‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित जेल कॉम्प्लेक्स के छत पर रविवार की शाम गौवंश का कटा हुआ एक सिर मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम जूटमिल क्षेत्र में जेल काम्पलेक्स के नीचे एक दुकानदार छत पर गया तो उसने वहां गौ वंश का कटा हुआ सिर देखा। जिसकी जानकारी उनके द्वारा मीडिया को दी गई। ज्ञात हो कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में इन दिनों गौकशी की घटना सामने आने के बाद अब रायगढ़ के शहरी क्षेत्र में गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने से कॉम्प्लेक्स परिसर के व्यापारियों में डर का माहौल बन गया है। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि आवारा कुत्ते पास में स्थित रेल्वे ट्रैक से गौ वंश के इस कटे हुए सिर को लाए होंगे।