‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 फरवरी। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के सभी 21 वार्डों के पार्षद पद प्रत्याशियों एवं नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशीयों का चुनावी प्रचार जोर-जोर से जारी है। पार्षद पद प्रत्याशी जहां एक ओर अपने-अपने वार्डों में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं,तो वहीं अध्यक्ष पद प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में सक्रिय नजर आ रही है।
गुरुवार को वार्ड क्रमांक 17 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी सुनीता राकेश सोनकर ने अपने जनसंपर्क के दौरान सभी मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जैसे पिछले पंचवर्षीय कांग्रेस के कार्यकाल में विकास की गंगा बही है,उससे और अधिक विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार सभी वार्डवासी के सहयोग के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।किसी भी वार्ड वासी को उनकी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं होना पड़ेगा। चुनाव प्रचार शुभारंभ के पूर्व सभी प्रत्याशियों ने सोमवारी बाजार स्थित प्रसिद्ध मारुति मंदिर पहुंचकर सभी देवताओं का पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेते हुए चुनाव प्रचार का शुरूआत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी स्वर्णजीत कौर,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रहास साहू, जीत सिंह, शिखर चंद बाफना, रामा यादव, सौरभ सोनी, मितेश शाह, अन्य वार्ड के पार्षद पद प्रत्याशी सुरेंद्र साहू, अजय साहू, अनूप खरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण शामिल थे।