छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
भाजपाइयों ने गिनाईं भूपेश सरकार की नाकामियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जून। भूपेश सरकार की ढाई साल की नाकामी को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश में हल्ला बोल करते हुए आम जनता के समक्ष भूपेश सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करने का अभियान शुरू किया गया है। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू नवापारा मंडल के अंतर्गत ग्राम नवागांव (लखना) पहुंचे। श्री साहू राज्य के भूपेश सरकार द्वारा किए गए वादों के असफलताओं पर जमकर बरसे। श्री साहू भूपेश सरकार के द्वारा महिला समूह की कर्जा माफ की घोषणा, चिटफंड के पैसा वापस की घोषणा, शराबबंदी आदि जनहित कार्यों में असफलता को ग्रामीणों के बीच रखा।
इधर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी के साथ मंगलवार दोपहर नगर स्थित कलाम कोठी पहुंचे। यहाँ उपस्थित भाजपा मंडल नवापारा के विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। लगभग घंटे भर चली बैठक में श्री कश्यप ने उपस्थित लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने भूपेश सरकार की विगत ढाई साल की नाकामियों को पूरी जिम्मेदारी से आम लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने की बात कही गई। इसके बाद सभी नगर के सुभाष चौक पहुंचे, यहाँ श्री कश्यप ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को भूपेश सरकार की नाकामियों को एक-एक कर विस्तारपूर्वक बताया। इस दौरान आने-जाने वाले लोग भी मौके पर रुककर श्री कश्यप की बातों को सुनते रहे। श्री कश्यप ने कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। कहा था कि सत्ता में आने के बाद वे अपने सभी वादों को पूरा करेंगे।
इनमें से एक घोषणा शराबबंदी की थी। गंगाजल की कसम खाकर किए गए घोषणा पर प्रदेश के भोलेभाले लोगों, विशेषकर महिलाओं ने विश्वास कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। लेकिन सत्ता में बैठते ही कांग्रेसी अपने चुनावी घोषणा पत्र को भूल गए। आज ढाई साल बाद भी शराबबंदी तो नहीं की गई, अलबत्ता लोगों को उनके घर-घर शराब पहुंचाकर बेचने का काम यह बेशर्म सरकार कर रही है। किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने के साथ-साथ उनके धान का एक-एक दाना खरीदने और कर्जमाफी आज तक अधूरी है। 25 सौ रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का प्रलोभन युवाओं को दिया गया था, लेकिन एक भी युवा को इसका लाभ ढाई साल के बाद भी नहीं दिया गया है। लोगों को मुफ्त इलाज और मुफ्त दवा की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। भूपेश सरकार की लापरवाही के चलते कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता वेंटिलेटर और दवाओं के अभाव में तड़प-तड़पकर मरती रही।
श्री कश्यप ने कहा कि भूपेश सरकार के पिछले 2 वर्ष में प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार के 5347 और अपहरण के 4038 मामले सामने आये हैं। महिला सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप के अलावा जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी, भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय गोयल, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, अनिल जगवानी, मनीष चौधरी, अजीत चौधरी, मायाराम साहू, भूपेंद्र सोनी, टिंकू सोनी, मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो मंडल नवापारा अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, संजय साहू, गुलशन साहू, गुहाराम साहू, अप्पू सोनकर, सौरभ सिंटू जैन, भाजयुमो मीडिया प्रभारी ईश्वरी देवांगन, देवेन्द्र सेन, रामकुमार जोशी, नरेन्द्र साहू, मनोज साहू, मुकेश निषाद, वीरेन्द्र साहू, रितेश साहू, राधेश्याम, द्विज राम साहू, इमरान सोलंकी, ऐश्वर्य गोयल, कोमल फुल्हरिया, रिखी पाटले, प्रेमलाल सेन, मोहित पंजवानी, अनुज राजपूत, राजू रजक, धनमती साहू, तनु मिश्रा, नीता युगल धीवर, संतोषी कंसारी, मनीषा सान्खरे, शांति साहू, सरोज साहू सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
सीएम, नगरीय निकाय मंत्री व विधायक का जताया आभार
नवापारा-राजिम, 16 जून। पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि शहर में साढ़े 3 करोड़ के विकास और निर्माण कार्य चल रहे हंै। ये कार्य विधायक धनेन्द्र साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरियां ने स्वीकृत किया है। श्री मध्यानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री डॉ. शिव डहरियां और विधायक धनेन्द्र साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि 49 लाख रूपए की लागत से विभिन्न वार्डों में पेवर्स ब्लॉक, डामरीकरण, सीसी रोड, 1 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत पर शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण, 28 लाख रूपए की लागत पर सरकारी अस्पताल के पास वार्ड नं 18 में काम चल रहा है। इस शहर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि कन्या महाविद्यालय और सौ बिस्तर अस्पताल स्वीकृत हुआ है।
श्री मध्यानी ने कहा कि कोरोना काल होने के बावजूद नवापारा शहर में विकास का पहिया लगातार चल रहा है। सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नं 1 में 2.52 लाख रूपए की लागत पर 55 मीटर पेवर्स ब्लाक कार्य, वार्ड नं 1 में 4.07 लाख रूपए के 130 मीटर नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं 2 में 3.55 लाख के 131 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं 3 में 6.33 लाख के 280 मीटर बी टी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं 4 में 10.50 लाख के 412.50 मीटर बी टी रोड निर्माण कार्य , वार्ड नं 6 में 3.53 लाख के 112 मीटर आर सीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं 7 में 7.16 लाख के 200 मीटर पेवर्स ब्लाक आदि निर्माण कार्य किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 16 जून। जिले के सबसे दूरस्थ नया उपार्जन केंद्र दीवानमुड़ा में धान उठाव लचर परिवहन व्यवस्था का खमियाजा भुगत रहे हैं। लगातार बारिश से कई समितियों में धान उठाव नहीं होने से लाखों रुपये के खरीफ फसल में किसानों से खरीदी गई धान खराब होने की कगार पर हैं।
इस मामले में समिति प्रबंधक नीलाम्बर बीसी ने बताया कि परिवहन की व्यवस्था के लिए मैंने उच्च कार्यालय में हमेशा अवगत कराया है। बीच में परिवहन बंद हो गया था इस माह से परिवहन चालू हुआ है। इसी बीच 29 हजार क्ंिवटल धान राजिम क्रेता के लिए डी .ओ. काटा गया था, परंतु वह भी किसी कारण निरस्त हुआ है। समिति के पास अब भी 46 हजार धान पड़ा हुआ है।
बारिश में धान भीगा नहीं है। थोड़ा सा छीटा पड़ा है जल्दी उठाओ के लिए परिवहन की मांग हम भी कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 16 जून। जिला में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय मार्ग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कोपरा के पास हुए सडक़ हादसा को लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम अन्तर्विभागीय लीड एजेंसी अध्यक्ष संजय शर्मा की उपस्थिति में निरीक्षण उपरान्त एआईजी के द्वारा कोपरा घटनास्थल पर रोड मरम्मत करने, वाहन धीमे चलाये, दुर्घटना जन्य स्थल का सांकेतिक साईन बोर्ड लगाने तथा रोड किनारे पेड़ों पर रेडियम प्लेट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा राजिम से गरियाबंद एनएच 130 सी पर अन्य दुर्घटना जन्य स्थल जैसे राजिम से बरोण्डा मोड़, नियर पोंड पुलिया पाण्डुका, हनुमान मंदिर से कचना धु्ररवा मंदिर तथा मालगांव पैरी नदी पुल से लोहारपटा पुल का भी निरीक्षण किया गया जहां रोड स्टड, केट्स आई, हेजार्ड मार्किंग बोर्ड, रोड मार्किंग, गति सीमा साईन बोर्ड एवं दुर्घटना जन्य स्थल का बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण दौरान यातायात प्रभारी गरियाबंद रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय, थाना पाण्डुका प्रभारी निरीक्षक बसंत बघेल, आरटीओ इंस्पेक्टर पंचम सिंह, नेशनल हाईवे के सब इंजीनियर नेपाल कंवर, पीडब्ल्यूडी के सब इन्जीनियर माधो देवांगन, सउनि. देवेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, नरेन्द्र वर्मा तथा आरक्षक बिरेन्द्र पटेल, मनीष कुमार, निलेश राय उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 16 जून। मंगलवार को वन विभाग के ऑक्शन हाल में सोनी स्टूडियो के सौजन्य से युवा गीतकार लेख और बोल गौरव पटेल संगीतकार भुनेश्वर सोनी, गायक आकाश एस तिवारी के द्वारा मेरा गरियाबन्द स्वच्छ गरियाबन्द की तर्ज पर स्वच्छता का संदेश पर आधारित वीडियो निर्माण किया गया, उक्त वीडियो का प्रकाशन कलेक्टर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि डिजिटल वीडियो के प्रसारण से पता चलता है कि गरियाबंद में बहुत प्रतिभा छुपी है, इस वीडियो के लिए यहां के युवाओं द्वारा काफी समय और मेहनत भी लगा है। स्वच्छता के मामले में पूर्व से काफी सुधार हुआ है, इस वीडियो से लोगों में बदलाव आएगा, और सफाई के लिए लोगों को प्रेरित करना है, लोगों को जागरूक करने बनाए यह वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश किए। वहीं कलेक्टर ने युवाओं को बधाई व आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके अलावा जो भी योजना सोचे हो उनको जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगी।
नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन , उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने कहा कि इस वीडियो के माध्यम से कोरोना संकट के समय अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा किए स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस विभाग और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
ज्ञात हो कि उक्त निर्मित वीडियो में विश्व प्रसिद्ध शिवलिंग भूतेश्वरनाथ के साथ क्षेत्र के प्राकृतिक वादियों को लेकर गीत भरा वीडियो का निर्माण किया गया है। जिसे लोगों ने खूब सराहा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जून। सोमवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने मालगांव पहुंच मृतकों के परिजनों से मिलकर मिलकर ढांढस बंधाया और अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। नपा अध्यक्ष ने पीडि़त परिवार के मुखिया जगत निषाद से चर्चा करते हुए अन्य घायलो के उपचार हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर, छगन यादव भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि कोपरा में हुए सडक़ दुर्घटना में ग्राम मालगांव के निषाद परिवार की चार महिलाओं का निधन हो गया। इस हादसे के बाद सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष मृतक परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। नपा अध्यक्ष ने परिजनो ंसे चर्चा करते हुए घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं, सहभागी हैं।
परिजनों ने उन्हें घटना में शामिल परिवार के छ सदस्यों के रायपुर मेकाहारा में इलाज होने की जानकारी दी। जिस पर तत्काल नपा अध्यक्ष ने मेकाहारा प्रबंधन से चर्चा कर घायलो का इलाज में विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि सभी छ: घायलो के समुचित इलाज के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष ने गंभीर हादसे में साहसी बनकर सामने आई संजना से भी मुलाकात की। इस दौरान उसके सिर पर चोट के निशान देखकर और संजना द्वारा सिर दर्द होने की बात कहने पर पर नपा अध्यक्ष ने तुरंत उसे अपनी गाड़ी से जांच के लिए रायपुर रवाना किया। संजना के परिजनों से मिलकर उसकी स्थिति की जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि संजना का इलाज वे स्वयं अपने खर्चे से करायेंगे। नपा अध्यक्ष ने बताया कि रायपुर में संजना का सीटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष के सामने परिजनों ने भावुकता और अपनत्व के साथ अपनी समस्या रखी। परिजनों ने रायपुर में भर्ती परिवार के सदस्यों की जानकारी दी। परिजनो ने संजना के स्थिति से भी उन्हे अवगत कराया। वही उन्होंने नपा अध्यक्ष पर विश्वास भी जताया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने शासन-प्रशासन को भी पत्र लिखकर पीडि़त परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जून। रविवार को सुबह 11 बजे मानिकचौरी के उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, सांसद सुनील सोनी, विधायक धनेन्द्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू, सरपंच बुध्देश्वर साहू उपस्थित थे।
इस दौरान शासन की गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित भवन में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राजू बारले व मानिकचौरी सरपंच बुध्देश्वर साहू द्वारा भारतमाता के चित्र के सामने दीप प्रज्जवजित कर औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर सरपंच श्री साहू ने कहा कि अब गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को टीकाकरण व जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही नये भवन की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त व धन्यवाद दिया।
जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले ने सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि स्वास्थ्य सेवा में वृध्दि होगी। ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल, हीराचंद रात्रे, पी.एल. साहू सुपरवाईजर ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर बीएमओ शांति कंवर, डॉ. अभिषेक मिश्रा, पूर्व सरपंच मधूसूदन धृतलहरे, हेमलता साहू, चुम्मनलाल साहू, दिनेश साहू, दीपिका चक्रवर्ती, संतूराम साहू, कोमलाराम साहू, तामेश्वर रात्रे, डागेश्वर साहू, मोहिनी ध्रुव, विद्या साहू, वनिता सेन, पंचगण, श्रीमती देवकी, कौशिल्या गेंडे, कुमारी साहू, लीलाबाई साहू, अशोक साहू, रामप्रसाद गेंडे, गजेन्द्र साहू, तिहारूराम, डेरहूराम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेत्र सहायक श्री देवांगन ने किया।
नवापारा-राजिम, 14 जून। सडक़ हादसे में 5 महिलाओं की मौत पर महासमुंद के पूर्व सांसद एवं पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुख व्यक्त किया है। श्री साहू ने राज्य शासन से मृतक के परिजनों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए राज्य शासन को पत्र लिखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मृतक परिवार के साथ हैं। हम राज्य शासन से हर संभव मदद के लिए मांग कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जून। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राकेश सोनकर को नवापारा सोनकर समाज के द्वारा शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान सोनकर समाज समाजिक कार्यक्रम के दौरान समाज के लोग ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गोबरा नवापारा सोनकर समाज के बीच में सदस्यों को बेहतर रिश्ते मिल सके। कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक जनों ने क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा का आभार जताया है। इस अवसर पर नवापारा राज अध्यक्ष मोहन सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, लोकनाथ सोनकर, फागुराम सोनकर, राजेश सोनकर, संतोष सोनकर, लक्ष्मण सोनकर, पारागांव से रेवाराम सोनकर, किरण सोनकर सहित समाज के पदाधिकारियों व सदस्य उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 14 जून। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश प्रभारी आईटी सेल दीपक म्हस्के एवं जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप की सहमति से आईटी सेल सोशल मीडिया के जिला संयोजक राजेश साहू द्वारा सोशल मीडिया जिला कार्यकारिणी एवं मंडल संयोजकों की घोषणा की है।
कार्यकारिणी में आईटी सेल के जिला रायपुर ग्रामीण सह संयोजक दीपक चोतवानी, सोशल मीडिया संयोजक सुरेश सिन्हा, जिला स-संयोजक सोशल मीडिया सागर साहू, पोर्टल प्रभारी सागर बारले, कार्यालय प्रभारी दयावन्त गिलहरे, कार्यकारिणी सदस्य हितेश मंडाई, किशन सिन्हा, हितेश मंडाई नेहरू लाल साहू, दिव्यांश धनगर, रामकृष्ण बैस सहित अन्य युवाओं को जिम्मेदारी दी है। नवापारा नगर आईटी सेल संयोजक राकेश राजपूत को बनाया गया। किशन साहू प्रमुख भाजपा आई टी सेल जिला रायपुर ग्रामीण जिम्मेदारी दी है। सभी नियुक्ति पदाधिकारियों को नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, गजेंद्र साहू, विकास साहू, मदन साहू, दीपेश परमार, देवेंद्र साहू, रितेश साहू, राहुल साहू, लोकेश महार, छत्रपाल साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा मोर्चा ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जून। भाजपा के वरिष्ठ सहकारी नेता तथा किसान उत्पाद संगठन के प्रदेश प्रभारी अशोक बजाज ने गरियाबंद जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय यादव भवन में भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि भारत में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या 86 प्रतिशत से अधिक है, इनके पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होने के कारण उत्पादन प्रौद्योगिकी तक पहुंच, उचित कीमतों पर गुणवत्तायुक्त आदान, कृषि ऋण, कस्टम हायरिंग, बीज उत्पादन, मूल्यवर्धन, प्रसंस्करण, निवेश और कृषि उपज की बिक्री में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इन कठिनाइयों को किसान उत्पाद संगठन एफ पीओ के माध्यम से दूर किया जाएगा। श्री बजाज ने कहा कि किसान उत्पादक संगठन ऐसे लघु एवं सीमांत किसानों का मजबूत संगठन होगा जिसे प्रभावी एवं उचित संस्थागत प्रणाली के तौर पर भारत सरकार द्वारा मान्यता दी गई है। उन्होंने कहा कि एफ पीओ के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि और किसानों की शुद्ध आय बढ़ाने के लिए बेहतर बाजार संपर्क को सुगम बनाया जा सकता है।
इससे ना केवल किसानों की आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पर्याप्त सुधार होने के साथ-साथ ग्रामीण युवकों के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजिम संतोष उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती देवकी साहू, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, राजिम पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, नवापारा मंडल महामंत्री नवल साहू, आईटी सेल शांतनु सिन्हा, आशीष शिंदे किसान मोर्चा जिला मंत्री मनीष देवांगन, मंडल मंत्री संजय टिंकू सोनी, वैभव (कान्हा) यादव उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 जून। वन परिक्षेत्र परसूली रेंज के ग्राम नवापारा जंगल में आज सुबह एक व्यस्क तेंदुए की लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुँच कर, मृत तेंदुए का पंचनामा कर चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात वहीं जंगल में अंतिम संस्कार किया गया।
विभाग से मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर परसूली वन परिक्षेत्र सोहागपुर बिट कक्ष क्रमांक 362 में एक तेंदुआ (आठ वर्ष) को मृत अवस्था में नवापारा के किसान द्वारा खेत से लौटते वक्त देखा गया। किसान द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम मौका स्थल आस पास मुआयना दौरान मृत तेन्दुआ का शव दो-तीन दिन पूर्व होने का बताया गया। पशु चिकित्सक घटनास्थल पहुँचकर तेंदुए का पोस्टमार्टम कर वहीं जंगल में वन विभाग टीम व एसडीओ मनोज चंद्राकर, परिक्षेत्र अधिकारी ए के भट्ट, वन अमला की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।
मौके में मौजूद वनविभाग के एसडीओ मनोज चन्द्राकर ने बताया कि तेंदुआ की मौत दो से तीन दिनों पूर्व होने की आशंका है, साथ ही उसके मस्तक में चोट का निशान है, इससे यह लगता है कि उसका किसी जानवर के साथ झगड़ा हो सकता है, साथ ही बरसात का मौसम है जंगल में बिजली गिरने से भी चोट लग सकती है, ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा व ग्रामीण द्वारा रायपुर रोड स्थित छल्लानी पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने हाथों में तख्ती लेकर डीजल व पेट्रोल की मूल्य वृद्धि कम करो के नारे लगाए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री राजा चावला, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, तरुण कंसारी, पार्षद व सभापति अजय साहू, अनूप खरे, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, पार्षद हेमंत साहनी, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रजा, दीपाली राजपूत, अर्जुन साहू, राजू सोनी, विनोद कंडरा, रामरतन निषाद, अजय गाड़ा, गुड्डू मिश्रा, शत्रुहन हिरवानी, अहमद रिजवी, विक्रम भोई आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जून। भाजपा मंडल खोरपा महामंत्री नेहरु लाल साहू ने कहा कि कोरोना काल के इस महामारी के दौर में छत्तीसगढ़ एवं देशवासियों को राहत पहुंचाने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 18 साल के ऊपर के नागरिकों के लिए सभी राज्य को मुफ्त वैक्सीन देने एवं नवंबर तक भारत देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज देने की घोषणा ऐतिहासिक है।
इसको कोरोना काल में राहत पहुंचाने के लिए किए गए पहल से ऐतिहासिक घोषणा के लिए भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्री साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि देश पिछले 15 महीने से वैश्विक महामारी कोरोना के भैयवाह दौर से लड़ रहा है। इस कोरोना काल में मोदी सरकार ने मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी है देशवासियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रतिबद्ध के साथ कार्य किया गया है।
पिछले 15 महीनों में कोविड अस्पताल बनाने से लेकर आईसीयू बेड की संख्या लगातार बढ़ाने टेस्टिंग लैब बढ़ाने इस बीते सवा साल में देश में एक नया स्वास्थ्य एवं हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है जो अपने आप में एक उपाधि है। राज्यों की मांग पर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा कोरोनावायरस नियंत्रण एवं वैक्सीनेशन का अधिकार दिया गया था जिस पर लगातार पूर्ण विचार की मांग होता रहा शीघ्र ही निर्णय करते हुए देशवासियों को तकलीफ ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बड़़ी घोषणा की है।
कि अब देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर नागरिक के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। किसी भी राज्य को वैक्सीन के लिए कुछ भी खर्चा नहीं करना पड़ेगा। यह निर्णय से संकट और समाधान दोनों का समस्या हल होगा। कोरोना जैसी आपदा के समय गरीब वर्ग तक राहत पहुंचाने के लिए कारगर माध्यम बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और उनकी परवरिश को लेकर विभिन्न प्रकार की घोषणाएं कर सरकार के लिए संवेदनशील चरित्र को भरोसे का अवतरण दिया है। जो विश्व योग दिवस 21 जून से प्रारंभ होगा। कई दिनों से गांव में भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं था । मोदी जी ने भारत की युवाओं की चिंता करते हुए उठाए गए पीड़ा जो स्वागत योग्य हैं मोदी सरकार वैक्सिंग कंपनियों से खरीद कर सभी राज्यों को मुफ्त में सुचारू रूप से वैक्सीन देने में सक्षम है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 13 जून। छुरा नगर पंचायत में तीन नए एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद)की नियुक्ति की गई है, जिसमें पूर्व में 10 साल तक पार्षद रहे सलीम मेमन और युवा कांग्रेस से लोकेश्वर वर्मा और संदीप सोनी को भी एल्डरमैन बनाया गया है।
जहां सलीम मेमन को उनके अनुभव और कार्यशैली का फायदा मिला, वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए जो पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं, उन्हें मौका दिया गया है। तीनों एल्डरमैन ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक अमितेश शुक्ल का आभार माना है और उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया है। उन्होंने प्रभारी मंत्री और नगरीय निकाय मंत्री का भी आभार माना है।
सलीम मेमन ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी और हमारे नेता ने जो मुझ पर भरोसा किया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा, और अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी के साथ पालन करूँगा, और काँग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। नवनियुक्त एल्डरमैन ने कहा कि हम सब राजनीति से ऊपर उठकर छुरा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भाव सिंग साहू जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी, जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ पार्षद अशोक दिक्सित , प्रदेश प्रतिनिधि यसपेंद्र शाह, नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के सभी सदस्यगण ने बधाई दी है।
राजिम, 13 जून। गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर किसानों को राहत देते हुए खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। केन्द्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने संकल्पित है। यह एक अतुलनीय पहल केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के सपनों को पूरा करने वाला एक सौगात है।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में धान पर एमएसपी में 72 रूपए की बढ़ोतरी की गई है, इससे धान 1940 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इसके साथ ही बाजरा पर एमएसपी 2250 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है जो कि किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है। श्री साहू ने कहा कि विगत 7 वर्षों में किसान की पक्ष में बड़े निर्णय हुए हैं ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके, खुशहाली आ सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों पर 50 फीसदी तक एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए यह अथक प्रयास जरूरी था। कोरोना काल में जब देश को संबल देने वाली पिलहर एक-एक करके कमजोर कर रहे थे तब खेती किसानी ही थी जिसने अर्थव्यवस्था को सहारा दिया। केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों को सीधा लाभ होगा। नए कृषि कानून को लेकर किसानों में भ्रम की स्थिति खरीदी बिक्री की मौजूदा व्यवस्था में किसी तरह के बदलाव की बात नया कानून में नहीं किया गया है जो की भारत देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए आगे आ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच गरीब की पेट, किसान की खेत का चिंता करने वाली सरकार है। यह सौगात से छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश के किसानों में खुशहाली आएगी और समृद्धि किसान के रूप में विकसित भारत की ओर आगे तेजी से बढ़ रहा है।
राजिम, 13 जून। महासमुंद में विगत दिनों पति के शराब पीने से तंग आकर पत्नी ने अपनी पांच बच्चियों के साथ ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी थी। आखिरकार शराब ने एक और परिवार को बर्बाद कर दिया। इस घटना के बाद से प्रदेश में फिर से शराबबंदी की मांग ने जोर पकड़ लिया है। राजिम के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने प्रदेश सरकार की शराब नीति की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार घर-घर शराब परोस रही है उन्हें माँ, बहन और बेटियों के सम्मान व भावनाओं की कोई चिंता नहीं है। चुनाव के पूर्व प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने शराबबंदी का वादा कर सत्तासीन हुई थी और जिस महासमुंद की धरती से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने शराबबंदी के संकल्प लिया था, उसी महासमुंद में पति की शराबखोरी से त्रस्त होकर अपनी पांच बच्चियों के साथ ट्रेन से कटकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। इतनी बड़ी घटना पर प्रदेश सरकार के जिम्मेदार व्यक्तियों के कान में जूं तक नहीं रेंगना यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार और इसके मुखिया पूरी तरह संवेदनहीन हो चुके हैं।
श्री साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जब लॉकडाउन में दो शराबियों की मौत स्प्रिट पीने से हो गई थी, तब सरकार ने शराबियों की चिंता करते हुए तत्काल प्रभाव से शराब दुकानों को खोल दिया और शराब की घर पहुंच सेवा शुरू कर दी, लेकिन इसी शराब के कारण तंग आकर एक माँ अपने पांच बच्चियों के साथ ट्रेन में कटकर जान दे देती है, उस पर कोई चर्चा नहीं होती। गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री जी घर-घर शराब की होम डिलवरी कराने में व्यस्त हैं।
जिन महिलाओं ने शराबबंदी के खुला स्वागत कर कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया था आज वे ठगी हुई महसूस कर रही हैं। शराब पूरे प्रदेश के लिए अभिशाप बन गई है और रोज-रोज पारिवारिक कलह का कारण भी बन चुकी है जिससे तंग आकर एक माँ अपने पांच बच्चों के साथ ट्रेन के सामने जान दे देती है।
प्रदेश की भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार ने अपनी नैतिकता खो दी है, यदि उनमें थोड़ी सी हया और नैतिकता बची हुई है तो प्रदेश की महिलाओं के भावनाओं का सम्मान करते हुए तत्काल अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए शराबबंदी के वादे को पूर्ण करे अन्यथा आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता इसका माकूल जवाब देगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जून। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि बीते 7 साल से केंद्र में बैठी मोदी भाजपा की सरकार ने भी किसानों से किये वादा से मुंह मोड़ लिया है, किसानों के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा नेताओं के कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। तीन काले कृषि कानून का समर्थन करने वाले भाजपा नेता अब किसानों के नाम से दिखावटी चिंता कर रहे हैं। टिकेन्द्र ने कहा कि किसानों की आमदनी को दोगुनी करने वाली केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 रुपये बढ़ाकर कैसे दोगुनी करेगी?
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं में नैतिक साहस नहीं है कि वे किसानों के पक्ष में केंद्र सरकार को न सलाह दे सकते हैं और न ही किसानों के हित में मांग कर सकते हंै। 2100 रूपए मूल्य देने की बात करने वाले, 270 बोनस देने वाले भाजपा अब चुप क्यों हैं?
केन्द्र सरकर किसानों से किए वादों को पूरा करने के बजाए और रासायनिक खाद, डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर कृषि यंत्रों में मनमानी टैक्स लगाकर किसानों पर कुठाराघात कर रही है, किसानों की आमदनी खत्म कर रही है। किसानों की फसल को खरीदने से बचने के लिए तीन काले कृषि कानून लाकर किसानों को चंद पूंजीपतियों के गुलाम बनाने की साजिश कर रही है और भाजपा के नेता किसानों के नाम से राजनीति कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के किसान विरोधी चरित्र को जानती और पहचानती है।
राजिम, 13 जून। नगर साहू संघ राजिम महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बैठक आहूत कर करोना महामारी के प्रति एवं वैक्सिंन टीका के प्रति लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए राजिम नगर पंचायत के कुछ वार्डों में डोर टू डोर जा कर जागरूक किया। बच्चो को ज्यादा सुरक्षित रखने, 18 वर्ष के ऊपर वालो को वैक्सीन लगवाने तथा सजग नागरिक का परिचय देते हुए सहयोग करने की बात कही। इस दौरान मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस अवसर पर महिला उपाध्यक्ष उमा साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीमा साहू, संरक्षक रामबाई साहू, उषा साहू, लोकिन बाई साहू, सुशीला साहू, नम्रता साहू, गनेशिया साहू, सुखबति साहू, सोनी साहू, तिरिथ साहू, मीना साहू, तारेश्वारी साहू, कुमारी साहू, गोदावरी साहू, रेखा साहू, पार्वती साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 जून। गरियाबन्द जिले के मैनपुर विकासखंड के देवभोग जलसंसाधन विभाग द्वारा भेजीपदर व्यापर्तन योजना के मुख्य नहर चैन क्रमांक 350 के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत छैल डोगरी के आस पास के छोटे-छोटे किसानों की खेती योग्य जमीन को किसानों को बिना जानकारी दिए ही नहर लाईनिंग का कार्य दो साल से किया जा रहा है। इसकी शिकायत किसानों द्वारा लगातार कलेक्टर, विभागीय उच्चाधिकारियों, मुख्य सचिव तक आवेदन दिया गया। जिस पर किसानों को कार्रवाई का आश्वासन भी नहीं मिला। ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच समिति गठन कर जांच की मांग की है।
देवभोग जलसंसाधन एसडीओ आर के सिंघई ने इस बारे में ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जैसा सर्वे हुआ है उसी प्रकार से काम हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ ने गांव पहुंच कर किसानों से रूबरू चर्चा की। किसानों ने बताया कि जलसंसाधन विभाग ने किसानों से न कोई चर्चा की न ही किसी प्रकार भूअर्जन के लिए मुनादी। अब तक के नहर निर्माण हुए भूमि का यहां के किसानों का कोई भी प्रकरण न होना विभागीय कार्रवाई से किसानों को संदेह स्थिति पैदा करने पर मजबूर हो रहे हैं।
उक्त नहर लाईनिंग निर्माण का किस प्रकार के सूचना या कार्य पट्टिका नहीं लगाया जाना, कहीं-कहीं पर किसान को जानकारी दिये बिना ही नहर के लिए खोदी गई खेत को किसान द्वारा पाट दिया गया।
छैल डोगरी के किसान ललित राम सिन्हा ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे नहर ही गलत तरीके से किया जा रहा हैं, इस निर्माण कार्य के लिए किसानों के सहमति लिए बिना ही निर्माण किया जा रहा हैं। निर्माण किये जा रहे नहर की गहराई खेती जमीन से 10 से 11 फीट गहरा होने के कारण खेतों में पानी ही नहीं पहुंचेगा, जिससे शासन व किसानों की खेती योग्य जमीन दोनों का होगा नुकसान, जिससे यह मात्र सफेद हाथी ही साबित होगा इसलिए समय रहते इस निर्माण का उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
दशरथ कुमार सिन्हा ने कहा कि आज से दो साल पूर्व से क्षेत्र में विभाग द्वारा किसी प्रकार की जानकारी दिये बिना ही नहर लाईनिंग कर रहे हैं। अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। विभाग द्वारा किसी प्रकार किसानों को भू-अर्जन की जानकारी नहीं दिए हंै किसानों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नहर लाइनिग की खोदाई खेती जमीन से अधिक गहरा हैं जिसके कारण नहर का पानी ही नहीं पहुंच पायेगा, नहर के लिए किया गया सर्वे ही गलत हैं। इसी प्रकार से आदिवासियों की जमीन दो-दो एकड़ जिसमें नहर खोद दिया गया। जो कि दो साल हो गया उसका अभी तक किसी प्रकार से मुआवजा का अता-पता नहीं। जिससे यहां के किसानों में भारी आक्रोश है।
छैल डोगरी व गोलामाल के पीडि़त किसानों भीम धर पटेल, महेश, सोमबती, लखिधर, भान देवी, नरोत्तम सिन्हा, भारत, रूपधर , देशराम, कार्तिक बीरसिंह, दशरथ सिन्हा, बसन्त सिन्हा, ललिता बाई एवं ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच समिति गठन कर जांच की मांग की है।
नवापारा-राजिम, 13 जून। आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी पर ब्लेड से हमला कर फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी पति के विरुद्ध अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 4 की रहने वाली जमुना सतनामी की शादी 3 साल पहले भुनेश्वर सतनामी के साथ हुई थी। ग्यारह जून की दोपहर 4 बजे नगर के दम्मानी कॉलोनी स्थित यादवपारा में जमुना पर उसके पति भुनेश्वर ने ब्लेड से हमला कर भाग निकला। ब्लेड के हमले से जमुना के चेहरा, दाहिने हाथ का बांह, बाएँ हाथ के कोहनी के पास और कलाई के ऊपर ब्लेड से चोटें आईं हैं, जिससे उसका शरीर खून से लथपथ हो गया था। यह देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोबरा नवापारा थाना को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 112 की सहायता से जमुना को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहाँ उसका इलाज किया गया। पुलिस ने फरार आरोपी पति भुनेश्वर सतनामी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जून। नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नई कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया। मौके पर नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों, एल्डरमेन और विधायक प्रतिनिधि को विधायक धनेन्द्र साहू ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम पं. विद्याचरण शुक्ल के छाया चित्र पुष्प अर्पित पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नई टीम में ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री राजा चावला, रामरतन निषाद, उपाध्यक्ष सुशील बोथरा, रामकुमार शर्मा, वीरू नागवानी, राकेश सोनकर, निर्माण सिंह यादव, को बनाया है। सचिव वीरेंद्र राजपूत, अतुल ठाकुर, अजय गाड़ा, अर्जुन साहू, आशीष दीवान, चंपू नवरंगे, फागुराम देवांगन, मानसिंग ध्रुव, अहमद रिजवी, राजू सोनी, रशीद तिगाला, रोशन साहू को नियुक्त किया है। संगठन मंत्री के लिए तरुण कंसारी, भुनेश्वर साहू, गिरु साहू बजरंगी कंसारी, विनोद कंडरा, गौतम, विक्रम भोई, शत्रुघ्न हिरवानी, संतोष साहू, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, कल्लू चक्रधारी, सह सचिव टिकेश्वर गिलहरे, शेखर साहू, भोला साहू, श्रीमती रुकमणी साहू, श्रीमती सुलोचना वैष्णव, श्रीमती हेमिन सोनकर, कुमारी सारिका दीवार, श्रीमती उमा जगत, कोषाध्यक्ष सुरेश जगवानी को बनाया है। कार्यकारिणी सदस्य टीकम यादव, रामचंद साहू, रिजवान खान रजा भाटी, कोमल चौधरी, बल्लु देवांगन, गोपी सोनकर, महबूब चांगल आदि को बनाया है। कार्यक्रम में वरिष्ट कांग्रेस नेता रतीराम साहू, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, शेखर बाफना, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव, एल्डरमेन शाहिद रजा, संतोष विश्वास, अशोक गोलछा, रामरतन निषाद सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
गरियाबंद, 13 जून। जिला स्वास्थ्य समिति जिला गरियाबंद के द्वारा 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय गरियाबंद में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून का थीम एवं स्लोगन है- ‘गीव ब्लड एंड कीप द वल्र्ड बीटिंग’। जनमानस को आपातकालीन चिकित्सा, प्रसव के समय तथा हिमोग्लोबीनपैथी पीडि़त मरीजों को निरंतर रक्त की आवश्यकता होती है। अत: वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय भी रक्त की निरंतर उपलब्धता बनाये रखना ब्लड बैंकों के लिए अति आवश्यक है। रक्तदान करने से रक्तदाता के स्वास्थ्य पर इसका कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को वर्ष में एक या दो बार रक्तदान जैसा पुनीत कार्य अवश्य किया जाना चाहिए, इससे शरीर में नए रक्त का संचार होता है, जो सेहत के लिए काफी लाभप्रद है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला गरियाबंद के द्वारा उक्त शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर पुनीत कार्य के सहभागी बनने की अपील की है।
किसानों ने की जांच की मांग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 13 जून। गरियाबन्द जिले के मैनपुर विकासखंड के देवभोग जलसंसाधन विभाग द्वारा भेजीपदर व्यापर्तन योजना के मुख्य नहर चैन क्रमांक 350 के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत छैल डोगरी के आस पास के छोटे-छोटे किसानों की खेती योग्य जमीन को किसानों को बिना जानकारी दिए ही नहर लाईनिंग का कार्य दो साल से किया जा रहा है। इसकी शिकायत किसानों द्वारा लगातार कलेक्टर, विभागीय उच्चाधिकारियों, मुख्य सचिव तक आवेदन दिया गया। जिस पर किसानों को कार्रवाई का आश्वासन भी नहीं मिला। ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच समिति गठन कर जांच की मांग की है।
देवभोग जलसंसाधन एसडीओ आर के सिंघई ने इस बारे में 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि जैसा सर्वे हुआ है उसी प्रकार से काम हो रहा है।
'छत्तीसगढ़' ने गांव पहुंच कर किसानों से रूबरू चर्चा की। किसानों ने बताया कि जलसंसाधन विभाग ने किसानों से न कोई चर्चा की न ही किसी प्रकार भूअर्जन के लिए मुनादी। अब तक के नहर निर्माण हुए भूमि का यहां के किसानों का कोई भी प्रकरण न होना विभागीय कार्रवाई से किसानों को संदेह स्थिति पैदा करने पर मजबूर हो रहे हैं।
उक्त नहर लाईनिंग निर्माण का किस प्रकार के सूचना या कार्य पट्टिका नहीं लगाया जाना, कहीं-कहीं पर किसान को जानकारी दिये बिना ही नहर के लिए खोदी गई खेत को किसान द्वारा पाट दिया गया।
छैल डोगरी के किसान ललित राम सिन्हा ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे नहर ही गलत तरीके से किया जा रहा हैं, इस निर्माण कार्य के लिए किसानों के सहमति लिए बिना ही निर्माण किया जा रहा हैं। निर्माण किये जा रहे नहर की गहराई खेती जमीन से 10 से 11 फीट गहरा होने के कारण खेतों में पानी ही नहीं पहुंचेगा, जिससे शासन व किसानों की खेती योग्य जमीन दोनों का होगा नुकसान, जिससे यह मात्र सफेद हाथी ही साबित होगा इसलिए समय रहते इस निर्माण का उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
दशरथ कुमार सिन्हा ने कहा कि आज से दो साल पूर्व से क्षेत्र में विभाग द्वारा किसी प्रकार की जानकारी दिये बिना ही नहर लाईनिंग कर रहे हैं। अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। विभाग द्वारा किसी प्रकार किसानों को भू-अर्जन की जानकारी नहीं दिए हंै किसानों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नहर लाइनिग की खोदाई खेती जमीन से अधिक गहरा हैं जिसके कारण नहर का पानी ही नहीं पहुंच पायेगा, नहर के लिए किया गया सर्वे ही गलत हैं। इसी प्रकार से आदिवासियों की जमीन दो-दो एकड़ जिसमें नहर खोद दिया गया। जो कि दो साल हो गया उसका अभी तक किसी प्रकार से मुआवजा का अता-पता नहीं। जिससे यहां के किसानों में भारी आक्रोश है।
छैल डोगरी व गोलामाल के पीडि़त किसानों भीम धर पटेल, महेश, सोमबती, लखिधर, भान देवी, नरोत्तम सिन्हा, भारत, रूपधर , देशराम, कार्तिक बीरसिंह, दशरथ सिन्हा, बसन्त सिन्हा, ललिता बाई एवं ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच समिति गठन कर जांच की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जून। रायपुर जिला के अभनपुर ब्लॉक में पहला कन्या महाविद्यालय नवापारा नगर के शासकीय हरिहर हाईस्कूल परिसर में शुरू होगा। प्रथम चरण में नए सत्र से स्नातक के तीन संकायों कला, वाणिज्य और साइंस विषय के प्रथम वर्ष की पढ़ाई के लिए स्कूल भवन के बांई ओर के चार कक्षों का चयन कर लिया गया है। क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू ने सीएम भूपेश बघेल से इसकी मांग की थी, जिसे अगस्त 2019 में सीएम ने इसकी घोषणा कर दी थी। इससे आसपास के 100 से अधिक गांवों की लड़कियों की उच्च शिक्षा की राह आसान हो जाएगी।
विदित हो कि इस ब्लॉक में एक भी कन्या महाविद्यालय नहीं है। विधायक धनेंद्र साहू के चुनावी घोषणा पत्र में नया कन्या महाविद्यालय की सुविधा का प्रमुखता से उल्लेखित था और प्रमुख दो नगर नवापारा और अभनपुर सहित विधानसभा के 100 से अधिक गांवों के अलावा धमतरी जिले की बहुत बड़ी ग्रामीण आबादी की लड़कियां स्वतंत्र कन्या महाविद्यालय के लिए लगातार मांग कर रही थीं। गुरुवार दोपहर 1 बजे महाविद्यालय स्थल चयन के साथ भवन का निरीक्षण करने उच्च शिक्षा विभाग की रायपुर की टीम ने सारी औपचारिकताएं एक ही दिन में पूरी की। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सभापति अजय कोचर, अनूप खरे, अजय साहू, मगराज सोनकर, सहदेव कंसारी, रामा यादव, हेमंत साहनी, प्रसन्ना शर्मा, बॉबी चावला, सीएमओ राजेंद्र पात्रे, उपयंत्री संजय मोटवानी, हरिहर स्कूल की प्रभारी प्राचार्य उत्तरा कदम, शिक्षक विजय गिलहरे, आदि ने टीम को परिसर में प्रस्तावित बिल्डिंग का निरीक्षण करवाया। अधिकारियों ने स्कूल एवं नपा की एनओसी मांगी तो नपा अध्यक्ष धनराज एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मौके पर ही एनओसी दे दी। अधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष से कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले सत्र से कॉलेज प्रारंभ हो जाए, इसके लिए कुछ सुविधाओं की जरूरत है जैसे प्रसाधन, शुद्ध पेयजल एवं विद्युत आदि। इस पर अधिकारियों से नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है आने वाले सत्र से यह कन्या महाविद्यालय प्रारंभ हो जाए। इसके लिए वे सारी सुविधाएं जल्दी ही मुहैया करवा देंगे।