छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 फरवरी। गरियाबंद में मंगलवार की रात 12 बजे के करीब एक तेंदुआ उपजेल कॉलोनी में घुस आया और काफी देर तक उपजेल के करीब विचरण करता रहा। जो उपजेल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। इस दौरान उपजेल के संतरी ने भी तेंदुए को गायों को दौड़ाते हुए भी देखा। कुछ देर बाद तेंदुआ वहां से ग्राम सढ़ोली-आमदी की ओर भाग गया।
इधर रहवासी इलाके में तेंदुए के आने से उप जेल कालोनी अस्पताल कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उपजेल कॉलोनी में रहने वाले 20 परिवार के लोग शाम को अकेले घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। उप जेल के अधीक्षक ने भी कॉलोनीवासियों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की है। इस संबंध में उप जेल के अधीक्षक श्यामलाल ठाकुर ने बताया कि बीती रात 12 बजे एक तेंदुआ उप जेल के गेट के तक पहुंच गया था। काफी देर गेट के आसपास विचरण करता रहा।
उप जेल के संतरी ने उसे करीब से देखा
रात में ड्यूटी पर तैनात जेल के संतरी अमरजीत की ने बताया कि रात 11. 55 बजे की घटना है। जब मजरकट्टा की ओर से कुछ मवेशियों के अचानक दौडऩे की आवाजें सुनाई दी तभी संतरी ने देखा तो मवेशियों के ठीक पीछे तेंदुआ था और मवेशियों को शिकार के लिए दौड़ा रहा था। संतरी अमरजीत ने बताया कि तेंदुआ जिला अस्पताल के गेट की तरफ गया और कुछ ही देर बाद उधर से भी मवेशियों को दौड़ाते हुए जेल की तरफ लाया। मवेशी भाग गए, तेंदुआ कुछ देर जेल के बाहर बैठा रहा और उसके बाद पीछे की तरफ निकल गया।उन्होंने बताया कि वह अचानक तेंदुए को देखकर घबरा गया था। इस दौरान जेल का कुत्ता भी बहुत देर तक तेंदुए को भौंकता रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 फरवरी । मुख्यमंत्री ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध भण्डारण पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व, पुलिस, माईनिंग और फॉरेस्ट द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जाए। ऐसे संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाए, जहां अवैध रेत उत्खनन और भण्डारण की संभावना हो। मशीनों और जेसीबी से उत्खनन पर कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि विभागीय कार्यो में लगे वाहनों में विभाग का नाम और वर्क ऑर्डर चस्पा किया जाए। बिना सूचना और वर्क ऑर्डर के परिवहन करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जायेगी। जिले में चिन्हांकित स्थानों पर माईनिंग चेकपोस्ट बनाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि रात्रि में गश्त करने के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था हो। अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नही होने पर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि इन कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध राजस्व, पुलिस, माईनिंग द्वारा अलग-अलग प्रकरण तैयार किए जाए। परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई भी की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर ने कहा कि रात्रि गश्त के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल टीम मेें शामिल रहेगी।
एसडीओ एवं टी.आई भी टीम का हिस्सा रहेंगे।
जिला पंचायत के सीईओ रोक्तिमा यादव ने कहा कि जिन पंचायतों में निर्माण कार्य जारी है। उनकी लिस्ट बनाकर टीम को दी जायेगी। ताकि शासकीय कार्यो में रूकावट न आये। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अनिवार्यत: प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में सहायक खनि अधिकारी फागू लाल नागेश ने बताया कि जिले में फर्शी पत्थर के 41, साधारण पत्थर के 3 और चिमनी भ_ा के 01 खदान स्वीकृत है। साथ ही वर्तमान में 11 क्रियाशील रेत खदान है। वहीं वर्ष 2021-22 में विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 141 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 13 एवं अवैध भण्डारण के 01 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जिससे कुल 39 लाख 4 हजार 780 रूपये राजस्व वसूली की गई है। बैठक में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेश आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर, एसडीएम विश्वदीप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर, सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 फरवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा है कि देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 39.45 लाख करोड़ रुपए का इस बजट में राजकोषीय घाटा 4.9 फीसदी तक रखने का लक्ष्य तय किया है। मोदी सरकार ने देश को सशक्त बनाने वाली कई परियोजनाओं पर आगे बढऩे का संकल्प दिखाया है तथा अगले 25 वर्षों में देश को महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखा है। इस बजट में 9.2 फीसदी विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष में रहने का अनुमान है।
देवांगन ने कहा कि सरकार ने डिजिटलीकरण पर विशेष जोर दिया है, किसानों के खाते में 2.37 लाख करोड़ रुपए क एमएसपी सीधे ट्रांसफर करने की घोषणा की है। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल एवं जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा खेती को आधुनिक कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम होगा। सोलर पैनल निर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा। नदियों को जोडक़र विशेष पिछड़े इलाकों में खेती के माध्यम से खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है ।
शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मुद्रा का 2022- 23 में शुरुआत होगा। रक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में युवाओं को अवसर मिलेगा। मोदी सरकार ने मेड इन इंडिया के माध्यम से 60 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा तथा सडक़ों की जाल बिछाते हुए 25000 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा। मोदी सरकार ने देश के नागरिकों को छत देने के लिए पीएम आवास के तहत 80 लाख आवास निर्माण के लिए 40 हजार करोड़ बजट का आवंटन किया है।
इस बजट में किसान, युवा, महिला, कारपोरेट जगत ,शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए आत्मनिर्भर भारत को गति देने का प्रयास किया गया है। यह बजट हमारे देश के 130 करोड़ नागरिकों को नई दिशा व दशा देगी तथा अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य जनमानस के लिए नए अवसर बनाएगी।
दूरगामी एवं दूरदर्शी बजट
केंद्रीय बजट को सकरात्मक एवं विकासवादी बाते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने बजट का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अवधारणा को पूरा करने के दिशा में आज प्रस्तुत बजट को दूरगामी एवं दूरदर्शी बजट बताया है। श्री साहू ने कहा कि कृषि उपकरण सस्ता करने तथा कृषि क्षेत्र में प्राधिगिको प्रसाहित करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को आभार किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 फरवरी। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट प्रस्तुत किया है। इसमें भविष्य के आर्थिक विकास पर फोकस किया गया है। इस बजट में सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण को रेखांकित किया है। इसमें सभी का ध्यान रखा गया है। यह बजट अनेक संभावनाओं को प्रदर्शित करने वाला बजट है। समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। श्री अग्रवाल ने कहा कि लगभग 2 वर्षों के कोरोना काल में पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है इसके बावजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व वाली केंद्र में सरकार की टीम ने जहां गरीब दलित पिछड़ों की चिंता तथा कर्मचारियों, किसानों, व्यापारियों व आम जनों को राहत देते हुए किसी भी प्रकार का टैक्स ना बढ़ाना यह स्वागत योग्य बजट है। इस बजट में युवाओं महिलाओं दिव्यांगों तथा पेंशन धारियों को उपहार स्वरूप बहुत सारी घोषणाएं की गई है। इस बजट से इतनी बड़ी महामारी होने के बावजूद देश आर्थिक रूप से सक्षम व विश्व पटल पर एक नया मुकाम स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित मंत्री सीतारमन जी ने देश के हर वर्गों की चिंता की है।
केंद्र का बजट दिन में तारे दिखाने जैसा - टिकेंद्र सिंह
केन्द्र बजट पर राष्ट्रीय मजूदर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह बजट दिन में तारे दिखाने जैसा बजट है। बजट महंगाई और रोजगार के लिए अत्यधिक निराशाजनक है। मध्यम वर्ग और आम आदमी के लिए सहुलियतें न के बराबर हैं। कोरोना काल में बेरोजगारी, महंगाई, इलाज के खर्चों से लोग बेहाल हैं और सरकार डिजिटल करेंसी के सपने दिखा रही है। यह बजट किसान, गरीब व मध्यमवर्ग परिवार के लिए बढ़ती महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है। उम्मीद थी कि बजट गरीबों और आम लोगों के लिए राहत लाएगा। महंगाई से प्रभावित करदाताओं के लिए भी राहत नहीं है। बढ़ती असमानता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। छोटे उद्योगों को भी इस बजट से कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जीएसटी और टैक्स की वसूली में केंद्र की आय में कई गुना इजाफा फिर भी टैक्स के स्लैब कोई बदलाव नहीं, किसानों की एमएसपी दर अभी तक तय नहीं खाली जुमलेबाजी और छलावा मोदी सरकार द्वारा जनता से किया जा रहा है। बजट में मध्यम वर्ग के लिए कोई राहत की घोषणा नहीं करके उन्हें निराश किया है।
बजट सभी वर्गों के लिए लाभकारी - नेहरूलाल
भाजपा मंडल खोरपा महामंत्री नेहरू लाल साहू ने बजट की तारीफ करते हुए कहा भारत 2025 तक अपने आधारभूत ढांचे पर 1.4 ट्रिलियन डॉलर यानी 100 लाख करोड़ खर्च करने वाला है। साल 2018-19 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 लाख करोड़ था जो कि अब 46 लाख करोड रुपए हो गया है। जिसमें 80 लाख पीएम आवास का लक्ष्य, एक साल में 25 हजार किलोमीटर हाइवे, रक्षा क्षेत्र में और अधिक आत्मनिर्भरता, आर्गेनिक खेती को बढ़ावा तथा एम एस पी पर रिकार्ड खरीदी का लक्ष्य सहित अनेक रोजगार का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना के इस कालखंड में भी हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं, कृषकों, अनुसूचित जाति-जनजाति, व्यापारियों सहित सभी लोगों का ख्याल रखा गया है। पीएम गति शक्ति योजना के मास्टर प्लान के तहत सुव्यवस्थित ढंग से शहरी क्षेत्रों में भी विकास कार्य होंगे। समोवषी विकास, उत्पादकता वृद्धि और निवेष को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट की अवधि में एक वर्ष की बढोत्तरी की गई है तथा आने वाले समय में खेती के सामान, कपड़े, आभूषण इत्यादि सस्ते होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विषम परिस्थितियों में भी लडक़र देश प्रगति कर रहे हैं।
नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया बजट- मोहन चक्रधारी
आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि करोना काल में लोगों को बजट से बहुत उम्मीद थी, लेकिन बजट ने लोगों को मायूस किया। आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है। आम बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि बीते वर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है। बजट में ग्रामीण भारत और आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है, तो दूसरी ओर कारपोरेट कर कम करके देश के संपन्न लोगों को सहूलियत दी गई है। किसानों, युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया। सरकार देश की आर्थिक प्रगति की गाड़ी को पटरी पर लाने में विफल साबित हुई है। यह वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात है। बजट में गरीब, किसान, युवाओं और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है। इस बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा।
केंद्र सरकार का बजट देश की आर्थिक महाप्रगति का आधारशिला है - नवीन
आरंग क्षेत्र के पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने बजट को देश की आर्थिक महाप्रगति का संकल्प पत्र बताते हुए बजट का स्वागत किया है। नवीन ने कहा कि आर्थिक-स्वावलंबन की परिकल्पना को साकार करने वाले इस बजट से देश के आत्मनिर्भर सर्वांगीण विकास के अनेक रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट देश की आवश्यकताओं और आर्थिक विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट ग्रोथ ओरिएंटेड है और देश की आर्थिक प्रगति को केंद्र में रखा गया है। इसमें राजनीतिक फायदे उठाने का राजनीतिक चातुर्य दिखाने के बजाय हर वर्ग को फायदा पहुँचाने की सदाशयता झलक रही है। केंद्र रकार का यह बजट बहुत संतुलित व सुविचारित दृष्टिकोण का परिचायक है। आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को धरातल पर साकार करने के संकल्प को व्यक्त करता यह बजट जहाँ रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने की गारंटी दे रहा है, वहीं ढाँचागत विकास व निवेश पर जोर देने वाला है। बिजली की बढ़ती खपत को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा की मद पर 19,500 करोड़ रुपए का प्रावधान कर देश की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसी प्रकार रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भरता को घटाने और घरेलू उत्पादन पर जोर देने का निर्णय स्वागतेय है। कहा कि बजट किसानों-मजदूरों व गरीबों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने वाला सिद्ध होगा। केंद्र सरकार ने देश के हर तबके के बुनियादी विकास का खाका पेश कर अगले 25 सालों के लिए विकास का ब्लू प्रिंट देश के सामने रखा है। बुनियादी जरूरतों की चीजों को सस्ता करके केंद्र सरकार ने देश के लोगों प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। राज्यों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपए करना केंद्र सरकार के संवेदनक्षम नेतृत्व व देश के सभी राज्यों के समुचित विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करने वाला है। 400 नई वंदे भारत और 100 गतिशक्ति कार्गो ट्रेन शुरू करके केंद्र सरकार जहाँ देश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूती देने जा रही है, वहीं सडक़ मार्गों के लिए 20हजार करोड़ रुपए का प्रावधान कर देश को एक कोने से दूसरे कोने तक जोडऩे का काम कर रही है। बजट हर तरह से स्वागत योग्य है।
केंद्रीय बजट से ग्रामीण भारत की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा - अशोक बजाज
भाजपा सहकारी नेता एवं छग अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2022-23 के लिए प्रस्तुत केंद्रीय बजट में सहकारी संस्थाओं के लिए मिनिमम ऑल्टरनेट टैक्स 18.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत तथा अधिभार 12 फीसदी से घटाकर सात प्रतिशत करने, कृषि उपकरणों को सस्ता करने, आर्गेनिक खेती व रसायन फ्री खेती को बढ़ावा देने, नदियों को जोडऩे, एक स्टेशन-एक उत्पाद और किसान ड्रोन जैसे प्रावधान सराहनीय है। उन्होने किसानों को डिजिटल सर्विस से जोडऩे तथा एग्री यूनिवर्सिटी को प्रोत्साहित करने के निर्णय का भी स्वागत किया है। श्री बजाज ने 80 लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास तथा तीन करोड़ अस्सी लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का प्रावधान अत्यंत ही सराहनीय है। केंद्र सरकार के इस कदम से प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप कृषि एवं सहकारिता के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी तथा ग्रामीण भारत की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।
पुंजीगत व्यय में 35.4 प्रतिशत की घोषणा विकास की महत्व पूर्ण भूमिका निभाएगा - गोयल
नपा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के रायपुर ग्रामीण जिला के संयोजक विजय गोयल ने कहा कि वित मंत्री जी ने पुंजीगत व्यय में 35.4 प्रतिशत की घोषणा की है जो की सम्पूर्ण भारत के विकास में महत्व पूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही कोविड की वैश्विक महामारी के बावजूद भी बजट में नए टैक्स का प्रावधान न करके वित्तमंत्री जी ने आम आदमी को राहत दी है। लघु एवं मध्यम क्षेत्र के उद्यमियों के लिए कोविड हेतु पूर्व में घोषित इमरजेंसी लोन गारंटी योजना को मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाया गया है, साथ ही पचास हजार करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान भी किया गया है जो की स्वागत योग्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे 39 नागरिकों की समस्याएं सुनी।
जनचौपाल में 5 वर्षों से लंबित फौती नहीं उठाने की शिकायत, तटबंध मरम्मत, श्रम कार्ड के तहत भगिनी प्रसूति योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत, दर्रीपारा के संलग्न शिक्षक को स्कूल में पुन: पदस्थापना की मांग व समस्याओं के आवेदन मिले। कलेक्टर ने समस्याओं को सुनते हुए समय सीमा के भीतर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।
जनचौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम छुरा शीतल बंसल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी। नवापारा भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर के नेतृत्व में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समय में वृद्धि एवं असमय बारिश से फसल को नुकसान का मुआवजा शीघ्र प्रदान करने व अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम नवापारा वृहताकर सहकारी संस्था के प्रबंधक नूतन साहू को ज्ञापन सौंपा।
मांग पत्र में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा धान खरीदी को 15 फरवरी तक बढ़ाने की मांग, रबी फसल हेतु खाद सुनिश्चितता, असमय बारिश एवं ओला वृष्टि हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति तत्काल प्रदान करने, लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जाये, पिछले वर्ष की धान की बकाया राशि एवं दो वर्ष का बकाया बोनस शीघ्र प्रदान करने की मांगे शामिल हंै। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा इन सभी मांगों को तीन दिवस के भीतर पूर्ण करने की मांग की है, अन्यथा पूरे प्रदेश के भीतर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालो में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री किसान मोर्चा मनीष देवांगन, तन्नू मिश्रा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चेतन साहू, महामंत्री कैलाश तिवारी, महामंत्री किसान मोर्चा टिकेंद्र साहू, कार्य समिति गुहाराम साहू, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, रेशम हुंदल, पंकज देवांगन, वीरेंद्र साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, पार्षद मयाराम साहू, गोकुल यादव, हेमिन साहू आदि भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। गरियाबंद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सडक़ परसुली शासकीय उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों को पर्याप्त कक्ष नहीं होने से बच्चों को मैदान में बैठकर पढ़ाई करना पड़़ रहा है। संभवत: यह गरियाबंद तहसील का पहला ऐसा मामला होगा, जहां पर बच्चे स्कूल की बजाय मैदान में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को बारिश एवं ठंड के दिनों में पढ़ाई करनी पड़ रही हैं।
अफसरों से शिकायत, कार्रवाई नहीं
स्कूल के शिक्षकों व गांव वाले ने समस्या के समाधान को लेकर कई बार कलेक्टर, बीईओ से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। जबकि बारिश एवं ठंड के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शौचालय का भी अभाव
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सडक़ परसुली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक 2016 -17 से संचालित है, वर्तमान में पढऩे वाले छात्र, छत्राओं की दर्ज संख्या 345 हैं, जिसमें छात्राओं की संख्या अधिक है। उक्त विद्यालय अपनी विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए स्कूल संचालित हो रहा हैं, जिसमें मुख्य रूप से शुलभ शौचालय का अभाव है। इसी सत्र से वाणिज्य संकाय प्रारंभ हुआ है, बढ़ते दर्ज संख्या से अतिरिक्त कक्ष के अभाव में मजबूरन खुला मैदान में 9 एवं 11 वी के छात्र छात्राएं 3 -3 दिन के पारियों में बाहर लगाई जा रही क्लास, वहीं आहाता के अभाव में शाम होते ही इस असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता हैं।
वन गांवों से आते हंै बच्चे
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बंसी लाल साहू से मिली जानकारी अनुसार उक्त विद्यालय में आस पास 5 से 6 किलोमीटर दूर वन ग्रामों से बच्चे पढऩे आते हैं। शासकीय भवन हैं, जहाँ 6 से 12 कक्षा संचालित हो रही हैं, किंतु बढ़ते दर्ज संख्या के हिसाब से नवीन संकाय प्रारंभ होने 9 वी एवं 11 वी के बच्चों को मजबूरन भवन के छत पर एवं खुले मैदान पर 9 वीं के छात्र व तीन दिन 11 वीं के छात्र छात्राएं पारियों में मैदान में पढ़ाई करते हैं, चाहे वह बारिश के दिनों में भारी मुश्किल होता हैं। पढ़ाई निरन्तर जारी हैं, जिसके लिए अतिरिक्त कक्ष की मांग लगातार जनप्रतिनिध व उच्च विभागीय कार्यलयों में मांग किया जा रहा हैं, ताकि बाहर खुला मैदान में पढऩे वाले बच्चों को कक्ष में पढ़ाई कर सके।
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के भूमिहीन किसानों के लिए न्याय योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। जिसका शुभारंभ करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 फरवरी को पहला किस्त जारी करेंगे। उक्त ऐलान को एक सराहनीय कदम बताते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से भूमिहीन परिवार वालों को निश्चित ही लाभ होगा। योजना के माध्यम से भूमिहीन मजदूरों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
श्री ठाकुर ने बताया कि योजना के शुभारंभ के दिन 3 फरवरी को प्रथम किस्त सीधे भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत भूमिहीन, मनरेगा मजदूर सहित नाई, धोबी, लोहार, पुजारी भी लाभान्वित होंगे। इस योजना के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
टिकेन्द्र ठाकुर ने कहा कि हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है। जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर ग्रामीण नागरिक कृषि मजदूरी पर अपने भरण-पोषण के लिए निर्भर है। लेकिन छत्तीसगढ़ में खरीफ सत्र में ही पर्याप्त कृषि मजदूरी के अवसर होते हैं। रबी सत्र में कृषि मजदूरी के पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
श्री ठाकुर ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के भूमिहीन कृषि कार्य करने वाले नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों की आय में वृद्धि होगी तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके अलावा रबी सत्र में कृषि कार्य से जुड़े नागरिकों को अपना भरण-पोषण करने में भी आसानी होगी।
गरियाबंद, 1 फरवरी । छत्तीसगढ़ शासन के प्राथमिकता अनुसार 1 दिसम्बर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना पर कोदो, कुटकी एवं रागी क्रय की जायेगी। शासन द्वारा कोदो, कुटकी एवं रागी क्रय हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित की गई है। जिसके अनुसार कोदो, कुटकी हेतु 3000 रूपये प्रति क्विंटल एवं रागी 3377 रूपये प्रति क्विंटल के दर पर खरीदी की जायेगी। उक्त खरीदी ग्राम स्तर एवं हाट-बाजारों में स्व सहायता समूहों द्वारा किया जायगा।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बाल श्रमिक परियोजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के अवमुक्त 293 बंधक श्रमिकों के पुनर्वास योजना के संबंध में चर्चा की गई।
86 अवमुक्त बंधक श्रमिकों को पुनर्वास सहायता योजनांतर्गत राशि 17 लाख 20 हजार रूपये पुनर्वास सहायता से लाभान्वित किये जाने संबंधित प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र ने बताया कि 81 अवमुक्त बंधक श्रमिकों को पुनर्वास सहायता योजनांतर्गत प्रति अवमुक्त बंधक श्रमिक राशि 20 हजार रूपये के मान से लाभान्वित किया जा चुका है। वर्तमान में परियोजना समिति के समक्ष 25 लाख 76 हजार 655 रूपये उपलब्ध है, जिसमें से 86 अवमुक्त बंधक श्रमिकों जिनका बैंक खाता/आधार नंबर उपलब्ध है, को पुनर्वास सहायता योजनांतर्गत लाभान्वित करने पर, 20 हजार रूपये प्रति अवमुक्त बंधक श्रमिक के मान से कुल 17 लाख 20 हजार रूपये पुनर्वास सहायता से लाभान्वित किया जायेगा। शेष 126 अवमुक्त बंधक श्रमिक जिनके बैंक खाता एवं आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, के लिए 20 हजार रूपये के मान से राशि 25 लाख 20 हजार रूपये होगा।
श्री पात्र ने बताया कि समिति के समक्ष 86 अवमुक्त बंधक श्रमिकों को लाभान्वित किये जाने के पश्चात् 8 लाख 56 हजार 655 रूपये शेष उपलब्ध रहेगा। श्रम पदाधिकारी के उक्त प्रस्ताव को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में में वन मण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम छुरा शीतल बंसल एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 फरवरी । नगर साहू संघ राजिम की बैठक संपन्न हुई, जिसमें अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई एवं उसका निराकरण किया गया। बैठक के अंत में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर राजिम भक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू कहा कि हिरवानी जी एक सुलझे हुए व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने साहस से समाज में एकजुटता लाने का पूरा प्रयास किया और इस कार्य में उन्हें अभूतपूर्व सफलता मिली। प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव एवं नगर साहू संघ राजिम के संरक्षक लालाराम साहू ने हिरवानी द्वारा धर्मांतरण एवं नशा मुक्ति के संदर्भ में समाज में किए गए उनके प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर नगर साहू संघ राजिम के संरक्षक झाड़ू राम साहू, नगर के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, पूर्व अध्यक्ष भोलेराम साहू, टीकम साहू, पूर्व सचिव श्याम साहू, सचिव राजू साहू, रामकुमार साहू, सालिकराम साहू, रामजीवन साहू, रामकुमार साहू, भागवत साहू, रूपलाल साहू, डॉ. लीलाराम साहू, लोकनाथ साहू, चोवाराम साहू, ललित कुमार साहू, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा साहू, उमा साहू, राम बाई साहू, सुमन साहू, शांति बाई साहू, मनीषा साहू आदि स्वजातीजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के द्वारा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में रविवार को गांधी का पुण्यतिथि मनाया गया। इस माह के अंतिम रविवार को शहीद हेमू कालानी चौक में झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात लोगों को मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर झंडा वंदन कार्यक्रम के प्रमुख पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत ने कहा कि झंडा वंदन कार्यक्रम हम सभी के अंदर नई ऊर्जा का संचार करता है, यह महज एक झंडा फहराने का कार्यक्रम नहीं है अपितु पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्ण भाव रखकर समाजहित के लिए कार्य करने के लिए भाव प्रेरित करता है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जीत सिंह सरदार पूर्व उपाध्यक्ष, सुनील जैन वरिष्ठ कांग्रेसी, मेघनाथ साहू विधानसभा सेवादल अध्यक्ष, रामा यादव एल्डरमैन, चतुर सिंग जगत जिला कार्यकारी अध्यक्ष, बीरबल सिंह बंजारा कांग्रेस सेवा दल नयापारा नगर अध्यक्ष, विक्रम भोई सेवादल, भागवत साहू कांग्रेस सेवादल नयापारा नगर उपाध्यक्ष, मुरली राजपूत, अमर सिंह कुम्हार बूथ अध्यक्ष, घनश्याम साहू, अर्जुन साहू पार्षद प्रतिनिधि, अहमद रिजवी, रामेश्वर बांसवार कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पारागांव, गिरवर रात्रे उपाध्यक्ष पारागांव सेवादल, राकेश देवांगन पारा गांव सेवादल, फुलेश सोनकर, परमेंद्र मांडले, राजेश कंपान, प्रभात जगत, पुरुषोत्तम जगत, लक्ष्मी निषाद, सुलोचना वैष्णव, अरुण तांडी, अकाश सोना, राजा कश्यप, ईश्वर सतनामी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी। नगर पालिका गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 16 में आंगनबाड़ी भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर ने सर्वप्रथम बापू के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सभी वार्ड वासियों को बापू के संदेशों से अवगत कराया।
साथ ही स्वच्छ भारत एवं हर गरीब के कल्याण हेतु महात्मा गांधी जी के प्रयासों पर विस्तृत व्याख्यान दिए। पार्षद ने कहा कि महात्मा गांधी ने जो देश के लिए सपना देखा था कि देश का हर नागरिक स्वघ्छ, स्वस्थ एवं हर गरीब के सिर पर एक छत की छाया अवश्य हो। इस कल्पना को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड में 6 हितग्राहियों को पार्षद ने आवास योजना के अंतर्गत घर के निर्माण के लिए नक्शा प्रदान किया। इन हितग्राहियों में मालती देवांगन, फुलकुवर, मालती नागर्ची, रामजी नागर्ची, रमेशरीन देवांगन, रुकमणी पटेल शामिल है। घर के निर्माण के लिए नक्शे प्राप्त कर सभी हितग्राहियों ने वार्ड पार्षद को धन्यवाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया। वार्ड पार्षद में जानकारी देते हुए कहा कि अगले 1 से 2 महीने के मध्य वार्ड के लगभग 20 हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलना तय है।
कुछ हितग्राही ऐसे हैं जिनके आवेदन में सामान्य त्रुटियां हैं जिनके सुधार के लिए उन्हें फॉर्म वापस किया जा चुका है।
वार्ड पार्षद ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि समस्त मोहल्ले वासियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और मैं उन पर प्रतिदिन कार्यरत हूं। आप अपनी समस्याएं प्रेषित करें मैं आपका छोटा बेटा बनकर सभी वार्ड वासियों के हित में सदैव तत्पर रहूंगा।
गरियाबंद, 31 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि एवं देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 11 बजे जिला कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौनधारण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, अधीक्षक विनोद मांढरे, सुदामा ठाकुर, भरत लाल देवांगन, पंकज पाटिल सहित संयुक्त जिला कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
गरियाबंद, 31 जनवरी। भाजपा जिला कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन गरियाबंद में राष्ट्रीय पर्व 73 वें गणतंत्र दिवस को हर्सोल्लास से मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह हुंदल ध्वजारोहण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के कार्य समिति सदस्य मुरलीधर सिन्हा, भाजपा जिला महामंत्री जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, भाजपा वरिष्ठ नेता घनश्याम सिन्हा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश सह संयोजक आशीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, जिला प्रचार प्रसार मंत्री राधेश्याम सोनवानी, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री बिन्दु सिन्हा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परस देवांगन, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आसिफ मेमन, फारूक चौधरी, मंडल महामंत्री धनंजय नेताम,युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष वंश गोपाल सिन्हा, केशव साहू, विष्णु मरकाम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर, राज डे, भीम साहू, पूर्णिमा तिवारी, तनु साहू, सीमा जांगडे, पुष्पा साहु, विनोद नेताम, सेवकराम निषाद, संजू साहू, भूषण द्विवेदी सहित बड़ी संख्याओं में भाजपाई उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जनवरी। गरियाबंद जिला कराते संघ के द्वारा पूर्व में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम में भाग लिए प्रशिक्षणार्थी गणों को प्रमाण पत्र का वितरण हरिहर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा राजिम में किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद व नपा नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, प्रदेश भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन के अतिथ्यि में प्रमाण पत्र विकरण किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा कराते के माध्यम से करनी चाहिए। युवा भाजपा नेता श्री देवांगन ने कहा कि हमारे जीवन में शरीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी जरूरी है। हम लोग कराटे के माध्यम से समाज को सुरक्षा प्रदान एवं स्वयं का कैरियर निर्माण कर सकते हैं।
देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत निर्माण में हम सभी लोग अपनी सहभागिता दर्ज कर भारत माता को परम् वैभव के शिखर में ले जा सकते हैं। आज युवा खेल के माध्यम से पूरे विश्व मे अपना पहचान बना रहे है। आप सभी युवासाथियों को अपने नगर, समाज व देश का गौरव कराटे के माध्यम से बढ़ाना है।
इस समारोह में गरियाबंद कराते जिला संघ सचिव व मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई राजेश गिलहरे, सेंसाई देवेंद्र प्रसाद भारद्वाज ज्वाइंट सेक्रेट्री रायपुर कराते एसोसिएशन उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम सिहान विजय तिवारी अध्यक्ष कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन व छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन एवं रेंशी बी. ब्रह्ममय नायडू के विशिष्ट मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन विधायक निवास तोरला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू व जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उद्योराम वर्मा ने किया।
इस दौरान अभनपुर क्षेत्र मे चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर संतुष्टि जाहिर करते हुए इसमें और तेजी लाने की अपील की। विधायक धनेन्द्र साहू ने अपना अनुभव साझा करते हुए प्रदेश के भीतर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को साझा करने, कांग्रेस राज्यों मे विकास कार्य आदि को बताते हुए नये सदस्यो को जोडऩे की बात कही।
उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के अध्यक्ष गिरधारी साहू, श्रवन चंद्राकर, चंदहास साहू, डामन साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के समक्ष बैठक में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एवं जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ को प्रेरित करते हुए संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र मे अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए निर्देशित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,30 जनवरी। तहसील साहू संघ राजिम के द्वारा बैठक साहू छात्रावास राजिम में आयोजित किया गया।
बैठक में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निधन पर श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित किया गया।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि हिरवानी जी का यूं ही हम सबके बीच से चले जाना साहू समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके इस आकास्मिक निधन पर सामाजिक लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से तहसील साहू संघ के अध्यक्ष नारायण साहू, संरक्षक श्याम सुंदर साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती उमादेवी साहू, हेमंत साहू, सचिव हेमराज साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, सहसचिव हुमन साहू, कार्यलय प्रभारी अंजोर साहू, बसेरा परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण साहू, सचिव रमेश साहू, राजिम परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश साहू, सचिव किशोर साहू, संरक्षक नन्दूराम साहू, हुलस साहू, बोरसी परिक्षेत्र अध्यक्ष कमलेश साहू, उपाध्यक्ष चमन साहू, कोपरा परिक्षेत्र अध्यक्ष कमलेश साहू, सचिव डॉ.टोमन साहू, नगर साहू संघ राजिम उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, नारायण साहू, बलराम साहू, द्वारिका साहू, गणेश साहू, रैय्या साहू सहित समाज के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पसौद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजिम,30 जनवरी। अंचल सहित ग्राम पसौद में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। पसौद ग्राम के ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच मीना-संतोष साहू ने ध्वज फहराकर तिरंगे झण्डे को सलामी दी, वहीं जनपद सभापति अर्चना दिलीप साहू ने मुख्यअतिथि की आसंदी से ध्वजा फहराकर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन वीर जवानों को नमन व संविधान को जानने का दिन है। 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ अर्थात जीवन जीने का कानून लागू हुआ। यह कानून बाबा भीमराव अंबेडकर जी की अध्यक्षता में गठित किया गया। इसी लिए बाबा साहेब अंबेडकर जी को संविधान के जनक भी कहते है। युवा भारत की जान है, भविष्य हैै। हमारे आजादी के बारे में जरूर जाने और देश की सेवा में आगे आए।
सरपंच मीना संतोष साहू ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ तथा देश के सभी नागरिको को राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक समानता का अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। केन्द्र एवं राज्य सरकारों के बीच समन्वित संबंध के लिए मार्गदर्शी सिद्धान्त बनाये गये है। कई देशों के संविधान का अध्ययन करने के बाद भारत का संविधान तैयार किया गया है। इसकी विशेषता यह है कि लिखित रूप में उपलब्ध है।
इस अवसर पर हाई स्कूल में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फत्ते लाल साहू, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में उपसरपंच जीवन पटेल, उपस्वास्थ्य केन्द्र में मानकी यादव, कमार पारा प्राथमिक विद्यालय में पूर्व सरपंच संतराम, आंगनबाड़ी में रामाधार निषाद ने ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम संरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू, जिला साहू संघ महासिचव डॉ दिलीप साहू, प्राचार्य नरेन्द्र यदु, चंदनिया सर ओमप्रकाश सेवई, ग्राम के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित पंचगण, सचिव व ग्रामवासी उपस्थित थे।
एनीकट के बेहतर उपयोग के लिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ग्रामीणों के आग्रह पर सोंढूर नदी पर ग्राम बेंदकुरा के समीप बने बुटेका एनीकट का आकस्मिक अवलोकन किया। जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात वे एनीकट का अवलोकन करने पहुंचे थे।
आसपास के ग्रामीणों ने इसके बेहतर उपयोग हेतु योजना बनाने प्रभारी मंत्री से आग्रह किये। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में पर्याप्त पानी रोकने व इसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को एनीकट के बेहतर उपयोग के लिए वास्तविक आंकलन व सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये है।
ग्रामीणों ने गरियाबंद जिले की ओर तटबंध बनाने का भी आग्रह किया। जिससे बरसाती पानी गांव की ओर नहीं आ पाये। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने धमतरी जिले की ओर निर्मित मारागांव तटबंध का भी अवलोकन किया।
ज्ञात है कि बुटेका एनीकट का निर्माण वर्ष 2014 में हुआ था, जिसमें रूपांकित सिंचाई क्षमता रबी एवं खरीफ फसल हेतु 1535 हेक्टेयर है। एनीकट की जलभराव क्षमता 0.76 मि.घ.मी है। इसी तरह मारागांव तटबंध वर्ष 2019 में पूर्ण हुआ। इस दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, एसडीएम विश्वदीप सहित , जनक ध्रुव, आसपास के ग्रामीण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
गरियाबंद, 28 जनवरी। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए एवं तत्काल कार्रवाई हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जारी आदेश के तहत कोरोना टीकाकरण हेतु डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 92055-43274 है। इसी तरह होम आइसोलेशन एवं कोविड हॉस्पिटल में मरीजों की स्थिति हेतु जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप संचालक एसके बंजारे, मोबाईल नम्बर 98261-32162 नोडल होंगे। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला मिशन समन्यक श्याम चन्द्राकर 9009200043 व कॉटेक्ट ट्रेसिंग हेतु सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी सुधीर पंचभाई 9826364728 नोडल अधिकारी होंगे।
जिला कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 707706-241288 है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जनवरी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-रायपुर के द्वारा गरियाबंद जिले की एक गुम बालिका की जानकारी 20 जनवरी 2022 को प्राप्त हुई थी। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का के मार्गदर्शन व जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी के निगरानी में जिला बाल संरक्षण इकाई गरियाबंद से विस्तृत सामाजिक जांच करने हेतु गोपाल सिंह कंवर, सामाजिक कार्यकर्ता को 21 जनवरी 2022 को बच्ची के गृह ग्राम-पते पर भेजा गया।
बालिका के पते पर पहुंचकर उसके माता-पिता एवं वहां आस-पास गांव के लोगों से जानकारी ली गई। गुम होने की जानकारी सही पाई गई। दाखिल-खारिज दस्तावेज अनुसार बालिका की आयु 13 वर्ष 10 माह होना पाया गया। बालिका का गृह जांच प्रतिवेदन तैयार कर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-रायपुर (छ.ग.) की ओर प्रेषित किया गया। तद् पश्चात जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-रायपुर की टीम के द्वारा बाल कल्याण समिति, जिला-गरियाबंद में गुम बालिका को 24 जनवरी को प्रस्तुत किया गया। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 95 एवं 96 तथा नियम 81 तहत प्रावधानानुसार कार्रवाई करते हुए जांच कर्मचारी के द्वारा उनके माता-पिता को बाल कल्याण समिति, गरियाबंद में प्रस्तुत कराने उपरांत बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं सचिव द्वारा समझाइश दी गई कि बालिका माता-पिता के अनुमति के बिना कहीं अन्यत्र न जाये। बालिका ने सहमति जताई एवं बालिका को बाल कल्याण समिति, जिला-गरियाबंद के द्वारा माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,29 जनवरी। रायपुर-राजिम हाईवे राजमार्ग में नवापारा-राजिम पुल के पास ट्रक की चपेट में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने सडक़ किनारे के अवैध कब्जे हटाए।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास बरोंडा निवासी दुलौरिन बाई यादव (54) अपने पति राजकुमार यादव के साथ बरोंडा से बाइक पर बैठकर नवापारा की ओर जा रही थी, तभी राजिम की ओर से धान लेकर आ रही ट्रक सीजी 04 जेडी 8159 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही नवापारा टीआई बोधन साहू अपने दल बल के साथ पहुंचे और महिला को पहले राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में बाइक में मृतका का पति और बालक बाल बाल बचे।
इधर इस हादसे के बाद स्थानीय नवापारा प्रशासन ने लोगो की मांग पर घटनास्थल में कब्जे हुए दर्जनों अवैध दुकानों को वहां से हटाया।
घटना के बाद सोशल मीडिया में लोगो का स्थानीय प्रशासन के प्रति जमकर रोष देखा गया। लोगों ने स्थानीय प्रशासन को घेरते हुए कहा कि छ: माह पूर्व इसी जगह में इन अवैध कब्जों की वजह से ही दम्मानी कॉलोनी निवासी साईकिल सवार युवक की मौत हो गई थी।
जिसके बाद विरोध स्वरुप स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों को हटाने नोटिस तक दे दिया गया था, बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने भी इस घटना को लेकर गहरा दु:ख जताते हुए इसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन को बताया और कहा कि अगर पालिका प्रशासन पहले की घटना से सीख लेते हुए यह कार्रवाई कर ली होती तो आज एक जीवन बच सकता था।
गरियाबंद, 29 जनवरी । शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन फेस दो के सामने एनएच पर धान से भरी ट्रक व बाइक आमने-सामने भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल रायपुर भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम कोसमी निवासी ईश्वर ध्रुव (38) व अपने एक साथी योगेश (32) के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीएल 9619 से गरियाबंद से वापस अपने घर कोसमी जा रहे थे, उसी दौरान गरियाबंद पुलिस लाइन फेस दो के सामने धान भरकर आ रहे ट्रक के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।
दुर्घटना की आवाज सुनकर पुलिस लाइन फेस दो से पुलिस जवान मधुसूदन कुमार, पुरवेंद्र कवर और गेट कीपर योगेश कश्यप दौडक़र मौके पर पहुँचे। संजीवनी 108 वाहन को फोनकर बुलवाया और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां दोनों की स्थिति गम्भीर होने के कारण रायपुर भेज दिया गया। वहीं पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्ती करते हुए विवेचना किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जनवरी। ओडिशा सीमा पर धान तस्करों ने भरवामुड़ा चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों से मारपीट और तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने चारों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
देवभोग थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना देवभोग पुलिस प्रार्थी पप्पू कवर एवं मोती लाल पैकरा रक्षित केन्द्र गरियाबंद थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि वह रक्षित केन्द्र गरियाबंद से थाना देवभोग के छत्तीसगढ़ ओडिशा बार्डर से लगा हुआ भरवामुड़ा चेक प्वाइंट में ओडिशा प्रांत के अवैध धान को छत्तीसगढ़ में लाने से रोकथाम के लिए नाका चेक प्वाइंट ड्यूटी लगाया गया था। 26 जनवरी को रात्रि में प्रार्थी व उसका साथी मोती लाल पैकरा के साथ भरवामुड़ा चेकिंग प्वाईंट में वर्दी में ड्यूटी कर रहे थे कि रात्रि करीब 11:30 बजे ओडिशा प्रांत की ओर से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएच 1244 में 2 व्यक्ति चेकिंग पोस्ट नाका में आये और बोलने लगे कि ओडिशा प्रांत का धान छत्तीसगढ़ के मण्डी में बिक्री के लिए ले जाना है। मना करने पर गालियां देने लगे, उसी समय दो अन्य व्यक्ति भी नाका में आये और उन दोनों को बोलने लगे कि तुम लोग ओडिशा के धान को छत्तीसगढ़ में लाने से क्यों रोक रहे हो, कहकर गालियां देने लगे तथा चारों व्यक्ति ने उन दोनों के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट किये और जान से मार देने की धमकी दिये व चेकपोस्ट नाका व कुर्सी को तोडफ़ोड़़ किये है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी टीकम गोड़ (45) बाडीगाँव, गुन्धर नागेश (42) भरवामुड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे मौके पर घटना के संबंध में पूछताछ की गई, दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया तथा अपने कथन में दो अन्य साथी लीम्बूधर मांझी (24) भरवामुड़ा एवं प्रताप सिंह कोमर्रा (27) धोबनमाल डोंगरीभाठा देवभोग जिला गरियाबंद को मारपीट में शामिल होना बताया। आरोपी लीम्बूधर मांझी प्रताप सिंह को उनके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोटर सायकल को जब्त किया गया। चारों आरोपियों को 28 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।