छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा राजिम, 24 जनवरी। गुरुगोविंद सिंह के पुत्रों द्वारा दिये गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए नवापारा अभनपुर सिख समाज के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंग चावला और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम जीतसिंग हुंदल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस निर्णय से सिख समाज फुले नहीं समा रहा है। चहुंओर इस निर्णय का स्वागत और प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया जा रहा है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2014 से अब तक अनेकों कार्य सिख समुदाय के उत्थान के लिए किया है। वीर बाल दिवस के फैसले का स्वागत करते हुए सिख समाज द्वारा हजारो पोस्टकार्ड के माध्यम से आभार पत्र प्रधानमंत्री को भेजा गया है।मीडिया से चर्चा के दौरान करते हुए दलजीत सिंह चावला ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से आने वाली पीढ़ी को हम बात पाएंगे कि धर्म की सुरक्षा के लिए गुरुनानक जी के साहिबजादों ने अपनी बलिदानी दे दी। साहिबजादों को जिंदा चुनवा दिया गया। उन्होंने कहा कि सिख समाज से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि 1984 दंगा पीडि़तों के लिए एसआईटी का गठन कर इंसाफ दिलाया। श्रीगुरुगोविंद सिंह जयंती मनाने के लिए विशेष 100 करोड़ का बजट का प्रावधान किया। देश विभाजन के दौरान पाकिस्तान या अन्य देशों में रह गए लोगों को लाने के लिए अलग कानून लाकर रास्ता निकाला। गुरुद्वारा साहिब के लंगर को टैक्स फ्री कर दिया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह के 350 वें प्रकाश पर्व पर विशेष सिक्के व डाक टिकट जारी किया गया। गुरू साहिब के जीवन को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया और विभिन्न राज्यों में बच्चों के पाठयक्रम में शामिल किया गया। श्रीगुरु तेगबहादुर का 400वां प्रकाशोत्सव मनाने के लिए साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया एवं भारत के इतिहास में पहली बार सभी राजभवनों में दरबार सजाया गया।
पवित्र गुरु ग्रन्थ साहिब के स्वरूप सम्मान के साथ अफगानिस्तान से भारत वापस लाया गया।अफगानिस्तान से 650 अफगान सिखों को सुरक्षित भारत लाया गया और उनके रहने खाने की व्यवस्था की गयी। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी से जुड़े पवित्र संस्थानों पर रेल सुविधाओं को 50 करोड़ रूपये की लागत में आधुनिक बनाया गया।
गुजरात के जामनगर में गुरु गोविन्द सिंह जी की याद में 750 बिस्तरों का अस्पताल बनवाया और आज सेवारत है। श्रीदरबार साहब अमृतसर के लिए एफसीआरए रजिस्ट्रेशन फिर शुरू किया गया एवं दुनिया भर के सिखों के लिए योगदान करने की सुविधा पुनर्बहाल की। पोस्टकार्ड अभियान समिति के संयोजक भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष दलजीत सिंग चावला , वरिष्ठ पार्षद पाल सिंग बॉबी चावला , भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रेशम सिंग हुंदल, बलविंदर सिंग , सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ,राजा चावला,कुलदीप सिंग, अजय अरोरा,गुड्डू अरोरा,विक्की छाबड़ा, सक्षम हुंदल, मनराज चावला सहित नवापारा अभनपुर सिख समाज के लोगो ने प्रधानमंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया है।
बोस ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई- सौरभ
नवापारा राजिम, 24 जनवरी। जंग ए आजादी के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर नगर के सुभाष चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा द्वारा माल्यार्पण किया गया। देश के प्रति नेताजी के अविस्मरणीय योगदान को याद करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नेताजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि नेताजी ने अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ऐसे विलक्षण प्रतिभावान महापुरुष विरले ही पैदा होते हैं जो भारत की स्वतंत्रता के लिए जन्मे, जीवित रहे और अंतिम सांस तक संघर्षरत रहे। सभा को सम्बोधित करते हुवे महामंत्री राजा चावला ने कहा कि नेता जी ने भारत से दूर विदेश में रहकर अपने दृढ़ संकल्प, अदम्य साहस, असीम त्याग और अद्भुत शौर्य द्वारा एक विशाल संगठन बनाकर संपूर्ण विश्व में कर्म साधना का एक आदर्श उपस्थित कर दिया था। सुभाष चौक में माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कॉंग्रेस जनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सविस्तार संपूर्ण जीवनी सुनाते हुए कहा कि नेेताजी वरिष्ठ लेखक, सैनिक, दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, सेनानायक, कुशल वक्ता, व भविष्य दृष्टा के रूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे।वह स्वभाव से आध्यात्मिक संत थे। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति अजय साहू,अजय कोचर, अनूप खरे, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, जुगा बाई गिलहरे, लोकिन साहू, रुमेश्वरी देवांगन, एल्डरमैन मेघनाथ साहू, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, रामा यादव, सुनील जैन, निर्माण यादव,राजा चावला, राकेश सोनकर, शैलेश सोनकर, दाऊ साहू, वीरेंद्र राजपूत, अजय गाड़ा, संतोष विश्वास, अशोक गोलक्षा, आशीष दीवान, बल्ला साहनी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जनवरी। कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर सहित क्षेत्र में बुथ कमेटी एवं सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण एवं क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के निर्देशानुसार नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधायक कार्यालय संगवारी में बैठक रखा आयोजित किया गया।
बैठक में बुथ कमेटी एवं सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश सोनकर ने बताया कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान के महापर्व की आज देशव्यापी शुरुआत हो गई है। इस वर्ष प्रदेश में 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कांग्रेस के सदस्य बनने के लिए कांग्रेस सदस्यता अभियान फॉर्मेट में व्यक्तिगत जानकारी भरकर देनी होगी। उन्होंने बताया कि इसमें पुराने सभी सदस्यों को अपनी सदस्यता का नवीनीकरण भी करवाना है साथ ही नए लोगों को सदस्य बनाना है। भूपेश सरकार के विकास कार्यों, कांग्रेस की रीति, नीति तथा गांधी जी के आदर्शों सत्य व अहिंसा का पालन करने वाले को कांग्रेस का सदस्य बनाया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश की वह पार्टी है जिसने देश की आजादी के साथ देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दिया। इसलिए कांग्रेस का सदस्य बनना गौरव की बात है। ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं उपाध्यक्ष राकेश सोनकर ने सभी से आग्रह किया कि वह आएं एवं कांग्रेस की सदस्यता लें और देश के विकास में अपना योगदान दें। बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, सुनील जैन, पार्षदगण मंगराज सोनकर, अजय कोचर, अजय साहू, हेमंत साहनी, एडरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, शाहिद रजा, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, रामरतन निषाद, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, अर्जुन साहू, फागू देवांगन, बल्लू साहू, बल्लू देवांगन, आशीष दीवान, विनोद कंडरा, अहमद रिजवी, सुशील बोथरा, अजय गाड़ा, महेश तिवारी, जितेन्द्र कोसरे, विक्रम भोई, सुनील शर्मा, गौतम निषाद, वीरेन्द्र राजपूत, प्रतीक साहू, टिकम यादव, सौरभ सोनी, अभिजीत श्रीवास, समारू देवांगन, भूपेन्द्र साहू, मखान निषाद, कौशल नागरची, सारिका देवार, चेतन नागरची, शैलेष सोनकर, नंदू साहू, योगेन्द्र साहू आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 23 जनवरी। अंचल के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंडी उपाध्यक्ष शोभा राम साहू के पिता मोतीराम साहू का निधन हो गया।
शनिवार को उनके गृह ग्राम चंपारण में दशगात्र कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी राम प्रताप सिंह, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू, प्रदेश किसान मोर्चा के युधिष्ठिर चन्द्राकर, अभनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, हिरदय राम साहू, तहसील साहू समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष परदेसी राम साहू, डॉ मनीष साहू, भेख राम साहू, प्रेमलाल साहू, टीआर वर्मा, चंद्रहास साहू, रामकुमार हिरवानी, छन्नुराम साहू, संजय साहू, मुकुंद मेश्राम,मानू राम साहू, टीकमचंद साहू, संतोष शुक्ला, राघवेंद्र साहू, इंद्रकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, प्रदेश साहू संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव लाला साहू, राजिम भक्ति मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉ लीलाराम साहू, रामकुमार साहू राजिम, सहित बड़ी संख्या में स्वजाती एवं अन्य समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गरियाबंद, 23 जनवरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने समस्त शासकीय सेवकों के वेतन-भत्तों से संबंधित देयकों (माह-मार्च के वेतन देयक को छोडक़र) का भुगतान माह के अंतिम दो कार्य दिवसों में करने के निर्देश दिये गये है।
नवीन अंशदायी पेंशन योजना के अभिदाताओं (सदस्यों) का मासिक अंशदान विलंब से एनएसडीएल को अंतरित होने के वजह से कर्मचारियों को उस माह के ब्याज से वंचित होना पड़ता है। उक्त स्थिति निर्मित न हो इस कारण शासन ने निर्णय लिया है कि शासकीय सेवकों के मासिक वेतन का भुगतान माह के अंतिम दो कार्य दिवसों में किया जावेगा।
मासिक वेतन का आहरण समय से नहीं होने की स्थिति में आहरण एवं संवितरण अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने एवं विलंब की स्थिति में अभिदाता को होने वाले ब्याज हानि की वसूली उसके वेतन से करने के निर्देश है। साथ ही विलंब की स्थिति में आहरण एवं संवितरण अधिकारी का वेतन देयक पृथक से प्रस्तुत किया जावे। जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शासकीय सेवकों का मासिक वेतन देयक उसके देयता तिथि से कम से कम 5 कार्य दिवस पूर्व कोषालय में प्रस्तुत करेगें अन्यथा वित्त निर्देश 14/2018 अनुसार संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के विरूद्ध उनके स्वयं के वेतन भत्ता से नवीन अंशदायी पेंशन योजना के सदस्यों के खाते में ब्याज की राशि काट कर जमा की जावेगी, उक्त कृत्य के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगें।
जिला कोषालय अधिकारी बीके तिवारी ने बताया कि महालेखाकार कार्यालय द्वारा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी का ऑनलाईन जीपीएफ फाइनल पेयमेंट प्राधिकार पत्र, ऑनलाइन पेंशन प्रकरण संबंधित कार्यालय को प्रेषित किया जाता है।
प्राय: देखने में आ रहा है कि महालेखाकार द्वारा प्राधिकार पत्र जारी करने के पश्चात् भी संबंधित कार्यालयों द्वारा निर्धारित समय-सीमा में देयक तैयार कर भुगतान हेतु कोषालय में देयकों का प्रस्तुतीकरण नही किया जा रहा है। वित्त विभाग के वित्त निर्देशानुसार महालेखाकार कार्यालय से ई-प्राधिकार पत्र जारी होने के 7 कार्य दिवसों मे देयक तैयार कर कोषालय में अनिवार्यत: प्रस्तुत किया जाये। अत: समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि महालेखाकार, संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय से जारी जी.पी.एफ. अंतिम भुगतान का प्राधिकार, ऑनलाइन पेंशन प्रकरण प्राप्ति के उपरांत देयक भुगतान हेतु कोषालय में प्रस्तुत करें तथा की गई कार्यवाही संबंधी जानकारी से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अवगत करावें। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
गरियाबंद, 23 जनवरी । जिला गरियाबंद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत इस वर्ष विवाह कार्यक्रम 19 फरवरी को प्रस्तावित है।
विवाह कार्यक्रम में शामिल होने हेतु इच्छुक जोड़े संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग में 5 फरवरी तक पंजीयन करा सकते है। आवेदन एवं योजना के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
योजना का उद्देश्य- निर्धन परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण। विवाह के अवसर पर होने वाली फिजूल खर्ची को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देना है। सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से निर्धनों के मनोबल, आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार कर सामूहिक विवाहों को प्रोत्साहन देना एवं विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना।
कन्या को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत जारी राशन कार्ड धारित परिवार की होनी चाहिये। एक परिवार की अधिकतम दो कन्या लाभांवित की जा सकेगी। कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। कन्या प्रथम विवाह के लिए इस सहायता की पात्र होगी। सामूहिक विवाह में सम्मलित होने वाली कन्या को ही उक्त सहायता की पात्रता होगी। कन्या एवं उसके परिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिये। साक्षर कन्याओं को सहायता प्रदान करने में प्राथमिकता दी जायेगी।
कन्या को ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ अथवा अनुसूचित जाति तथा जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजनाओं में से किसी एक योजना के तहत लाभ पाने की पात्रता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जनवरी। ग्राम भेंड्री में मौहापरा के युवक और युवती ने अपने घर में जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार खुमान साहू (26) और पिंकी साहू (22) ने शुक्रवार शाम 4 बजे अपने घर में खेत में छिडक़ाव के लिए रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।
परिजनों को जैसे ही पता लगा तत्काल दोनों को नवापारा अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल पहुंचने के पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश को परिजनों को सौंप दी। मामले की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ऐसी घटना भेंड्री में पहली बार घटित हुई है, जिससे लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं। साथ ही लोगों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की आशंका है। विदित हो कि मृतक खुमान साहू भेंड्री ग्राम पंचायत में आवास मित्र का कार्य करता था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 जनवरी। जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस लाइन परेड मैदान मेंं फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ ही उलटी गिनती की शुरुआत हो गई। पुलिस व नगर सैनिक की टुकडिय़ों ने कोरोना महामारी से बचाव की तमाम एहतियात बरतते हुए शारीरिक दूरी अपनाकर अपनी रिहर्सल पूरी की। पुलिस व नगर सैनिक की टुकडिय़ों ने परेड की सलामी दी। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस साल का गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम थोड़ा अलग होगा।
कार्यक्रम संक्षिप्त होगा। समारोह में स्कूली बच्चें हिस्सा नहीं लेंगे। एक बार लोगों से अपील की वे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अपने घरों पर ही रहकर गणतंत्र दिवस मनाए और सुरक्षित रहे। उन्होंने समारोह में आने वाले लोगों और अतिथियों से मास्क पहन कर आने का अनुरोध किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 जनवरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने शुक्रवार को छुरा विकासखंड अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने छुरा धान उपार्जन केंद्र में शासन की धान खरीदी का भी जायजा लिया। छुरा उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का औचक निरीक्षण किया, यहां उन्होंने टोकन, ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड के बिना धान नहीं खरीदने के निर्देश दिए। मौके पर एक किसान द्वारा गत वर्ष के पुराने प्लास्टिक बारदाना में 10 क_ा धान लाने पर उसे जब्ती बनाने के निर्देश दिए हैं। किसानों से चर्चा किया इस दौरान समिति प्रबंधकों को छूटे हुए सीमांत कृषकों को खरीदी में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। धान खरीदी के अंतिम दिवस स्टैकिंग का भौतिक सत्यापन के पश्चात ही उठाव करने के निर्देश देते हुए धान खरीदी केंद्र की जानकारी लिए।
शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ संचालित कक्षा एवं लैब का निरीक्षण किया। प्राचार्य को स्कूल में बेहतर व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केंद्र बनाने के लिए आवश्यक पहल और प्रयास करने कहा गया। इस दौरान उन्होंने अध्यापन और सीखने की प्रक्रिया के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी कुसुमबुडा केंद्र का निरीक्षण करते समय उन्होंने बच्चों को गिनती सिखाई। कलेक्टर ने रोचक और मनोरंजक अंदाज में गिनती सिखाई, जिससे बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए। यहां उन्होंने कुपोषित बच्चों के लिए अलग से सुपोषण प्लान बनाने के निर्देश दिए तथा फोटोग्राफ सहित ग्राफ के माध्यम से चार्ट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने एकलव्य आवासीय विद्यालय, पीएचई विभाग, मुड़ागांव गोठान में महिला दीदियों के कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं और आजीविका को बढ़ाने के संबंध में चर्चा की और आवश्यक सुझाव दिए।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी शीतल बंसल, जनपद सीईओ रुचि शर्मा तहसीलदार किशोर शर्मा, नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी चंदू साहू एवं संबंधित स्टाफ मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 जनवरी । शुक्रवार को विधायक निवास संगवारी में जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक धनेन्द्र साहू से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य भूपेन्द्र साहू ने समर्थकों के साथ मुलाकात की। इस दौरान विधायक धनेन्द्र साहू ने जनपद सदस्य को जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, नवापारा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गिरधारी साहू, नवापारा ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, कांग्रेस सचिव जिला एवं एल्डरमैन रामा यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, तरुण कंसारी, सौरभ सोनी, अनुभव जैन, विमल डागा, सुनील जैन, अजय गाड़ा, फागु देवांगन, अर्जुन साहू, बाबूलाल साहू, हौसलाल साहू, पुनाराम साहू, बिसहत साहू, हीराचंद रात्रे, रोमन तारक, हरीश साहू, शिव साहू, शीतल साहू, देवाराम साहू, संजय यादव, पप्पू धु्रव, सोनजीत धु्रव, अजय यादव, शैलेश सोनकर, दाऊ साहू, बल्लू साहू, चंदन साहू, वीरेन्द्र राजपूत आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जनवरी। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 के लिए 3 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला चार ग्राम पंचायतों के मतदाता करेंगे।
चारों ग्राम पंचायतों में एक बजे तक 50 फीसदी मतदान हो चुका है। उक्त जनपद सदस्य क्षेत्र अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त बल लगाया गया है। इसके अलावा स्वस्थ्य विभाग भी तैनात है।
गुरूवार को गरियाबंद जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 का उप चुनाव में चार ग्राम पंचायतों के नागरिकों द्वारा अपने पंसदीदा प्रत्याशी के लिए मतदान मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा रहा हैं।
उक्त जनपद सदस्य के लिए तीन प्रत्याशी जिसमें छबिराम नेताम, रूप रेखा मरकाम व ललित नाग इन तीनों प्रत्याशियों का भाग्य दोपहर तीन बजे मत पेटी में बन्द होगा।
अतिसंवेदन शील क्षेत्र होंने के कारण पुलिस विभाग द्वारा पुलिस जवान पर्याप्त बल सभी मतदान केंद्रों में लगाया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्वस्थ्य कार्यकर्ता मतदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण व कोरोना नयमों का पालन सभी मतदान केंद्रों में किया जा रहा हैं।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जैन समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। जैन धर्म के अनुयायियों का सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र श्रीसमवेद शिखर की पहाड़ी जो झारखंड के गिरीडीह के मधुवन में स्थित है।
जैन धर्म के कुल 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण स्थली होने के कारण संपूर्ण जैन समाज के लिए श्रीसमवेद शिखर पहाड़ का कण-कण एक मंदिर परिसर के समान पूज्यनीय एवं वंदनीय है। उस तीर्थ स्थल पर लाखों की संख्या में लोग जूता पहने चढ़े, यहां तक की मंन्दिरों की छतों एवं मंदिर के अंदर प्रवेश भी किये। उनके इन हरकतों से नगर सहित पूरे देश के लोग आक्रोशित हैं।
विरोध जताते हुए दिगम्बर जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम से गोबरा नवापारा तहसीलदार रीमा मरकाम को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए ऐसे कृत्यों पर रोक लगाई जाने की मंाग की। जिसमें प्रमुख रूप से किशोर सिंघई, सुरीत जैन, रमेश चौधरी, संजय बोथरा, रमेश रांवका, अनिल चौधरी, प्रिंस पारख, विजय बाफना, तरूण बाफना, अम्बर सिंघई, मनीष जैन, आलोक पहाडिय़ा, रोहित जैन, पंकज जैन, अनुभव जैन, श्रीमती मधु बोथरा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि साल के बारहों महीनें विश्व भर से लाखों जैन तीर्थयात्री श्रद्धाभाव के साथ व्रत धारण कर नंगे पैर और शुद्ध सूती वस्त्रों में शरीर को गला देने वाली ठंड या फिर झुलसा देने वाली गर्मी में झारखंड की सबसे उंची पहाड़ी की 27 किलोमीटर की इस बेहद कठिन चढ़ाई वाले पहाड़ पर वंदना करने जाते है। सभी जैन तीर्थयात्री पारसनाथ पहाड़ की पवित्रता अक्षुण्ण बनाए रखने को अपना सर्वोच्च कर्तव्य समझते है।
स्थानीय आदिवासियों व नागरिकों ने भी इस पहाड़ की पवित्रता को बनाये रखना सदैव अपना कर्तव्य समझा है और कभी भी कोई ऐसी घटना नहीं हुई है कि स्थानीय आदिवासियों व नागरिकों व जैन समाज के बीच कोई विवाद हुआ हो। मगर पिछले कुछ महीनों से श्रद्धा के इस अक्षुण्ण तीर्थ स्थल की पवित्रता और सुचिता को सैर सपाटे व पिकनिक के नाम पर नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। पिकनिक, ट्रेकिंग या फिर मात्र मनोरंजन के लिए आने वाले यात्री इस पवित्र पहाड़ पर मांसाहार व शराब का सेवन करते पाए गए हैं जो अहिंसा व शान्ति प्रेमी जैन समुदाय के लिये बेहद पीड़ाजनक है साथ ही साथ कभी भी कोई छोटी सी चिंगारी इस पूरे क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश में एक बड़े विवाद व विरोध का कारण बन सकती है।
ये हैं प्रमुख मागें
जैन धर्मावलंबियों ने इस शाश्वत तीर्थ क्षेत्र की एक निश्चित परिधि मधुबन सहित सम्पूर्ण पारसनाथ पहाड़ी पर मांसाहार व शराब का विक्रय के साथ-साथ सेवन के भी कड़े प्रतिबंध किए जायें, अल्पसंख्यक समाज की मान्यताओं, धर्मिक विश्वासों, आस्था को संरक्षण प्रदान करें एवं धार्मिक अल्पसंख्यक जैन समाज धर्मनिरपेक्ष देश भारत के संविधान की धारा 29 के अन्तर्गत जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ स्थल की पवित्रता व सुचिता को बनाये रखने हेतु केन्द्र सरकार अपना संरक्षण प्रदान करते हुए उचित कदम उठाये।
राजिम, 20 जनवरी। ग्राम पेण्ड्रा निवासी भागवताचार्य पंडित भागवत प्रसाद दुबे का निधन 19 दिन बुधवार हो गया। वे पंडित राधेश्याम दुबे, पंडित ओमप्रकाश दुबे, पंडित नंदकुमार दुबे के पिता एवं पंडित तरुण कुमार दुबे, वरुण कुमार दुबे, रामेश्वर दुबे, टिकेश्वर दुबे के दादा थे। उनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें परिजनों के अलावा जनपद सभापति प्रतिनिधि डॉ दिलीप साहू, सरपंच पवन खरे, चन्द्रहास साहू, हिरामन साहू, अंगा राम साहू, पूर्व सरपंच रामशरण आदि शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जनवरी। गरियाबंद पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में कामयाबी मिली है। मामले में कुल 54 किलो गांजा जब्त किया गया है। गांजे की मार्केट 5,40,000 रुपए आंकी गई है।
मंगलवार को पुराना एसपी कार्यालय में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि अवैध गांजा तस्करी करते हुए दो युवक पिकअप वाहन सीजी 08 एएन 4945 में रायपुर से धरमगढ़ ओडिशा सब्जी भरकर ले रहे थे एवं वापसी के दौरान पिकअप वाहन में अतिरिक्त बाक्स बनाकर ओडिशा से गांजा परिवहन कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करने पर आरोपी रितेश कुमार निषाद टैमरी थाना माना जिला रायपुर, उमेश साहू टेमरी थाना माना जिला रायपुर से गांजा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
जिपं सदस्य ने मास्क बांटकर किया बुजुर्ग एवं महिला कमांडो को सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 जनवरी। समीपस्थ ग्राम पिपरछेड़ी में ग्रामवासियों ने मिलकर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पर जोर देते हुए महिला कमांडो टीम को साड़ी तथा गांव के बड़े बुजुर्गों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सबसे खास बात यह रही कि न सिर्फ लोग सम्मानित हुए बल्कि उन्हें मास्क भेंट कर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गरियाबंद जिला के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू थे।
उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में अच्छे विचार पनपते हैं, कार्य करने के लिए अच्छी काया की जरूरत होती हैष हमारा स्वस्थ रहना परिवार की खुशहाली है, इसलिए कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।
साहू ने आगे कहा कि जिस तरह से मां अपने बच्चे का लालन-पालन हर कठिनाई सहकर भी कर लेती है कमांडो टीम के माध्यम से पूरे गांव की सुरक्षा का भार इन माताओं के ऊपर है, हमें इनका सहयोग करना बहुत जरूरी है। बड़े बुजुर्ग हमारे सम्माननीय है इनका आशीर्वाद न सिर्फ जीवन को खुशहाल करती है बल्कि जीवन जीने का मार्ग भी सिखाती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच सुंदर साहू ने कहा कि रोहित भैया ने गांव को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है उन्होंने सरपंच रहते हुए पूरे प्रदेश में मिसाल कायम की थी। मेरा हर संभव प्रयास है कि मैं अपने ग्राम पंचायत का तेजी के साथ विकास करूं और आप सब के आशीर्वाद से यह हो भी रहा है।
थाना राजिम से पहुंचे प्रधान आरक्षक देव कुमार वर्मा ने महिला कमांडो टीम को उनके अधिकार एवं कार्यक्षेत्र के बारे में बताते हुए पूरी सहयोग देने की बात कही और उन्होंने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सबसे निवेदन किया। ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष मंसाराम साहू सचिव खम्महन साहू ने कहा कि पूरे अंचल में ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी का अपना अलग नाम है। यह सब लगातार हो रहे नवाचार एवं अनुकरणीय पहल के कारण हुआ है। यह धारा लगातार बहता रहे और लोग लाभान्वित होते रहे ऐसी विश्वास है।
पंचगण एवम् उपसरपंच नीराबाई ध्रुव, अर्जुन साहू, किसलाल साहू, द्वारका सोनवानी, विष्णुराम साहू, ईश्वर साहू, उत्तम साहू, संतु साहू, देवीसिंह साहू, रूपेश साहू, मन्नू साहू, जोहन साहू, पूरन निर्मलकर, दुबे निर्मलकर, जग्गू निर्मलकर, घनश्याम निर्मलकर, रामभगवान साहू, लखन रात्रे, माधव ध्रुव, सालिक साहू, जेठूराम ध्रुव, नाथूराम यादव वीणा ध्रुव, फूलबाई साहू,केकती साहू, दीपा निर्मलकर, निर्मला साहू, माधुरी साहू, महेश्वरी साहू, केसर निर्मलकर, विश्वासा ध्रुव, कौशल्या साहू, शामबाई रात्रे, टिकेश्वरी साहू, खिलेश्वरी साहू आदि सदस्यों को साड़ी देकर सम्मानित किया गया और उन्होंने पूरे मजबूती के साथ अपने काम को करते रहने की बात कहते हुए कमांडो टीम को एकता एवं अनुशासन का परिचायक बताया।
रोहित साहू ने अपने सरपंच कार्यकाल समय में किये हुए आरक्षित भूमि को आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए भूमि को समाज की मांग पर ग्रामवासियो के साथ बैठकर निर्णय लिया की एक समाज नही बल्कि गांव सभी समाज को जमीन देंगे जिससे गांव वासीयोमें खुशी की लहर दिखी। उल्लेखनीय है कि यहां निवासरत सभी समाज जिनमें साहू समाज, सतनामी समाज, ध्रुव समाज, निर्मलकर समाज, यादव समाज के लिए उनके समाजिक कार्यों के लिए जमीन आरक्षित किया गया है जिसे उन्हें प्रदान भी किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा पूर्णिमा के अवसर पर भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा 1000 निशुल्क मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, थाना प्रभारी बोधनराम साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और उससे बचाव हेतु सुरक्षा की प्रथम कड़ी में जागरूकता फैलाने के नाम से यह प्रयास किया गया।
थाना प्रभारी बोधन साहू ने ऐसे प्रयास की बधाई देते कहा कि यह अनुकरणीय पहल है। हम सबको सुरक्षा के उपाय हेतु मास्क लगाकर रखना चाहिए। थाना प्रभारी ने स्वयं ही अपने हाथ से लोगों को मास्क पहनाकर जागरूक किया। नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत समिति को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस प्रकार का कार्य सराहनीय पहल है। साथ ही स्वच्छता सहयोग हेतु आह्वान किया। पालिका अध्यक्ष ने भी अपने हाथों से मास्क पहनाकर लोगों को जागरूक किया और कहा कि हम सभी को भी जागरूकता लाने हेतु स्वयं को आगे लाना होगा। सुरक्षा बचाव ही इनका उपाय है।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक मकसूदन राम साहू बरीवाला, एसआर सोन, घनश्याम साहू, अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन, रोमनलाल साहू, मानिकराम साहू, कोमल सिंह साहू, डॉ रमेशकुमार सोनसायटी, डेरहूराम साहू, रविशंकर साहू, लाला साहू, दिनेश साहू, डॉ जेएल साहू, शत्रुघ्न हिरवानी, नारायण लाल साहू, संपत लाल साहू, बहुर राम साहू, खियाराम साहू, सुरेंद्र साहू, हेमलाल साहू, डॉक्टर रामनारायण साहू सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जनवरी। छेरछेरा पर भाजयुमो नवापारा मंडल ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने व युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
भाजयुमो ने कहा कि एक ओर सरकार पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कर रहे हैं, लेकिन इसे पहले सार्वजनिक करें कि किन किन विभागों में कितनी पदों पर नियुक्ति की गई है। यह सरकार केवल विज्ञापन कर वाहवाही लूट रही है, जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और ही है। भूपेश सरकार से सभी वर्ग त्रस्त हो गए हैं। अगर आने वाले दिनों में युवाओं को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया, तो भाजयुमो द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के प्रत्येक बेरोजगार युवकों का 90000 का कर्जदार है। अपने लुभावने घोषणा पत्र से सत्ता हासिल करने वाली भूपेश सरकार युवाओं के साथ चलाकी कर रही है। देवांगन ने कहा कि यह सरकार आंकड़ों के जादूगर हैं बेरोजगारों को नौकरी सिर्फ भाषणों और आंकड़ों में मिल रही है। बेरोजगारों को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस के सारे वादे छलावा साबित हुए हैं। रोजगार नहीं मिलने के कारण अब सब ओर से हताश और थका हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास प्रदेश के युवकों की पीड़ा सुनने का वक्त तक नहीं है। आज दान पुण्य के पावन पर्व छेरछेरा पुन्नी पर हम भूपेश सरकार से बेरोजगारी भत्ता को अतिशीघ्र देने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है यह सरकार से दिल्ली दौरे में मस्त हैं।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, परदेशीराम साहू, पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संजय साहू, संतु कंसारी, धीरज साहू, सिंटू जैन, अनुज राजपूत, ऐश्वर्य गोयल, वीरेंद्र साहू, प्रतीक शर्मा, ईश्वरी देवांगन, रामखेलावन चक्रधारी, प्रीतेश साहू, निखलेश चक्रधारी, सुमित सिन्हा, थनेन्द्र साहू, रजत राजपूत, देवेंद्र सेन आदि उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 18 जनवरी। नगर निषाद समाज द्वारा रविवार को भक्त गुहा जयंती मनाया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निषाद समाज के तत्वाधान मे 16 जनवरी को भक्त गुहा जयंती का आयोजन हुआ, लेकिन कोरोना महामारी के प्रभाव के चलते सादगी पूर्ण आयोजन ही संपन्न हो पाया। समाज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे समाजिकजनों द्वारा संक्षिप्त रूप में मनाया गया। सम्पूर्ण आयोजन नगर के निषाद धर्मशाला में भगवान श्री रामचंद्र, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण एवं भक्त गुहा निषादराज की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुआ।
इस अवसर पर नगर निषाद समाज के अध्यक्ष पन्नालाल निषाद, उपाध्यक्ष सुनील निषाद, सचिव कृष्णा निषाद, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर निषाद, माखनलाल निषाद, कैलाश निषाद, सुजीत निषाद, बल्दू निषाद, लाला निषाद, रवि निषाद, मंसा निषाद, गोकुल निषाद सहित समाजिकजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ की किसानी संस्कृति और दान परंपरा का महापर्व छेरछेरा पूरे अंचल में हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चे, युवक युवतियां और रामायण मंडली व प्रभात भजन मंडली के सदस्य प्रात: काल से ही टोली में छेरछेरा माई कोठी के धान ल हेरहेरा गीत गाते हुए हुए पूरे गांव में भ्रमण किया और लोगों ने इस दान संस्कृति के महापर्व पर स्वस्फूर्त होकर अन्न का दान देकर उल्लासपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाया।
ग्राम पंचायत श्यामनगर में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू ने छेरछेरा मांगने उनके निवास में पहुंचने वालों को अन्न दान देकर इस त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौष माह की पूर्णिमा के दिन छेरछेरा पर्व मनाते हैं। आज हमारे क्षेत्रवासी गांव-गांव में इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। पूर्वजों द्वारा प्रचलित इस परंपरा को बच्चों और बड़ों ने भी बखूबी निभा रहे हैं। हमारी इस परंपरा से भाईचारा की भावना बढ़ती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदेशभर में रबी फसल लेने वाले किसान एक बार फिर खाद के लिए भटकने को विवश हो रहे हैं। एक तरफ सहकारी समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं होने से किसानों को खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है और खाद के अभाव से किसान हलाकान हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में खाद की कालाबाजारी के चलते किसानों को महंगे दाम पर डीएपी और यूरिया खाद खरीदकर खेती-किसानी का काम करना पड़ रहा है।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में खाद का कृत्रिम अभाव पैदा कर किसानों का शोषण किया जा रहा है। खाद व्यापारी किसानों को खुलेआम लूट रहे हैं और इसे भूपेश सरकार की मौन सहमति मिली हुई है।
प्रदेश प्रभारी श्री शर्मा ने सवाल किया कि जब बाजार में खाद है तो समितियों में क्यों आपूर्ति नहीं की जा रही है? भूपेश सरकार किसानों की सहकारी समितियों की आय के रास्ते बंद करने में आमादा है, दूसरी तरफ निर्धारित समय में धान के उठाव नहीं करने से समितियों में धान का स्टॉक बफर लिमिट से कई गुना अधिक हो गया है। रखरखाव के पर्याप्त संसाधन के अभाव में धान बर्बाद हो रहा है जिससे समितियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसके कारण किसानों की सहकारी समितियों के आर्थिक स्थिति भी बदतर होते जा रही है जिसके जिम्मेदार भी भूपेश सरकार ही है।
खाद के अभाव में राजिम क्षेत्र के किसानों की परेशानी का ब्योरा सामने आने के परिप्रेक्ष्य में श्री शर्मा ने कहा कि राजिम क्षेत्र के खाद प्रभारी द्वारा वर्षा के चलते खाद नहीं पहुँचने की बात कोरी लफ्फाजी है। जब जून, जुलाई, अगस्त जैसे वर्षा के महीनों में भी खाद आपूर्ति की जा सकती है तो अभी ऐसी कौन-सी आफत आ गई? दरअसल ये सब व्यापारियों से मिलीभगत है। कांग्रेस, कमीशन और करप्शन, कालाबाजारी सबका गोत्र एक ही है जिसे किसान भुगत रहे हैं। यह स्थिति पूरे प्रदेश में है। श्री शर्मा ने कहा कि अपने घोर किसान-विरोधी चरित्र के चलते पूरी तरह बेनकाब हो चुकी प्रदेश की भूपेश-सरकार अपनी नाकामी छिपाने केंद्र सरकार पर कोई-न-कोई आरोप जड़ देने और मिथ्या प्रलााप करने की आदत से लाचार नजर आने लगी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जनवरी। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल गरियाबंद के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार से युवाओं के रोजगार के विषय में कांग्रेस भवन का घेराव कर छेर छेरा मांगा। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी वीरू यादव, किसान नेता भानु सिन्हा ने छेर छेरा मांगने पहुँचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को धान का दान किया, वहीं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में जाकर कांग्रेस के पदाधिकारियों से छेरछेरा का धान लिया एवम प्रदेश कांग्रेस सरकार से युवाओं के रोजगार हेतु गुहार लगाई। युवा मोर्चा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति तंज कसते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से छलकपट किया है। रोजगार केवल झूठे भाषणों तक सीमित रह गया है। भूपेश सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही जो झूठा है, कार्यक्रम उपस्थित युगल संदरिया, प्रतीक तिवारी, आनंद ठाकुर, राज डे, विशाल साहू, मनीष यादव, अविनाश दीवान, अजय डोंगरे, मोहन कुलदीप, मुकेश सिन्हा, शिव डोंगरे, सरिता कुर्रे मौजूद थे।
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाफिज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री बधेल ने स्वयं धोषणा किया, स्वयं अध्यक्ष हैं, बाहर हाल मोदी जी पूरे देश को दो करोड़ रोजगार देने की बात कही हैं, भाजयुमो लोग पहले मोदी जी से रोजगार की छेर छेरा मांग के आये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जनवरी। अहसन मेमन एनएसयूआई नेता के अगुवाई में सोमवार शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एफआईआर करने के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
इस दौरान एनएसयूआई नेता अहसन मेमन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गये एफआईआर के विरोध में छग प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के निर्देशानुसार राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देश पर योगी आदित्यनाथ के विरोध में प्रदर्शन व फुतला जलाया गया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष हाफिज खान , घांश्यम यादव, अनीश मेमन, अबरार खान, आदित्य त्रिवेदी, यशवंत सिन्हा, संजू वर्मा, देव कुमार यादव, राजेंद्र दीवान, नंदू गोस्वामी, अमन वर्ना, यशवंत यादव, दागेश्वर नागेश, गनेश्वर यादव, भागी ठाकुर, लोकेश ठाकुर, उदय वर्मा, हितेश नीलमलकर, वीर साहू, चंदन तारक सहित कार्यकता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 17 जनवरी। गरियाबंद में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व छेरछेरा को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने कोरोना को ध्यान रखते हुए मास्क पहन कर छेर छेरा माँगने निकले।
छेरी के छेरा छेर मरखनिन छेरछेरा, माई कोठी के धान ला हेर हेरा, छेरछेरा देबे ओ बाई, छेरछेरा देबे ओ गौटिया, तभे टरबो.... इस तरह के गीत गाते हुए बच्चे-बच्चियां मास्क पहन कर घर-घर पहुंचे। द्वार पर खड़े होकर एक सुर में गाने लगे। बच्चों को देखकर घर की महिलाएं समझ गईं कि आज छेरछेरा पर्व यानी दान मांगने का पर्व है। महिलाएं सूपे में भरकर धान-चावल लाईं और जितने भी बच्चे मांगने आए थे, उन्हें मुठ्ठी भर-भरकर धान-चावल बच्चों की पोटली में डाला। दान मिलते ही बच्चे कोठी अन्न-धन से भरपूर रहे का आशीर्वाद देकर अन्य घरों की ओर चल पड़े।
यह नजारा पुराना मंगल बाज़ार, बजरंग चौक, संतोषी नगर और शहर से सटे कोकड़ी, मजरकट्टा जैसे ग्रामीण इलाकों में दिखाई दिया। सुबह 7-8 बजे से ही बच्चों की टोली हाथ में पोटली लेकर दान मांगने निकली। बच्चे जिस घर में भी जाते, घर की महिलाएं-पुरुष कुछ न कुछ रुपए या अनाज बच्चों की झोली में खुशी-खुशी अवश्य डालते। दान देने के महत्व को दर्शाने वाला छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व छेर-छेरा उल्लास से मनाया जा रहा है ।
दान देने से होता है लाभ
ऐसी मान्यता है कि पौष माह की पूर्णिमा को सुबह स्नान, पूजा पाठ करके दान देने से सालभर घर में बरकत रहती है। अन्नपूर्णा माता व अन्न देवता की विशेष कृपा दृष्टि होती है। ग्रामीण इलाकों में गेहूं, चावल, दाल आदि अनाज को कोठी में रखा जाता था इसलिए च्माई कोठी के धान ला हेर हेराज् आवाज लगाकर निवेदन किया जाता है कि हे माई, अपने घर की कोठी में रखे अनाज में से कुछ दान में दे दो, दान देने से अनाज में बढ़ोतरी होगी।
दान दे रही बुजुर्ग महिला धरमीन बाई सिन्हा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर अनाज का दान करने से राजा बलि के समान सुख-समृद्धि व यश की प्राप्ति होती है, यह अन्न दान का महापर्व है। छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल के खलिहान से घर आ जाने के बाद मनाया जाता है। यह उत्सव कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाता है। उत्सवधर्मिता से जुड़ा छत्तीसगढ़ का मानस लोकपर्व के माध्यम से सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के लिए आदिकाल से संकल्पित रहा है। इस दौरान लोग घर-घर जाकर अन्न का दान मांगते हैं। वहीं गांव के युवक घर-घर जाकर डंडा नृत्य करते हैं।
70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुद्धि बाई केला ने बताया कि महादान और फसल उत्सव के रूप त्यौहार मनाया जाने वाला छेरछेरा तिहार हमारी समाजिक समरसता, समृद्ध दानशीलता की गौरवशाली परम्परा का संवाहक है। इस दिन ‘छेरछेरा, कोठी के धान ल हेरहेरा‘ बोलते हुए गांव के बच्चे, युवा और महिलाएं खलिहानों और घरों में जाकर धान और भेंट स्वरूप प्राप्त पैसे इक_ा करते हैं और इक_ा किए गए धान और राशि से वर्ष भर के लिए कार्यक्रम बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों में उदारता के कई आयाम दिखाई देते हैं। यहां उत्पादित फसल को समाज के जरूरतमंद लोगों, कामगारों और पशु-पक्षियों के लिए देने की परम्परा रही है। छेरछेरा का दूसरा पहलू आध्यात्मिक भी है, यह बड़े-छोटे के भेदभाव और अहंकार की भावना को समाप्त करता है।
गृहणी रेणुका सिन्हा ने कहा कि धान का कटोरा कहलाने वाला भारत का एक मात्र प्रदेश छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान प्रदेश है। यहां पर ज्यादातर किसान वर्ग के लोग रहते हैं। कृषि ही उनके जीवकोपार्जन का मुख्य साधन होता है। यही वजह है कि कृषि आधारित जीवकोपार्जन और जीवन शैली ही अन्न दान करने का पर्व मनाने की प्रेरणा देती है। अपने धन की पवित्रता के लिए छेरछेरा तिहार मनाया जाता है। क्योंकि जनमानस में ये अवधारणा है कि दान करने से धन की शुद्धि होती है।
कब हुई शुरुवात
बाबू रेवाराम की पांडुलिपियों के अनुसार, कलचुरी राजवंश के नरेश ‘कल्याणसाय’ व मण्डल के राजा के बीच विवाद हुआ, और इसके पश्चात तत्कालीन मुगल शासक अकबर ने उन्हें दिल्ली बुलावा लिया। कल्याणसाय 8 वर्षो तक दिल्ली में रहे।
8 वर्ष बाद कल्याणसाय राजधानी रतनपुर वापस पंहुचे। जब प्रजा को राजा के लौटने की खबर मिली, प्रजा पूरे जश्न के साथ राजा के स्वगात में राजधानी रतनपुर आ पहुँची। प्रजा के इस प्रेम को देख कर रानी ‘फुलकेना’ द्वारा रत्न और स्वर्ण मुद्राओ की बारिश करवाई गई और रानी ने प्रजा को हर वर्ष उस तिथि पर आने का न्योता दिया। तभी से राजा के उस आगमन को यादगार बनाने के लिए छेरछेरा पर्व की शुरुवात की गई। राजा जब घर आये तब समय ऐसा था, जब किसान की फसल भी खलिहानों से घर को आई, और इस तरह जश्न में हमारे खेत और खलिहान भी जुड़ गए।
पौराणिक मान्यता के अनुसार आज ही के दिन भगवान शंकर ने माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी, आज ही मां शाकम्भरी जयंती है। मां दुर्गा ने पृथ्वी पर अकाल और गंभीर खाद्य संकट से निजात दिलाने के लिए शाकम्भरी का अवतार लिया था. इसलिए इन्हें सब्जियों और फलों की देवी के रूप में भी पूजा जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जनवरी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 65 बटालियन द्वारा शनिवार कोरोना ग्राम दर्रीपारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला गरियाबंद में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बटालियन कमांडेंट विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में कराया गया, जिसमें ग्राम पंचायत दर्रीपारा के ग्रामीणों द्वारा हिस्सा लिया गया।
इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं को साडिय़ां, कंबल, मच्छरदानी, लूंगी, रेडियो, कृषि कार्य हेतु फडवा, मास्क सेनिटेजरऔर बिमार को दवा का वितरण किया गया, साथ ही ग्रामीणों को शुद्ध जल पीने के लिए फिलटर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने को मिल सके, इसके अतिरिक्त खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया। साथ ही वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में भी जागरूक किया।
65 वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार सिंह ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आसपास के ग्रामीणों को भय मुक्त जीवन यापान करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं साथ ही उन्होंने वाहिनी की कंपनियों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इसके अतिरिक्त वाहिनी कमांडेंट महोदय ने यह अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रहे नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाए रखना है ।
इस अवसर पर 65 बटालियन के कमांडेंट विजय कुमार सिंह, जे आर ठाकुर एसपी गरियाबंद, सहायक कमांडेंट दीपक कुमार, सहायक कमांडेंट भूदेव धमानिया, हर्ष वर्धन एसएचओ मैनपुर, सुनीता ध्रुव, सरपंच दर्रीपारा, कलेश्वरी अयान, जनपद सदस्य, दोमेश्वरी मरकाम, सरपंच कोसमी, श्री विश्वनाथ, सरपंच खरता व ग्राम दर्रीपारा के गणमान्य व्यक्ति तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अन्य जवान आदि भी मौजूद थे।
राजिम, 17 जनवरी। राजिम क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्राथमिक सहकारी समिति फिंगेश्वर के संचालक सदस्य रामूराम साहू ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से धान खरीदी की तिथि को 15 दिन और बढ़ाने की मांग की है।
श्री साहू ने कहा है कि भाजपा सरकार यह समय धान खरीदी का कार्य किसानों के धान के फसल पक कर तैयार होते ही 1 नवंबर से शासन द्वारा धान खेती प्रारंभ कर दिया जाता था, किंतु छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस के भूपेश सरकार द्वारा एक नंबर के बजाय 1 दिसंबर को खरीदी प्रारंभ करने कारण से किसानों को काफी परेशानी उठाना पड़ा है। वहीं इस वर्ष लगातार बारिश के चलते खरीदी केंद्रों में खरीदी करना बंद रहा है, जिससे अभी अधिकांश किसानों का धान नहीं बेच पाया है। श्री साहू ने कहा कि किसान अन्नदाता है और हम सबका पालनहार भी है। ऐसे ही स्थिति में अपनी कड़ी मेहनत और काफी खर्च कर किसान धान उत्पादन किए हैं जिन्हें समय पर बेचने की चिंता किसानों को सता रही है। यहां तक धान फसल के लिए अन्य जगहों से लिए गए ऋण की अदायगी किसान धान बेचकर ही करते हैं। अत: छत्तीसगढ़ भूपेश सर
कार से हम जायज मांग करते हैं कि धान खरीदी की तिथि को 15 दिन और आगे बढ़ाया जाए ताकि अन्नदाता किसान अपनी गाढ़ी कमाई की धान को सुव्यवस्थित ढंग से बेच सकें।
यदि राज्य सरकार द्वारा तिथि नहीं नहीं बढ़ाया जाता है, तो भाजपा किसान मोर्चा किसानों को लेकर आंदोलन करेगी।