छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
भाजयुमो की बैठक सम्पन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 अगस्त। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नवापारा मंडल की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई। जिसमें भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन का युवासाथियों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे नगर के युवा नेता किशोर देवांगन प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होकर हम सभी युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संघर्ष, विश्वास, समन्वय, सामंजस्य, परस्पर संवाद के मूल मंत्र के साथ भाजयुमो को आगे बढऩा हैं। संगठनात्मक दृष्टि से भाजयुमो के बूथ स्तर तक विस्तार के साथ-साथ धरना प्रदर्शन आंदोलन के साथ युवाओं की आवाज बन कर भाजयुमो को काम करना हैं।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही भाजयुमो की ताकत है और इसी ताकत के बूते 2023 में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ कर फेकना हैं और भाजपा की सरकार बनाने में हम सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने नवापारा मंडल के प्रथम कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवा क्रांति का प्रतीक व ऊर्जा का स्रोत होता है। यदि वह अपने ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में उपयोग करें तो वह स्वयं के साथ-साथ समाज व देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकते है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को घर-घर तक पहुंचाने की युवाओं से अपील की। देवांगन ने कहा कि कांग्रेस सरकार जिन घोषणापत्र के आधार पर सत्ता हांसिल की है। उन सभी घोषणाओं में फेल साबित हो रही है।
कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को शराबबंदी के नाम पर ठगा है तथा युवा साथियों को बेरोजगारी भत्ता देने की जो बात कही थी वह जमीनी धरातल पर शून्य है। देवांगन ने कहा कि भाजपा शासन में लोक सेवा आयोग और व्यापम के लगातार परीक्षा संचालित होते थे, जब से कांग्रेस सरकार आई है व्यापम और पीएससी की वैकेंसी निकलना बंद हो गया है। साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षा में भाई भतीजावाद बढ़ गया है। कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ की बात कही थी, लेकिन यहां तो बिजली को ही साफ कर दिया जा रहा है।
प्रति यूनिट 48 पैसे के दर से बिजली बिल में बढ़ोतरी की गई है, कांग्रेस सरकार ने उद्योगपतियों को बिजली बिल में राहत दी हैं तथा गरीब एवं मध्यम वर्गीय के आंखों में आंसू ला रही है। गरीबों के आवास बनना बंद हो चुका है। देवांगन ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार अपने किए गए वादों को पूर्ण नहीं करती है, तो युवा मोर्चा सडक़ की लड़ाई लड़ेगी। हम सभी युवसाथियों को दिन रात एक कर लबरा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है। जिसका छत्तीसगढ़ की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, महामंत्री द्वय सौरभ जैन एवं गुलशन साहू, मंत्री वीरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष ऐश्वर्या गोयल, धीरज साहू, श्रेणिक जैन, हेमंत चंद्राकर, हितेश मंडाई, रोहित जैन, ईश्वरी देवांगन, प्रितेश साहू, इमरान सोलंकी, रेशम हुंदल, मनोज साहू, राजू रजक, राज साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अगस्त। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा हर रविवार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 29 अगस्त को सुबह नगर पालिका के समस्त कार्यालायीन कर्मचारियों के द्वारा नेहरू घाट से लेकर राजिम पुल तक नदी एवं नदी तट की सफाई किया गया।
उक्त कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से किये जाने की अपील ही गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे ने इस जन जागरूकता अभियान अंतर्गत इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उक्त कर्मचारियों के द्वारा जन जागरूकता के लिए छुट्टी के दिन इस तरह का अभियान चलाना नगर पालिका के कर्मचारियों के शहर के प्रति उनके सोच को दर्शाता है। इसे सफल बनाने में नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक मनीष निषाद, राजस्व उप निरीक्षक योगेश कुमार साहू, लेखापाल देवचरण साहू, आवास प्रेरक राकेश सुर्यवंशी, शशांक शर्मा, सामुदायिक संगठन रमेश दीवान, रूद्र सिंह मरकाम, सभी सहायक राजस्व निरीक्षक नटवर साहनी, खेमन दीवान, चंद्रकांत मिश्रा, सुखीराम यादव सहित नगर पालिका कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 30 अगस्त। चम्पारण पुलिस ने 7 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार की जघन्य अपराध की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को न्यायाधीश ने आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीडि़ता बच्ची की मां ने आरोपी के विरूद्ध चम्पारण चौकी में 27 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी जय कुमार उर्फ फुग्गा रात्रे 22 वर्ष निवासी जौन्दा को 28 जुलाई को गिरफ्तार कर धारा-376 (ए-बी), 454, 450, 323, 506 आईपीसी 4-6 पाक्सो एक्ट के तहत सम्पूर्ण विवेचना पूर्ण करके 30 जुलाई को चालान तैयार कर 10 अगस्त को न्यायलय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देशन, एएसपी ग्रामीण, सीएसपी अटल नगर, थाना प्रभारी गोबरा नवापारा के मार्गदर्शन में चम्पारण चौकी प्रभारी केसी दास, प्रधान आरक्षक ईश्वर दुबे, आरक्षक खूबचंद, नवीन, महिला आरक्षक निम्मी साहू के सक्रियता से 1 माह के अंदर ही राधिका सैनी अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय फास्ट ट्रेक विशेष न्यायाधीश रायपुर के न्यायालय से फैसला सुनाते हुए 28 अगस्त को आरोपी को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अगस्त। रविवार को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू नवापारा पहुंचे। श्री साहू ने नगर के वार्ड क्र. 4 पहुंचकर सडक़ दुर्घटना में मृत हुए राजेश देवांगन के परिजनों से भेंट कर मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।
उन्होंने स्व. देवांगन के पत्नी सहित परिवार को दुख की घड़ी में साहस से काम लेने का अनुरोध किया तथा शासन से मिलने वाली मदद को शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया। श्री साहू यहां से शीतला पारा पहुंचे। जहां तहसील साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष बिसौहा राम साहू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त की तथा परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बधाया। श्री साहू के साथ डॉ निरई विस्वास, किशोर देवांगन, ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, किशन साहू, अजय पटेल आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अगस्त। ग्राम सुंदरकेरा में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। मन की बात के मंडल प्रभारी एवं जनपद सदस्य कमलनारायण साहू नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित था। उक्त जानकारी देते हुए कमलनारायण साहू ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम का यह 80वां एपिसोड था।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के शुरुआत में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद किया। जनपद सदस्य श्री साहू ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखना व सुनना चाहिए। ताकि प्रत्येक नागरिक को यह पता लग सके कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की देश हित में क्या कार्य योजना है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान कही गई बातों के सार पर गौर करें, तो वो ये है कि, हमें समाज और शहर के लिए बेहतर काम करने चाहिए, जिससे देश, राज्य और क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए मिसाल कायम कर सकें।इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा उपाध्यक्ष नत्थू साहू, मंडल महामंत्री अखिलेश ठाकुर, अपिव मंडल उपाध्यक्ष निलकंठ साहू, शक्तिकेन्द्र प्रभारी दिलीप देवागंन, थनेन्द्र साहू, सुंदरलाल वर्मा, वाए.के. वर्मा, ललित कुमार, कमल फस्तूरी साहू, बसन्ती साहू सहित ग्ररमवासी उपस्थित थे।
राजिम, 30 अगस्त। भाजपा प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ की कार्यसमिति रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित भाजपा प्रदेश नेताओं ने संगठन के गतिविधियों पर चर्चा करते हुए आर्थिक प्रकोष्ठ को और मजबूत करने की दिशा में कार्य करने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। नेताओं ने कहा कि इस समय पर आर्थिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी इस समय अधिक बढ़ जाती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक नितियों और केन्द्र सरकार की योजना को जनता ले जाये और प्रदेश के असफलता को बतायें।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, संयोजक राजेश अग्रवाल, भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य रामप्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी, सह संयोजक अमित चिमनानी, सीए अमित चिमनानी, कमल गर्ग, अभिषेक शर्मा, लोकेश कावडिय़ा, परेश बागबाहरा, शिव चन्द्राकर, विपीन मालवीय, संतोष रामानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 30 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज द्वारा राज्य स्तरीय 9 सूत्रीय मांगों एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर एक दिवसीय आर्थिक नाका बन्दी करते हुए मुख्य मार्ग पर मालवाहक वाहनों को रोक कर राज्य पाल व रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
सर्व आदिवासी समाज राज्यव्यापी एक दिवसीय 9 सूत्रीय मांगों एवं स्थानीय मुद्दों अविलम्ब पूर्ण करने को लेकर गरियाबन्द जिला के सर्व आदिवासी समाज अपने आदिवासी परिसर के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर धरना देते हुए मालवाहक वहानो को रोका कर सर्व आदिवासी समाज द्वारा राज्य स्तरीय जिला व ब्लॉकों में धरना दे राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेंगे। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी रहा। धरना प्रदर्शन में सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जिला सुकमा के ग्राम सिलगेर में निर्दोष ग्रामीणों के ऊपर अधाधुंध गोलीबारी से मृतकों के परिजनों को 50 लाख घायलों को 5 लाख मृतक परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी दिया जाए बस्तर में नक्सली समस्या के स्थाई समाधान हेतु प्राथमिक स्तर पर पहल करें।
पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में जब तक माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन समाप्त नहीं हो जाता तब तक किसी भी हालत में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रिक्त पदों को नहीं भरे जाने उसे सुरक्षित रखे जाने और जितने सामान्य वर्ग के अधिकारी कर्मचारी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पदों पर नियम विरुद्ध पदोन्नति हुए उसे तत्काल पदावनत किया जाकर पदोन्नति नियम 2003 एवं आण अधिनियम 1994 की धारा 06 नियम 1998 एवं समय निर्देशों का उल्लंघन का नियम विरुद्ध पदोन्नति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं धारा 06 आरक्षण अधिनियम 1994 के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने बाबत
शासकीय नौकरी में बैकलॉक एवं नई भर्तियों पर आरक्षण रोस्टर लागू किया जावे। पांचवी अनुसूची क्षेत्र में तिथि एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शत् प्रतिशत आरक्षण लागू की जावे। अन्य प्रमुख मांगे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अगस्त। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगरी नवापारा एवं ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटन की नगरी राजिम का वैभव सदा से रहा है। छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम जहां भगवान राजीवलोचन एवं कुलेश्वर नाथ विराजमान है। त्रिवेणी संगम अर्थात महानदी, पैरी व सोंढुल नदियों के संगम के रूप में राजिम का विशिष्ट पहचान है। सरकार यदि नवापारा राजिम शहर को मिलाकर राजस्व जिला बनाती है तो, यहां के व्यापार को पंख लग जाएंगे। दोनों शहरों में पिछले कुछ वर्षों में तेजी से जनसंख्या व व्यापार में वृद्धि हुई है।
श्री देवांगन ने आगे कहा है कि नवापारा नगर छत्तीसगढ़ में राइस- क्वीन के नाम से प्रसिद्ध है तथा यहां से देश विदेशों में चावल निर्यात किये जाते हैं। यहां पर पर्याप्त मात्रा में खनिज संपदा जैसे रेत, मुरूम, पत्थर इत्यादि उपलब्ध है। दोनों शहरों में धान की मंडियों के साथ-साथ सब्जी की भी थोक मंडी संचालित हैं। किसानों की मेहनत से जहां यहां की धरती सोना उगल रही है। वही राइस मिलों ने लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। यहां के व्यापार जगत के महत्व को समझते हुए अंग्रेज काल में नैरो गेज रेल से भी जोड़ा गया था। पर्यटन की दृष्टि से भी नवापारा-राजिम का विश्व में विशिष्ट पहचान है।
यहां चम्पारण में प्रभु वल्लभाचार्य जी का जन्म स्थान, त्रिवेणी संगम पर विराजमान श्रीकुलेश्वर नाथ, प्राचीन श्री राजीव लोचन मंदिर, लोमश ऋषि आश्रम व सोमेश्वर महादेव इत्यादि का दर्शन करने लाखों श्रद्धालु देश विदेश से पहुंचते हैं। विश्व प्रसिद्ध राजिम मेला में साधु-संतों व गणमान्य नागरिकों का आगमन प्रत्येक वर्ष होता है तथा भाजपा शासन में मेले को कुंभ का दर्जा दिया गया था।
राजिम ने अविभाजित मध्यप्रदेश को तीन बार मुख्यमंत्री दिए हैं। सदियों से नवापारा राजिम की माटी ने विश्व विख्यात व्यक्तित्व देश को दिए हैं।
छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में प्रसिद्ध महान समाज सुधारक पंडित सुंदरलाल शर्मा, महान संत व कवि पवन दीवान जी का जन्म यहां की मिट्टी में हुआ है। वर्षों से जिले की मांग नवापारा-राजिम की मेहनतकश जनता ने की है। छोटे-छोटे आबादी वाले जगह को जिला बना रहे हैं, तो वर्षों से नवापारा-राजिम को जिला बनाने का सपना को पूर्ण किया जाए। नए जिले के निर्माण से जहां क्षेत्र की जनता की आकांक्षाएं पूर्ण होती है। वहीं साथ ही साथ विकास और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होते हैं।
नवापारा-राजिम भौगोलिक दृष्टि से जिले के संपूर्ण मापदंड को पूर्ण करता है तथा ऐतिहासिक दृष्टि से यहां बंदरगाह के साक्ष्य मिले हैं। श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि यथाशीघ्र नवापारा-राजिम को जिला का दर्जा प्रदान करें ताकि यहां के लोगों को भी विकास के अवसर उपलब्ध हो तथा विकास के पथ पर कदम से कदम मिलाकर चल सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अगस्त। प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एवं जिला अध्यक्ष संचित तिवारी के आह्वान पर भाजयुमो नवापारा मंडल ने प्रथम कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रथम सत्र में भाजपा पार्षद गण एवं नवनियुक्त संगठन पदधिकारियों का भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
द्वितीय सत्र में अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला सह प्रभारी प्रहलाद रजक, जिला अध्यक्ष अभिनेष कश्यप ने युवाओं को मार्गदर्शन, युवा नीति पर चर्चा, विपक्ष में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। तीसरे सत्र आरंभ में जिला प्रभारी भाजयुमो दीपक बैस, जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, जिला महामंत्री द्वय फनेन्द्र वर्मा, सुशील जलछत्री, जिला उपाध्यक्ष मुकुन्द मेश्राम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें आगामी कार्यक्रम एवं संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुआ। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने कहा कि संघर्ष, विश्वास, समन्वय, सामंजस्य, परस्पर संवाद के मूल मंत्र के साथ भाजयुमो को आगे बढऩा हैं।
संगठनात्मक दृष्टि से भाजयुमो के बूथ स्तर तक विस्तार के साथ साथ धरना प्रदर्शन आंदोलन के साथ युवाओं की आवाज बन कर भाजयुमो को काम करना हैं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही भाजयुमो की ताकत और इसी ताकत के बूते 2023 में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ कर फेकना हैं और भाजपा की सरकार बनाने में हम सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी हैं।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक विजय गोयल, अजजा मोर्चा सदस्य दयालु गाड़ा, परदेशी राम साहू, पार्षदगण योगेंद्र कंसारी, बॉबी चावला, नवल साहू, उपाध्यक्ष तनु मिश्रा, मनीष देवांगन, रेशम हुंदल, बुनकर प्रकोष्ठ संयोजक ईश्वर देवांगन, अजित चौधरी, मुश्ताक सुलड़ा, किशोर देवांगन, कन्या शक्ति संयोजिका कोनिका सिंह, कोषाध्यक्ष श्रेणिक जैन, पूर्व अध्यक्ष संजय साहू, कमल नारायण साहू, मंडल महामंत्री सिंटू सौरभ जैन, गुलशन साहू, राजिम मंडल अध्यक्ष आकाश राजपूत, उपाध्यक्ष राजू रजक, अप्पू सोनकर, हितेश मंडाई, मंत्री वीरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष ऐश्वर्य गोयल, मीडिया प्रभारी ईश्वरी देवांगन, प्रितेश साहू, रामखिलावन साहू, प्रतीक शर्मा, कार्यालय प्रमुख दीपेश सेन, मनोज साहू, मुकेश निषाद, दीपक साहू हलेश सेन, घनश्याम साहू, सोनेसिली, रूपेंद्र चंद्राकर, चेतन साहू, मिथलेश साहू, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, तोरण साहू, जिला सदस्य अनस रिजवी, कोमल साहू, राज साहू, राजा यादव, राजेश यादव, प्रेम साधवानी, उपस्थित थे। मंच संचालन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने किया।
कार्यक्रम समाप्ति घोषणा महामंत्री गुलशन साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अगस्त। संतान की दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हलषष्ठी पर्व शनिवार को शहर समेत अंचल में धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने व्रत रखकर सगरी में जल अर्पित किया और भगवान शिव की विशेष पूजा की। पूजन सामग्री के रूप में दूध, दही-घी, महुआ, तिन्नी का चावल, फूल, दूब, रोली, चंदन, नारियल, कुश और भाजी का प्रयोग किया गया। पूजा करने के बाद पसहर चावल का सेवन कर उपवास तोड़ा। पर्व को देखते हुए पूजा पाठ की तैयारी को लेकर महिलाएं सुबह से ही जुटी रहीं।
बच्चों की सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना को लेकर संतानधारी महिलाओं ने व्रत रखा और घरों के अलावा मंदिरों में भी पूजा पाठ का दौर सुबह से शाम तक चलता रहा। पिछले वर्ष कोरोना के चलते हलषष्ठी का पर्व फीका रहा था, लेकिन इस वर्ष माताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एक सगरी (तालाब नुमा) बनाकर पूजा की गई। जिसमें कांशी, पलास, महुआ, फूल आम के पत्तियों को लगाकर कृत्रिम जंगल बनाकर पूजा हुई। साथ ही महिलाएं महुआ के पत्ते, सहित दातुन का उपयोग उपवास के दिन की। इस पर्व पर अपने बच्चे की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके पीठ पर पोती लगाईं। पुत्रों ने भी माता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
वहीं समीपस्थ ग्राम दूतकैंया (खपरी) में कमरछठ पर्व पर संतानों के दीर्घायु की कामना के लिए माताओं द्वारा ठाकुरदिया चौक में सगरी बनाकर, जल चढ़ाकर, नारियल, धूप बत्ती, लाई एवं पसहेर चांवल के परसाद चढ़ाकर सगरी पूजा किया। श्रीमती अम्बिका यादव, प्रीत बाई साहू, बिमला साहू, गायत्री यादव एवं चमेली साहू ने बताया कि इस संबंध में लोकमान्यता है कि आज ही के दिन माँ देवकी ने कंस के कारागार में रहकर सर्वप्रथम यह व्रत किया था। जिसके वरदान स्वरूप भगवान श्री कृष्ण एवं बलदाऊ भैया का जन्म हुआ था। महिलाएं सगरी खोदकर, काशी, चिरैया, बेलपत्र और अन्य पुष्पों से इसे सजाया जाता है। शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, शेषनाग एवं नंदी की पूजा की जाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अगस्त। एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत शनिवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी अन्य विधायकों के साथ सुबह भगवान श्री राजीवलोचन, श्री कुलेश्वरनाथ महोदव के दर्शन करने पहुंचे। सुबह 10.30 बजे त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। यहां से सभी अतिथि प्रयागराज राजिम के भगवान राजीव लोचन मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन एवं आरती किए।
अध्यक्ष के साथ विधायक बृजेश कुमार मेर्जा, जिग्नेश कुमार सेवक, अश्विनभाई कोटवाल, गेनीबेन ठाकुर, आशाबेन पटेल, निमिशाबेन सुतार, बाबूभाई पटेल, आनंद भाई चौधरी, राकेशभाई शाह, जगदीश विश्वकर्मा सचिव डीएम पटेल, अतिरिक्त निजी सचिव एनएल कंवर, अपर सचिव प्रवीण प्रजापति, उप अनुभाग अधिकारी मनन दवे उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक व एसडीएम राजिम जीडी वाहिले ने किया। साथ ही चम्पारण में दर्शन कर सिरपुर का भी दर्शन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अगस्त। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली के नाम छत्तीसगढ़ निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नेहरू लाल साहू ने कहा है कि वर्तमान में देश में हो रहे विभिन्न चुनावों में मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल पहचान के लिए किया जाता है, लेकिन ये देखने में आया है कि कई जगह एक ही व्यक्ति दो अलग-अलग जगह से मतदाता कार्ड बनवा लेता है। ऐसा अलग-अलग जगह निवास या काम की वजह से अन्य जगह स्थानांतरित होने की वजह से होता है जबकि चुनाव आयोग द्वारा साफ निर्देश दिए गए हैं कि एक जगह से ज्यादा स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम होना गैर कानूनी है। फिर भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उक्त स्थिति में देश में लाखों की संख्या में फर्जी मतदाता पहचान पत्र जारी हो चुके हैं। जिनका इस्तेमाल मतदान के अलावा अन्य सुविधाओं में भी बतौर पहचान पत्र किया जा रहा है।
उक्त फर्जीवाड़े को रोकने के लिए मतदाता पहचान पत्र क्रमांक को आधार क्रमांक से लिंक कर एक ही व्यक्ति के एक से ज्यादा स्थानों की वोटर लिस्ट में नाम होने की पुष्टि की जा सकती है। जिसके बाद उसका मतदाता पहचान पत्र निरस्त किया जा सकता है। नेहरूलाल साहू ने मांग किया है कि उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर इस पर त्वरित कार्यवाही की जाए।
ताकि देश में लाखों की संख्या में मौजूद फर्जी मतदाता कार्ड को निरस्त किया जा सके। नेहरू साहू ने बताया कि मतदाता सूची को आधार लिंक करने से देश में मतदाताओं की सही और वास्तविक आंकड़ा प्राप्त होगी। इससे लोकतंत्र को एक नई दिशा मिलेगा। देश का निर्वाचन प्रणाली डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ेगा।
प्रेमी-प्रेमिका को मैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों को जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 29 अगस्त। मैनपुरकला में 29 जुलाई को निहाल सिंग पिता स्व. सुन्दर सिग नेगी (71) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से 50 हजार रूपये तथा चांदी का करधन, ऐंठी, पहूंची तथा सोने के झुमके, एक नग नेकलेस चोरी कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार मामला धारा 454, 380 के तहत विवेचना में लिया गया था। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डाण्डे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस एवं समस्त स्टाफ के संदेह के आधार पर जाडापदर के एक राईस मिल में मैनपुरकला के एक संदेही लडक़ी लेश कुमारी (22)मैनपुरकला एवं उसके पति सुजल नंदवाना उर्फ गोंविद नंदवाना से चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व मोबाइल में ऑनलाईन पब्जी गेम खेलते हुए दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए जिस पर दोनों की बात मोबाइल के जरिए होने लगी।
आरोपी युवक सुजल नंदवाना द्वारा लडक़ी लेश कुमारी को कहा गया कि वह उससे प्रेम करता है व उससे शादी करेगा। यह कहकर उसने लडक़ी लेश कुमारी को कोटा राजस्थान आने के लिए कहा, साथ ही उसने लडक़ी को अपने घर से उसके पिता द्वारा बनाए हुए गहने तथा रूपये-पैसे लेकर आने के लिए भी कहा जिस पर लडक़ी द्वारा उसे उसके पिता द्वारा किसी प्रकार का गहना उसकी शादी के लिए नहीं बनाना बताया किन्तु यह बताया कि उसके बड़े पिताजी के बहू के पास आलमारी में उसने गहने देखे हंै जिस पर आरोपी युवक द्वारा उसे गहने चोरी करके ले आने की बात कही।
आरोपी युवक के उकसाने पर लडक़ी ने अपने भाभी के कमरे की आलमारी खोलकर 28 जुलाई को उसमे रखे 50 हजार रूपये तथा आभूषण चोरी कर बैग में रख लिया और गहने व पैसे को लेकर राजस्थान कोटा चली गई।
राजस्थान कोटा जाकर चोरी किए गए गहनों को सोनार दुकान में एक लाख 12 रूपये में बेच देना बताया, जिसमें से अधिक रकम को घूमने-फिरने, खाने-पीने मेें खर्च होना बाताया। लेश कुमारी एंव सुजल नंदवाना के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने व अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
आईएसबीएम विश्वविद्यालय में विश्व जल सप्ताह का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 29 अगस्त। आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा कोसमी में जल का प्रभावी संरक्षण के उद्देश्य से जल है, तो कल है विषय पर 25 अगस्त से 28 अगस्त तक विज्ञान संकाय तथा विज्ञान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल सप्ताह का आयोजन किया गया था।
उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह विश्वविद्यालय द्वारा वैश्विक जल मुद्दों को बदलने के लिए सबसे प्रभावकारी अभिनव व गतिशील आंदोलन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनंद महलवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बी पी भोल ने कहा कि विकास के नाम पर अंधाधुंध निर्माण की वजह से प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचा है। पेड़ लगातार काटे जा रहे हैं, उनकी तुलना में नए पौधे नहीं लगाए जाते। सडक़ पर दौड़ती गाडिय़ों और कारखानों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है।
विश्वविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ.एन के स्वामी ने जल संकट पर विचार करते हुए कहा कि पेड़-पौधों की कमी से ऑक्सीजन की कमी हो रही है। इसकी वजह से जल स्तर नीचे जा रहा है। यदि अभी भी लोग पानी के संचय, संरक्षण और सुरक्षा के प्रति जागरुक नहीं हुए तो आने वाले हालात बहुत भयंकर होंगे। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू, कला एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.भूपेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि जल संरक्षण केवल विषय या स्कूल तक सीमित नहीं है बल्कि यह सभी व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम जल संरक्षण के महत्व पर अपना योगदान दें तभी इस कार्यक्रम की सार्थकता है। विज्ञान क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुए क्लब के सदस्य फनीश कुमार पटेल ने जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए जल को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम में प्रथम दिवस में प्रोफेसर कामेश यादव ने फ्यूचर विथाऊट वाटर पर,प्रोफेसर कमलनारायण ने जल संरक्षण पर व्याख्यान दिए। द्वितीय दिवस में प्रोफेसर आर के देशमुख द्वारा बांध के पानी की भूमिका एवं उसका संरक्षण, प्रोफेसर त्रिलोचन साहू ने पर्यावरण एवं जल पर तृतीय दिवस में प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सिन्हा द्वारा नदी जल के संरक्षण की भूमिका, एवं प्रोफेसर शिखा यादव ने बारिश के पानी का संरक्षण एवं महत्व पर व्याख्यान दिए अंतिम दिवस में विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ.सोहन लाल साहू ने जल संरक्षण के नई तकनीक विषय एवं हेमंत पांडे द्वारा शासन द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण योजनाओं पर व्याख्यान दिया। अंत में प्रोफेसर आर के देशमुख द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. शिखा यादव द्वारा किया गया। तकनीकी सहायता में प्रो. लक्ष्मीकांत सिन्हा का विशेष योगदान रहा।इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फनीश पटेल, द्वितीय स्थान जागृति यादव एवं तृतीय स्थान चितेश्वरी का रहा। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू भट्ट एनआईटी रायपुर, द्वितीय स्थान लक्ष्मी साहू एवं तृतीय स्थान ऋषि कुमार का रहा। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरंगिनी भोई, द्वितीय स्थान रागिनी यादव एवं तृतीय स्थान ललिता साहू का रहा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ सोहन लाल साहू द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 अगस्त। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप शर्मा ने खाद के पर्याप्त मात्रा व सही समय पर वितरण में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को विफल करार दिया हैं। उन्होंने कहा कि अपने आपको किसान बताने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़ के भोलेभाले किसान खाद की बाँट जोहते जोहते खून के आँसू रोने मजबूर हैं। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने जांजगीर चांपा जिले के खिसोरा सहकारी समिति और कांकेर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सरोना, गरियाबंद जिले के ग्राम नांगाबुड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को खाद के लिए तरसना पड़ रहा हैं यह शर्मनाक हैं।
जबकि मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे किसान हितैषी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि छत्तीसगढ़ में खाद की कालाबाजारी किसके इशारों में चल रही हैं जिसका उदहारण जांजगीर चांपा जैसे अनेक जिलों से रोज सामने आ रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आपकी सरकार पर्याप्त खाद का दावा करती हैं फिर क्यों किसानों तक खाद पहुंचने में डेढ़ दो माह का विलंब हो रहा हैं आपके दावों की पोल इतनी जल्दी क्यों खुल जाती हैं। जांजगीर चांपा के खिसोर में लगभग 1500 बोरी खाद की आवश्यकता के बीच आपकी सरकार महज एक ट्रक खाद पहुंचाती हैं वह भी 2 माह तक किसानों को तरसाने के बाद यह कैसा न्याय हैं? कांकेर जिले के सरोना में लगभग 2000 किसान खाद की बाँट जोहते हैं और किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार विलंब से महज 500 बोरी खाद पहुंचाती हैं, यह कैसी किसान हितैषी सरकार हैं बघेल जी।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि किसान हितैषी होने का ढोल पीटने से किसानों का हित नहीं होता आपका ढोल फट चुका हैं। किसानों के हित में 15 वर्षों तक जब निर्णय होते थे तब किसानों को खाद के लिए तरसना नहीं पड़ता था आज कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार किसानों के नाम पर केवल राजनीति करना चाहती हैं।
केंद्र सरकार पर झूठे आरोप मढऩे और कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाले किसान हितैषी होने का केवल ढोंग कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के किसानो को खाद के लिए तरसा रहे हैं यह बात छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आ रही किसानों की पीड़ा की आवाज से प्रमाणित होती हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 अगस्त। अंचल में कृषि कार्य जोरंो पर है। किसान अभी कृषि कार्य में व्यस्त है। किसानों के लिए कृषि ही मुख्य आय व जीविकोपार्जन का माध्यम रहता है। जनपद सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू ने कहा कि क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण खेती कार्य पिछड़ रहा है। वहीं धान के पौधों में बीमारी लगने का भी खतरा है। ऐसे में वर्तमान समय मे बिना खाद व दवाई के किसानी सम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि बाजार में विभिन्न प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है और किसानों को जानकारी के अभाव में जो दवाई दुकान वाला देता है उसे छिडक़ाव करते है, जिससे सही ऊपज नहीं होने के कारण किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता और बहुत से किसान घाटा में चले जाते है। किसान का आय निश्चित रहता है।
इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए जनपद सभापति अर्चना डॉ.दिलीप साहू ने कृषि विभाग के उपसंचालक के नाम कृषि विकास अधिकारी बीआर साहू को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से सभापति ने मांग किया है कि गांव-गांव में कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से किसान कृषि कार्यशाला का आयोजन किया जाए ताकि किसान दवाईयों की जानकाी हो और फसलों में छिडक़ाव कर सके। जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
नल जल व्यवस्था व विकास कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 अगस्त। ग्राम कुर्रा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल व्यवस्था के लिए 91.77 लाख रूपये के विकास कार्यों का शुक्रवार दोपहर भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी, अध्यक्षता विधायक धनेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, जनपद पंचायत अभनपुर अध्यक्ष देवनंदनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला धु्रव, जनपद सदस्य अभनपुर कमलनारायण साहू, नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव उपस्थित थे।
श्री सोनी ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य घर-घर तक पेयजल की आपूर्ति करना होता है। आज तेजी से सूखते स्रोतों को देखते हुए प्रशासन घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए मिशन को चला रही है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार की आवास योजना, उज्जवला योजना व स्वच्छता योजना का भी जानकारी दी। विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि जल जीवन मिशन राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं है। भूपेश सरकार इसे लेकर पूरी तरह सक्रिय है और योजना को हर गांव में पहुंचाने का काम कर रही है। अभनपुर क्षेत्र के 40 से ज्यादा गांवों में यह योजना चल रही है। इस मिशन से ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
अब महिलाओं को दूर दूर तक जाकर पानी भरने की जरुरत नहीं है। आपके घर तक नल कनेक्शन आयेगा और पानी मिलेगा। इस दौरान उन्होने सरपंच गोवर्धन तारक की मांग पर कुर्रावासियों को तालाब किनारे दशगात्र कार्यक्रम के लिए टीनशेड के लिए स्वीकृति प्रदान की। अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि यह मिशन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। ग्रामीणों के लिए पानी की समस्या दूर होगी। सरपंच गोवर्धन तारक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गाँव में नल जल शुल्क को आधा करने की बात कही और ग्रामीणों की ओर से ज्योति कलश स्थापना, रंगमच निर्माण व पक्का नाली निर्माण की मांग की और उसे जल्द स्वीकृति कराने की बात कही। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिव प्यारेलाल रात्रे ने किया।
कार्यक्रम में उपसरपंच डमेश साहू, जगेश्वर साहू, सुमीत सिन्हा, तिजिया बाई, गीता बाई गिलहरे, गीता सतनामी, धनेश्वरी साहू, सुमन गिलहरे, दानी गिलहरे, महेत्तरु करकेल, गैंदलाल महेश्वरी, शांति तारक, खेलावन तारक, अमरीका साहू, चंदा बाई निर्मलकर, रुपई बाई साहू, गोपी यादव, जनी यादव, कीर्ति धु्रव, कामिन तारक, भूपेश साहू, लक्षमण साहू, सनत नगारची, नारायण साहू, धनराज मध्यानी, चतुर जगत, जीत सिंह, दयालुराम गाड़ा, चन्द्रहास साहू, सौरभ शर्मा, सभापति संध्या राव, नवल साहू, कैलाश तिवारी, पार्षद हेमंत साहनी, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, संजय बंगानी, मयाराम साहू, मिथलेश साहू, योगेन्द्र धु्रव, एल्डरमेन रामा यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, मेघनाथ साहू, रामरतन निषाद, अहमद रिजवी, अनुभव जैन, दीपक कोहली सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 अगस्त। नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष रेखा सोनकर ने पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सामने भाजपा में प्रवेश किया। उनके भाजपा प्रवेश से कांग्रेसियों ने अल्प मत का आरोप लगाया है।
कांग्रेसियों ने कहा कि रेखा सोनकर पहले भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष थीं, लेकिन 2019 के चुनाव में भाजपा से टिकिट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडक़र चुनाव जीता था। चुनाव जीतने के बाद पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण कांग्रेस में शामिल हो गईं थी। नगर पंचायत में कांग्रेस पार्षदों के समर्थन से निर्दलीय पार्षद रेखा जितेंद्र सोनकर एक मत से विजयी होकर अध्यक्ष बनीं। उस समय कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को स्वीकर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ल के प्रति आस्था प्रगट करते हुए कांग्रेस प्रवेश होकर अध्यक्ष निर्वाचित हुई।
जनहित मुद्दे को नजर अंदाज कर व्यक्तिगत विकास में ज्यादा ध्यान दी - कांग्रेस
नगर पंचायत उपाध्यक्ष रेखा कुलेश्वर सोनकर, पार्षद अरविंद यदु, राजकुमारी मांडरे, मोती सोनकर, विनोद सोनकर, एल्डरमेन तारांचद मेघवानी, गिरीश राजानी, रामानंद साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि राजिम शहर में तेजी से विकास के लिए रेखा सोनकर को अध्यक्ष बनाया गया था। परंतु अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नगर विकास एवं जनहित मुद्दे को नजर अंदाज करते हुए अपने व्यक्तिगत विकास में ज्यादा ध्यान दी है और अब भाजपा में चली गई। वह भूल गई है कि उन्हें अध्यक्ष, कांग्रेसी पार्षदों के सहयोग समर्थन में बनी है तथा कांग्रेसी पार्षदों ने नगर विकास के लिए सहयोग कर उन्हें अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेसियों ने कहा कि रेखा सोनकर के पति जितेंद्र सोनकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष है। जिसके परिणाम स्वरूप रेखा सोनकर ने भाजपा में घर वापसी कर प्रवेश लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 28 अगस्त। जिले में 5 परीक्षा केन्द्र बनाया गया। प्रथम पाली प्री.बी.एड. में 1044 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली प्री.डी.एल.एड. में 399 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
व्यापम द्वारा 29 अगस्त को प्री.बी.एड. एवं प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक होगी।
व्यापम को प्राप्त आनलाइन आवेदन के अनुसार जिला गरियाबंद में प्री.बी.एड. परीक्षा में 1044 एवं प्री.डी.एल.एड. परीक्षा में 399 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिले में 5 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रवेश पत्र इंटरनेट के माध्यम से व्यापम के वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ मूल पहचान पत्र, जिससे उनका पहचान किया जा सके, जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस एवं वर्तमान में बारहवीं परीक्षा की अंकसूची की मूल प्रति के साथ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किया गया।
प्रवेश पत्र साथ में लेकर उपस्थित होने कहा गया है। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा हॉल में मोबाईल, कैल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना वर्जित है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र कुमार साहू को नोडल अधिकारी एवं अनुपम आशीष टोप्पो को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के कोविड के संबंध में प्रावधान का पालन आवश्यक है, परीक्षार्थी मास्क लगा कर ही परीक्षा हाल में उपस्थित होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 28 अगस्त। जिले में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार अंतर्गत दो एम्बुलेंस और प्राप्त हुए है। आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा सर्वसुविधायुक्त दो एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया।
इस अवसर पर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने हरी झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। उन्होंने फाउंडेशन के इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।
कलेक्टर ने एक एम्बुलेंस देवभोग विकासखण्ड में देने सीएमएचओ को निर्देशित किया है। इस अवसर पर बैंक के रीजनल हेड सुब्रतो देवचन्द्र एवं अरुणा मिश्रा एवं ब्रांच हेड मुकेश शर्मा भी मौजूद थे।
राजिम, 28 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला गरियाबंद के तत्वावधान में पत्रकार वार्ता व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त रविवार सुबह 10 बजे आमंत्रण पैलेस राजिम में रखा गया है। गरियाबंद जिला अध्यक्ष हिमांचल साहू व उपाध्यक्ष बैशाखू राम साहू ने बताया कि समारोह में शहीद परिवारों का सम्मान किया जावेगा।
साथ साथ नए सदस्यों को परिचय पत्र एवं मनोनयन प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। वही प्रांतीय पदाधिकारियों को जिला ईकाई द्वारा पत्रकारों व अतिथियों का सम्मान किया जायेगा।
भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अगस्त। भाजपा महिला मोर्चा तामासिवनी चम्पारण मण्डल द्वारा बूथ एवं मंडल स्तर पर रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, नर्स एवं पुलिस जवानों के कलाई पर राखी बांधकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष नारायण यादव के मार्गदर्शन से महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण गिलहरे के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। किरण गिलहरे ने कहा कि राखी रक्षा का एक पवित्र धागा है जो अपने भाई के लिए एक बहन के प्यार और स्नेह से अलंकृत है। चाहे वह डॉक्टर हों, नर्स हों, वार्ड बॉय हों, पुलिस अधिकारी हों, सफाईकर्मी हों और सुरक्षा बल हों, सभी सच्चे योद्धा हैं जो इस महामारी से अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे हैं और हमें स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्हें राखी बांधकर उनका सम्मान कर जनसेवा देश सेवा में लगे रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, महामंत्री कविता साहू, पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष गीता साहू, मीणा साहू, कोषाध्यक्ष ममता चंद्राकर, कार्यकारणी सदस्य दुर्गा साहू, लता साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोविंद साहू, युवा मोर्चा बलराम साहू, चिमन साहू, ओमप्रकाश साहू, संतोष साहू आदि उपस्थित थे।
राजिम, 27 अगस्त। पंडित राम नारायण मिश्रा तथा पंडित विकास मिश्रा ने बताया हलषष्ठी कमर छठ का व्रत भाद्र कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 28 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा।
माताएं अपने संतान की लंबी आयु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए व्रत रखती हैं। भाद्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का द्वापर युग में मध्य रात्रि में 12 बजे प्राकट्य मथुरा में हुआ था। तभी से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 30 अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अगस्त। अयोध्या से रामेश्वरम तक पदयात्रा पर निकले संत अमित योगी व सम्राट योगी का ग्राम पिपरौद, हसदा, मानिकचौरी चौक में सर्व हिन्दू समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
दोनों संत श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी से श्रीराम वनगमन मार्ग के प्रमुख स्थानों का भ्रमण करते रामेश्वर तक का पद यात्रा करेंगे। मंगलवार को दोनो रामभक्त सुबह कुलेश्वर महादेव, लोमश ऋषि आश्रम, श्रीराजीव लोचन मंदिर का दर्शन कर नवापारा से पिपरौद चौक पहुंचे।
पिपरौद से जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, बजंरग दल रायपुर ग्रामीम सह संयोजक प्रीतम साहू, भाजयुमो नवापारा कार्यकारणी सदस्य चुम्मन साहू, पवन साहू, संदीप साहू, गीतेश साहू, इंद्रकुमार साहू, यश कुमार, दानु साहू, मानिकचौरी चौक से मण्डल अध्यक्ष अभनपुर अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, जिला महिला मोर्चा महामंत्री चेतना गुप्ता संतो के साथ अभनपुर तक पैदल यात्रा किया।
यहां स्वागत करने के बाद रामभक्त अपनी अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान किया। संतो का स्वागत करने वालो में मण्डल अध्यक्ष अभनपुर अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, जिला महिला मोर्चा महामंत्री चेतना गुप्ता, गोविंद तिवारी, किशोर शर्मा, युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, चुम्मन साहू, पूर्व सरपंच हेमलता साहू, सरपंच बुधेश्वर साहू, कैलाश तिवारी, गुलशन साहू, प्रीतम साहू, चुम्मन साहू, पवन, साहू, संदीप साहू, गीतेश साहू गजेंद्र साहू इन्द्रकुमार साहू यश कुमार साहू, दानु साहू यशवंत साहू, झशु साहू, टिकेश्वर साहू, लोमष साहू, तूकेंद्र साहू ,ललित साहू, धर्मेंद्र सेन, शंकर साहू, आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अगस्त। नगर के वार्ड नं 6 कसेर पारा में 200 मीटर नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं वार्ड पार्षद योगेन्द्र कंसारी ने पूजा अर्चना कर इसकी शुरूआत की।
वार्ड पार्षद श्री कंसारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से वार्ड में नाली नही बन पाई थी। जिसे वार्ड पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी को अवगत कराया गया था। पालिकाध्यक्ष ने उक्त निर्माण हेतु तीन लाख पच्चीस हजार राशि की स्वीकृति की, जिसकी आज भूमिपूजन किया गया। पार्षद योगेन्द्र कंसारी ने कहा कि नाली निर्माण से पानी निकासी में सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि वार्ड में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, वार्ड पार्षद योगेन्द्र कंसारी, राजकुमार कंसारी पार्षदगण चुम्मन कंडरा, रवि साहू, प्रतिनधि अर्जुन देवांगन, फागू देवांगन, कलिदान कंसारी, वार्डवासी रमेश कंसारी, हर्षा कंसारी, गुडडू मिश्रा, रानी मिश्रा, श्वेता मिश्रा, मिथिलेश कंसारी, पारस सोनी, शांतिबाई सोनी, ईश्वर कंसारी, पोषण कंसारी, शुभम मिश्रा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।