छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजिम थाना के परिसर में थाना स्टाफ थाना प्रभारी विकास बघेल, सहा उप निरीक्षक छबील टांडेकर, प्रधान आरक्षक हीरालाल धु्रव के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद मेघवानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कुलेश्वर साहू, विकास तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया गया तथा उसका बचाव के लिए आवश्यक ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष है तो हम हैं। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधे लगाने की आवश्यकता है। इससे हमें ऑक्सीजन मिलती है। कोविड-19 ने ऑक्सीजन के महत्व को सबके सामने रख दिया है अब हमें सुधर जाना है और इतने ज्यादा हो सके पौधे लगाकर वृक्षों की संख्या को बढ़ाने पर जोर देना नितांत आवश्यक है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद मेघवानी ने कहा कि मानव जीवन कीमती है इनका सदुपयोग तब हो सकता है। जब हम पूरी उम्र तक जिए। आज हमारी उम्र लगातार कम होती जा रही है निहायत ही यहां वृक्षों का लगातार कटना है। वृक्षों की अधिकता से पर्यावरण शुद्ध होता है। पेड़ की संख्या बढ़ेगी तो मनुष्यों समेत अन्य जीव धारियों की उम्र भी बढ़ेगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक ने कहा कि पेड़ लगाना है सब कुछ नहीं है बल्कि उन्हें लगातार खाद पानी देकर बढ़ाना जरूरी है लगाने के साथ उनका संरक्षण अवश्य करें। थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि पौधे लगाने के साथ-साथ इनके देखरेख के लिए व्यक्ति नियुक्त किया गया है वह पौधे के पेड़ होने तक पूरी ईमानदारी के साथ पानी व अन्य सुरक्षात्मक कार्य करेंगे।
गरियाबन्द, 7 जून। भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह की अनुमति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू गरियाबंद के नेतृत्व में जिला संयोजक रोशन देवांगन द्वारा व्यवसायी प्रकोष्ट भाजपा गरियाबंद जिला हेतु कार्यकारिणी घोषित किया गया है।
जिसमें सहसंयोजक शंकर सितलानी छुरा, गौतम जैन अमलीपदर, अजय रोहरा गरियाबंद, मीडिया प्रभारी भूषण साहू राजिम,सह मीडिया प्रभारी निर्मल चोपड़ा फिंगेश्वर , दिनेश सिन्हा मैनपुर , सोशल मिडिया प्रभारी सुमित पारख गरियाबंद ,गोविंद राम पीपरछेड़ी बनाए गए।
कार्यकारणी में महावीर कोसरे फिंगेश्वर, पुरुषोतम साहू फिंगेश्वर, ईश्वर अग्रवाल देवभोग, अनूप गुप्ता गरियाबंद, लोकनाथ सामी राजिम ,महेंद्र मशरा झाखरपारा, मोहन नेताम देवभोग, हरीश साहू पोड़, उत्पल यादव गरियाबंद, मानिकचन्द साहू गोहरापदर की नियुक्ति की गई है।
राजिम, 7 जून। तलवार लहराते दंबगई करने वाले युवक को राजिम पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि फिंगेश्वर रोड तहसील ऑफिस के पीछे सतनामी पारा में एक युवक तलवार हाथ में रखकर लहराते हुए राहगीरों को डरा धमका रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर थाना प्रभारी विकास बघेल और उनकी टीम मौके पर पहुंची तथा घेराबंदी कर आरोपी सूरज महिलांगे को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विकास बघेल, प्रधान आरक्षक रवि लहरे, आरक्षक नोहर सिंह, राकेश टंण्डन, रवीन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 6 जून। आईएसबीएम विवि में विज्ञान क्लब एवं विज्ञान अध्ययनशाला के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर चलो प्रकृति की ओर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.शिव वरण शुक्ल,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा कि मनुष्य अपने भौतिक सुख सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए लगातार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहा है। एक प्रकार से मनुष्य का मानसिक प्रदूषण हो चुका है, हम अपने वर्तमान को सुखमय बनाने के लिए आने वाले भविष्य को संकट में डाल रहे हैं।
विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. बी.पी. भोल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि हम किस तरह से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं,साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखना आवश्यक है। पर्यावरण मे सभी जीव जंतुओं एवं वनस्पतियों के लिए सामान स्थान है, हमें अतिक्रमण से बचना चाहिए। विवि के कुलपति डॉ. आनंद महालवर ने बताया कि मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एन. के. स्वामी ने पर्यावरण के महत्व और पर्यावरण से संबंधित संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्यों पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें भूतकाल की ओर देखना चाहिए कि कैसे हम पुन: अपने को प्रकृति से जोड़ सके। उन उपायों पर जोर देने की आवश्यकता है कि जिससे प्राकृतिक संतुलन स्थापित हो सके।
डॉ. भूपेंद्र साहू, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण एवं विभागाध्यक्ष कला एवं मानविकी संकाय ने व्याख्यान का सार बताते हुए कहा कि किस प्रकार से हम आधुनिकता के मद में हम प्रकृति से दूर हो रहे है जिसका दुष्परिणाम हमारे दैनिक जीवन में प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। विश्व विद्यालय के सहायक विज्ञान विभागाध्यक्ष एवम् साइंस क्लब प्रभारी गोकुल साहू ने बताया कि विश्व विद्यालय में पिछले 3साल से विज्ञान क्लब से माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हंै साथ ही लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति वैश्विक स्तर पर जागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल ने बधाई दी एवं भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए संदेश प्रेषित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. आर के देशमुख ने किया। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष सोहन लाल साहू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे। सफल आयोजन में प्रो.दिपेश निषाद ने तकनीकी सहयोग किया।
नवापारा-राजिम, 6 जून। शासकीय कन्या शाला में प्रार्थना टिन शेड पेवर्स निर्माण का लोकार्पण एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू थे। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, चन्द्रहास साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंग, रामा यादव, शाहिद रजा, अजय साहू, अजय कोचर, अनूप खरे, संध्या राव, हेमंत साहनी, मंगराज सोनकर, संतोष कंसारी, अर्जुन साहू, फागुराम, दिपाली राजपूत, अहमद रिजवी, तरुण कंसारी, निर्माण यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर, रामरतन निषाद, राजू सोनी, प्राचार्य सरिता नासरे, रमा ठाकुर सहित छात्राएं एवं स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 6 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देहुती साहू, डॉ. अंकिता साहू परिवार सहित अपने घर पर महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं के द्वारा इस हास्यास्पद कथन पर कि ‘‘जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है वह खाना पीना छोड़ दें, अन्न का त्याग कर दें’’ उनके इस बात को चुनौती देते हुए रतिराम साहू ने अपने परिवार सहित एक दिवसीय उपवास भी किया।
नवापारा-राजिम, 6 जून। कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के दामों में आए दिन हो रही बढ़ोतरी के विरोध में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अभनपुर के पूर्व सभापति टिकेन्द्र ठाकुर ने अपने निवास में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
टिकेन्द्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। देश में महंगाई ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी संपूर्ण देश के साथ प्रदेश कोरोनाकाल महामारी से गुजर रहा है। वहीं दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से संपूर्ण देश की जनता परेशान है। पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, रासायनिक खादों के अतिरिक्त दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सभी चीजें महंगी होती जा रही है। जिस गति से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं लोगों को दो पहिया चार पहिया से उतरकर साइकिल लेने की नौबत आ गई है।
टिकेन्द्र ने कहा कि केंद्र सरकार किसान हित को देखते हुए रासायनिक खादों के भी दाम तत्काल कम करें। हमारा देश किसानों का देश है। केंद्र सरकार अगर रासायनिक खादों के दाम कम नहीं करती तो आगामी समय में कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 जून। शनिवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा के तत्वावधान में किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर अपने अपने निवास पर धरना प्रदर्शन किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि ‘‘मोदी सरकार के सात साल, जनता बेहाल’’ जबसे देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तबसे देश की जनता पूरी तरह से बेहाल हो गई है। चाहे नोटबन्दी जीएसटी या मंहगाई आम जनता पर इसका ऐसा बोझ पड़ा है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से कमजोर हो गई है।
नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि आज पूरा देश मंहगाई की मार झेल रहा है। पिछले एक साल से भारत ही नहीं पूरा विश्व लॉकडाउन का सामना कर रहा है सारा व्यापार, उद्योग धंधे सभी ठप्प पड़ा है ऊपर से मोदी सरकार की मंहगाई। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में इतनी मंहगाई नहीं बढ़ी जितनी पिछले 7 सालों में बढ़ी है। आज गेंहू, चावल, तेल, पेट्रोल डीजल, सामान्य खाने पीने की चीजों सभी में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
प्रदर्शन करने वालों में पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, महामंत्री द्वय राजा चावला, रामरतन निषाद, पार्षद व सभापति अजय साहू, अनूप खरे, अजय कोचर, संध्या राव, मंगराज सोनकर, पार्षद हेमंत साहनी, तरुण कंसारी, लोकिन साहू, रुमेश्वरी देवांगन, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रजा, दीपाली राजपूत, स्वर्णजीत कौर, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू, राजू सोनी, पोखराज साहू, विनोद कंडरा, अजय गाड़ा, गुड्डू मिश्रा, शत्रुहन हिरवानी, अहमद रिजवी, विक्रम भोई सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 जून। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के तत्वावधान में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी रायपुर से लगे धरमपुरा में छाया एवं फलदार 51 पौधे लगाकर वृक्षारोपण महा अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने रायपुर संभाग की इस अभियान के लिए संभागीय अध्यक्ष प्यारे लाल साहू का प्रशंसा करते हुए कहा कि पेड़ प्राचीनकाल से ही मनुष्य और प्राणियों के जीवन का अभिन्न अंग रहे है। समय के हर पहलू में वृक्षों ने हमारा साथ दिया है किन्तु वर्तमान में हम पेड़ों को ही काट रहे हैं। वनों ओर पेड़-पोधों की स्थिति बहुत दयनीय है। हमें उनकी रक्षा करनी होगी नहीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को बहुत तकलीफ उठानी पड़ेगी।
उन्होंने समाज के युवाओं को इस अभियान को पूरे प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर चलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, संभागीय अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में अर्जुन हिरवानी, संदीप साहू, ओमप्रकाश साहू, ऋषि साहू, प्यारेलाल साहू, देवनाथ साहू, रवि शंकर साहू, ललित साहू ,गोपी साहू, राजेश साहू, सुरेश साहू ,रोशन साहू, प्रफुल्ल साहू, डॉ रविंद्र, किशोर साहू, ओम प्रकाश साहू, प्रकाश साहू, विनय साहू, प्रकाशमणि, शिव शंकर साहू, अगेश्वर साहू, अनिल साहू, द्वारिका प्रसाद साहू , डॉ दिनेश साहू, डॉ पुनीत साहू रामेश्वर साहू, दिलीप साहू, दिलीप साहू, युवराज साहू, धर्मचंद साहू, हरिश साहू, डोमन साहू, अनिल साहू, शेखर साहू, सेवन साहू, प्रेम साहू, प्रकाश साहू, घनश्याम साहू, संतोष साहू, भारत साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर समीपस्थ श्यामनगर के धान उपार्जन केंद्र में पर्यावरण संरक्षण संस्था समर्पण ग्रुप के तत्वावधान में पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें महुआ, आँवला और अन्य फलदार पौधों का रोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी को प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनों के महत्व तथा उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु संस्था के द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया है।
समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम साहू ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस इस बार विशेष है, क्योंकि हम सभी ने इस बार कोरोना संकट काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने आसपास अनेक व्यक्तियों को परेशान होते देखा है तथा दुर्भाग्यवश कुछ अपनों को खो भी दिया है। सरपँच प्रतिनिधि छन्नू साहू ने कहा कि हम अपने आचरण में बदलाव लाएं तथा पर्यावरण के साथ अपने आस-पास के लोगों पर भी ध्यान दें। गौरतलब है कि श्यामनगर की समर्पण ग्रुप के लगभग 50 सदस्यों की टीम बनाकर विगत 7 वर्षों से इस दिशा में काम कर रही है और इसके पूर्व मुक्तिधाम, तालाब व पथ वृक्षारोपण कर पूरे प्रदेश में नया आयाम स्थापित किया है और सामूहिक संकल्पशक्ति का उदाहरण पेश किया है।
इस कार्यक्रम में समर्पण के कोमल साहू, डायमंड साहू, पवन साहू, मनोज साहू, तरुण साहू, कमलेश साहू, मोहन निषाद, कृष्णा साहू, राजेश धु्रव आदि शामिल हुए।
राजिम, 6 जून। फिंगेश्वर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने विश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्र के लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए फलदार पौधे पपीता, नीलगिरी, आंवला, कटहल, जाम, सीता, काजू, आम आदि पौधों का वितरण कर स्वयं पौधारोपण किया।
श्री साहू ने जनता को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस पौधे को सिर्फ लगाना ही नही है इसका देखभाल बच्चे की तरह कर बड़ा करना है। आज कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण बहुत सारे लोग अपनी जान से हाथ गवा रहे हैं इसलिए हमें आने वाले कल के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर योगेश साहू जनपद उपाध्यक्ष, दिनेश साहू, मुन्नालाल देवदास, नरोत्तम साहू, गंगाराम साहू, दयाराम यादव, कृष्णानंद सेन, कमलेश तारक, गौकरण तारक, रिपुसूदन निर्मलकर, रजत तारक, अरुण, मन्नू, गोपाल साहू, रूपनारायण सिन्हा, परदेशी सतनामी, नीलेश साहू, गुलशन तारक, गिरधारी तारक, दद्दू ठाकुर, रवि सेन, कुलेश्वर धनकर, दीपक सेन, हर्ष यदु, योगेश सेन आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जून। गरियाबंद शहर के विकास में कांग्रेस नेताओं पर अवरोध पैदा करने का आरोप पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू ने लगाते हुए करारा प्रहार किया है।
जारी संयुक्त विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा नेतृत्व गफ्फू मेमन के नेतृत्व में सम्पूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। शहरवासियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत काम हो रहे हैं। हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना संकट से भी निबटने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने जो काम किया, वह सराहनीय रहा है। ऐसे में शहर के विकास की निरंतरता और जनमानस में भाजपा के प्रति बढ़ते विश्वास से घबराकर विधायक अमितेश शुक्ल स्थानीय कांग्रेस नेताओं के माध्यम से अपनी पूरी ताकत शहर के विकास को रोकने में लगा रहे हैं।
इस कोरोना काल में जहां लोगों को एक दूसरे के साथ सहानुभूति और समन्वय के साथ काम करने की जरूरत है, ऐसे में कांग्रेस नेताओं द्वारा अतिक्रमण के नाम पर गरीब छोटे दुकानदारों को हटाए जाने की मांग के साथ पालिका घेराव की धमकी दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेता द्वय ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से कांग्रेस नेताओं द्वारा ज्ञापन दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने 7 बिंदुओं पर अपनी बात रखी है। बड़ी हास्यास्पद बात है कि जो काम शहर में हो रहे हैं, उन्हीं कामों के लिए उनका ज्ञापन दिया जाना यह बताता है कि बिना होमवर्क किए वे आंदोलन करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कांगे्रस को नसीहत दी कि कोरोना संकट का यह दौर राजनीति का नहीं है। राजनीति करने के लिए अन्य कई अवसर मिलेंगे।
इस संबंध में नपाध्यक्ष गफ्फू मेमन ने कहा, मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ गरियाबंद की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि विकास हर घर के द्वार तक पहुंचे। जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को मिले, इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष मैंने दर्जनों मांग पत्र रखे हैं। ये मांग पत्र वही है जो मांग ज्ञापन देकर कांग्रेसी कर रहे हैं। अगर कांग्रेसियों को शहर की इतनी चिंता है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पास लंबित मांगों को स्वीकृत कराने में सहयोग करें, ताकि जनसुविधाओं में बढ़ोतरी हो सके।
आगे कहा, मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ जनता की सेवा में अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा घेराव की धमकी शहर के विकास को अवरुद्ध करने के अलावा कुछ भी नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 जून। आज पूरे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 5 जून के दिन दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन ,पौधा रोपण कर व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना मुख्य उद्देश्य होता हैं इन्ही उद्देश्यों को लेकर नगर के कान्हा क्लब के खिलाडिय़ों द्वारा पौधा रोपण कर अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
विश्व पर्यावरण दिवस की थीम
विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने से पहले हर साल के लिए एक थीम का चयन किया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम च्पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली (श्वष्शह्य4ह्यह्लद्गद्व क्रद्गह्यह्लशह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ)ज् है. जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।
संजीव साहू नोडल अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण में हो रहे बदलाव और उसको पहुंचने वाले नुकसान की वजह से हर साल तापमान और प्रदूषण बढ़ रहा है। तेज़ी से बढ़ता तापमान और प्रदूषण इंसानों के साथ-साथ पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बड़ा ख़तरा बन गया है। इसी वजह से कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं। साथ ही इंसानों को भी सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। धीरे-धीरे हमारी जि़ंदगी मुश्किल होती जा रही है। इसलिए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना ज़रूरी हो गया है।
कोच जी डी उपासने ने कहा कि हर साल विश्व पर्यावरण दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है और इस साल की थीम है च्पारिस्थितिकी तंत्र की बहालीज् (Ecosystem Restoration ) है। पारिस्थितिक तंत्र की बहाली कई तरह से की जा सकती है, जैसे- शहर-गांव को हरा-भरा करना, पेड़ लगाना, जगह-जगह बगीचों को बनाना, नदियों और समुद्र की सफाई करना आदि।पर्यावरण से ही हम हैं, हर किसी को पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए।
आखिर मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर ही निर्भर करता है। प्रकृति को बचाने के लिए सिर्फ एक अकेला व्यक्ति काफी नहीं है, इसलिए हम सभी को साथ आना चाहिए और समय रहते एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए।
राष्ट्रीय खिलाड़ी टिंकु ठाकुर ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना समाज की कल्पना भी अधूरी है। हमारे जीवन में कई चीजों का महत्व है, जिसमें से एक हमारा पर्यावरण भी है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इंसान ही सबसे ज्यादा पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। पेड़ों की कटाई से लेकर घने जंगलों को सपाट बनाने जैसे कई काम इंसानों ने ही किए हैं। हर साल काफी बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाते हैं जो कि पूरी तरह गलत है। ऐसे में विश्व पर्यावरण दिवस हमें इन सब चीजों के दुष्प्रभाव के बारे में बताने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम करता है।
कोच विजय कश्यप ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने केउद्देश्य से हर साल की तरह इस साल भी 5 जून को हमारे कान्हा क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. जैसा कि हम जानते है कि पेड़ों की अत्यधिक कटाई की वजह से पर्यावरण को पिछले कुछ दशकों में काफी नुकसान हुआ है. इसकी वजह से अब दुनियाभर के इकोसिस्?टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से पूरी दुनिया जूझ रही है. इन गंभीर समस्याओं से उबरने का एक मात्र उपाय दुनियाभर के पर्यावरण को हरा भरा बनाना है. यह तभी संभव है जब लोग पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरुक हो।
इस मौक़े पर खिलाड़ी और कोच संजीव साहू जी डी उपासने सूरज महाडिक विजय सिन्हा जीतूँ सेन लछि यादव होरी यादव विजय कश्यप छगन यादव महेंद्र यादव ललित साहू रवि यादव लाला यादव टिंकु ठाकुर कमलेश यादव रमन साहू गुनचु यादव रासो अख़्तर खान जयमूनी बागरती प्रीत सोनी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 जून। विप्रकुल नवापारा के सदस्यों द्वारा श्री परशुराम सेवा समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रारंभिक 30 सदस्य पंजीकृत हुए और इस समिति की प्रथम बैठक सामुदायिक भवन नेहरू गार्डन में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के संचालन के लिए ललित पांडेय, मनीष शर्मा, हिमांशु दुबे अधिवक्ता तथा सागर शर्मा राजिम को अधिकृत किया गया।
समिति के सभी सदस्यों की सदस्यता शुल्क एक हजार रूपए तथा मासिक सौ रूपए होगी। इसके लिए बैंक में खाता खोला जावेगा और यह राशि समाज के किसी भी सदस्य के मृत्यु पर इसी राशि से दाह संस्कार की सामग्री की व्यवस्था करेगी तथा समाज के गरीब और मजबूर परिवार के शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आजीविका सहित अन्य जरूरतों पर खर्च करेगी तथा संचालन समिति के सदस्यों को किस परिवार के लिए किन कारणों से कितनी राशि सहयोग करनी है, उसका पूरा अधिकार होगा। संस्था का पूरा लेन-देन डिजिटल होगा तथा हर त्रैमासिकी के लेनदेन का हिसाब ग्रुप में दिया जाएगा। संस्था में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
इस बैठक में संजय शर्मा, श्यामकिशोर शर्मा, प्रसन्न शर्मा, ललित पांडेय, सौरभ शर्मा, शिव तिवारी, वेदप्रकाश तिवारी, अंनत पुराणिक, दुर्गा प्रसाद शर्मा, रमेश तिवारी, गोवर्धन शर्मा, सपन शर्मा, युवराज पांडेय, अंजय शर्मा, हिमांशु दुबे, पीयूष शर्मा, हिमांशु शर्मा, मिन्टू, मनीष शर्मा, हरीश शर्मा, आशीष पांडेय, खिलेश्वर शर्मा, सागर शर्मा, असित शर्मा, मुन्ना, चंद्रकांत मिश्रा, ज्ञानेश शर्मा, अशोक तिवारी, रेखा तिवारी, सन्तोष तिवारी, अमित शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 जून। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक ईकाई फिंगेश्वर की आवश्यक बैठक प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू, जिला संयोजक भुवन यदु व ब्लाक संयोजक हुलस साहू की उपस्थिति में बीआरसी भवन फिंगेश्वर में सम्पन्न हुई। बैठक में अनुकम्पा नियुक्ति, एरियर्स राशि, अवकाश नगदीकरण, कल्याण कोष, एनपी राशि, आईडी कार्ड (पहचान पत्र), समूह बीमा एवं विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की गई।
शिक्षक कल्याण कोष का गठन जल्द किया जाएगा, जिसके लिए एक निश्चित राशि निर्धारित करते हुए एकाउंट खोलने के संदर्भ में चर्चा की गई। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन, ब्लॉक कोषाध्यक्ष उबेलाल टण्डन व जिले में निधन हुए शिक्षकों के लिए टीचर्स एसोसिएशन द्वारा दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमन्त साहू से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमन्त साहू ने सकारात्मक पहल करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत हुए शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद प्रेषित कर दिया गया है। विकासखंड स्तर पर किसी का प्रकरण रुका हुआ नहीं है। आईडी कार्ड (परिचय पत्र ) में कार्यालय में आकर शिक्षक हस्ताक्षर करा सकते हंै। वहीं समूह बीमा, अवकाश नगदीकरण व जुलाई 2018 में संविलियन पश्चात 2005 वाले शिक्षकों के एरियर्स राशि व अन्य स्वत्वों का भुगतान का निराकरण करने की बात कही।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू, जिला संयोजक भुवन यदु, लता धु्रव, सिंधु श्रीवास, दिनेश्वर साहू, ब्लाक संयोजक हुलस साहू, टिकेन्द्र यदु, किरण साहू, उमेश यदु, कमलेज बघेल, प्रह्लाद मेश्राम, तीरथ साहू, डगेश्वर धु्रव, टकेश्वर यादव, बलराम बंजारे, विनोद साहू, गेंदलाल साहू, भुनेश्वर वर्मा सहित ब्लाक ईकाई फिंगेश्वर के शिक्षक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 जून। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो हाफिज खा व शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा द्वारा नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, थाना प्रभारी व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पर अविलंब कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने ज्ञापन में कहा हैं कि 48 घण्टा के भीतर कार्यवाही नहीं होती, तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 7 जून को नगर पालिका का घेराव किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगर पालिका की होगी।
सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि बाजार सीमा के इतने लोग अतिक्रमण कर आज पर्यंत तक अवैध रूप से काबिज है। उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए, मुर्गा एवं मटन मार्केट को उसके नवनिर्मित मुर्गा मटन मार्केट में तत्काल व्यवस्था किया जाए, वार्ड नंबर चार के नालियों का पानी जो कि नालियों के द्वारा नए तालाब में जा रहा है। उसे आंधी नाला में जोड़ा जावे ताकि गंदा पानी तालाब में ना जाए नगर क्षेत्र में बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए वाटर एटीएम तत्काल चालू किया जाए, जिससे गर्मी में राहत मिल सके नगर क्षेत्र के अंदर जल निकास नालियों वार्ड नंबर 1 से 15 तक जितने भी खुलेना लिया है। उसे तत्काल ढका जाए ताकि गंभीर बीमारी डेंगू मलेरिया रोग न फैल सके बाजार के अंदर जिन भाइयों का दुकान को अतिक्रमण के नाम पर गुजारा गया है।
उन्हें तत्काल अन्यत्र व्यवस्थापन करते हुए पूर्णा काल में आर्थिक मदद देते हुए इन व्यवसाई भाइयों का मदद किया जावे नगर को धूल मुक्त किया जाए।
ताकि लोगों का जान माल कहानी ना हो उक्त मागों पर 48 घण्टे के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 7 जून को नगर पालिका का घेराव किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगरपालिका की होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 जून। दीप जलाकर कोरोना से दिवंगत कोरोना योद्धाओं को नम आंखों से संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
मंगलवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के लाखों एनपीएस कार्मिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिसमें डाक्टर, नर्स, शिक्षक, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, कर्मचारी, अधिकारी सभी रात दिन देश सेवा में अग्रणी भूमिका में निभा रहे हैं, जो कि अत्यन्त सराहनीय है, दूसरी तरफ इस कोरोना संकट में देश सेवा करते करते हम सभी के बीच से कई कार्मिक साथी स्वर्ग सिधार गए है जो कि अत्यन्त दुखद है।
कोरोना ड्यूटीरत दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रित को 50 लाख बीमा कवर दिया जाए। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभाग एनपीएस कर्मचारियों ने आज 1 जून को रात 8 बजे 1 दीपक जलाकर राज्य में कोरोना में शहीद हुए अपने कर्मचारी साथियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के सभी कार्मिकों ने भाग लिया। गरियाबन्द जिले में प्रांतीय पदाधिकारी गण यशवंत बघेल, विनोद सिन्हा, गिरीश शर्मा, पूरन साहू के साथ ही परमेश्वर निर्मलकर, जितेंद्र सोनवानी, नन्द कुमार रामटेके, टिकेंद्र यदु, हुमेश्वर सिन्हा,चैनसिंह यादव, छबिलाल कंवर, सदानन्द सर्वांकर, मुकुंद कुटारे, कृष्ण कुमार बया, होरी साहू, जितेश सुखदेवे, लखन धु्रव, सरस सोम, शिवनारायण तिवारी के साथ ही सैकड़ों साथियों ने दीप जलाकर श्रद्धाजंली अर्पित की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द , 3 जून। । प्रेरक स्वयंसेवी संस्था गरियाबंद जिला के छुरा,गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत कीस्टोन फाउंडेशन व प्रेरक समिति के सहयोग से 15 गांव के 100 लोगों को आपदा राशन अभियान के तहत सूखा राशन और स्वच्छता कीट वितरण किया गया।
मंगलवार को प्रेरक स्वयंसेवी संस्था द्वारा जरूरतमंदों को राशन देने के लिए गांव के सरपंच,पटेल,मितानिन से संपर्क कर सूची तैयार किया गया जिसमें बुजुर्ग,प्रवासी,भूमिहीन, विकलांग,एकल महिला परिवार है उनको शामिल किया।जिसमे ग्राम देवरी 07,विजयपुर 05,गोनबोरा 05,निसेनीदादर 06,बिरोडार 05,पंडरीपानीगोड 14,छिन्दोली 11,पलेमा 06,दारदगाव नया 03,रामपुर 07,मदनपुर 05,कोन्दकेरा 10,राकादादर 05,हरदी 08,कासरबाय 04 हितग्राही को वितरण किया प्रेरक संस्था के कार्यकर्ता कोमल राम साहू गांव के लोगों के मन में वैक्सिंग के प्रति डर है लोग कोरोना टेस्ट करवाने में जागरूक नहीं ले रहे हैं उन लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दिया गया इस अभियान में विशेष रूप से शामिल देवरी पंचायत के सरपंच अशोक कुमार ठाकुर,उप सरपंच गौरी ठाकुर,पारंपरिक बीज संरक्षक भानु राम नेताम, पंडरीपानी गोड जनपद सदस्य सतबती सोरी, दादरगांव नया सरपंच
दीपा बाई सोरी ,मदनपुर सरपंच मोतीराम दीवान,कौन्दकेरा सरपंच धनेश्वरी ठाकुर,उप सरपंच लताबाई ध्रुव,हरदी सरपंच इंद्राणी,वार्ड पंच हीराबाई साहू प्रेरक संस्था से उके सर द्वारा राशन सामग्री एवं स्वच्छता किट वितरण में सहयोग किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 3 जून। मामूली विवाद के चलते निगरानी बदमाश ने अधेड़ को डंडे से मार-मार कर अधमरा कर दिया। उसको गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गंजईपुरी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से हत्या के आरोप में जेल भेजा। मामला थाना क्षेत्र ग्राम सोहागपुर का है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे प्रार्थी रामलाल लोहार खाना खाकर अपने घर अंदर खाट में सोया हुआ था, उसी समय आरोपी फागुराम गांडा ने घर अंदर जबरदस्ती घुस कर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से डण्डे से प्राणघातक हमला कर सिर एवं बदन के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें पहुंचाया था। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान रामलाल लोहार (55) निवासी सोहागपुर का निधन हो गया। जिस पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध कायम किया गया।
घटना से जिले के पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई। इसी दौरान बुधवार को मुखबिर ने आरोपी को ग्राम गंजईपुई में छुपे होने की सूचना दी। जिस पर घेराबंदी कर आरोपी फागुराम गांडा (43) मालगांव वर्तमान निवासी ग्राम सोहागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त डंडा तथा खून लगे कपड़ों को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपी को 2 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जून। साहू समाज द्वारा संभाग स्तरीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुआ है। बैठक में उपस्थित गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में साहू समाज द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस काम में लगे लोगों की सूची तैयार करने और उनको समाज के द्वारा सम्मानित करने का आग्रह भी किया।
प्रदेश साहू संघ के मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि संक्रमण के दूसरे दौर में भी समाज के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में सूखा राशन बांटने, आक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस की व्यवस्था करने तथा अन्य प्रकार से लगातार सहयोग कर रहे हैं जो काफी प्रशंसनीय है।
वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि इस कोरोना काल में साहू समाज ने अपने नाम और संख्या के अनुरूप पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। इसके लिए प्रदेश के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने कहा कि प्रदेश साहू संघ के आव्हान पर कोरोना से निपटने के लिए जिला के लेकर ग्रामीण स्तर पर बेहतर काम किए जा रहे हैं यही समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करता है। सांसद अरूण साव ने कहा कि समाज द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से लोगों को जोडऩे और अपनी योजनाओं को मूर्त रुप देने का जो काम किया जा रहा वह बहुत ही प्रशंसनीय है।
इस तरह के काम लगातार होते रहने चाहिए। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि साहू समाज की समाज सेवा की भावना और एकजुटता का इस कोरोना काल में बेहतर उदाहरण देखने को मिल रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्षों ने प्रदेश साहू संघ के निर्देश पर 26 से 31 मई तक वैक्सीन के प्रति चलाए जाने जा रहे जागरुकता अभियान एवं जिलों में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के सभी जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनू साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जून। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को जिला प्रमुख अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिले में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 45 प्लस वालों का शत् प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
विकासखण्ड गरियाबंद को छोडक़र शेष विकासखण्डों 23 प्रतिशत हितग्राही शेष है। वर्तमान में जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु पर्याप्त मात्रा में वैक्सिन उपलब्ध है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को कोविड-19 टीकाकरण के शत् प्रतिशत उपलब्धि हेतु वैक्सिनेशन सत्र बढ़ाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लक्ष्य पूर्ण किए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ विशेष कार्य योजना बनाते हुए कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शासकीय कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों को, जो 45 प्लस के है और पात्रता रखते है। अनिवार्य रूप से टीका लगवाना है। समीक्षा के दौरान कोविड-19 के संबंध में सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने बताया कि जिले में 01 लाख 67 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 19 हजार लोग धनात्मक पाये गये थे। वर्तमान में 28 धनात्मक मरीज है। 18 प्लस वालों का 50 हजार ऑनलाइन पंजीयन वैक्सीनेशन हेतु हुआ है। उन्होंने कोविड-19 के लिए जिले में उपलब्ध न्यूमोकोकल कॉन्जूगेट वैक्सिन के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को कोरोना डेथ बॉडी के निपटान हेतु आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम पहुंच मार्ग को व्यवस्थित करा लेने के निर्देश दिये। बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री सविचवालय से प्राप्त लंबित प्रकरणों के निराकरण, बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु अनुविभागवार कार्य योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों का ऑनलाइन एन्ट्री, शासन के प्रावधानों के अनुरूप विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में भी निर्देश दिये गये।
साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम अंकिता सोम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला के अन्य अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद सीईओ, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।
राजिम, 2 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देष पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 साल कार्यकाल की असफलता नाकामियों एवं वादा खिलाफी को जनता के सामाने लाने एक प्रेस वर्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक द्वय धनेन्द्र साहू और अमितेष शुक्ल ने सीलसिलेवार केन्द्र सरकार की नाकामियों को बताया। विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि इन दिनों देश में व्याप्त महंगाई, कोरोना जैसी महामारी में असफल वैक्सीन नीति तथा हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट द्वारा केन्द्र सरकार को लगातार दी जा रही फटकार के साथ-साथ, कृषि कानून का किसान विरोधी बताया। श्री साहू ने कहा कि सभी तरफ महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है। खेती के लिए सबसे उपयोगी रासायनिक खाद के रेट डबल हो गये हैं। क्या यही अच्छे दिन हैं? धनेन्द्र साहू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं। केन्द्र सरकार की नकामीयों, असफलताओं, वादाखिलाफी से देष में आम जनता के बीच घोर निराषा एवं आक्रोष व्याप्त है।
विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि देष में आज तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं उनमें नरेन्द्र मोदी सबसे असफल साबित हुए हैं। इनकों मात्र साजिष करना, खरीदी बिक्री करना, हेर-फेर करना एवं सहजता से झुट बोलना आता है। इस समय कोरोना से लाखों मौत हो रही है। युवा कोरोना टीके के अभाव में भटक कर कोरोना संक्रमण के दैयरे में आ रहे हैं। आखिर इसका जवाबदार कौन है?
बढ़े बढ़े चुनावी वादों जैसे काला धन विदेष से वापस लाना, प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देना, किसानों की आय को दोगुनी करना, बेरोजगारों को बेरोजगारी भश्रा देना जैसे वादे कर सश्रा में आना भाजपा की सश्रा लोलुप्ता को ही सिद्ध करता है।
श्री शुक्ल ने कहा कि अगर हम भाजपा के 2014 एवं 2019 के चुनावी संकल्प पत्र को देखें तो साफ लगता है कि भाजपा का मुल उद्देष्य सश्रा प्राप्ति ही रहा है। नये भारत की बुनियाद की बात करने वाले नरेन्द्र मोदी की स्मार्ट सीटी योजना धरासाही हो रही है। रेलवे, हवाई अड्डे ,और बंदरगाह तक सबकुछ अपने उद्योगपती के हाथों बेचे जा रहे हैं। मोदी सरकार ने अपने इस 7 वर्ष के कार्यकाल में देष के सभी वर्गों के साथ विष्वासघात किया है। जिससे देष में सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जून।भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्र सरकार में 7 वर्ष प्रधानमंत्री के रूप में पूरा होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आम जनता के बीच पहुंच कर केन्द्र सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं और 7 वर्षों की उपलब्धियों व अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सांसद सुनील सोनी के मुख्यआतिथ्य में चंपारण में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री सोनी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर, राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर तथा तीन तलाक कानून को समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर चंपारण वैक्सीनेशन सेंटर में तत्काल वैक्सीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के भारत में तेजी से कार्य हुआ। श्री मोदी ने स्वदेशी टीका बनाकर बड़ी राहत दी। यथासंभव राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर एवं अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई है ताकि जरूरतमंदों की त्वरित लाभ मिल सके। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष शोभा राम साहू, महामंत्री तोषण साहू, संध्या तिवारी, रविन्द्र चन्द्राकर, जितेन्द्र चन्द्राकर, संचित तिवारी, नत्थू राम साहू, विवेक तिवारी, सोमेश पाण्डे, किरण गिलहरे, आशाराम साहू, किशोर साहु, राधिका जेठु धुव, सियाबाई साहू, सविता साहू, रिखी राम निषाद, डोमन साहू, मंशा राम साहु, भानेश्वर साहू, रूद्रदेव साहू, अजीत यदु, पितु यादव, नंद कुमार साहु, कुलंजन साहु, दुष्यंत साहू, अभेराम, इतवारी, शंकर विश्वकर्मा, प्रकाश तारक, रामातारक, कुशा विश्वकर्मा, माखन तारक, बोधन तारक आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामवासियों को मास्क वितरण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जून। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा कंटेनमेंट जोन एवं जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व आदेश को अधिक्रमित करते हुए आज पुन: आदेश प्रसारित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में निम्नलिखित गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी जाती है। निजी निर्माण कार्य की सशर्त अनुमति होगी। श्रमिकों को मास्क पहनना, फिजिकल डिस्टेसिंग नियमित रूप से सेनिटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 के गाईडलाईन नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। निर्माण सामाग्री एवं तिरपाल (प्लास्टिक शीट) से संबंधित दुकानों का संचालन की अनुमति प्रात: 08 बजे से संध्या 06 बजे तक किया जा सकेगा। सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सभी ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट/सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी/बाजार, अनाज मंडी, शो-रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पॉ, पार्क व जिम संध्या 06 बजे तक (रविवार छोडक़र) खुले रहेंगे। वैवाहिक कार्यक्रम निवास-गृह एवं होटल-रेस्टोरेंट में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन की शर्त पर आयोजित करने की अनुमति होगी।
भारत सरकार, गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कुल अधिकतम संख्या 50 रहेगी। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कुल अधिकतम संख्या 20 रहेगी। होटल/मैरिज हॉल में किसी एक आयोजन के दौरान सभी पक्षों को मिलाकर मैरिज हॉल की क्षमता 50 प्रतिशत की सीमा अधीन अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेगें, जिनकी सूची मैरिज हॉल संचालक द्वारा संधारित की जायेगी। आयोजन के दौरान मास्क धारण करना तथा फिजिकल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। गरियाबंद जिला अंतर्गत सभी कार्यालय पूर्ववत खुलेंगे।
शासकीय कार्यालय में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के सभी अधिकारी नियमित रूप से उपस्थित होगें। किन्तु अधीनस्थ कर्मचारी कार्यालय प्रमुख द्वारा निर्धारित 50 प्रतिशत रोटेशन के साथ उपस्थित होगे। उप पंजीयक कार्यालय आवश्यक स्टाफ सहित पूर्ववत् टोकन/ऑनलाइन सिस्टम के साथ संचालित होंगे। सभी अस्पताल, मेडिकल दुकाने, क्लिनिक एवं पशु-चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में संचालन की अनुमति होगी।
मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे। मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा। किसी दुकान को फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़-भाड एकत्रित कर या राज्य शासन इस कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं 30 दिवस हेतु दुकान सील करने की कार्यवाही की जायेगी। होटल, रेस्टोरेंट्स एवं क्लब रात्रि 10 बजे तक खुल सकेगें। आउटसाइट डाइनिंग की भी अनुमति होगी। किन्तु डायनिंग हॉल एवं रूम में बैठक क्षमता 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों की अनुमति नहीं होगी।
होटल, रेस्टोरेंट्स ऑनलाईन/टेलीफोनिक ऑर्डर पर होम डिलीवरी तथा टेक-अवे को प्राथमिकता देंगे। क्लब-रेस्टोरेंट्स, होटलों एवं रेस्टोरेंट्स से डिलीवरी का अधिकतम समय रात्रि 10 बजे तक ही रहेगा। होटल में इन-हाऊस अतिथियों के लिए होटल किचन/स्वयं के रेस्टोरेंट्स के उपयोग की अनुमति रहेगी। पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी एवं मेडिकल दुकानें पूर्ण समयावधि हेतु खुल सकेंगे. किन्तु गैस एजेंसियां टेलीफोनिक या ऑनलाईन ऑर्डर के माध्यम से ग्राहकों को सिलेंडर की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगी। शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रात: 08 बजे से शाम 05 तक खुलने की अनुमति होगी। निर्धारित समयावधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, नियमित सेनिटाईजेशन एवं भीड़-भाड़ नहीं होने देने की शर्त का कड़ाई से पालन कराने के अधीन, टोकन व्यवस्था के साध खुलने की अनुमति होगी। सभी संचालित दुकानों/स्थापनाओं में नि:शुल्क वितरण/विक्रय हेतु मास्क रखना तथा दुकान में कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राहकों के उपयोग हेतु सेनिटाईजर रखना अनिवार्य होगा। होम डिलीवरी व्यवस्था में संलग्न सभी व्यक्तियों को नियमित अंतराल में कोविड-19 जाँच कराना आवश्यक होगा, साथ ही होम डिलीवरी के दौरान मास्क धारण करना एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग कडाई से पालन करना अनिवार्य होगा। प्रतिदिन संध्या 06 बजे से प्रात: 06 बजे तक रात्रिकालीन लॉकडाउन लागू रहेगा, जिसके दौरान होटल/रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी तथा थोक माल/वेयरहाउस/कार्गो फल/सब्जी की लोडिंग/अन-लोडिंग की अनुमति निर्धारित समयायधि में रहेगी। आपातकालीन आवागमन को छोडक़र अन्य समस्त गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखा जायेगा, जिसके दौरान केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप तथा इस आदेश द्वारा निर्धारित समयावधि में शासकीय उचित मूल्य दुकानें, एल.पी.जी.. पैट शॉप, न्यूजपेपर, दुग्ध/फल/सब्जी तथा अनुमति प्राप्त अन्य वस्तुओं/सेवाओं की होम डिलीवरी के संचालन की ही अनुमति होगी। आपात स्थिति में यात्रा के दौरान 04 पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित अधिकतम 03, ऑटो में ड्राइवर सहित अधिकतम 03 एवं दो पहिया वाहन में अधिकतम 02 व्यक्तियों को यात्रा की अनुमति होगी। आम जनता से यह अपेक्षा की जाती है कि अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले एवं निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क धारण करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में दोहरे मास्क का उपयोग करना अपेक्षित है। यह आदेश कार्यालय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील, अस्पताल, थाना एवं पुलिस चैकी पर लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित अधिकारी, विद्युत, पेयजल आपूर्ति एवं नगर पालिका सेवाएं जिसमें सफाई, सिरवेज एवं कचरे का डिस्पोजल, इत्यादि भी शामिल है तथा अग्निशमन सेवाओं के संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय संचालन एवं आवागमन की अनुमति होगी, किन्तु इन शासकीय कार्यालयों में अतिआवश्यक कार्यों को छोडक़र उपरोक्त अवधि में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा निम्न गतिविधियां आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी रूप स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों हेतु बंद रहेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी।
शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोडक़र कोचिंग क्लासेस एवं अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेगी। सभी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक आयोजन इत्यादि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। पम्प. चौपाटी जैसे स्थल नहीं खुलेगें। साथ ही गरियाबंद जिले के सभी पर्यटन स्थल भी आम जनता हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगें। राज्य शासन या इस कार्यालय के विशेष आदेश द्वारा अनुमति प्राप्त किसी सेवा के संचालन की अनुमति होगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठानों पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार, कड़ी कार्ययाही की जावेगी। यह आदेश अल्प समयावधि में लागू किया जाना आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सम्यक समय में तामिली संभव नहीं होने के कारण यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है। आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा एवं आगामी आदेश पर्यन्त लागू रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 1 जून। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय द्वारा कोरोना का समाधान, जनजागरूकता और टीकाकरण विषय पर एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा को स्वास्थ्य से जोडऩे की आवश्यकता है। शिक्षा के अभाव के विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों मेें कोविड को लेकर बहुत से भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई हैं, ऐसे भ्रम को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। प्रदेश के अन्य शिक्षण संस्थाओं के लिए आईएसबीएम विश्वविद्यालय प्रेरणा का कार्य करेगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.एन. आर. नवरत्ना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गरियाबंद ने कहा कि कोविड से बचाव का एक मात्र मूलमंत्र हैं, टीकाकरण और कोविड नियमों का पालन। आपने लोगों को विश्वास दिलाया कि, बहुत अधिक भयभीत होने की जरूरत नहीं है। अगर तीसरी लहर भी आती हैं तो हमने उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दिया है।
उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि लोग घरों से बाहर आएं और जांच कराए एवं समय पर टीकाकरण कराएं। मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि नाकारात्मक खबरों को बहुत अधिक मात्रा में प्रकाशित एवं प्रचारित न करें, इससे लोगों के मन में भय का वातावरण ने निर्मित होता हैं। आंकड़ों के माध्यम से भरोसा दिलाया कि गरियाबंद जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को कोई कमी नहीं है, बर्शेते लोग समय पर उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचे। साथ ही कार्यक्रम में जुड़े डॉ. कीर्ति तिवारी वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर तथा प्रो.अश्विनी साहू फार्मेसी विभाग के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि, टीकाकरण के बीच का अंतराल का निर्धारण वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता है, टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन आवश्यक हैं।
डॉ.एस.पी.प्रजापति, विकासखंड चिकित्सक अधिकारी छुरा ने कहा कि कोविड के साथ-साथ ब्लैक फंग्स से भी सावधान रहने की आवश्यकता है, थोड़े-थोड़े अंतराल में हाथ और चेहरे को साफ पानी से धोते रहना चाहिए। सामाजिक दूरी के साथ साथ मास्क का उपयोग करते रहे। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद महलवार ने कार्यक्रम के आरंभ में सही अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, इस कोविड काल में भी विश्वविद्यालय ने अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते क्षेत्र के लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया है एवं लोगों मे जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल ने कहा कि कोरोना विश्वव्यापी स्वास्थ्य समस्या है, जिसका उपचार का एक साधन टीकाकरण एवं कोरोना के नियमों का पालन करना है। वायरस हमेशा क्रियाशील होता हैं, हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ.एन.के.स्वामी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.विनय अग्रवाल ने जनजागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए, सावधानी पूर्वक जीवन व्यतीत करें। घर पर रहे, सुरक्षित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक डॉ.भूपेन्द्र कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेपाल से शिक्षाविद कृष्ण प्रसाद ग्यावली एवं डॉ.रीना मजूमदार, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार, भिलाई जिला दुर्ग तथा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं क्षेत्र के नागरिक जुड़े हुए थे।