गरियाबंद

ट्रक से 4 लाख से अधिक का धान जब्त
11-Jan-2025 6:12 PM
ट्रक से 4 लाख से अधिक का धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 11 जनवरी। ओडिशा से धान तस्करी करते हुए एक ट्रक को तहसीलदार ने पकड़ा।

शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे अमलीपदर के तहसीलदार सुशील कुमार भोई  ने रुमाल जांच नाका पर एक ट्रक (नंबर सीजी 18 के 1419) को पकड़ा, जिसमें 442 बोरी धान लदी हुई थी। उक्त धान की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

जांच के दौरान, ट्रक चालक से वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन गोल-मोल जवाब मिलने पर तहसीलदार को संदेह हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रक को देवभोग थाना भेज दिया गया। दो दिन पहले भी उरमाल और बंधीआमाल जांच नाका पर तहसीलदार सुशील कुमार भोई ने तस्करी में शामिल दो ट्रैक्टरों को पकड़ा था।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की तस्करी पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए नियमित जांच जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news