नवापारा राजिम, 22 मार्च। गुरुवार को अभनपुर क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू के नेतृत्व में अभनपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले सहकारी क़ृषि साख समिति के अध्यक्ष गण, प्राधिकृत अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी तथा समिति में आ रही समस्यायों को संबधित केबिनेट मंत्रियो को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नवापारा सोसायटी अध्यक्ष छन्नू लाल साहू,पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दौवा राम साहू, तोरला बलराम साहू,अभनपुर प्रदीप साहू,राघवेंद्र साहू,बिसाहू राम साहू, माधव मिरी,गोपाल साहू,ईश्वर साहू, अभिराम साहू,ताराचंद साहू,लीलू राम साहू सहित अभनपुर विधानसभा के सभी प्राधिकृत अधिकारी अध्यक्ष शामिल थे।