‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 28 नवंबर। पुरानी जमीन खरीद बिक्री को लेकर कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर एक व्यक्ति पर पिस्टल अड़ाकर 4,50,000 रुपए धमकी देते हुए मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सीतापुर खालपारा निवासी भोलाराम पैकरा (52 वर्ष) खेती किसानी का काम करता है। उसका आरोप है कि 27 नवंबर की शाम 5.30 बजे के लगभग सौरभ अग्रवाल व उसके अन्य तीन साथियों द्वारा पूर्व में जमीन खरीदी बिक्री की बात को लेकर घर अंदर घुसकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके साथ-साथ पिस्टल अड़ाकर 4,50,000 रूपये की मांग की गई। उनके द्वारा जातिगत गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को धमकी दी गई।
भोलाराम पैकरा ने बताया कि आज से 6 साल पहले मैं रामलखन सिंह पैकरा को हमारा मैनपाठ की 10 एकड़ जमीन को दस लाख रूपये बिक्री करने का सौदा तय हुआ था। जिसका 3-4 किस्तों में 3 लाख रूपये मिले हंै। जमीन खरीदी ब्रिकी की स्टांप पेपर में लिखापढ़ी हुई थी। मेरा बकाया पैसा नहीं मिलने पर भूमि खरीददार को संपर्क करता था कि मेरा पैसा दे दो, जमीन अपने नाम से रजिस्ट्री करा लो, तो कुछ नहीं बोलता था। मुझे पैसे की आवश्यकता पडऩे पर मैं उस जमीन को लगभग 13 माह बाद किसी दूसरे को बेच दिया। उसके बाद भी मैं रामलखन पैकरा को संपर्क कर दिये पैसे का जमीन ले लो, कहकर बोलता था पर वह नहीं आता था।
उसी दौरान आज से 2 माह पहले सौरभ अग्रवाल मेरे पास आकर जमीन के संबंध में रूपये मांगता था। मेरे द्वारा मना करने के बाद 27 नवंबर की शाम अचानक सौरभ अग्रवाल व उसके 3 साथी घर के अंदर घुस गए और पूरे परिवार को धमकी देते हुए पिस्टल अड़ाकर रुपए की मांग करने लगे। किसी तरह जान बचाकर भोलाराम कमरे के अंदर घुस गया, बाद में उक्त व्यक्ति बाहर हल्ला करते हुए वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 386, 34 ,एसटीएससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सौरभ अग्रवाल, मयंक पैकरा, विवेक कुमार चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्रशांत उर्फ बबन फरार है।