनके घर मे पहुंचाकर देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गीता के घर जाकर मोटराइज्ड सायकल प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने गीता से बात करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी रास्ता निकाल लेना बड़ी बात है। उनकी हौसले की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे जरुरतमंद बेटी के साथ सरकार खड़ी है। बातचीत के दौरान गीता ने मुख्यमंत्री को गांव आने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने स्कूल के बारे में जानकारी ली तो गीता ने कहा कि अब वो इसी ट्रायसिकल से स्कूल जाएगी।
मौके पर मौजूद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जानकरी दी कि अब उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन मई माह से मिलना प्रारंभ हो गया है। बच्ची के कृत्रिम पैर के लिए नाप ली गयी है और एक सप्ताह में वह कृत्रिम पैर के सहारे चलने लगेगी।
गीता ने कहा कि अब वो बहुत खुश है और स्कुल खुलने का इंतजार कर रही है। अब वो मोटराइज्ड सायकल से ही स्कूल जाएगी। ज्ञातव्य है कि गीता के दोनों पैरों में पंजा नहीं होने के कारण वो गिलास लगाकर चलती थी। जिससे असहनीय दर्द होता था। इस अवसर परआदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम, जनपद छुरा अध्यक्ष तोकेशरी मांझी, उपाध्यक्ष मिश्रा, एसडीएम अंकिता सोम, जनपद सीईओ रुचि शर्मा, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक देवांगन, सीएमएचओ डॉ. नवरत्न मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 8 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद के परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्ष्ण के लिए जागरूक किया गया जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संजया रात्रे, इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण एक वैश्विक समस्या है।
इसलिए इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है, प्राकृतिक के अत्यधिक दोहन से समस्याएं पैदा हुई है।
दिनचर्या में मानव प्रकृति बहुत उपयोगी है।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी, गजानन सिन्हा, फहद खान, खरे, रीडर नंदराम लोधी, नाजिर प्रवेश शिंदे, परमानन्द ठाकुर, राधेश्याम खण्डेकर सहित न्यायालयीन स्टॉफ उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जून। समीपस्थ ग्राम मंदलोर में सेठ फूलचंद महाविद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़ के स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी, मितानिन कार्यकर्ता के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व कोरोना सतर्कता पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। ‘‘सांसे हो रही है कम, पेड़ लगाए हम, पर्यावरण से नाता जोड़ो, बीमारियों से मुँह मोड़ो, पौधे मत करो नष्ट सांस लेने में होगा कष्ट, जो देगा पेड़ों को पानी वही होगा सच्चा ज्ञानी, पेड़ होंगे तो मिलेगा छाँव वरना जलेंगे हमारे पाँव’’ नारो की तख्ती लेकर ग्राम के बस्ती चौक-चौराहे पर ग्राम प्रतिनिधि व स्वयंसेवकों के दो दलों में विभक्त होकर पर्यावरण संरक्षण व कोरोना सतर्कता जागरूकता पर घर-घर जाकर जन-जागरूकता लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर के रजक ने कहा कि कोरोना काल में हमने अपनों को ऑक्सीजन के बिना कईयों ने अपनी जान गवां बैठा है। इससे सबक लेकर हम प्रकृति के साथ चलें, पर्यावरण की रक्षा करें, अधिक पौधें रोपित करें तब कहीं प्रकृति प्रदत्त मुक्त वातावरणीय ऑक्सीजन हमारा प्राण वायु बनेगा। ग्राम सरपंच श्रीमति दिनेश्वरी साहू ने बताया कि हमारा ग्राम स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त रहें सभी टीकाकरण कराकर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो। आज स्वयंसेवक मेरे ग्राम में आकर पर्यावरण एवं कोरोना पर जागरूकता अभियान किया है उसे आने वाले दिनों में जारी रखेंगे। दिनेश साहू ने कहा कि कोरोना काल के तांडव से हम सभी भुक्तभोगी हैं प्रकृति का सम्मान हमें करना होगा, पर्यावरण के संतुलन को कायम रखना होगा यदि प्रकृति से प्रतिस्पर्धा का शंखानंद किया जाएगा तो परिणाम तबाही का होगा। नेमीचंद साहू , लोमश साहू ने ग्रामीणों तथा स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण से हमें अनेक औषधि प्राप्त होते है जो आज कहीं-न-कहीं कोरोना से लोगों के सरंक्षण में हमारे प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में रामबाण साबित हो रहा है साथ ही प्रतिदिन योग तथा व्यायाम जरूर करें। विज्ञान प्रकृति के पूरक के रूप में हैं।
पंचायत की ओर से मास्क वितरण भी किया गया।
इस अभियान में विकास साहू, खिलेश साहू, आयुष तिवारी, सूरज प्रकाश, तुलसी, मृत्युंजय, मुस्कान, लावण्या, मीना, यामिनी, नीलकमल, जीतेश, संजू बंजारे सहित वरिष्ठ व कनिष्ठ स्वयंसेवकों के साथ ही ग्राम मितानिन, आंगनबाड़ी के चित्ररेखा वर्मा, रामेश्वरी साहू, मंजू धु्रव, दुलारी धु्रव, उषा देवांगन की अहम भूमिका रही।
नवापारा-राजिम, 7 जून। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अभनपुर के पूर्व सभापति टिकेन्द्र ठाकुर ने राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के जन्मदिवस पर उनके निवास पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजिम थाना के परिसर में थाना स्टाफ थाना प्रभारी विकास बघेल, सहा उप निरीक्षक छबील टांडेकर, प्रधान आरक्षक हीरालाल धु्रव के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद मेघवानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कुलेश्वर साहू, विकास तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया गया तथा उसका बचाव के लिए आवश्यक ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष है तो हम हैं। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधे लगाने की आवश्यकता है। इससे हमें ऑक्सीजन मिलती है। कोविड-19 ने ऑक्सीजन के महत्व को सबके सामने रख दिया है अब हमें सुधर जाना है और इतने ज्यादा हो सके पौधे लगाकर वृक्षों की संख्या को बढ़ाने पर जोर देना नितांत आवश्यक है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद मेघवानी ने कहा कि मानव जीवन कीमती है इनका सदुपयोग तब हो सकता है। जब हम पूरी उम्र तक जिए। आज हमारी उम्र लगातार कम होती जा रही है निहायत ही यहां वृक्षों का लगातार कटना है। वृक्षों की अधिकता से पर्यावरण शुद्ध होता है। पेड़ की संख्या बढ़ेगी तो मनुष्यों समेत अन्य जीव धारियों की उम्र भी बढ़ेगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक ने कहा कि पेड़ लगाना है सब कुछ नहीं है बल्कि उन्हें लगातार खाद पानी देकर बढ़ाना जरूरी है लगाने के साथ उनका संरक्षण अवश्य करें। थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि पौधे लगाने के साथ-साथ इनके देखरेख के लिए व्यक्ति नियुक्त किया गया है वह पौधे के पेड़ होने तक पूरी ईमानदारी के साथ पानी व अन्य सुरक्षात्मक कार्य करेंगे।
गरियाबन्द, 7 जून। भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह की अनुमति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू गरियाबंद के नेतृत्व में जिला संयोजक रोशन देवांगन द्वारा व्यवसायी प्रकोष्ट भाजपा गरियाबंद जिला हेतु कार्यकारिणी घोषित किया गया है।
जिसमें सहसंयोजक शंकर सितलानी छुरा, गौतम जैन अमलीपदर, अजय रोहरा गरियाबंद, मीडिया प्रभारी भूषण साहू राजिम,सह मीडिया प्रभारी निर्मल चोपड़ा फिंगेश्वर , दिनेश सिन्हा मैनपुर , सोशल मिडिया प्रभारी सुमित पारख गरियाबंद ,गोविंद राम पीपरछेड़ी बनाए गए।
कार्यकारणी में महावीर कोसरे फिंगेश्वर, पुरुषोतम साहू फिंगेश्वर, ईश्वर अग्रवाल देवभोग, अनूप गुप्ता गरियाबंद, लोकनाथ सामी राजिम ,महेंद्र मशरा झाखरपारा, मोहन नेताम देवभोग, हरीश साहू पोड़, उत्पल यादव गरियाबंद, मानिकचन्द साहू गोहरापदर की नियुक्ति की गई है।
राजिम, 7 जून। तलवार लहराते दंबगई करने वाले युवक को राजिम पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि फिंगेश्वर रोड तहसील ऑफिस के पीछे सतनामी पारा में एक युवक तलवार हाथ में रखकर लहराते हुए राहगीरों को डरा धमका रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर थाना प्रभारी विकास बघेल और उनकी टीम मौके पर पहुंची तथा घेराबंदी कर आरोपी सूरज महिलांगे को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विकास बघेल, प्रधान आरक्षक रवि लहरे, आरक्षक नोहर सिंह, राकेश टंण्डन, रवीन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 6 जून। आईएसबीएम विवि में विज्ञान क्लब एवं विज्ञान अध्ययनशाला के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर चलो प्रकृति की ओर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.शिव वरण शुक्ल,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा कि मनुष्य अपने भौतिक सुख सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए लगातार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहा है। एक प्रकार से मनुष्य का मानसिक प्रदूषण हो चुका है, हम अपने वर्तमान को सुखमय बनाने के लिए आने वाले भविष्य को संकट में डाल रहे हैं।
विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. बी.पी. भोल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि हम किस तरह से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं,साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखना आवश्यक है। पर्यावरण मे सभी जीव जंतुओं एवं वनस्पतियों के लिए सामान स्थान है, हमें अतिक्रमण से बचना चाहिए। विवि के कुलपति डॉ. आनंद महालवर ने बताया कि मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एन. के. स्वामी ने पर्यावरण के महत्व और पर्यावरण से संबंधित संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्यों पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें भूतकाल की ओर देखना चाहिए कि कैसे हम पुन: अपने को प्रकृति से जोड़ सके। उन उपायों पर जोर देने की आवश्यकता है कि जिससे प्राकृतिक संतुलन स्थापित हो सके।
डॉ. भूपेंद्र साहू, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण एवं विभागाध्यक्ष कला एवं मानविकी संकाय ने व्याख्यान का सार बताते हुए कहा कि किस प्रकार से हम आधुनिकता के मद में हम प्रकृति से दूर हो रहे है जिसका दुष्परिणाम हमारे दैनिक जीवन में प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। विश्व विद्यालय के सहायक विज्ञान विभागाध्यक्ष एवम् साइंस क्लब प्रभारी गोकुल साहू ने बताया कि विश्व विद्यालय में पिछले 3साल से विज्ञान क्लब से माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हंै साथ ही लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति वैश्विक स्तर पर जागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल ने बधाई दी एवं भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए संदेश प्रेषित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. आर के देशमुख ने किया। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष सोहन लाल साहू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे। सफल आयोजन में प्रो.दिपेश निषाद ने तकनीकी सहयोग किया।