रायगढ़

महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
05-Dec-2024 2:14 PM
महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर।
रायगढ़ पुलिस के अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जूटमिल पुलस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में सोमवार को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर के शाम पेट्रालिंग के दौरान जूटमिल थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम नेतनागर का निवासी निर्मल साव (19) अवैध महुआ शराब लेकर मोटरसाइकिल से जूटमिल की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने गढ़उमरिया स्थित केआईटी कॉलेज के सामने मुख्य सडक़ पर नाकेबंदी की। कुछ ही देर में संदिग्ध युवक को रोका गया और तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की टंकी के ऊपर प्लास्टिक बोरे में छिपाकर रखी गई करीब 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।

आरोपी के पास शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, नोटिस देकर विधिवत अवैध शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 4,000 रुपये है। शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपी निर्मल साव के खिलाफ थाना जूटमिल में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news