रायगढ़

बाइक से महुआ शराब तस्करी : 40 लीटर शराब के साथ दो पकड़ाये
07-Feb-2025 9:39 PM
बाइक से महुआ शराब तस्करी : 40 लीटर शराब के साथ दो पकड़ाये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 फरवरी। चक्रधरनगर पुलिस ने बुधवार को लामीदरहा एवं गोवर्धनपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल पर शराब तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 8,000 रुपये है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध महुआ शराब लेकर ग्राम रेगड़ा से रायगढ़ की ओर बेचने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक समुंद रनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और अवेन्जर मोटरसाइकिल को रोककर सवार युवकों से पूछताछ की।

पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान सुशील सारथी और गुलशन सारथी  दोनों निवासी रायगढ़ के रूप में दी।

पुलिस जांच में उनके पास से एक प्लास्टिक बोरी में रखे काले रंग के ट्यूब से 40 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसे वे बिक्री के लिए ले जा रहे थे। मौके पर ही पुलिस ने शराब सहित अवैध तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news