गरियाबंद

राजिम भक्तिन माता सरोवर नामकरण समारोह
05-Nov-2024 3:19 PM
राजिम भक्तिन माता सरोवर नामकरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 नवंबर।
नगर पंचायत राजिम वार्ड क्रमांक 15 में नव सौंदर्यकृत तालाब का आज नामकरण राजिम भक्तिन माता सरोवर के नाम से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर के प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर,विशेष अतिथि रेखा साहू,पार्षद महेश यादव, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू,नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, पूर्व पार्षद कलेश्वर साहू, किशन साहू, युवा नेता राकेश साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक रोहित साहू ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रयाग संगम राजिम धाम का चहूमुखी विकास किया जाएगा इसके साथ ही साथ मूलभूत सुविधाओं को भी पूरा किया जाएगा भक्ति के शक्ति से तीन लोक के स्वामी भगवान हरि विष्णु को प्रसन्न करने वाली राजिम भक्तिन माता के नाम से इस तालाब का नाम राजिम भक्तिन माता सरोवर रखा गया है इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर एवं उपाध्यक्ष रेखा कुलेश्वर साहू सहित सभी नगर वासी बधाई के पात्र हैं। 

अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने कहा कि इस नगर के सभी 15 वार्डों में विगत 5 वर्षों में विकास कार्य वार्ड के पार्षदों के सहयोग से किया गया है नगर पंचायत राजिम के सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया गया। वर्षों से जनता की लंबित मांगों को विधायक रोहित साहू के सहयोग से पूरा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है और आने वाले समय में भी नगर का विकास कार्य किया जाएगा। और आज से यह तालाब राजिम भक्तिन माता सरोवर के नाम से जाना जायेगा। पार्षद महेश यादव ने कहा कि राजिम भक्तिन माता सिर्फ साहू समाज की आराध्य देवी नहीं है बल्कि सर्व समाज की देवी है और सर्व समाज से लोग राजिम भक्तिन माता की पूजा-अर्चना करते हैं और यह हम सब के लिए गर्व की बात है और वार्ड क्रमांक 15 के इस एकमात्र तालाब का नाम राजिम भक्तिन माता सरोवर रखा गया है। 

साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि साहू समाज के द्वारा सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर कार्य किया जा रहा है आज इस तालाब का नाम राजिम भक्तिन माता सरोवर रखा गया है। नगर पंचायत राजिम क्षेत्र अंतर्गत और भी तालाब चौक चौराहा एवं सार्वजनिक स्थल है जिनका नामकरण सर्व समाज के महान विभूतियों के नाम से किया जाना चाहिए ताकि सभी समाज के महान विभूतियों को सम्मान मिले सामाजिक समरसता के भाव के साथ मिलजुल कर सब साथ चले। आज की इस ऐतिहासिक कार्य के लिए वार्ड के विकास एवं उत्थान के लिए सतत प्रयासरत पूर्व पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कलेश्वर साहू बधाई के पात्र हैं। 
कार्यक्रम का संचालन वेदराम साहू ने किया। इस अवसर पर समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news