‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवं राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित भक्त माता राजिम जयंती समारोह में यशवंत साहू का सम्मान किया गया।
समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सहायक शिक्षक यशवंत साहू को राजिम भक्तिन माता रत्न से समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, कार्यक्रम के प्रभारी भुनेश्वर साहू, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने मुख्य मंच पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया। सहायक शिक्षक यशवंत साहू ने प्रदेश साहू संघ के प्रति आभार जताया है।