सुकमा/दोरनापाल। बीती रात सुकमा जिले में सुरंग में हुए नक्सल विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा बटालियन 206 के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए। विस्फोट से 9 जवान घायल हो गए हैं। यह धमाका ताड़मेटला इलाके में तब हुआ, जब यह टीम नक्सल तलाशी के बाद बुर्कापाल कैंप लौट रही थी। सुकमा जिले के चिंतलनार थानांतर्गत ताड़मेटला में एक दशक बाद उसी इलाके में दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया, जहां 76 जवान शहीद हुए थे। ऑपरेशन के दौरान ताड़मेटला गांव के पास नक्सलियों ने विस्फोटक और स्पाइक से सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। ये घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है।