‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर। रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग में ग्राम पटेलपाली में संचालित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में पढऩे वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अभी तक प्रबंधन की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और जूटमिल पुलिस भी केवल जांच की बात कह रहा है। जिससे पूरा मामला ही उलझता जा रहा है।
दो दिन पहले हॉस्टल में कथित तौर पर छात्रा की मौत होने के बाद प्रबंधन ने बिना पुलिस को सूचना दिये उसकी लाश को परिवार जनों के हवाले कर दिया था। मीडिया ने जब इस मामले को उछाला तब आनन-फानन में जूटमिल पुलिस की टीम सजग हुई और उसका पोस्टमार्टम शक्ति जिले में हुआ। अभी तक इसकी मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा नही हो सका है।
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में पढऩे वाले 12वीं की छात्रा की मौत मामले में अभी तक कई सवाल अलग-अलग ढंग से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रबंधन की तरफ से कोई भी जानकारी नही देना यह बताता है कि एक नाबालिग लडक़ी की मौत पर वह मीडिया मैनेजमेंट करके अपनी गलतियों को न केवल छुपा रहा है, बल्कि उसके कारणों पर पर्दा डालने पर लगा है।
जानकार सूत्र बताते हैं कि संबलपुर के एक कारोबारी द्वारा संचालित वैदिक इंटर नेशनल स्कूल का संचालन किया जाता है और रायगढ़ में भी उसके रिश्तेदार बड़े पैमाने पर मौजूद हैं। छात्रा की मौत के बाद भी स्कूल के प्राचार्य ने अपना मोबाईल बंद कर लिया। साथ ही साथ हॉस्टल सहित अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी गायब हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में पढऩे वाली 12वीं की नाबालिग छात्रा की लाश को पहले रायगढ़ के निजी चिकित्सालय अपेक्स अस्पताल ले जाया जाता है और वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करके वापस मृतका के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की सलाह दी जाती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस बात को अनसुनी करके उसी हालत में नाबालिग छात्रा का शव ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाते हैं और वहां भी डाक्टरों द्वारा एंबुलेंस में जांच करने के बाद वापस जाने की सलाह दे दी जाती है।
बावजूद पुलिस को सूचना दिये स्कूल प्रबंधन ने मासूम छात्रा के शव को परिजनों को सौंपते हुए पूरे मामले को छुपाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं जब मीडिया की टीम स्कूल परिसर पहुंचती है तो प्राचार्य से लेकर सभी पदाधिकारी गेट पर ताला लगाकर गायब हो जाते हैं।
इस मामले में जूटमिल पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। चूंकि देर रात हुई इस मौत की सूचना उनकी टीम को थी, लेकिन जब मीडिया में इस घटना ने तूल पकड़ा तब आनन-फानन में जूटमिल थाना प्रभारी जांच की बात कहते हुए छात्रा के शव को शक्ति जिले के मालखैरादा में पोस्टमार्टम कराने की बात कही।
इस घटना को 72 घंटे का लंबा वक्त बीत चुका है पर पोस्टमार्टम में मौत के कारणों की क्या जानकारी मिली और प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की यह अभी तक पता नहीं चला है।