महासमुन्द

महासमुंद-बागबाहरा में 186 बकाएदारों की बिजली कटी
18-Feb-2025 2:51 PM
महासमुंद-बागबाहरा में 186 बकाएदारों की बिजली कटी

55 ने जमा किए साढ़े 6 लाख

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 18फरवरी। बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं से बक़ाया राजस्व वसूली के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है। इसमें महासमुंद जोन एवं बागबाहरा क्षेत्र में डिस्कनेक्शन के लिए गठित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों ने महासमुंद जोन के कुल 16 लाख 11 हजार 575 रुपए बकाया राशि वाले 94 उपभोक्ताओं तथा बागबाहरा शहर के कुल 15 लाख 42 हजार 441 रुपए बकाया राशि वाले के 92 उपभोक्ताओं के कनेक्टशन काटे हैं।

बी एस कंवर अधीक्षण अभियंता महासमुंद वृत्त के निर्देशन में गठित टीम द्वारा महासमुंद जोन एवं उप संभाग बागबाहरा के अंतर्गत 17 फरवरी एवं गत 14 फरवरी को उक्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान बागबाहरा शहर के रफीक खान, केशव राम साहू, रामभरोस मयंक, एवं ढेलूराम यादव, अजय कुमार शर्मा, नीरा टांडी, जैतराम वर्मा सहित 92 उपभोक्ताओं का लाइन विच्छेदन किया गया। विच्छेदन पश्चात कुल 27 उपभेक्ताओं ने 3 लाख 65 हजार 871 रुपए का भुगतान किया है। इसी प्रकार महासमुंद जोन के धनुष यादव, खिलावन जांगड़े, महेश तांडी, चंदूलाल भोई,तिजिया यादव, संतोष गाड़ा,दुलेश्वरी बंजारे सहित 94 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई है।  विच्छेदन पश्चात इनमें से 28 उपभोक्ताओं ने 2 लाख 91 हजार 530 रुपए का भुगतान विभाग को किया है। विदित हो कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल देयकों के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं का लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है। जिससे वे बिजली बिल समय पर जमा कर देंवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर बिजली बिल पटाने के लिए अनुरोध भी कर रहे हैं।

अधीक्षण अभियंता महासमुंद वृत्त बी एस ने कंवर ने बताया कि घरेलू एवं गैर घरेलू कनेक्शनों के साथ औद्योगिक विद्युत कनेक्शन विच्छेदन एवं बकाया राशि वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत महासमुंद शहर क्षेत्र के 94 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 16 लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं।  इसके अलावा बागबाहरा शहर क्षेत्र के 92 उपभोक्ताओं जिन पर 15 लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है, उनका भी कनेक्शन काटे गये हैं। कनेक्शन काटे जाने के बाद कुछ उपभोक्ताओं व ने बकाया बिजली बिल जमा किए हैं। इस 5 अभियान के साथ ही उपभोक्ताओं को लाइन विच्छेदन से बचने के लिए समय पर विद्युत बिल राशि का भुगतान मोर बिजली ऐप के माध्यम से करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  श्री कंवर ने बताया कि राजस्व वसूली की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि अनाधिकृत रूप से लाइन जोड़ी जाती है तो विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए बकाया बिजली बिल की राशि हर माह भुगतान करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news