रायपुर, 1 दिसंबर। शैलेन्द्र नगर निवासी संतोष गोलछा (सुपुत्र श्री मिलापचंदजी गोलछा) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कोरोना को ध्यान में रखते हुए मरवाड़ी मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे गौरव के पिता, विनोद के भाई व सीए प्रकाशचंद्र गोलछा के भतीजे थे।