रायगढ़, 6 दिसंबर। शहर के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक में पिछले दिनों मुख्यमंत्री के रायगढ़ प्रवास के दौरान आयोजित जनादेश कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का पोस्टर ऐन स्टेशन चौक के रेलिंग में लगाये जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 3 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रायगढ़ आगमन हुआ था और उन्होंने रायगढ़ में कई कार्यक्रमों में शिरकत किया था। जिला भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर शहर भर में प्रचारित करने पोस्टर लगाये गए हैं और इनमें से कई पोस्टर शहर के स्टेशन चौक में रेलिंग के चारों ओर लगा दिये गए हैं। जिसके कारण दूसरे तरफ की विजिबिलिटी नहीं मिलने के कारण दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी हुई है। बड़ी बात यह है कि कार्यक्रम संपन्न होनें के बावजूद अब तक इन पोस्टरों को वहां से हटाया नहीं गया है। समय रहते अगर इस मामले में कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो इस वजह से कोई बड़ी दुर्घटना घटित होनें से इंकार नहीं किया जा सकता। जिला एवं निगम प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिये त्वरित प्रयास करने की जन अपेक्षा है।