‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 मार्च। होली के दिन रंजिश के चलते आरोपी ने 19 साल के युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चंद घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, नवापारा में 19 वर्षीय लोचन निषाद अपने दोस्तों के साथ होलिका दहन के दौरान डांस कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाला 39 वर्षीय ओमप्रकाश ध्रुव से डांस करने को लेकर विवाद हो गया। दोस्तों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन रंजिश खत्म नहीं हुई। अगली सुबह, लोचन निषाद अपने साथियों के साथ नवागांव महानदी किनारे पार्टी मना रहा था। तभी ओमप्रकाश वहां पहुंचा और अचानक धारदार चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया और फरार हो गया।
गहरे चाकू के वार से लोचन निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत, बड़े करेली चौकी अजय सिंह और गोबरा नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ऐसैय्या मौके पर पहुंची। नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र ऐसैय्या ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और आरोपी की तलाश में जुट गई। नवापारा टीआई की सूझबूझ के चलते आरोपी चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने घटना स्थल मगरलोड थाना क्षेत्र के बड़े करेली चौकी होने के कारण मर्ग डायरी चौकी प्रभारी को सौप दिया गया।