‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवम्बर। अंबिकापुर श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने नगर निगम निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बारिश से खराब है सडक़ की तत्काल पेच रिपेयर कराने और बंद पड़े सडक़ बत्ती की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष श्री अहमद ने निर्माण एवं आवास पर्यावरण विभाग की बैठक लेकर जोन वार लंबित पड़े कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र शुरू करने और लापरवाह ठेकेदारों का काम निरस्त कर नए सिरे से निविदा कराने का निर्देश दिया। सडक़ों पर जरूरत के अनुसार पैच रिपेयर और रोड लाइट की मरम्मत तुरन्त शुरू किया जाएगा।
विगत दिनों शहर निरीक्षण के दौरान 23 बड़े छोटे सरकारी भूखंडों का चिन्हांकन किया गया था। इन भूखंडों पर लोकेशन के अनुसार व्यवसायिक कांप्लेक्स पार्क आंगनबाड़ी सामुदायिक भवन खेल मैदान आदि की योजना पर कार्य करने कहा गया।
प्रधानमंत्री आवास की धीमी गति पर एमआईसी प्रभारी शफी अहमद ने नाराजगी जताई। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने कहा। वाटर हार्वेस्टिंग के काम की गति बढ़ाने हेतु श्रम संसाधन और संसाधन बढ़ाने की सहमति उन्होंने दी है।
इस बैठक में नगर निगम के कार्यपालन अभियंता सुनील सिंह एसडीओ राजेश राम संतोष कवि दुष्यंत बजाज सहित विभाग के सभी इंजीनियर और फील्ड स्टाफ मौजूद थे।